OICL AO Recruitment 2025 (Short Notice): Apply Online for Administrative Officers 300 Posts, Check Qualification, Age, Last Date & Vacancy Notification

OICL AO Recruitment 2025:- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) Scale-I के पदों पर भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती कुल 300 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें सामान्यतः (Generalist) 285 पद और हिंदी अधिकारी (Hindi Officer) 15 पद शामिल हैं. यह सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, खासकर बीमा क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए. OICL AO Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2025 से शुरू हो जाएगी और 15 दिसंबर 2025 तक चलेगी.

अगर आप इंटरेस्टेड हैं और OICL AO (Administrative Officers) Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आपको बता दें अधिसूचना की शॉर्ट नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2025 को जारी हो चुकी है, जबकि विस्तृत अधिसूचना 01 दिसंबर 2025 को शाम 6:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर उपलब्ध हो गया है, और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

यदि आप बीमा क्षेत्र में रुचि रखते हैं और योग्यता पूरी करते हैं, तो यह बेहतरीन अवसर है. OICL AO Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक साझा किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया है, ताकि इच्छुक सभी कैंडिडेट्स OICL AO Recruitment 2025 Online Apply कर सकें….

OICL AO Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleOICL AO Recruitment 2025
OrganizationOriental Insurance Company Limited (OICL)
Post NameAdministrative Officer Scale 1
No. of Vacancies300
DisciplineGeneralist & Hindi Officer
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date01st December 2025
Last Date to Apply Online15th December 2025
OICL AO Vacancy Notification (Short)Released
Selection Process
  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview
CategoryLatest Jobs
Application LinkGiven Below
Official Websiteorientalinsurance.org.in

OICL Administrative Officer (Scale-I) Recruitment 2025

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL), जो भारत की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों में से एक है, ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – AO (Scale-I) पदों पर भर्ती के लिए 25 नवंबर 2025 को शॉर्ट विज्ञापन जारी किया है, जिसके अनुसार यह भर्ती 2025 के लिए 300 रिक्तियों को भरने के उद्देश्य से की जा रही है. इसमें से AO (Generalist) के 285 और AO (Hindi Officer) के कुल 15 रिक्त पदों पर भर्ती किया जायेगा. OICL AO Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 01 दिसंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक है. वैसे जो भी कैंडिडेट्स OICL Administrative Officers (AO) Recruitment 2025 का इन्तेजार कर रहे थे, वह लास्ट डेट से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आमतौर पर यह भर्ती सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है. OICL AO Recruitment 2025 से जुड़ी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य महत्वूपर्ण बिवरण इस लेख में निचे साझा किया गया है.

OICL AO Recruitment 2025

OICL Administrative Officer (Scale-I) Recruitment 2025 के लिए इच्छुक सभी कैंडिडेट्स 01 दिसंबर 2025 से लेकर 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई लिंक्स इस आर्टिकल में उपलब्ध कराया गया है जो 01 दिसंबर को सक्रिय हो जायेगा.

OICL AO Recruitment 2025 Eligibility Criteria

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) द्वारा निकाली गई Administrative Officer (Scale-I) Recruitment के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित है. –

Required Qualification for OICL Administrative Officers (AO) Recruitment – 

Post NameRequired Qualification
AO (Generalist)उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (किसी भी विषय में) न्यूनतम 60% अंकों के साथ (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%) अनिवार्य है.
AO (Hindi Officer)हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ डिग्री स्तर पर अंग्रेजी विषय, या हिंदी/अंग्रेजी में स्नातक के साथ अनुवाद में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए.

Required Age Limit for OICL Administrative Officers (AO) Recruitment – 

  • Age Limit (as on 01.12.2025)
Post NameAge Limit
AO (Generalist)
  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : 30 Years
AO (Hindi Officer)
  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : 30 Years

Age Relaxation – 

Category
Age Relaxation (Years)
SC / ST05 Years
OBC (Non-Creamy Layer)03 Years
PwBD (UR/EWS)10 Years
Ex-Servicemen (5+ years service)05 Years
Defence Personnel disabled in operation03 Years
Widows/Divorced Women (not remarried)09 Years
Confirmed PSGI Employees08 Years

Note:- OICL Administrative Officer (Scale-I) Generalist & Hindi Officer Recruitment 2025 के लिए शैक्षिणक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्पष्ट हो जायेगा.

OICL Administrative Officers (AO) Vacancy 2025

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) की ओर से यह भर्ती 2025 के लिए 300 रिक्तियों को भरने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसमें 285 सामान्यतः (जनरलिस्ट) और 15 हिंदी अधिकारी पद शामिल हैं. –

Post NameTotal Vacancies
Administrative Officer (Scale-I)300
Post NameNo. of Vacancy
AO (Generalist)285
AO (Hindi Officer)15
Total300 Post

OICL AO Recruitment 2025 Important Dates

EventsDates
Official Notification Release Date (Short)25th November 2025
Official Detailed Notification Release Date01st December 2025
Online Application Start Date01st December 2025
Last Date to Apply Online15th December 2025
Tier-I Exam (Prelims)10th January 2026
Tier-II Exam (Mains)28th January 2026
Interview DateNotify Soon

OICL Administrative Officer (Scale-I) Recruitment 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWSAnnounced Soon
SC/ ST/ PWDAnnounced Soon

OICL Administrative Officers (Scale-I) Salary

Post NameSalary
AO (Generalist)Announced Soon
AO (Hindi Officer)Announced Soon

OICL AO Recruitment 2025 Selection Process

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने बाले अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है. –

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

How to Apply Online for OICL AO Recruitment 2025?

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. अगर आप OICL AO Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • OICL Administrative Officer (Scale-I) Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

OICL AO Recruitment 2025

  • होम पेज को निचे स्क्रॉल करके इस सेक्शन में आना है. –

OICL Administrative Officer (Scale-I) Recruitment 2025

  • यहाँ से Careers के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं नेक्स्ट विंडो ओपन हो जायेगा आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर.
  • अब आपको “OICL Administrative Officer (Scale-I) Recruitment 2025” डिटेल्स चेक करना है, और Apply Online लिंक पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से Click here for New Registration पर क्लिक करना है.
  • अब अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके Registration No. & Password प्राप्त कर लेना है.
  • इसके बाद लॉगिन पेज पर आना है और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरकर मांगी गई सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में, सबमिट कर देना है और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online OICL AO Recruitment 2025Link Active on 03.12.2025
OICL AO Recruitment 2025 Notification (Short)Download PDF
OICL AO Recruitment 2025 Detailed Notification Download Pdf
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

ओआईसीएल एओ भर्ती 2025 सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. यदि आप योग्य हैं, तो तुरंत तैयारी शुरू करें और 1 दिसंबर से आवेदन करें. साथ हीं OICL AO Recruitment 2025 न केवल एक नौकरी का अवसर है, बल्कि बीमा क्षेत्र में एक स्थिर और सम्मानजनक कैरियर की भी शुरुआत है. भर्ती से संबंधित नवीनतम जानकारी इस आर्टिकल में साझा किया गया है, और आवेदन लिंक 01 दिसंबर 2025 को सक्रिय होगा. आप सभी अभ्यर्थी इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

FAQ’s – OICL AO Recruitment 2025

OICL Administrative Officer Recruitment 2025 में कुल कितने पद हैं?

कुल 300 पद हैं, जिसमें 285 सामान्यतः (Generalist) और 15 हिंदी अधिकारी (Hindi Officer) पद शामिल हैं.

OICL AO Recruitment 2025 के लिए आवेदन की प्रारंभ तिथि क्या है?

जारी शॉर्ट विज्ञापन के अनुसार ओआईसीएल प्रशासनिक अधिकारी (AO) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 दिसंबर 2025 से शुरू हो गया है.

OICL AO Recruitment 2025 Last Date कब है?

योग्य अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2025 तक ओआईसीएल प्रशासनिक अधिकारी (AO) भर्ती में आवेदन कर सकेंगे.

OICL Administrative Officer (Scale-I) Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप योग्य हैं और ओआईसीएल प्रशासनिक अधिकारी (AO) भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://orientalinsurance.org.in/careers पर जाकर या तो इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

OICL AO Recruitment 2025 के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और अनुभव की विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना (01 दिसंबर 2025 से उपलब्ध) में दी जाएगी.

vikash

Leave a Comment