Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26: Apply Online, ₹10,000 Scholarship, Check Eligibility, Benefits, Last Date and How to Apply?

Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26:- शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने ‘महिंद्रा सारथी अभियान 2025-26’ की शुरुआत की है. यह योजना विशेष रूप से ट्रक या बस ड्राइवरों की बेटियों के लिए डिज़ाइन की गई है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने को मजबूर हो जाती हैं. इस अभियान Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 के तहत चयनित छात्राओं को ₹10,000/- रुपये की निश्चित स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जो उनकी शिक्षा को जारी रखने में महत्वपूर्ण सहायता साबित होगी. योजना का मुख्य लक्ष्य है कि इन लड़कियों को कक्षा 10वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और उन्हें आवश्यक संसाधनों से जोड़ा जाए.

महिंद्रा सारथी अभियान 2025-26 महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की एक प्रमुख सामाजिक जिम्मेदारी पहल (CSR) है, जो ट्रक और बस चालकों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है. भारत में लाखों ट्रक चालक सड़कों पर दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन उनकी कम आय के कारण परिवार की बेटियां अक्सर कक्षा 10 के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं. यह अभियान ऐसी ही बेटियों के लिए एक सहारा बनकर उभरा है, जो कक्षा 11वीं और उसके बाद की पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं की Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 क्या है? इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं, पात्रता मानदंड क्या है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें. ये सभी विस्तार से यहाँ इस आर्टिकल में शेयर किया गया है, ताकि पात्र लाभार्थी Mahindra Saarthi Abhiyaan 2026 के लिए अप्लाई कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 – Highlights

Article NameMahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26
AuthorityMahindra & Mahindra Ltd (Truck &Bus division)
Scholarship NameMahindra Saarthi Abhiyaan
Academic Year2025-26
BeneficiaryDaughter of Commercial Vehicle driver
Scholarship TypeMeans-based scholarship
Mode of ApplicationOnline
Online Application Date14th December 2025
Last Date to Apply Online31st December 2025
Benefits₹10,000/-
CategoryScholarship
Application LinkGiven Below
Official Websitewww.buddy4study.com

Mahindra Saarthi Abhiyaan: ट्रक ड्राइवरों की बेटियों के लिए ₹10,000/- की स्कॉलरशिप, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जाने पूरी जानकारी यहाँ – Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26

भारत में शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, लेकिन आर्थिक तंगी कई परिवारों की बेटियों को आगे पढ़ने से रोक देती है. खासकर ट्रक और बस चालकों जैसे मेहनती लोगों के परिवारों में यह समस्या आम है. इन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने महिंद्रा सारथी अभियान Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 शुरू किया है. यह एक CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) पहल है जो कमर्शियल व्हीकल चालकों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस लेख में हम इस योजना की पूरी जानकारी, इसके उद्देश्य, पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा करने बाले हैं.

महिंद्रा सारथी अभियान का मुख्य लक्ष्य ट्रक और बस चालकों की बेटियों को आर्थिक बाधाओं से मुक्त करके उनकी शिक्षा जारी रखने में मदद करना है. यह योजना 2014 में शुरू हुई थी और अब तक Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 के तहत हजारों लड़कियों को लाभ पहुंचा चुकी है. यह न केवल बेटियों को सशक्त बनाती है बल्कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों से भी जुड़ती है. चालकों की मेहनत को सम्मान देते हुए यह योजना उनके परिवारों का सहारा बनती है.

Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 का उद्देश्य 

महिंद्रा सारथी अभियान 2025-26 महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की एक प्रमुख सामाजिक जिम्मेदारी पहल (CSR) है, जो ट्रक और बस चालकों की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है. भारत में लाखों ट्रक चालक सड़कों पर दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन उनकी कम आय के कारण परिवार की बेटियां अक्सर कक्षा 10 के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं. यह अभियान Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 ऐसी ही बेटियों के लिए एक सहारा बनकर उभरा है, जो कक्षा 11वीं और उसके बाद की पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं.

  • आर्थिक बाधाओं को दूर करना: ₹10,000/- की निश्चित छात्रवृत्ति के माध्यम से ट्यूशन फीस, किताबें, हॉस्टल शुल्क जैसी जरूरतों को पूरा करना.
  • प्रेरणा प्रदान करना: इन छात्राओं को न केवल धन, बल्कि आगे की शिक्षा और करियर के अवसरों के लिए मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराना.
  • सामाजिक समानता को बढ़ावा: ट्रक चालकों जैसे हाशिए पर रहने वाले वर्ग की बेटियों को मुख्यधारा में लाना, ताकि वे समाज के अन्य क्षेत्रों में योगदान दे सकें.

यह योजना पूरे भारत (PAN India) में लागू है और इसका आवेदन मोड पूरी तरह ऑनलाइन है. आधिकारिक वेबसाइट buddy4study.com के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. योजना की शुरुआत 14 दिसंबर 2025 को हुई है और अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है. यह समय सीमा बहुत सीमित है, इसलिए इच्छुक छात्राओं को तुरंत आवेदन करने की सलाह दी जाती है.

Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 के लिए पात्रता मानदंड 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है. –

  • यह अभियान क्लास 11 और उससे आगे की पढ़ाई कर रही लड़कियों के लिए है.
  • आवेदक ट्रक या बस ड्राइवर की बेटी होनी चाहिए जिसके पास वैलिड कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  • पूरे भारत के स्टूडेंट्स इसके लिए एलिजिबल हैं.
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और Buddy4Study के कर्मचारियों के बच्चे एलिजिबल नहीं हैं.

Note:- जो छात्र अपने लेटेस्ट नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं, वे पिछले साल/सेमेस्टर के मार्क्स के साथ अप्लाई कर सकते हैं.

Benefits of Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26

इस अभियान के तहत चयनित प्रत्येक छात्रा को ₹10,000/- की निश्चित छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. यह राशि सीधे छात्रा के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है, जिसका उपयोग निम्नलिखित खर्चों के लिए किया जा सकता है. –

  • ट्यूशन फीस: स्कूल या कॉलेज की वार्षिक फीस.
  • किताबें और अध्ययन सामग्री: नई किताबें, नोट्स, स्टेशनरी आदि.
  • हॉस्टल शुल्क: यदि छात्रा हॉस्टल में रह रही है.
  • अन्य शैक्षिक जरूरतें: परीक्षा शुल्क, यात्रा व्यय आदि.

इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत केवल धन ही नहीं, चयनित छात्राओं को अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं. –

  • मार्गदर्शन सत्र: करियर काउंसलिंग, उच्च शिक्षा के अवसरों पर सलाह.
  • संसाधन नेटवर्क: ऑनलाइन लाइब्रेरी, मेंटरशिप प्रोग्राम आदि से जुड़ाव.
  • प्रेरणा कार्यक्रम: सफल छात्राओं की कहानियां साझा कर अन्यों को प्रोत्साहित करना.

Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 Date

EventsDates
Online Application Start Date14th December 2025
Last Date to Apply Online31st December 2025

Required Document for Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26

इस Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना होगा, जो निम्नलिखित है. –

  • Recent passport-sized photograph.
  • Proof of admission for the current year (Admission Letter/Institution ID Card).
  • The previous year’s academic mark sheet.
  • Class 10 mark sheet.
  • Bank passbook.
  • Educational expense receipts (tuition/hostel/books, etc.).
  • Proof of identity (Aadhaar, Ration Card, Driving Licence, etc.).
  • Copy of the commercial driving licence of the parent/guardian (LCV/ICV/HCV).

How to Apply Online for Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26?

अगर आप Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 Online Apply करने के लिए सबसे पहले महिंद्रा सारथी अभियान के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • होम पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26

  • आपको Apply Now लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं इस तरह से न्यू पेज ओपन हो जायेगा. –

Mahindra Saarthi Abhiyaan

Mahindra Saarthi Abhiyaan 2026

  • अब यहाँ पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके आपको अपना ID & Password क्रिएट कर लेना है.
  • इसके बाद लॉगिन पेज पर आकर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर & पासवर्ड डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 Online Application Form आप भर सकते हैं.
  • एप्लीकेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • लास्ट में फॉर्म सबमिट कर देना है और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26Apply Now
Download Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 Official NotificationDownload Pdf
Official WebsiteVisit Now
More Sarkari YojanaClick Here

Conclusion

महिंद्रा सारथी अभियान 2025-26 न केवल एक स्कॉलरशिप योजना है, बल्कि यह उन अनगिनत लड़कियों के सपनों को पंख देने का माध्यम है जो आर्थिक बाधाओं से जूझ रही हैं. यदि आप या आपके परिचित ट्रक ड्राइवर के परिवार से हैं, तो इस अवसर को हाथ से न जाने दें. अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है, इसलिए आज ही आवेदन करें.

इस आर्टिकल में Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 से संबंधित संपूर्ण जानकारी शेयर किया गया है, साथ हीं डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है. ताकि योग्य लाभार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

Contact Details for Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025

ParticularDetailsTimings
Email IDmahindrasaarthiabhiyaan@buddy4study.inAny Time
Phone Number+91-9289480019Monday to Friday – 10:00 AM to 06:00 PM (IST)

FAQ’s – Mahindra Saarthi Abhiyaan

महिंद्रा सारथी अभियान क्या है?

महिंद्रा सारथी अभियान महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की एक CSR पहल है, जो ट्रक या बस ड्राइवरों की बेटियों को शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इसका उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है.

इस स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

केवल लड़कियां आवेदन कर सकती हैं, जो कक्षा 11 या उससे ऊपर की पढ़ाई कर रही हों और जिनके पिता या अभिभावक ट्रक/बस (कमर्शियल व्हीकल) ड्राइवर हों.

स्कॉलरशिप की राशि कितनी है?

चयनित छात्राओं को एकमुश्त ₹10,000/- की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाती है

किन कोर्सेस के लिए यह स्कॉलरशिप उपलब्ध है?

कक्षा 11वीं 12वीं, वोकेशनल कोर्स, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, आईटीआई, स्नातक (ग्रेजुएशन) या स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) किसी भी वर्ष की पढ़ाई के लिए.

पात्रता के लिए परिवार की आय सीमा क्या है?

इस स्कॉलरशिप में कोई निश्चित परिवार आय सीमा नहीं है, लेकिन यह मेरिट और जरूरत आधारित है, मुख्य रूप से ड्राइवर पिता की बेटियों के लिए.

Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

2025-26 सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है, जल्दी आवेदन करें.

Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26 के लिए आवेदन कैसे करें?

Buddy4Study की वेबसाइट https://www.buddy4study.com/page/mahindra-saarthi-abhiyaan पर ऑनलाइन आवेदन करें. ‘Apply Now’ पर क्लिक करें, रजिस्टर/लॉगिन करें और फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment