PNB LBO Admit Card 2025 (Out): Check Exam Date & Download Now Punjab National Bank LBO Admit Card Here @pnb.bank.in

PNB LBO Admit Card 2025:- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) भर्ती 2025 के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है. यह भर्ती 750 पदों के लिए आयोजित की जा रही है, और उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा. जारी शेड्यूल के अनुसार भर्ती परीक्षा की तारीख 04 जनवरी 2026 (Sunday) को निर्धारित की गई है, और PNB LBO Admit Card 2025 भी कर दिया गया है. इस लेख में Punjab National Bank LBO Admit Card 2025 और एग्जाम डेट से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी शेयर किया गया है.

यदि आपने पंजाब नेशन बैंक (PNB) द्वारा लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 750 रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती 2025 में अप्लाई किया है, पीएनबी ने PNB LBO Exam Date 2025 घोषित कर दिया है, और परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले PNB LBO Call Letter 2025 भी उपलब्ध करा दिया गया है. इस आर्टिकल में संबंधित विस्तृत जानकारी साझा किया गया है, जिसमें डाउनलोड प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया और अन्य अपडेट शामिल हैं.

साथ हीं आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जो आधिकारिक तौर पर PNB LBO Admit Card 2025 जारी होते हीं सक्रिय हो जायेगा. आप सभी उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करके अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं….

PNB LBO Admit Card 2025 – Overviews

Name of the ArticlePNB LBO Admit Card 2025
OrganizationPunjab National Bank (PNB)
Post NameLocal Bank Officer (LBO)
Total Vacancies750 Post
Post Grade/ScaleJMGS-I
PNB LBO Exam Date04th January 2026 (Sunday)
PNB LBO Admit Card DateReleased Now
Download Admit CardOnline
Selection Process
  • Online Written Test
  • Screening of Documents
  • Language Proficiency Test (LLPT)
  • Personal Interview
CategoryAdmit Card
PNB LBO Admit Card Download LinkGiven Below
Official Websitepnb.bank.in

Punjab National Bank LBO Admit Card 2025

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा Local Bank Officer (LBO) (Post Grade/Scale – JMGS-I) के टोटल 750 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया गया था. अधिसूचना 3 नवंबर 2025 को जारी की गई थी, और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03 नवंबर 2025 से शुरू होकर 01 दिसंबर 2025 तक चली. अगर आपने PNB LBO Recruitment 2025 के लिए अप्लाई किया है और एग्जाम डेट & एडमिट कार्ड जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. पंजाब नेशनल बैंक की ओर से PNB LBO Written Exam Date आधिकारिक तौर पर 24 दिसंबर 2025 को घोषित कर दिया गया है, आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार भर्ती परीक्षा 04 जनवरी 2026 (Sunday) को आयोजित किया जायेगा.

और इस पंजाब नेशन बैंक Local Bank Officer (LBO) भर्ती परीक्षा में सम्मलित होने बाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड इसके वेबसाइट पर PNB LBO Admit Card 2025 परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे आप सभी pnb.bank.in से आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऑनलाइन PNB LBO Admit Card Download कर पाएंगे.

PNB LBO Exam Date 2025

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ऑफिशियली 24 दिसंबर को 750 लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer – LBO) पदों पर भर्ती परीक्षा तिथि घोषित कर दिया है. PNB LBO Exam Schedule 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है, जिसके अनुसार लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) भर्ती परीक्षा 04 जनवरी 2026 को आयोजित किया जायेगा. पूरा शेड्यूल आप निचे देख सकते हैं. –

PNB LBO Exam Date 2025

PNB LBO Exam 2025-26 Important Date

Important EventsDates
Official notification released date03.11.2025
Commencement of online registration of application03.11.2025
Closure of registration of application23.11.2025 01st December 2025 (Extended)
Closure for editing application details23.11.2025
Last date for printing your application08.12.2025
Online Fee Payment03.11.2025 to 23.11.2025
PNB LBO Exam Date04th January 2026 (Sunday)
PNB LBO Admit Card Date26th December 2025

Punjab National Bank LBO Exam Pattern 2025

SubjectsNo. of QuestionsTotal Marks
Time Duration
Reasoning & Computer Aptitude252535 Minutes
Data Analysis & Interpretation252535 Minutes
English Language252525 Minutes
Quantitative Aptitude252535 Minutes
General/Economy/Banking Awareness505050 Minutes
Total150150180 Minutes
  • Mode of Examination – Online
  • Total Number of Questions – 150
  • Total Marks – 150
  • Time Durations – 180 Minutes
  • Language of Exam – English & Hindi, except for English language
  • Negative Marking – 0.25 marks will be deducted for wrong answer.

PNB LBO Admit Card 2025 Download Link

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से 750 लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer – LBO) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड PNB LBO Admit Card 2025 आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है. वैसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने PNB लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए अप्लाई किया है, वह pnb.bank.in से आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

इस आर्टिकल में PNB LBO Admit Card 2025 Download Link उपलब्ध कराया गया है, जो पीएनबी ऑफिशियली लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer – LBO) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जरी किये जाने के बाद सक्रिय हो जायेगा. सीधा लिंक निचे दिया गया है,जहाँ से आप ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

PNB Local Bank Officer Selection Process 2025

पीएनबी लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) पोस्ट के लिए चुने जाने के लिए, कैंडिडेट्स को सिलेक्शन प्रोसेस के 4 स्टेज से गुज़रना होगा, यानी ऑनलाइन रिटन टेस्ट, स्क्रीनिंग, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू. फाइनल मेरिट लिस्ट कैंडिडेट्स के ऑनलाइन रिटन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू में मिले कुल मार्क्स के आधार पर बनेगी, जो लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट में पास होने पर निर्भर करेगा.

  • Online Written Test
  • Screening of Documents
  • Language Proficiency Test (LLPT)
  • Personal Interview
StageDetails
Online Written Test
  • No. of Questions – 150
  • Marks – 150
  • Time Duration – 180 Minutes with Sectional Timings
  • Negative Marking – 0.25 mark
Screening of Documentsरजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान कैंडिडेट्स के जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स की स्क्रीनिंग होगी.
Language Proficiency Test (LLPT)Qualifying Marks
Personal Interview
  • Marks – 50
  • Minimum Qualifying Marks
  • General – 50% (25 mark)
  • SC/ST – 45% (22.50)

Details Mentioned in Your PNB LBO Admit Card 2026

आधिकारिक पोर्टल से अपना PNB LBO Admit Card 2025 डाउनलोड करने के बाद उसमे निम्नलिखित बिवरण जरुर चेक करें. –

  • Candidate’s Name
  • Registration Number
  • Date of Birth
  • Parent’s Name
  • Exam Date & Timings
  • Exam Centre Address
  • Reporting Time
  • Post Name
  • Category
  • Gender (Male/ Female)
  • Candidate’s Photograph
  • Candidate’s Signature
  • And Other Details etc.

How to Check & Download PNB LBO Admit Card 2025?

यदि आप अपना PNB LBO Admit Card 2025 इसके ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • PNB LBO Admit Card 2025 Download करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना है?
  • होम पेज को स्क्रॉल करके आपको Recruitment बाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं नेक्स्ट पेज ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

PNB LBO Admit Card 2025

  • यहाँ से आपको “RECRUITMENT OF 750 LOCAL BANK OFFICERS UNDER HRP 2026-27” बाले सेक्शन में जाना है.
  •  यहीं पर “DOWNLOAD LOCAL BANK OFFICERS ADMIT CARD” लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करेंगे.
  • क्लिक करते हीं PNB LBO Admit Card डाउनलोड करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा.
  • अब अपना आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करना है और Login कर लेना है.
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर पर्दर्शित हो जायेगा.
  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने के लिए एक प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Links

Direct Link to Download PNB LBO Admit Card 2025Download Now
PNB LBO Exam Date 2025 NoticeDownload Pdf
Detailed Vacancy Notification Download Pdf
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में PNB LBO Admit Card 2025 और एग्जाम डेट से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी शेयर किया गया है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार 750 लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer – LBO) भर्ती परीक्षा 04 जनवरी 2026 को देश के अलग-अलग राज्यों में बिभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. इस परीक्षा में सम्मलित होने बाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जल्द हीं 3-4 दिन के भीतर उपलब्ध हो जायेगा. आप इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

FAQ’s – PNB LBO Admit Card 2025-26

PNB LBO Admit Card 2025 कब जारी होगा?

एडमिट कार्ड 26 दिसंबर 2025 को इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer – LBO) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

PNB LBO Exam Date क्या है?

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा द्वारा 24 दिसंबर 2025 को जारी ऑफिसियल शेड्यूल के अनुसार भर्ती परीक्षा 04 जनवरी 2026 को आयोजित किया जायेगा.

PNB LBO Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करें?

आप सभी अभ्यर्थी अपना-अपना एडमिट कार्ड इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://pnb.bank.in/Recruitments.aspx या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके PNB LBO Admit Card को डाउनलोड कर सकते हैं.

PNB LBO Admit Card डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या डिटेल्स चाहिए?

रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) और पासवर्ड / जन्म तिथि या अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता होगी.

vikash

Leave a Comment