Nalanda Open University Admission 2025 – Apply Online for NOU Intermediate, UG, PG, Diploma & Certificate Courses, Last Date, Fees, Eligibility

Nalanda Open University Admission 2025: Nalanda Open University (NOU) बिहार राज्य सरकार द्वारा स्थापित तथा UGC-Distance Education Bureau (UGC-DEB) से मान्यता प्राप्त बिहार का एकमात्र विश्वविद्यालय है जो विधि द्वारा स्थापित होकर पूर्णतः Distance Education पद्धति से संचालित है। अब नालंदा खुला विश्वविद्यालय द्वारा कई सालों बाद फिर से Intermediate से लेकर Graduate, Postgraduate और Professional Courses में नामांकन के लिए ऑनलाइन Registration शुरू कर दिए गये है।

योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी जो इस नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के Distance Education Course में अपना नामांकन लेना चाहते है, उनको बता दे की शैक्षणिक सत्र 2025 में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 05 अक्टूबर 2025 कर दी गई है। सभी विद्यार्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही नामांकन ले सकते हैं। यह विश्वविद्यालय NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसकी विशेष पहचान ससमय नामांकन, ससमय परीक्षा एवं ससमय परीक्षाफल का प्रकाशन है।

Nalanda Open University Admission 2025: Overview

University NameNalanda Open University (NOU), Bihar
RecognitionEstablished by State Govt., Approved by UGC-DEB, NAAC Accredited
Admission ModeOnline only
Last Date of Admission05 October 2025
Courses OfferedIntermediate, UG, PG, Diploma, Certificate, Professional Courses
Fee Range (per year)₹2,200 – ₹20,000
Popular ProgramsB.A., B.Sc., B.Com., BCA, MCA, M.A., M.Sc., M.Com., MJMC, MLIS, BLIS
Certificate CoursesAgriculture, IT, Health, Women & Child Rights, Languages, Disaster Mgmt
Admission ApprovalAfter document verification (Matric certificate mandatory)
Fee PaymentOnline only
Contact (Admission)9341508577 (Prabhat Gudwa), 9341508580 (Ganesh Kumar)
Contact (Payment)9241739899 (Kartikeya Kunal)
Email & Websitenou@nou.ac.in, www.nou.ac.in

NOU Intermediate, UG, PG and Certificate Course Admission 2025

हम सभी विद्यार्थियों और आवेदकों का हार्दिक स्वागत करते हैं, जो बिहार राज्य में रहते हुए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। आपको बताना चाहते हैं कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने Intermediate, Undergraduate (UG), Postgraduate (PG) और Certificate Courses Admission 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और नए शैक्षणिक सत्र 2025 में दाखिला लेने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also…

इस लेख में आपको NOU Admission 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इसमें नामांकन तिथि, पात्रता, उपलब्ध पाठ्यक्रम, शुल्क संरचना और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी शामिल है, ताकि आप आसानी से अपना नामांकन कर सकें और अपने पसंदीदा कोर्स में दाखिला ले सकें।

Nalanda Open University Admission Date 2025

नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय ने नामांकन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 05 अक्टूबर 2025 तक कर दिया है। सभी इच्छुक छात्र केवल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.nou.ac.in के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निर्धारित तिथि के बाद किसी भी छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अंतिम तिथि से पहले ही अपना पंजीकरण और शुल्क भुगतान प्रक्रिया पूरी कर लें।

NOU Intermediate, UG, PG and Certificate Course Admission 2025

Nalanda Open University Admission Eligibility Criteria 2025

Nalanda Open University (NOU) में प्रवेश लेने के लिए प्रत्येक पाठ्यक्रम के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता अवश्य जाँच लेनी चाहिए, ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो। नीचे विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड दिए गए हैं:

CourseMinimum Qualification
Intermediate (Arts/Science/Commerce)मैट्रिक / 10th पास
Undergraduate (BA/B.Sc./B.Com/BCA)इंटरमीडिएट / 12th पास
Postgraduate (MA/M.Sc./M.Com/MJMC)संबंधित विषय में स्नातक (Graduation)
MCAस्नातक (Graduation) + (गणित विषय अनिवार्य हो सकता है)
BLIS (Bachelor of Library & Information Science)स्नातक (Graduation)
MLIS (Master of Library & Information Science)BLIS पास
Diploma Coursesइंटरमीडिएट / 12th पास
Certificate Coursesमैट्रिक / 10th पास

Note: शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक/ स्पष्ट जानकारी के लिए उम्मीदवार NOU के आधिकारिक वेबसाईट विज़िट करें।

Nalanda Open University Course Fee 2025

Course NameCourse Fees Per Annum
Postgraduate Courses
स्नातकोत्तर कला (M.A.) – (फीस: 7200.00)
1. अर्थशास्त्र 
2. शिक्षा 
3. इनवॉयरमेन्टल साईंस 
4. भूगोल 
5. हिन्दी 
6. इतिहास 
7. राजनीति विज्ञान 
8. संस्कृत 
9. लोक प्रशासन 
10. उर्दू 
11. समाजशास्त्र 
12. गृह विज्ञान 
स्नातकोत्तर वाणिज्य (M.Com.)7200.00
स्नातकोत्तर विज्ञान (M.Sc.) – (फीस: 7200.00)
1. वनस्पति विज्ञान 
2. भूगोल 
3. भौतिक विज्ञान 
4. गणित 
5. जन्तु विज्ञान 
6. रसायन शास्त्र 
7. इनवॉयरमेन्टल साईस 
8. गृह विज्ञान 
मास कम्युनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म (MJMC)8000.00
एम०सी०ए० (MCA) – 140 Seat (लिखित व मौखिक परीक्षा के आधार पर)20000.00
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (MLIS)
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (MLIS)12400.00
Postgraduate Diploma Courses
मार्केटिंग मैंनेजमेन्ट6800.00
फाइनानशियल मैनेजमेन्ट
हिन्दी-इंगलिश ट्रांसलेशन
यौगिक स्टडीज
पत्रकारिता एवं जनसंचार
इनफॉर्मेशन एण्ड पब्लिक रिलेशन्स
हयूमन रिसोर्स मैनेजमेन्ट9200.00
कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
कम्प्यूटर एप्लीकेशन (BCA)7600.00
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (BLIS)
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (BLIS)7200.00
Undergraduate Courses (Miscellaneous): 1st Semester
अर्थशास्त्र2250.00
इतिहास
वनस्पति विज्ञान
जन्तु विज्ञान
रसायन शास्त्र
Intermediate Courses Arts/Science/Commerce
इन्टरमीडिएट पाठ्यक्रम कला/विज्ञान/ वाणिज्य2400.00
Certificate Courses (Nine Month Course)
मृदा स्वास्थ्य प्रबन्ध में प्रमाण-पत्र7200.00
औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती में प्रमाण-पत्र2200.00
जीवाणु खाद उत्पादन प्रौद्योगिकी में प्रमाण-पत्र2200.00
पुष्पोत्पादन तकनीकी में प्रमाण-पत्र2200.00
बाल एवं महिला अधिकार में प्रमाण-पत्र2200.00
बाल मजदूरी उन्मूलन में प्रमाण-पत्र7200.00
महिलाओं में वैधानिक बोध में प्रमाण-पत्र2200.00
बाल मनोविज्ञान एवं निर्देशन में प्रमाण-पत्र2200.00
पोषाहार एवं बाल देखभाल में प्रमाण-पत्र2200.00
स्वास्थ्य एवं पर्यावरण में प्रमाण-पत्र2200.00
खाद्य एवं पोषाहार में प्रमाण-पत्र2200.00
एच.आई.वी. एवं परिवार शिक्षा में प्रमाण-पत्र2200.00
पर्यावरण अध्ययन में प्रमाण-पत्र2200.00
मैथिली, पाली, प्राकृत, भाषा में प्रमाण-पत्र2200.00
मगही, संस्कृत, भोजपुरी एवं उर्दू भाषा में प्रमाण-पत्र2200.00
बौद्ध, ईसाई, हिन्दू, इस्लाम एवं सिख धर्म विज्ञान में प्रमाण-पत्र2200.00
आपदा प्रबन्धन में प्रमाण-पत्र2200.00
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रमाण-पत्र2200.00
बीमा सेवाएँ एवं बीमा प्रबन्धन में प्रमाण-पत्र2200.00
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में प्रमाण-पत्र2200.00
शासकीय व्यवस्था एवं पंचायती राज में प्रमाण-पत्र2200.00
हिन्दी-इंगलिश ट्रांसलेशन में प्रमाण-पत्र2200.00
इन्टीरियर डेकोरेशन6800.00
कम्प्यूटर नेटवर्किंग (राउटिंग एण्ड स्वीचिंग)15200.00

Documents Required for NOU Admission 2025

नालंदा खुला विश्वविद्यालय (NOU) में नामांकन के समय सभी विद्यार्थियों को अपने मूल शैक्षणिक और व्यक्तिगत दस्तावेज़ों की जरूरत होगी। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है:

  • Matric/10th Marksheet (Mandatory)
  • Intermediate/12th Marksheet (for UG courses)
  • Graduation Marksheet (for PG courses)
  • Transfer Certificate / Migration Certificate (if applicable)
  • Caste Certificate (for reserved category students)
  • Residential Certificate / Domicile (if required)
  • Recent Passport Size Photograph
  • Scanned Signature
  • Aadhaar Card
  • Mobile Number and Email Id, etc.

How To Apply Online for Nalanda Open University Admission 2025?

आप यदि नालंदा खुला विश्वविद्यालय (NOU) में प्रवेश लेना चाहते है, तो इसकी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आप सभी हमारे द्वारा नीचे में बताए गये प्रक्रिया के माध्यम से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.nou.ac.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। नीचे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को विस्तार में बताया गया है:

  • Nalanda Open University Online Admission 2025 26 के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nou.ac.in पर जाएँ।

How To Apply Online for Nalanda Open University Admission 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर “Link for Online Admission 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद एक नया पेज आएगा, जिसमें आप अपना Email Id भरकर Generate OTP के बटन पर क्लिक कर लेंगे।

Nalanda Open University Online Admission 2025 26

  • उसके बाद आपके द्वारा दिए गये ईमेल आइडी पर प्राप्त ओटीपी को भरकर Submit कर देंगे।
  • फिर आपके स्क्रीन पर Admission Form प्रदर्शित हो जाएगा। अब आप इस आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें।
  • मांगे गये सभी जानकारी को भरने के बाद आप आवश्यक सभी दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड कर लेंगे।
  • फिर अपने कोर्स के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • उसके बाद आप अपने एडमिशन फॉर्म के सभी जानकारी जाँच लेंगे और उसके बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद Admission Form Receipt को डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
  • विश्वविद्यालय द्वारा दस्तावेज़ों के सत्यापन के बाद नामांकन स्वीकृत किया जाएगा।

Admission Counselling and Contact Details – Nalanda Open University Admission 2025

श्रेणीनामसंपर्क नंबर / जानकारी
नामांकन संबंधी जानकारी हेतुश्री प्रभात गुड़वा9341508577
 श्री गणेश कुमार9341508580
भुगतान संबंधी जानकारी हेतुश्री कार्तिकेय कुणाल9241739899
ई-मेलnou@nou.ac.in
आधिकारिक वेबसाइटwww.nou.ac.in

Conclusion

हमने इस लेख में Nalanda Open University Admission 2025 से संबंधित हर एक जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तार से आपके साथ साझा किया है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय उन सभी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो बिहार में रहकर दूरस्थ शिक्षा पद्धति के माध्यम से Intermediate, UG, PG और Certificate Courses करना चाहते हैं। आप सभी विद्यार्थी समय पर आवेदन करें और नामांकन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें या फिर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.nou.ac.in पर विजिट करें।

यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करें ताकि वे भी नालंदा खुला विश्वविद्यालय में नामांकन लेकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। इस लेख से संबंधित यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Important Links

Apply OnlineClick Here to Apply (Link Active)
Applicant LoginClick Here To Login
Download AdvertisementClick Here For Advertisement
Official WebsiteOpen Official Website
Join Telegram ChannelJoin Telegram
HomepageVisit Homepage

FAQs’ – NOU Admission 2025

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुए हैं?

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (NOU) ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए Intermediate, UG, PG और Certificate Courses में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

Nalanda Open University Admission 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

NOU में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे है?

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। अभ्यर्थी www.nou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी किस प्रकार के कोर्स ऑफर करती है?

NOU में Intermediate, Undergraduate (BA, B.Sc., B.Com, BCA), Postgraduate (MA, M.Sc., M.Com, MCA), Diploma, Certificate और Professional Courses उपलब्ध हैं।

NOU में Intermediate कोर्स में एडमिशन के लिए पात्रता क्या है?

इंटरमीडिएट कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम मैट्रिक/10th पास होना अनिवार्य है।

NOU UG Courses में एडमिशन के लिए योग्यता क्या है?

Undergraduate (BA, B.Sc., B.Com, BCA) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को Intermediate/12th पास होना जरूरी है।

NOU PG Courses में एडमिशन के लिए पात्रता क्या है?

Postgraduate (MA, M.Sc., M.Com, MJMC) कोर्स के लिए संबंधित विषय में स्नातक (Graduation) अनिवार्य है।

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी MCA कोर्स के लिए क्या पात्रता है?

MCA कोर्स के लिए स्नातक होना जरूरी है और गणित विषय अनिवार्य हो सकता है।

NOU में एडमिशन फीस कितनी है?

NOU में कोर्स के अनुसार फीस अलग-अलग है। Intermediate कोर्स की फीस ₹2400 प्रति वर्ष, जबकि MCA की फीस ₹20,000 प्रति वर्ष है।

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में Certificate Courses की फीस क्या है?

Certificate Courses की फीस ₹2200 से ₹7200 तक है।

NOU में एडमिशन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

एडमिशन के लिए 10th/12th/Graduation Marksheet, Transfer/Migration Certificate, Caste Certificate, Residential Certificate, Passport Size Photo, Signature, Aadhaar Card, Mobile Number और Email Id की आवश्यकता होती है।

Nalanda Open University की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.nou.ac.in है।

NOU में एडमिशन फीस का भुगतान कैसे करना होगा?

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है।

NOU Admission 2025 की हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

नामांकन संबंधी जानकारी के लिए 9341508577 (प्रभात गुड़वा) और 9341508580 (गणेश कुमार) पर संपर्क कर सकते हैं। भुगतान संबंधी समस्या के लिए 9241739899 (कार्तिकेय कुणाल) पर संपर्क करें।

NOU में नामांकन की स्वीकृति कैसे मिलती है?

NOU में आवेदन करने के बाद उम्मीदवार के दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाता है और सत्यापन पूरा होने के बाद नामांकन स्वीकृत किया जाता है।

क्या नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को UGC से मान्यता प्राप्त है?

जी हां, Nalanda Open University को UGC-DEB (Distance Education Bureau) से मान्यता प्राप्त है और यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय है।

NOU Admission 2025 के लिए ईमेल आईडी क्या है?

एडमिशन संबंधी जानकारी और समस्या समाधान के लिए ईमेल आईडी nou@nou.ac.in है।

NOU में एडमिशन के लिए रिजर्वेशन नीति लागू है क्या?

हां, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया में बिहार सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नियम लागू होते हैं।

क्या NOU का एडमिशन केवल बिहार के विद्यार्थियों के लिए है?

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी मुख्य रूप से बिहार के विद्यार्थियों के लिए है, लेकिन अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी निर्धारित शर्तों के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं।

Nalanda Open University Admission 2025 का मुख्य लाभ क्या है?

NOU Admission 2025 का सबसे बड़ा लाभ यह है कि विद्यार्थी घर बैठे Distance Mode में Intermediate से लेकर Postgraduate तक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और समय पर परीक्षा व परिणाम की सुविधा मिलती है।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment