Pan Aadhaar Link Process 2025 | पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

Pan Aadhaar Link Process 2025 : अगर आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना अब जरूरी हो गया है। पैन को आधार से जोड़ने से आपका टैक्स से जुड़ा हर काम आसान और पारदर्शी हो जाता है। इससे न केवल टैक्स फाइलिंग में सुविधा मिलती है, बल्कि डुप्लीकेट पैन कार्ड जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।

ऑनलाइन प्रोसेस होने की वजह से अब किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। बस आपको आधार नंबर और पैन नंबर तैयार रखना है और कुछ ही मिनटों में आप इन्हें आधिकारिक आयकर विभाग की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से लिंक कर सकते हैं। प्रक्रिया बेहद सरल है – आपको पैन और आधार दर्ज करना है, ओटीपी के जरिए सत्यापन करना है और लिंकिंग पूरी हो जाएगी।

इनकम टेक्स डिपार्टमेंट बार बार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने को कह रहे है लेकिन हममें से बहुत सारे लोगो को यह मालूम ही नहीं है की पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें? अगर आपको भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका जानना है तो आप सही लेख पर है यहाँ आपको Pan Aadhaar Link Online करने का बिलकुल आसान स्टेप्स बताएँगे।

Pan Aadhaar Link – Highlights

विषय (Details)जानकारी (Information)
पोर्टल का नामई-फाइलिंग पोर्टल (e-Filing Portal)
लेख का नामपैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ऑनलाइन 2025
आर्टिकल का प्रकारलेटेस्ट अपडेट
पैन-आधार लिंक करने का शुल्क₹ 1,000
लिंक करने का माध्यमऑनलाइन
स्टेटस चेक करने का माध्यमऑनलाइन
विस्तृत जानकारीकृपया पूरा लेख पढ़ें

Pan Aadhaar Link Process 2025 – पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

पेनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही सरल कार्य है बस निचे बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके Aadhar Card Ko Pan Card Se Kaise Link करना सिख जायेंगे।

Step-1. सबसे पहले पेन से आधार लिंक करने का ऑफिसियल वेबसाइट ‘https://www.incometax.gov.in’ विजिट करें।

Step-2. इसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे आप Quick Links के सेक्सन में  ‘Link Aadhaar’ वाले ऑप्शन को चुने

Step-3. आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा, आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो आपको PAN और Aadhaar Number फील करने का ऑप्शन दिखेगा पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करके ‘Validate’ के बटन पर क्लिक करें।

Step-4. अब आपसे पेमेंट के लिए पूछा जायेगा, जिसमे कई सारे डिटेल्स दिखाई देंगे आप चाहे तो इन्हें पढ़ सकते है, उसके बाद निचे ‘Continue to Pay E-Pay Tax’ वाले बटन पर क्लिक करें।

Step-5. इसके बाद E – Pay Tax का नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Pan Number, Confirm Pan Number और मोबाइल नंबर डालकर ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Step-6. अब दर्ज किये किये मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP जाएगा जिसे आपको फील करके ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-7. इतना करने के बाद ‘Pay E-Pay Tax‘ Successfully हो जायेगा, अब आपको टैक्स का पेमेंट करने के लिए आपको निचे फिर से ‘Continue’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-8. अब आपके सामने तीन बॉक्स दिखेंगे लेकिन आपको पहला वाला सेक्सन Income Tax के निचे ‘Proceed’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-9. इसके बाद New payment का पेज ओपन होगा जिसमे Assessment year वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सबस ऊपर वाले ऑप्शन को चुने और Type of payment(Minor Head) वाले ऑप्शन में Other Receipts वाले ऑप्शन को चुने उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Step-10. अब इसके बाद टोटल में आपका पेमेंट कल्चुलेट होकर आ जायेगा जिसमे हमें 1000 रूपए पेमेंट करना होगा आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-11. इसके बाद आपके सामने पेमेंट मूड का ऑप्शन दिख जायेगा यहाँ आप कई तरह से पेमेंट ऑप्शन दिखने को मिलता है जैसे- Net Banking, Debit Card, Pay at Bank Counter, RTG/NEFT, Payment Gateway आदि।

Step-12. आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते है, अगर आप डायरेक्ट बैंक या UPI द्वारा पेमेंट करना चाहते है तो Payment Gateway वाले ऑप्शन को चुने।

Step-13. यहाँ आपको कई सारे बैंक दिखाई देंगे आपको यहाँ कोई भी बैंक चुन लें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-14. इसके बाद फिर निचे दिया गया ‘Pay Now’ के बटन पर क्लिक करें।

Step-15. आपके सामने Terms and Condition का पेज ओपन होगा Accept पर टिक करके ‘Submit to Bank’ वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Step-16. उसके बाद ‘PAY NOW’ के आप्शन पर क्लिक करें।

Step-17. इसके बाद देखेंगे की पेमेंट करने के लिए Cards, Net Banking, UPI आदि दिखेंगे आपको जिस मेथड से पेमेंट करना है कर सकते है।

इतना स्टेप्स को करने के बाद पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का 1 स्टेज कम्प्लीट कर लिया है अब आपको 4-5 दिन के बाद निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step-18. आपको फिर से https://www.incometax.gov.in वेबसाइट पर जाना है यहाँ आपको Link Aadhaar वाले सेक्सन को चुने।

Step-19.  फिर  पैन कार्ड तथा आधार कार्ड का नंबर डालकर “Validate” पर क्लिक करें।

Step-20. अब आधार कार्ड से जुडी जानकारी खुल जाएगी।

Step-21. अच्छी तरह से जानकारी चेक करने के बाद “I have to Validate to My Aadhar Details” बॉक्स पर टिक कर Link Aadhaar वाले बटन पर क्लिक करदे इतना करने के बाद आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा।

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ या नहीं कैसे जाने?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस पूरा कर लिया है अब आप Aadhaar-Pan Link Status चेक करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. आपको फिर से इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

Step-2. वहां Quick Links के सेक्सन में ‘Link Aadhaar Status’ वाले ऑप्शन को चुने।

Step-3. यहाँ आपको पेन नम्बर और आधार नंबर डालकर View Link Aadhaar Status के बटन पर क्लिक कर दें।

Step-4. इतना करने के बाद पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं उसका स्टेट्स दिख जाएगा।

मैसेज करके पैन को आधार से लिंक कैसे करें?

  • इसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड का रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर मैसेज भेजना होगा।
  • जिसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें।

Important Links

Official WebsiteVisit Here
Join Our Official Telegram ChannelJoin Here
More Sarkari YojanaView More

Pan Aadhaar Link Process 2025 – FAQ

Q : क्या मोबाइल नंबर से पैनआधार लिंक कर सकते हैं?

Ans : जी बिलकुल, ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करने आप मोबाइल नंबर के माध्यम से पैन आधार से लिंक कर सकते है।

Q : आधार को पैन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने में कितना पैसे लगते है?

Ans : शुल्क 1000 रुपए लगते है।

Q : आधार पैन लिंक की ऑफिसियल वेबसाइट का क्या नाम है?

Ans : आधार पैन लिंक करने की ऑफिसियल वेबसाइट “https://www.incometax.gov.in” है।

निष्कर्ष (Conclusion)

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना एक आसान लेकिन बेहद जरूरी प्रक्रिया है। यह न सिर्फ आपके वित्तीय लेन-देन को सुरक्षित बनाता है, बल्कि आयकर रिटर्न दाखिल करने से लेकर बैंकिंग कार्यों तक हर जगह सुविधा प्रदान करता है। सरकार की ओर से तय की गई समय सीमा के भीतर लिंकिंग पूरी करना आपके लिए लाभदायक रहेगा, क्योंकि देर होने पर पैन कार्ड निष्क्रिय भी हो सकता है। इसलिए अगर आपने अभी तक यह काम पूरा नहीं किया है, तो तुरंत ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर पैन और आधार को लिंक कर लें और भविष्य की किसी भी परेशानी से बचें।

Nishant Singh

1 thought on “Pan Aadhaar Link Process 2025 | पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?”

Leave a Comment