MP Police Constable Syllabus 2025 PDF Download: Complete Exam Pattern, Subject-Wise Syllabus, Marks Distribution

MP Police Constable Syllabus 2025: Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। इस सिलेबस में लिखित परीक्षा के विषय, प्रश्नों की संख्या और अंक वितरण से जुड़ी पूरी जानकारी शामिल है। उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में सफल होने के लिए इस सिलेबस को अच्छे से समझकर तैयारी करनी होगी।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको MP Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देखते हैं, तो सही रणनीति के साथ सिलेबस के अनुसार तैयारी करना आपके लिए बेहद ज़रूरी है। इसलिए इस लेख को ध्यान से और अंत तक ज़रूर पढ़ें।

MP Police Constable Syllabus 2025: Overview

Conducting BodyMadhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB)
DepartmentMadhya Pradesh Police Department
Post NamePolice Constable
Mode of ExaminationOnline
Type of ExaminationMultiple Choice Questions (MCQ)
Level of ExaminationState Level (Class 8th Standard for Paper 1)
Subjects CoveredGeneral Knowledge & Reasoning, Intellectual & Mental Ability, Science & Simple Arithmetic
Official Websiteesb.mp.gov.in

MPESB Police Constable Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी का हार्दिक स्वागत करते हैं जो मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा आयोजित होने वाले पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी करना चाहते हैं। इस लेख में हम आपको MPESB Police Constable Exam Pattern and Syllabus 2025 के माध्यम से परीक्षा की पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप सभी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी घर बैठे आसानी से कर सकें।

Read Also…

अगर आप MP Police Constable Exam 2025 में सफल होना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ें। क्योंकि इसमें हमने इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी जैसे: लिखित परीक्षा पैटर्न, विषयवार सिलेबस, प्रश्नों का स्तर, अंक वितरण, और चयन प्रक्रिया विस्तार से बताई है। इसलिए आप इसे अंत तक ज़रूर पढ़ें।

MP Police Constable Selection Process 2025

MP Police Constable Vacancy 2025 में उम्मीदवारों का चयन एक निर्धारित चरणबद्ध प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल योग्य, सक्षम और शारीरिक रूप से फिट उम्मीदवार ही पुलिस विभाग में शामिल हो सकें। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता और दस्तावेज़ सत्यापन जैसी कई परीक्षाएं शामिल हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification (DV)
  • Medical Examination

MP Police Constable Exam Pattern 2025

Madhya Pradesh Police Constable Recruitment 2025 के लिए लिखित परीक्षा का पैटर्न मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा उम्मीदवारों की सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, बौद्धिक क्षमता, गणित और विज्ञान की समझ को परखने के लिए आयोजित की जाएगी। सही परीक्षा पैटर्न जानना अभ्यर्थियों के लिए बेहद ज़रूरी है ताकि वे अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकें।

इस भर्ती परीक्षा के सम्पूर्ण परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है:

Paper 1 (Compulsory for all Constable Posts)

इस पेपर 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 100 अंकों के होंगे। इसमें उम्मीदवारों की सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, बौद्धिक एवं मानसिक क्षमता, विज्ञान और सरल अंकगणित की समझ को परखा जाएगा। प्रश्न पत्र का स्तर कक्षा 8वीं के बराबर होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और इसमें Negative Marking नहीं होगा।

  • प्रश्नों की संख्या: 100
  • कुल अंक: 100
  • समय अवधि: 120 मिनट (2 घंटे)
  • प्रश्न स्तर: कक्षा 8वीं स्तर
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का
  • निगेटिव मार्किंग: नहीं है
SubjectQuestionsMarks
सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्ति4040
बौद्धिक एवं मानसिक क्षमता3030
विज्ञान एवं साधारण अंकगणित3030
कुल100100

Paper 2 (Only for Radio Constable Posts)

पेपर 2 विशेष रूप से रेडियो कांस्टेबल पद के लिए आयोजित किया जाएगा। इसमें पेपर 1 के समान विषयों के साथ-साथ कंप्यूटर नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर से जुड़े 100 अतिरिक्त प्रश्न शामिल होंगे। इस प्रकार पेपर 2 कुल 200 प्रश्नों और 200 अंकों का होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और इसमें भी नकारात्मक अंकन लागू नहीं होगा।

  • प्रश्नों की संख्या: 200
  • कुल अंक: 200
  • समय अवधि: 120 मिनट
  • विशेष फोकस: रेडियो कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और नेटवर्किंग से संबंधित तकनीकी ज्ञान
  • निगेटिव मार्किंग: नहीं है
SubjectQuestionsMarks
सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्ति4040
बौद्धिक एवं मानसिक क्षमता3030
विज्ञान एवं साधारण अंकगणित3030
कंप्यूटर नेटवर्किंग एवं सॉफ्टवेयर विषय100100
कुल200200

MP Police Constable Exam Syllabus 2025

इस मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा निर्धारित किया गया है। इसमें सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, बौद्धिक एवं मानसिक क्षमता, विज्ञान, सरल अंकगणित और रेडियो कांस्टेबल पद के लिए विशेष रूप से कंप्यूटर व नेटवर्किंग जैसे विषय शामिल किए गए हैं। इस भर्ती परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस कुछ इस प्रकार है –

1. गणित (Mathematics)

  • अंकगणित एवं डाटा इंटरप्रिटेशन (Bar Graph, Pie-chart, Line Graph, Table)
  • औसत (Average)
  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio & Proportion)
  • समय एवं कार्य (Time & Work)
  • समय एवं दूरी (Time & Distance)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ एवं हानि (Profit & Loss)
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  • छूट (Discounts)
  • आयतन एवं पृष्ठीय क्षेत्रफल (Volume & Surface Area)
  • घड़ी और कैलेंडर (Clocks & Calendars)
  • क्रमचय एवं संचय (Permutation & Combination)
  • प्रायिकता (Probability)
  • लघुगणक (Logarithms)
  • मूल (Roots)
  • गणितीय संक्रियाओं की मूल बातें (Fundamental of Mathematical Operations)

2. तर्कशक्ति (Reasoning)

  • वर्गीकरण (Classification)
  • अनुरूपता (Analogy)
  • श्रृंखला (Series)
  • एम्बेडेड फिगर्स (Embedded Figures)
  • कोडिंग-डीकोडिंग (Coding & Decoding)
  • रक्त संबंध (Blood Relation)
  • बैठने की व्यवस्था (Sitting Arrangement)
  • कथन एवं निष्कर्ष (Statement & Conclusion)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • पजल टेस्ट (Puzzle Test)
  • प्रतीक एवं संकेत (Symbol & Notation)
  • शब्द निर्माण (Word Formation)
  • घड़ी और कैलेंडर (Clocks & Calendars)
  • तार्किक तर्क (Logic & Reasoning)

3. सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  • भारत का भूगोल (Geography of India)
  • भारत का इतिहास (History of India)
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (Indian National Movement)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • राजनीति एवं अर्थव्यवस्था (Politics & Economics)
  • खेलकूद (Sports)
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • करंट अफेयर्स (Current Events – National & International)
  • संस्कृति (Indian Culture)
  • विश्व देशों की राजधानी और करेंसी (Countries & Capitals)
  • बैंकिंग एवं समसामयिक घटनाएँ (Banking Awareness)

4. विज्ञान (Science)

  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • जीवविज्ञान (Biology)
  • सामाजिक विज्ञान (Social Science)
  • व्यवहार विज्ञान (Behavioural Science)
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied Science)
  • पृथ्वी विज्ञान (Earth Science)

MP Police Constable Physical Test Details 2025

MP Police Constable Physical Test 2025 दो चरणों Physical Measurement Test (PMT) और Physical Efficiency Test (PET) में आयोजित की जाती है। PMT में यह सुनिश्चित किया जाता है कि उम्मीदवार आवश्यक ऊँचाई और छाती के मानकों को पूरा करते हैं, जबकि PET में दौड़, शॉट पुट और लॉन्ग जंप जैसी गतिविधियों के माध्यम से उम्मीदवार की धैर्य शक्ति और शारीरिक फिटनेस की जांच की जाती है।

इस भर्ती परीक्षा के फिज़िकल परीक्षा के पैटर्न कुछ निम्न है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

MP Police Constable Physical Measurement Test 2025

GenderCategoryHeightChest (Unexpanded – Expanded)
MaleGeneral & OBC168 cm81 cm – 86 cm
MaleSC/ST160 cm76 cm – 81 cm
FemaleAll Categories155 cm

MP Police Constable Physical Efficiency Test 2025

Post Details800m Race TimeShot Put DistanceLong Jump Distance
Constable GD2 min 45 sec19 ft (7.26 kg)13 ft 12 in (Radio Constable)
Constable GD – Female/Home Guard4 min15 ft (4 kg)10 ft
Ex-Serviceman3 min 15 sec15 ft (7.26 kg)10 ft
Home Guard Soldiers3 min 15 sec17 ft (7.26 kg) / 15 ft (Radio Constable)12 ft / 10 ft (Radio Constable)

Conclusion

हमने इस लेख में आप सभी के साथ MP Police Constable Syllabus 2025 और Exam Pattern से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण जानकारी को सही और विस्तार से शेयर किया है। परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए यह सिलेबस बेहद ज़रूरी है क्योंकि इसमें लिखित परीक्षा के विषय, प्रश्नों की संख्या, अंक वितरण और स्तर के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। यदि आप पुलिस सेवा में करियर बनाना चाहते हैं, तो सिलेबस को ध्यान में रखकर तैयारी करना आपके लिए सबसे सही रणनीति होगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें और MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो MP Police Constable Exam 2025 की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही यदि आपके मन में सिलेबस या परीक्षा पैटर्न से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में हमसे सीधे पूछ सकते हैं।

Important Links

Syllabus PDF Download LinkDownload Here
Download NotificationClick Here
Official Website (MPESB)esb.mp.gov.in
Join Telegram ChannelClick Here
HomepageClick Here

MP Police Constable 2025 – FAQs

MP Police Constable परीक्षा 2025 के लिए सिलेबस क्या है?

MP Police Constable 2025 का सिलेबस MPESB द्वारा जारी किया गया है। इसमें मुख्य विषय हैं: सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति, बौद्धिक एवं मानसिक क्षमता, विज्ञान और साधारण अंकगणित। रेडियो कांस्टेबल पद के लिए कंप्यूटर नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर से जुड़े विषय भी शामिल हैं।

Madhya Pradesh Police Constable परीक्षा कितने पेपरों में होगी?

परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाएगी। Paper 1 सभी कांस्टेबल पदों के लिए अनिवार्य है और Paper 2 केवल रेडियो कांस्टेबल पद के लिए होगा।

MP Police Constable परीक्षा की अवधि कितनी है?

इस Madhya Pradesh Police Constable 2025 परीक्षा का पेपर अवधि 120 मिनट (2 घंटे) है।

क्या MP Police Constable परीक्षा में नकारात्मक अंकन है?

क्या MP Police Constable परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) है?

क्या MP Police Constable परीक्षा में नकारात्मक अंकन है?

सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 10वीं/12वीं पास होना अनिवार्य है, जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

Physical Efficiency Test (PET) में कौन-कौन सी गतिविधियाँ होती हैं?

PET में 800 मीटर दौड़, शॉट पुट और लॉन्ग जंप जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

MP Police Constable परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?

MP Police Constable परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?

MP Police Constable परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार क्या होगा?

सभी प्रश्न Multiple Choice Questions (MCQ) के रूप में होंगे।

सिलेबस की आधिकारिक जानकारी कहां से प्राप्त करें?

MP Police Constable सिलेबस और नोटिफिकेशन MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment