NTA AISSEE Sainik School Online Form 2026 (Start): Apply Now for AISSEE 2026 Class 6th & 9th Admission, Check Last Date and How to Apply? etc. details

NTA AISSEE Sainik School Online Form 2026:- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं में सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. NTA AISSEE Sainik School Online Form 2026 भरने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है, सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में दाखिला लेने के लिए सोच रहे NTA AISSEE 2026 के आधिकारिक पोर्टल exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर जाकर 30 अक्टूबर 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वर्ष 2026-27 शैक्षणिक सत्र के लिए AISSEE 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस वर्ष, कक्षा 6वीं के लिए लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकती हैं, जबकि कक्षा 9वीं के लिए केवल लड़कों को हीं पात्रता प्राप्त है.

वैसे सभी अभिभावक जिनका बच्चा Session AISSEE 2026-27 के लिए आवेदन करने की सोच रहा है, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. इस लेख में AISSEE 2026 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथि, आवश्यक डॉक्यूमेंट, आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य विस्तार से साझा किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से डायरेक्टली अपना NTA AISSEE 2026 Sainik School Admission Online Form 2026 सबमिट कर सकते हैं…

NTA AISSEE Sainik School Online Form 2026 – Overviews

Name of the ArticleNTA AISSEE Sainik School Online Form 2026
Examination NameAll India Sainik School Entrance Examination (AISSEE 2026)
For AdmissionClass 6th & 9th
Exam Conducting BodyNational Testing Agency (NTA)
ClassClass 6th and Class 9th
Academic Session2026-27
Apply ModeOnline
Online Application Start Date10th October 2025
Last Date to Apply Online30th October 2025
Official NotificationReleased
Mode of ExamPen & Paper (OMR Sheet based)
CategoryOnline Form
Apply LinkGiven Below
Official Websiteexams.nta.nic.in

AISSEE 2026 Notification जारी, सैनिक स्कूल कक्षा 6वीं और 9वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई – AISSEE 2026

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी AISSEE-2026 Notification के अनुसार ऑल इंडिया सैनिक स्कूल मे कक्षा 6वीं और 9वीं (सत्र 2026-27) में दाखिला हेतु आयोजित की जाने वाली एंट्रंस एग्जाम के लिए NTA AISSEE Sainik School Online Form 2026 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जानकारी के लिए बता दें की 10 अक्टूबर 2025 से लेकर 30 अक्टूबर 2025 तक आप AISSEE 2026 हेतु ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार करने के बाद NTA द्वारा जनवरी 2026 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जायेगा.

इस परीक्षा के माध्यम से 33 मौजूदा सैनिक स्कूलों और 69 नई स्वीकृत सैनिक स्कूलों (NSS) में प्रवेश मिलेगा. यदि आपका बच्चा सैन्य जीवन की ओर कदम बढ़ाने को तैयार है, तो यह परीक्षा एक सुनहरा अवसर है. इस लेख में हमने AISSEE 2026 Online Form से जुड़ी संपूर्ण जानकारी डायरेक्ट लिंक के साथ साझा किया है, ताकि आप सभी सही समय पर AISSEE Sainik School Online Form 2026 भर सकें.

AISSEE Sainik School Online Form 2026 Important Date

EventsDates
Official Notification Issue Date10.10.2025
Online application start date10.10.2025
Last date to apply online30.10.2025
Last Date of Successful Transaction of Fee through Credit/ Debit Card/Net-Banking31.10.2025
Correction of details filled in application Form on Website only02.11.2025 to 04.11.2025
Date of examJanuary 2026
Admit card release dateUpdate Soon

AISSEE 2026 Eligibility Criteria

AISSEE 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है. –

Required Educational Qualification for AISSEE 2026 – 

Name of the ClassEducational Qualification
For Class 6thकक्षा 6वीं में एडमिशन हेतु विद्यार्थी को कक्षा 5वीं पास या परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है.
For Class 9thकक्षा 9वीं के लिए विद्यार्थी को कक्षा 8वीं पास या परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है.

Note:- लड़कियाँ भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं. हालाँकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले संबंधित अनुमोदित NSS की वेबसाइट पर उनकी प्रवेश नीति की जाँच कर लें और सुनिश्चित कर लें कि वे पात्र हैं.
अभ्यर्थी वर्तमान में NSS में अध्ययनरत होना चाहिए, जहाँ वे प्रवेश लेना चाहते हैं. 31.03.2026 तक कक्षा VI-VIII में उत्तीर्ण/उपस्थित होना चाहिए.

Required Age Limit for AISSEE 2026 – 

Name of the ClassAge Limit
For Class 6thउम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2026 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अर्थात, जन्म तिथि 01 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच हो (दोनों तिथियां सम्मिलित).
For Class 9thउम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2026 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अर्थात, जन्म तिथि 01 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच हो (दोनों तिथियां सम्मिलित).

AISSEE Online Form 2026 Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ OBC (NCL)Rs. 850/-
SC/ STRs. 700/-
Payment Modeआवेदन शुल्क गैर-वापसी योग्य है और ऑनलाइन भुगतान (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान) से किया जा सकता है.

AISSEE 2026 Selection Process

सैनिक स्कूल प्रवेश सत्र 2026-27 के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है. –

  • लिखित परीक्षा (AISSEE-2026)
  • न्यूनतम अंक: सामान्य/OBC/रक्षा के लिए प्रत्येक विषय में 25% और कुल 40%; SC/ST के लिए छूट (मौजूदा स्कूलों में)।
  • मेरिट सूची और ई-काउंसलिंग
  • चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन.

How to Apply Online for AISSEE 2026?

AISSEE 2026 के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया सरल है, लेकिन सावधानी बरतें ताकि कोई त्रुटि न हो. आप सभी यहाँ पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके NTA AISSEE Sainik School Online Form 2026 सबमिट कर सकते हैं. –

Step 1. Complete Registration

  • AISSEE Sainik School 2026 Online Apply करने के लिए सबसे पहले NTA के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

NTA AISSEE Sainik School Online Form 2026

  • होम पेज को स्क्रॉल करके Candidate Activity सेक्शन में जाकर Registration for AISSEE-2026 Examination लिंक पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज पर जाकर दुबारा से उसी लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने पर अगला पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

AISSEE 2026

  • अब आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज से Instructions and Procedure for online submission of Application Form यानि इस पेज पर दिए गए दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ना है.
  • अंत में आपको (चेक बॉक्स) को चेक करके Click Here To Proceed का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा, इस तरह से. –

AISSEE Sainik School Online Form 2026

  • इस फॉर्म को निचे तक स्क्रॉल करके सफलतापूर्वक भरना है, और अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जायेगा.

Step 2. Login – 

  • अब आपको दोबारा से All India Sainik School Entrance Exam AISSEE 2026 अप्लाई करने के लिए मेन पेज पर आना है, जो इस प्रकार से है. –

AISSEE 2026

  • यहाँ से आपको Already Registered Candidate सेक्शन से Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज इस तरह से खुल जायेगा. –

AISSEE Sainik School 2026 Online

  • अब अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद Application Form को ध्यानपूर्वक भरना है, और आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
  • और अंत में, फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है, और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

AISSEE 2026 Online ApplyApply Now
Already Registered Candidate’s LoginLogin
Official NotificationDownload
Detailed Information BulletinDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष 

AISSEE 2026-27 एक सुनहरा अवसर है जो बच्चे के उज्ज्वल भविष्य का द्वार खोल सकता है. इस लेख में NTA AISSEE Sainik School Online Form 2026 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी प्रदान कराया गया है, ताकि छात्र-छात्रा सही समय पर All India Sainik School Entrance Exam AISSEE 2026 के लिए अप्लाई कर सकें, और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

FAQ’s AISSEE 2026
Q. क्या AISSEE 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है?

उत्तर:- हाँ, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ऑफिसियल AISSEE 2026 Notification जारी करके 10 अक्टूबर 2025 से AISSEE 2026 हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है.

Q. AISSEE Sainik School Online Form 2026 भरने का लास्ट डेट क्या है?

उत्तर:- आप सभी विद्यार्थी 30 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना AISSEE Sainik School Online Form भर सकते हैं.

Q. AISSEE 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- आप NTA के ऑफिसियल वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

Q. AISSEE 2026 में चयन के लिए न्यूनतम अंक क्या हैं?

उत्तर:- प्रत्येक विषय में 25% और कुल 40% (सामान्य/OBC के लिए); SC/ST के लिए छूट.

Q. AISSEE 2026 किन कक्षाओं के लिए है?

उत्तर:- कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं के लिए.

Q. AISSEE का पूरा नाम क्या है?

उत्तर:- ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन (All India Sainik Schools Entrance Examination).

vikash

Leave a Comment