Minor Pan Card Apply Online: आज के डिजिटल युग में पैन कार्ड (PAN Card) एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। जैसे आधार कार्ड की आवश्यकता हर सरकारी और वित्तीय कार्य में होती है, वैसे ही अब पैन कार्ड भी हर व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है। यदि किसी बच्चे या नाबालिग (Minor) की आयु 18 वर्ष से कम है और उसका पैन कार्ड नहीं बना है, तो अब आप उसे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से बना सकते हैं।
इस लेख में हम आपको Minor Pan Card Apply Online 2025 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं, जिसमें हम यह जानेंगे कि माइनर पैन कार्ड क्या है, इसके फायदे क्या हैं, इसे बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं और आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या है।
Minor Pan Card Apply Online: Overview
Department Name | Income Tax Department, Government of India |
Article Name | Minor PAN Card Apply Online |
Article Type | Latest Update (2025) |
Eligibility | Individuals under 18 years of age |
Application Mode | Online |
Purpose | To issue PAN Card for minors (below 18 years) |
Official Website | www.incometax.gov.in |
घर बैठे ऑनलाइन बनाएं बच्चों का पैन कार्ड- Minor Pan Card Apply Online 2025
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी पाठकों का हार्दिक स्वागत करते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको Minor Pan Card Apply Online 2025 की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है और आपके पास अभी तक अपना PAN Card नहीं है, या जब आप पैन कार्ड बनवाने जाते हैं तो आपकी उम्र कम होने के कारण आवेदन अस्वीकार हो जाता है, तो अब चिंता की कोई बात नहीं!
इस लेख में हम आपके लिए नई और पूरी जानकारी लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप किसी भी 18 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्ति (Minor) का पैन कार्ड आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकते हैं।
Read Also…
- New Aadhar Card Kaise Banaye: नया आधार कार्ड कैसे बनवाएं? आसान ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग की प्रक्रिया जाने
- Tatkal Jati Niwas Aay Kaise Banaye: इस तरीके से तत्काल में जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाएं ऑनलाइन, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया
- Farmer ID Registration Online 2025: फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ जाने क्या है फार्मर आईडी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और लाभ
- New Labour Card Online Apply 2025: न्यू लेबर कार्ड बनाना हुआ आसान, ऐसे करें ऑनलाइन, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया और लेबर कार्ड का लाभ
- Bihar Pension KYC Online: बिहार e-लाभार्थी पेंशन KYC ₹1100/- हर महीने पेंशन का लाभ पाने के लिए जल्दी करें E-KYC, जाने पूरी प्रक्रिया क्या है
- ABC ID Card Apply Online 2025: Complete Process to Registration, Eligibility, Documents, Benefits & PDF Download
आप अपने बच्चों का पैन कार्ड बनवाना चाहें या किसी अन्य नाबालिग के लिए आवेदन करना हो, बस इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ें। यहाँ बताई गई Step-by-Step प्रक्रिया को फॉलो करके आप बिना किसी दिक्कत के Minor PAN Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Minor Pan Card Kya Hota Hai?
Minor PAN Card एक ऐसा Permanent Account Number (PAN) होता है जो 18 वर्ष से कम आयु (नाबालिग) व्यक्ति को जारी किया जाता है। यह कार्ड आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है और इसका उपयोग बच्चे की वित्तीय पहचान (Financial Identity) के रूप में किया जाता है।
जिस प्रकार वयस्क व्यक्ति को पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार अगर कोई बच्चा संपत्ति, निवेश, बैंक खाता या शेयर मार्केट से संबंधित कार्यों में नामांकित किया जाता है, तो उसके लिए भी पैन कार्ड जरूरी होता है।
अगर कोई माता-पिता अपने बच्चे के नाम पर बैंक खाता खोलना, फिक्स्ड डिपॉजिट या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो बच्चे के लिए Minor PAN Card अनिवार्य होता है। इस तरह Minor PAN Card बच्चे की वित्तीय पहचान और भविष्य की योजना से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
- नाबालिग (Under 18 Years) व्यक्ति के नाम पर जारी किया जाने वाला पैन कार्ड ही Minor PAN Card कहलाता है।
- इसे Income Tax Department द्वारा जारी किया जाता है, और इसमें बच्चे के Parent या Guardian की जानकारी शामिल होती है।
- यह पैन कार्ड बच्चे की आय या वित्तीय लेनदेन से जुड़ी पहचान के लिए उपयोग किया जाता है।
- 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर Minor PAN Card को Normal PAN Card में अपडेट किया जा सकता है।
- Minor PAN Card का Permanent Number वही रहता है, केवल उसकी श्रेणी (Minor से Major) बदली जाती है।
Benefits of Minor Pan Card
आज के समय में Minor PAN Card बच्चों के लिए एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है। यह न केवल बच्चे की वित्तीय पहचान (Financial Identity) प्रदान करता है बल्कि भविष्य में बैंक, निवेश, या अन्य सरकारी कार्यों में भी उपयोगी साबित होता है।
माइनर पैन कार्ड के प्रमुख लाभ नीचे बताए गए हैं:
- अगर माता-पिता अपने बच्चे के नाम पर निवेश करना चाहते हैं जैसे म्यूचुअल फंड, शेयर या फिक्स्ड डिपॉजिट, तो इसके लिए बच्चे का पैन कार्ड जरूरी होता है।
- यदि बच्चे को किसी संपत्ति, बीमा पॉलिसी या शेयर में नामांकित किया गया है, तो पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।
- पैन कार्ड जीवनभर के लिए एक स्थायी नंबर होता है। उम्र बढ़ने पर (18 वर्ष के बाद) यह Minor से Normal PAN Card में बदला जा सकता है, पर नंबर वही रहता है।
- Minor PAN Card से बच्चे के नाम पर बैंक खाता खोलना, जमा योजना (Deposit Scheme) शुरू करना या शिक्षा ऋण (Education Loan) जैसी प्रक्रियाएं आसान हो जाती हैं।
- बड़े होने पर यह पैन कार्ड बच्चे की शिक्षा, रोजगार, या किसी भी वित्तीय कार्य में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम आता है।
Age Limit for Minor Pan Card
आयकर अधिनियम की धारा 160 के अनुसार पैन कार्ड आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। यहां तक कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी पैन कार्ड बनाया जा सकता है। यानि कि यदि बच्चा 18 वर्ष से कम आयु का है, तो वह माइनर पैन कार्ड (Minor PAN Card) के लिए पात्र है।
Documents Required for Minor Pan Card
यदि आप माइनर पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन के समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- बच्चे का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीट (यदि उपलब्ध हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड (यदि हो)
- डोमिसाइल प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- माता-पिता का हस्ताक्षर (Signature)
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
How to Apply Online for Minor Pan Card?
यदि आप Minor PAN Card Apply Online करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके, आप इसे घर बैठे अपना पैन कार्ड के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Pan Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आधिकारिक लिंक नीचे के टेबल में दिए गये है:
- Minor Pan Card Online Apply करने के लिए आप सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- आधिकारिक वेबसाईट वेबसाइट पर जाने के बाद PAN Services links के सेक्शन में Apply for PAN के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको Apply Online विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा, अब इसमें मांगी गई सभी Applicant Information को सही-सही भरें।
- मांगे गये सभी आवश्यक जानकारी को भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक Token Number आएगा, जिसे आप सुरक्षित करके रख लें।
- उसके बाद होमपेज पर आकर फिर से Continue With Application विकल्प पर जाएँ और अपना Token Number, E-mail ID और Date of Birth भरकर Submit करें।
- उसके बाद अब आपके सामने Minor PAN Card Application Form आ जाएगा।
- अब आप सबसे पहले इस फॉर्म में दी गई Guidelines को ध्यान से पढ़ें और टिक कर दें।
- इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें और अब मांगी गई सभी Personal Details को सही-सही भरें और फिर से Next पर क्लिक करें।
- फिर आप Contact & Other Details को सही-सही भरें और फिर Next पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने AO Code को चुनना है और फिर Next बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद सभी मांगे गए Documents की Scan Copy अपलोड करें और भरी हुई जानकारी को अच्छे से मिलाएँ।
- फिर Complete Application Form पर क्लिक करें और पैन कार्ड बनाने का Payment करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म का Print Out ले लें। अंत में इसे फॉर्म में दिए गए पते पर डाक के माध्यम से भेज दें।
इस प्रकार आप आसानी से अपने या अपने बच्चे के लिए Minor PAN Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Step-by-Step Process to Check Status of Minor Pan Card
यदि आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और अब आप अपना Pan Card Status Check करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन की स्तिथि देख सकते है। पैन कार्ड के आवेदन की स्तिथि देखने का आधिकारिक लिंक नीचे के टेबल में दिए गये है:
- Pan Card Application Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे के टेबल में उपलब्ध है।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद PAN Services links के सेक्शन में Know Your Status के विकल्प को चुनें।
- इसके बाद आपको Pan Acknowledgement Number भरना होगा, जो आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद मिला था।
- इसमें अपना Acknowledgement Number भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका Pan Card Application Status दिखाई देगा।
इस प्रकार आप आसानी से अपने Minor PAN Card का आवेदन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
नोट:
- Minor PAN Card के लिए आवेदन करने के बाद आपको ईमेल के माध्यम से 2-3 दिनों में PAN PDF भेज दिया जाएगा।
- इसके बाद आपके पोस्ट ऑफिस के माध्यम से PAN Card प्राप्त होने में लगभग 10-15 दिन लग सकते हैं।
Conclusion
इस लेख में हमने आपको Minor Pan Card Apply Online 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी दी है, जिसमें नाबालिक बच्चों के पैन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और स्टेटस चेक करने की विधि शामिल है। अगर आप किसी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे का पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए चरणों को फॉलो करें और घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन करें। पैन कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमेशा Income Tax Department of India के आधिकारिक वेबसाईट ही विज़िट करें।
आप सभी को आज के यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें। और आपके पास इस आर्टिकल संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कॉमेंट बॉक्स मे अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है।
Important Links
Direct Link to Apply Online | Click Here to Apply |
Pan Card Status Check | Check Status |
Pan Card Official Website | Visit Official Website |
Income Tax Official Website | Income Tax of India Website |
Telegram Channel | Join Telegram |
Homepage | Go To Homepage |
FAQs’ – Minor Pan Card
माइनर पैन कार्ड क्या है?
Minor PAN Card 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए जारी किया जाने वाला Permanent Account Number (PAN) है। इसे Income Tax Department द्वारा जारी किया जाता है और यह बच्चे की वित्तीय पहचान के लिए जरूरी होता है।
Minor Pan Card के लिए पात्रता क्या है?
Minor PAN Card के लिए 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। यहां न्यूनतम आयु की कोई बाध्यता नहीं है, यानी 1 साल या 5 साल के बच्चे के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।
माइनर पैन कार्ड का उपयोग किन मामलों में होता है?
Minor PAN Card का उपयोग बच्चों के बैंक खाते खोलने, निवेश करने, संपत्ति में नामांकन और शेयर या म्यूचुअल फंड जैसी वित्तीय गतिविधियों में किया जाता है।
माइनर पैन कार्ड कैसे बनवाया जा सकता है?
Minor PAN Card ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, Apply for PAN ऑप्शन चुनें और Minor के लिए फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
माइनर पैन कार्ड के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
इसमें बच्चे का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता का हस्ताक्षर, शिक्षा प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो), डोमिसाइल प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी शामिल हैं।
क्या माइनर पैन कार्ड के लिए माता-पिता या अभिभावक की जानकारी जरूरी है?
हाँ, आवेदन में माता-पिता या अभिभावक की जानकारी अनिवार्य है। Minor PAN Card में बच्चे के Guardian का नाम और उनका PAN नंबर शामिल किया जाता है।
माइनर पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
Minor PAN Card के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क लगभग ₹107 (आंतरिक क्षेत्र) और ₹1,017 (विदेश में) है। यह शुल्क ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से जमा किया जाता है।
पैन कार्ड बनवाने में कितना समय लगता है?
ऑनलाइन आवेदन के 2-3 दिनों में PAN PDF ईमेल के माध्यम से भेजा जाता है। पोस्ट के माध्यम से PAN Card प्राप्त होने में 10-15 दिन का समय लग सकता है।
क्या माइनर PAN Card को 18 साल के बाद अपडेट किया जा सकता है?
हाँ, जैसे ही बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है, Minor PAN Card को Normal PAN Card में अपडेट किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में PAN नंबर वही रहता है, केवल श्रेणी Minor से Major में बदल जाती है।
Minor पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, Apply Online विकल्प चुनें, Minor का फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, Payment करें और आवेदन फॉर्म का Print Out डाक के माध्यम से भेजें।
क्या माइनर पैन कार्ड के लिए फिजिकल फॉर्म जमा करना जरूरी है?
हाँ, ऑनलाइन आवेदन के बाद Print Out लेकर आवश्यक दस्तावेज के साथ भेजना जरूरी है। यह Income Tax Department को फॉर्म की पुष्टि करने के लिए आवश्यक होता है।
Minor PAN Card बैंक खाता खोलना क्यों जरूरी है?
Minor PAN Card के बिना बच्चे के नाम पर बैंक खाता खोलना मुश्किल है। यह निवेश, जमा योजना और शिक्षा ऋण जैसी वित्तीय प्रक्रियाओं में आवश्यक होता है।
क्या माइनर पैन कार्ड के लिए जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है?
हाँ, जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य दस्तावेज है क्योंकि यह बच्चे की आयु साबित करता है और आवेदन की पात्रता निर्धारित करता है।
क्या माइनर पैन कार्ड को बिना आधार कार्ड के बनाया जा सकता है?
नहीं, आधार कार्ड बच्चे के पहचान और संपर्क विवरण के लिए अनिवार्य है। PAN आवेदन में आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी जरूरी होते हैं।
Pan Card में फोटो अपलोड करना क्यों आवश्यक है?
बच्चे की पहचान सुनिश्चित करने के लिए फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। यह कार्ड को व्यक्तिगत पहचान और वित्तीय लेनदेन में वैध बनाता है।
क्या माइनर पैन कार्ड से निवेश करना आसान होता है?
हाँ, Minor PAN Card होने से बच्चे के नाम पर म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट या शेयर मार्केट में निवेश करना सरल और कानूनी रूप से सुरक्षित होता है।
माइनर पैन कार्ड का Permanent Number क्या होता है?
Minor PAN Card का Permanent Number वयस्क PAN Card की तरह 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर होता है। Minor से Major में अपडेट होने पर भी यह नंबर वही रहता है।
माइनर पैन कार्ड का Status कैसे चेक करें?
Minor PAN Card का आवेदन स्टेटस Income Tax Department की वेबसाइट पर Know Your Status सेक्शन में Acknowledgement Number डालकर चेक किया जा सकता है।
क्या Minor PAN Card बच्चों की भविष्य की वित्तीय योजना में मदद करता है?
हाँ, Minor PAN Card बच्चों की भविष्य की वित्तीय योजना और निवेश की गतिविधियों के लिए प्रारंभिक पहचान प्रदान करता है। यह लंबी अवधि में बैंक, निवेश और शिक्षा ऋण के लिए मददगार होता है।
Minor PAN Card से जुड़े अधिकृत जानकारी कहाँ मिल सकती है?
Minor PAN Card से जुड़ी सभी आधिकारिक और सही जानकारी केवल Income Tax Department की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर ही उपलब्ध है। अन्य साइटों से मिली जानकारी सत्यापित नहीं होती।