NTA AISSEE Admit Card 2026: Exam City OUT, Download Sainik School AISSEE 2026 Admit Card & Check Exam Date Here

NTA AISSEE Admit Card 2026:- ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2026 के लिए उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन दिया जाता है. परीक्षा की तारीख 18 जनवरी 2026 निर्धारित है, और 06 जनवरी 2026 को NTA ने AISSEE Exam City Intimation Slip जारी कर दी है. हालांकि, एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुआ है, यह परीक्षा से चार दिन पहले, यानी 14 जनवरी 2026 के आसपास जारी किया जा सकता है.

हमारे सभी विद्यार्थी जो NTA द्वारा आयोजित All India Sainik School Entrance Exam AISSEE Class 6th & 9th Admission Entrance Examination 2026 में बैठने बाले हैं, और AISSEE 2026 Admit Card जारी होने का इन्तेजार कर रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. इस लेख में हम NTA AISSEE Admit Card 2026 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से चर्चा करेंगे, जिसमें डाउनलोड करने के स्टेप्स और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बिवरण शामिल है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से आप सभी विद्यार्थी या आपके अभिभावक Sainik School Admit Card 2026 डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन….

NTA AISSEE Admit Card 2026 – Overviews

Name of the ArticleNTA AISSEE Admit Card 2026
OrganizationNational Testing Agency (NTA)
Examination NameAll India Sainik School Entrance Exam (AISSEE) 2026
Class
  • Class 6th (VI)
  • Class 9th (IX)
AISSEE Entrance Exam Date18th January 2026
AISSEE 2026 Admit Card Date14th to 15th January 2026
AISSEE Exam City Details 202606th January 2026 (Released Now)
Mode of DownloadOnline
Selection Stage
  • Entrance Examination
  • Selection Based on Written Exam
  • Final Merit List
CategoryAdmit Card
AISSEE Admit Card Download LinkGiven Below
Admit Card StatusNot released yet…
Official Websiteexams.nta.nic.in/sainik-school-society/

AISSEE 2026 Admit Card

AISSEE सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा संचालित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जहां छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सैन्य प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है. वर्ष 2026 के लिए AISSEE का आयोजन 18 जनवरी 2026 को पेन & पेपर मोड में पूरे भारत में किया जाएगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2025 से लेकर 30 अक्टूबर थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 09 नवंबर 2025 कर दिया गया था. NTA ने 06 जनवरी को परीक्षा में सम्मलित होने बाले सभी विद्यार्थियों का AISSEE 2026 City Intimation Slip उपलब्ध कर दिया है, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन.

और वैसे सभी विद्यार्थी जो All India Sainik School Class 6th & 9th Admission Entrance Exam (AISSEE) 2026 में बैठने बाले हैं, उन सभी का NTA AISSEE Admit Card 2026 परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले 14 से 15 जनवरी 2026 के बिच जारी कर दिया जायेगा, जिसे exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ से आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे. वेबसाइट से Sainik School AISSEE Admit Card 2026 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है…

AISSEE 2026 Important Date

EventsDates
Online Application Start Date10th October 2025
Last Date to Apply Online09th November 2025 (Extended)
Last Date For Fee Payment10th November 2025
Correction Date12th to 14th November 2025
Entrance Exam Date18th January 2026
Exam City Intimation Slip06th January 2026
Admit Card Release Date14th January 2026 (Expected)

AISSEE 2026 City Intimation Slip OUT

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित All India Sainik School Class 6th & 9th Admission Entrance Exam (AISSEE) 2026 में सम्मलित होने बाले सभी विद्यार्थियों का AISSEE 2026 Exam City Intimation Slip आधिकारिक पोर्टल पर 06 जनवरी 2026 को जारी कर दिया है. exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ यानि इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एंट्रेंस एग्जाम में सम्मलित होने बाले सभी विद्यार्थी AISSEE 2026 Advance City Intimation को अपने Application No. & Password के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन.

Sainik School AISSEE 2026 Exam Pattern

NTA, क्लास 6 और क्लास 9 में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2026 कराता है. Sainik School AISSEE 2026 Exam Pattern कुछ इस प्रकार है. –

Sainik School Class 6th (VI) Entrance Exam Pattern

SectionTopicNumber of QuestionsMarks for Each Correct AnswerTotal Marks
ALanguage250250
BMathematics5003150
CIntelligence250250
DGeneral Knowledge250250
Total125300

Sainik School Class 9th (IX) Entrance Exam Pattern

SectionTopicNumber of QuestionsMarks for Each Correct AnswerTotal Marks
AMathematics5004200
BIntelligence250250
CEnglish250250
DGeneral Science250250
DSocial Science250250
Total150400
  • Mode of Examination: Offline (Pen and Paper-Based)
  • Type of Questions: Multiple Choice Questions (MCQs)
  • Negative Marking: N/A
  • Exam Duration: 02 Hours to 03 Hours
  • Language for Class VI: Hindi/ English/ Regional Language
  • Language for Class IX: English

AISSEE 2026 Entrance Exam Date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से All India Sainik School Entrance Examination (AISSEE) -2026 की आधिकारिक तिथि घोषित कर दी गई है. जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 18.01.2026 (रविवार) को देश भर में मौजूद 464 सेंटर्स पर ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE)-2026 एग्जाम कराएगी. परीक्षा शेड्यूल निचे देख सकते हैं. –

AISSEE 2026 Entrance Exam Date

NTA AISSEE Admit Card 2026 Download Link

अगर आप All India Sainik School Class 6th & 9th Admission Entrance Exam (AISSEE) 2026 में बैठने बाले हैं और अपना NTA AISSEE Admit Card 2026 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा AISSEE 2026 Exam Admit Card परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले जारी किया जायेगा, जिसे आप इसके वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ से अपने एप्लीकेशन नंबर & पासवर्ड के जरिये ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे.

आपकी सुविधा के लिए इस आर्टिकल में निचे NTA AISSEE Admit Card 2026 Download Link शेयर किया गया है, जो आधिकारिक तौर पर जारी होने के बाद सक्रिय हो जायेगा और आप सभी विद्यार्थी उस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Details Mentioned in Your AISSEE Admit Card 2026?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के ऑफिसियल वेबसाइट से Sainik School AISSEE Admit Card 2026 डाउनलोड करने के बाद उसमे निम्नलिखित बिवरण जरुर चेक करें. –

  • Student’s Name
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Roll Number
  • Registration Number
  • Date of Birth
  • Category
  • Class (6th & 9th)
  • Examination Name
  • Exam Centre Name & Address
  • Exam City Details
  • Gender (Male/ Female)
  • Exam Date & Timings
  • Photograph & Signature
  • And Other Details etc.

How to Download NTA AISSEE Admit Card 2026?

NTA द्वारा आयोजित All India Sainik School Class 6th & 9th Admission Entrance Exam (AISSEE) 2026 में बैठने बाले विद्यार्थी यहाँ पर बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन AISSEE 2026 Admit Card को डाउनलोड कर सकते हैं. –

NTA AISSEE Admit Card 2026

  • होम पेज के LATEST NEWS सेक्शन में आपको Admit Card for AISSEE-2026 is LIVE! का लिंक दिखाई देगा, जिसे पर क्लिक करना है. (लिंक जल्द हीं सक्रिय होगा).
  • नेक्स्ट पेज ओपन होगा, जहाँ से दोबारा से Admit Card for AISSEE-2026 is LIVE! लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा.
  • अब आपको अपना Application No. & Password दर्ज करना है SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है.
  • आपका NTA AISSEE Admit Card 2026 स्क्रीन पर पर्दर्शित हो जायेगा, जिसे डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने के लिए एक प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Links

Direct Link to Download NTA AISSEE Admit Card 2026Link Active Soon
Download AISSEE 2026 Advance City IntimationDownload Now
AISSEE 2026 Advance City Intimation Official NoticeDownload Pdf
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

AISSEE 2026 सैनिक स्कूलों में प्रवेश का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो छात्रों को अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है. एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने से उम्मीदवारों में उत्साह है, और एडमिट कार्ड का इंतजार है. NTA द्वारा परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले NTA AISSEE Admit Card 2026 आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कर दिया जायेगा, जिसे आप सभी विद्यार्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, और एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.

FAQ’s – AISSEE 2026 Admit Card

AISSEE 2026 admit card कब जारी होगा?

AISSEE 2026 admit card जनवरी 2026 में जारी होने की उम्मीद है. (एग्जाम से कुछ दिन पहले, संभवतः 4 दिन पहले)

AISSEE 2026 का एग्जाम कब होगा?

AISSEE 2026 परीक्षा 18 जनवरी 2026 (रविवार) को होगी

AISSEE 2026 admit card कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

आप सभी विद्यार्थी इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ से एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिये ऑनलाइन NTA AISSEE Admit Card 2026 को डाउनलोड कर सकते हैं.

AISSEE 2026 admit card डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या डिटेल्स चाहिए?

आवेदन संख्या (Application Number) और पासवर्ड (जो रजिस्ट्रेशन के समय बनाया गया था) चाहिए.

AISSEE 2026 क्या है?

AISSEE 2026 ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम है, जो NTA द्वारा सैनिक स्कूल सोसाइटी की ओर से कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

vikash

Leave a Comment