PVC Aadhar Card Order Kaise Kare 2025 – घर बैठे प्लास्टिक वाला PVC आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करना सीखें

PVC Aadhar Card Order Kaise Kare 2025 : आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ बन चुका है। चाहे बैंक खाता खोलना हो, सिम कार्ड लेना हो, सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या फिर किसी भी तरह का पहचान प्रमाण देना हो – आधार कार्ड की आवश्यकता हर जगह पड़ती है।

पहले आधार कार्ड पेपर लैमिनेटेड फॉर्मेट में मिलता था, जो जल्दी फट जाता था या खराब हो जाता था। इसी समस्या को देखते हुए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने PVC Aadhaar Card की शुरुआत की।

PVC Aadhaar Card एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जो ATM कार्ड या Debit Card जैसा दिखता है। यह छोटा, टिकाऊ और जेब में रखने में आसान होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट से सिर्फ ₹50 शुल्क देकर ऑर्डर कर सकते हैं।?

PVC Aadhar Card Order Kaise Kare Highlights

Name of the AuthorityUnique Identification Authority of India
Name of the CardAadhaar Card
PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare?Online
Chages For Order Online PVC Aadhaar Card?Rs.50 
Official WebsiteClick Here
Toll Free Number1947

PVC Aadhar Card Order Kaise Kare

PVC Aadhar Card Order Kaise Karen इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो एक दम आसान है। सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए। जिसमे इंटरनेट चलता हो उसके बाद आप इन्टरनेट ब्राउजर के मदद से आसानी PVC Aadhaar Card Online Order कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए निचे बताया गया आसान स्टेप्स को Follow करें। 

Step-1. अपने मोबाइल में आपको गूगल खोलना है और उसमे सर्च बॉक्स में uidai.gov.in टाइप करना है और सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है। जो सबसे पहला वेबसाइट पर क्लिक करके ओपन कर लेना है।

PVC aadhaar card online order process

Step-2. वेबसाइट खुलने पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे लेकिन आपको Order Aadhaar PVC Card पर ही के क्लिक करना है।

PVC aadhaar card online order process

Step-3. उसके बाद आपका आधार कार्ड नम्बर डालना है और उसके बाद नीचे Enter Security Code में जो नीचे अक्षर लिखा है जो वर्ड लिखा हुआ है वही टाइप कर देना है। फिर अगर आपका आधार कार्ड से आपका मोबाइल नम्बर रजिस्टर है तो Send OTP पर क्लिक कर देना है।

PVC aadhaar card online order process

Step-4. अगर आपका आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर रजिस्टर नही है तो My Mobile Number is Not Registered पर क्लिक कर के कोई भी मोबाइल नम्बर डाल कर उस पर OTP नम्बर मांगाकर Enter OTP पर क्लिक कर के OTP नम्बर डाल कर Term and Condition पर टिक कर के सबमिट पर क्लिक कर देना है।

PVC aadhaar card online order process

Step-5. उसके बाद अपना पेमेंट चुनना है कि आप किस चीज के द्वारा पेमेंट करना चाहते है Make Payment पर क्लिक अपना पेमेंट मेथड चुन लीजिए। आपके पास जो भी चीज हो जैसे, डैबिट कार्ड (ATM), Phone Pay, Google Pay, Paytm आदि।

PVC aadhaar card online order process

Step-6. किसी का भी उपयोग कर सकते है तो चलिए हम Paytm चुनते है। अपना पेमेंट वेरिफाई कर दीजिए और फिर Proceed पर क्लिक कर दीजिए। अब आपका ऑर्डर हो गया है। आपको एक रिसिप्ट मिलेगा चाहे तो उसे डाउनलोड कर लीजिए इसका काम आने वाले समय में आ सकता है।

PVC aadhaar card online order process

PVC Aadhaar Card की विशेषताएँ

  • सभी जगह मान्य – बैंक, सरकारी काम, यात्रा और अन्य सेवाओं में मान्य।
  • ATM कार्ड जैसा आकार – आसानी से जेब या पर्स में रखा जा सकता है।
  • उच्च गुणवत्ता का PVC Material – टिकाऊ और लंबे समय तक चलेगा।
  • सुरक्षा फीचर्स – hologram, ghost image, micro text, guilloche pattern और QR Code।
  • QR Code Scan – किसी भी समय तुरंत आपकी जानकारी Verify की जा सकती है।

PVC Aadhaar Card Delivery Charges

PVC आधार कार्ड अगर आप अपना घर मे मंगवाना चाहते है तो आपको कही जाने की जरूरत नही है। आप भारत के किसी भी कोने में हो आप अपना अपना एड्रेस देकर वहाँ अपना प्लास्टिक आधार कार्ड स्पीड पोस्ट द्वारा मंगवा सकते है।

इसको लिए आपको एक छोटा सा चार्ज देना पड़ता है जो 50 रुपये लगता है जब आप अपना आधार मंगवाने ने आर्डर करते है तो ये छोटा सा दाम लगता है।

PVC Aadhaar Card कितने दिन में आता है?

PVC Aadhaar कार्ड कितने दिन में आता है। इसका कोई निश्चित समय नही है लेकिन हमारे हिसाब से ये 10 से 15 दिन के भीतर आपके घर पर आ जाता है।

ये निश्चित होता है कि आपका एड्रेस किस जगह पर है यानी अगर आप शहर में है तो थोड़ा जल्दी आ जाता है और अगर आप गांव या कोई आउट एरिया से तालुक रखते है।

तो थोड़ा देर लग सकता है क्योंकि मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हु की जब मैंने अडर किया था तो वो 12 दिन में हमारे घर तक स्पीड पोस्ट द्वारा आ गया था। इसलिए यह निश्चित होता है कि आप किसी भी एड्रेस पर रहे आपका पीवीसी आधार कार्ड 20 दिन के अंदर ही आपके घर तक आ जायेगा।

PVC Aadhaar Card का Status कैसे चेक करें?
(कहाँ तक पहुँचा)

PVC Aadhaar कार्ड को ट्रेस करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही आपको वही वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर Check Aadhaar PVC Card Status पर क्लिक करना है। उसमे आपको SRN (Service Request Number) डालना जो आधार कार्ड ऑर्डर करने के बाद जो रिसिप्ट मिलता है या जो मोबाइल नम्बर OTP के लिए देते हैं उसी नम्बर पर SRN नंबर जाता है उसी में रहता है।

आप दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते है SRN नम्बर डालने के बाद आधार नम्बर डालना है। Captcha Verification डालना है जो दिया रहता है देख कर डाल देना है और फिर Check Status पर क्लिक कर के अपने PVC आधार कार्ड का Status चेक कर सकते है कि कहा तक पहुँचा है। निचे विस्तार से बताया गया है।

PVC aadhaar card online order process
  1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएँ।
  2. “Check Aadhaar PVC Card Status” विकल्प चुनें।
  3. अपना Acknowledgement Number/Service Request Number (SRN) दर्ज करें।
  4. आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

PVC Aadhaar Card से फायदे 

आप अब PVC Aadhar Card Order कैसे किया जाता है ये तो आप सिख गए होंगे। आइये अब PVC Aadhaar कार्ड से क्या फायदे है इसके बारे में कुछ जानकारियां जान लेते है।

  • PVC Aadhaar Card काफी मजबूत और टिकाऊ आधार कार्ड है जो जल्दी ख़राब नहीं होता है।
  • इस आधार कार्ड को सरकार द्वारा जारी किया गया है। इसलिए PVC Aadhaar अपने पास रखना चाहिए।
  • यह आधार कार्ड पानी में नहीं भींगता है यह Water Proof होता है। 
  • नए आधार में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स दिए हैं।

इसके अलवा PVC Aadhaar Card में कई सारे फीचर्स दिए है।

PVC Aadhaar Card FAQs :

Q1. घर से ही आधार कार्ड कैसे बनाएं?

Ans : UIDAI की ऑफिशियल साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा और My Aadhaar सेक्शन के Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करके PVC आधार ऑर्डर कर सकते है।

Q2. PVC आधार कार्ड कितने दिन में घर पर आता है?

Ans : 5 से 10 दिन के भीतर Speed Post से आपके पते पर डिलीवर हो जाता है।

Q3. PVC Aadhaar Card बनवाने की फीस कितनी है?

Ans : इसके लिए सिर्फ ₹50 (GST और स्पीड पोस्ट चार्ज सहित) देना होता है।

Q4. PVC Aadhaar Card पर कौन-कौन से Security Features होते हैं?

Ans : इसमें hologram, ghost image, micro text, QR code, Guilloche pattern और issue date जैसी सुविधाएँ होती हैं।

Q5. क्या PVC Aadhaar Card सभी जगह मान्य है?

Ans : हाँ, यह पूरी तरह मान्य है और हर जगह आधार कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

Q6. क्या PVC Aadhaar Card और e-Aadhaar दोनों मान्य हैं?

Ans : हाँ, दोनों मान्य हैं। फर्क सिर्फ यह है कि e-Aadhaar एक डिजिटल PDF होता है और PVC Aadhaar Card एक प्लास्टिक कार्ड।

Important Links

Official WebsiteVisit Here
Direct Link of PVC Aadahar OnlineApply Online Here
Join Our Official Telegram ChannelJoin Here
More Sarkari YojanaView More

निष्कर्ष (Conclusion)

PVC आधार कार्ड एक सुरक्षित, टिकाऊ और स्मार्ट विकल्प है, जो आपके पुराने पेपर वाले आधार कार्ड की तुलना में ज़्यादा सुविधाजनक है। इसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से सिर्फ ₹50 में घर बैठे आसानी से ऑर्डर किया जा सकता है। यह न केवल देखने में आकर्षक है बल्कि इसमें होलोग्राम, क्यूआर कोड और सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद होते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड हमेशा जेब में रखने लायक और लंबे समय तक सुरक्षित रहे, तो आपको आज ही अपना PVC Aadhaar Card ऑर्डर कर लेना चाहिए।

Nishant Singh

Leave a Comment