MPESB Police Constable Recruitment 2025 (Notification Out): Apply Online for 7500 Posts, Eligibility, Last Dates and How to Apply etc.

MPESB Police Constable Recruitment 2025:- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आरक्षक संवर्ग (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 7,500 रिक्तियां भरी जाएंगी. बेसब्री से MPESB Police Constable Recruitment 2025 का इन्तेजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित हो सकती हैं. यदि आप मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के रूप में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. हम इस लेख में MP Police Constable Recruitment 2025 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी साझा करेंगे.

आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार Constable (GD) के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हो जायेगा, इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से esb.mponline.gov.in पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

इस लेख में MPESB Police Constable Online Form 2025 से संबंधित जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, वैकेंसी डिटेल्स, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियाँ, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया एवं सभी महत्वपूर्ण जानकरी विस्तार से साझा किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से आप MP Police Constable (GD) Recruitment 2025 online apply कर सकते हैं…

MPESB Police Constable Recruitment 2025 – Overviews

Name of the Article MPESB Police Constable Recruitment 2025
Recruitment Organizations Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)
Post Name Constable (GD)
Total Vacancies 7,500 Posts
Apply Mode Online
Online Application Start Date 15th September 2025
Last Date to Apply Online 29th September 2025
MP Police Constable Vacancy Notification Available
Category Latest Jobs
Location Madhya Pradesh
Selection Process
  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Examination
Official Website esb.mp.gov.in

एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 7,500 रिक्त पदों पर निकली नई भर्ती, 29 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन – MP Police Constable Recruitment 2025

आप सभी का अपने इस आर्टिकल में स्वागत करते हुए, बताना चाहूँगा की मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आरक्षक संवर्ग (कार्यपालिक) Constable (GD) के कुल 7,500 पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. और इस MPESB Police Constable Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी. जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश पुलिस बिभाग में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे 29 सितंबर 2025 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर Mpesb police constable recruitment 2025 online apply कर सकते हैं.

बोर्ड ने Detailed Notification 13 सितंबर को हीं MPESB Police Constable Recruitment 2025 Notification जारी किया है. बोर्ड इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त करने के बाद जल्द हीं परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसकी जानकारी भी आप इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं.

MP Police Constable Recruitment 2025

10वीं पास उम्मीदवार भी MP Police Constable Recruitment 2025 में अप्लाई कर सकेंगे. एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस लेख में निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

MP Police Constable Vacancy 2025

आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार एमपी पुलिस कांस्टेबल (GD) के कुल 7500 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह संख्या मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है, खासकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए जो बेसब्री से मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इन्तेजार कर रहे थे.

  1. Constable (GD) – Special Armed Force (SAF) – (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
  2. Constable (GD) – District Force (DEF) – (पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुला है)
Category Constable (SAF – GD) Constable (DEF – GD) Total Vacancies
UR 189 1836 2025
OBC 91 884 975
SC 112 1088 1200
ST 140 1360 1500
EWS 189 1836 2025
Total 700 6800 7500

MPESB Police Constable Recruitment 2025

MPESB Police Constable Eligibility Criteria

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए फॉर्म अप्लाई करने से पहले इच्छुक उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूर्ण करना अनिवार्य है, जो निम्न प्रकार से है. –

MP Police Constable Educational Qualifications – 

Post Name Educational Qualification for Unreserved, SC & OBC Educational Qualification for ST
Constable (GD) उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त किसी मंडल/संस्था से 10+2 प्रणाली के अन्तर्गत 10 वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

(Candidate must have passed 10th class examination or Higher Secondary or equivalent examination under 10+2 system from any recognized board/institution.)

उम्मीदवार को कम से कम 8 वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

(Candidate must have passed at least 8th class or equivalent examination.)

MP Police Constable 2025 – Physical Standards (PST)

Category / Force Height Chest
SAF (UR / OBC Male) 168 cm 79–84 cm
SAF (Gorkha / Garhwal / Kumaon Male) 157 cm 79–84 cm
SAF (Maratha / SC / ST Male) 165 cm 79–84 cm
Other Forces (UR / OBC / SC Male) 168 cm 81–86 cm
Other Forces (UR / OBC / SC Female) 155 cm N/A
Other Forces (ST Male) 160 cm 76–81 cm
Other Forces (ST Female) 155 cm N/A

📍 नोट:

  • छाती में कम से कम 5 cm का फुलाव अनिवार्य है।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए चेस्ट माप आवश्यक नहीं है।

MP Police Constable Age Limits – 

उम्मीदवार 29/09/2025 को निर्धारित आयु पूरी कर ली हो, और न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु से अधिक नहीं होनी चाहिए. –

  • Minimum Age Limits – 18 Years
  • Maximum Age Limits – 33 Years

Note:- आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार दिनांक 12 मई 2017 के अनुसार प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु सीमा में छुट प्राप्त नहीं होगी. अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें.

MPESB Police Constable Recruitment 2025 Important Dates

Events Dates
Online Application Start Date 15.09.2025
Last Date to Apply Online 29.09.2025
Last date for making corrections in online application 04.10.2025
Date of Examination 31.10.2025

MP Police Constable Application Fees

Category Application Fees
Genera/ OBC/ EWS Rs. 500/-
SC/ ST Rs. 250/-
Payment Mode Online

MPESB Police Constable Selection Process

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने बाले उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया बहु-चरणीय होगी, जिसमें निम्नलिखित स्टेज शामिल हैं. –

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply Online for MPESB Police Constable Recruitment 2025?

इच्छुक सभी उम्मीदवार जो MPESB Police Constable (GD) Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • MP Police Constable Recruitment 2025 online apply करने के लिए सबसे पहले बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा.

Mpesb police constable recruitment 2025 last date

  • आपको Latest Updates सेक्शन में आना है और “Online Form – Police Constable Recruitment Test – 2025 Start From 15/09/2025” लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है और अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में, फॉर्म को सबमिट कर देना है और एप्लीकेशन स्लिप को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है.

Important Links

MPESB Police Constable Recruitment 2025 Online Apply Apply Now
Applicant’s Login Click Here to Login
MPESB Police Constable Recruitment 2025 Notification Download PDF
MPESB Official Website Visit Now
Our Home Page Go

Conclusion

इस लेख में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई नवीनतम MPESB Police Constable Recruitment 2025 पुलिस कांस्टेबल (GD) भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कराया गया है. साथ हीं क्विक लिंक्स भी साझा किया गया है. ताकि बेसब्री से इस भर्ती का इन्तेजार कर रहे इच्छुक सभी उम्मीदवार एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

FAQ’s MP Police Constable (GD) Recruitment 2025
Q. MPESB द्वारा कांस्टेबल (GD) के कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है?

उत्तर:- बोर्ड ने पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल के कुल 7500 रिक्त पदों पर भी निकाली है.

Q. Mpesb police constable recruitment 2025 last date क्या है?

उत्तर:- आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 है.

Q. Mpesb police constable recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- उम्मीदवार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट esb.mp.gov.in या इस लेख में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment