Kotak Kanya Scholarship 2025-26: Apply Online, Scholarship up to ₹1.5 Lakh, Check Eligibility, Last Date and How to Apply? etc. details

Kotak Kanya Scholarship 2025-26:- भारत में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में कोटक महिंद्रा ग्रुप और कोटक एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित कोटक कन्या छात्रवृत्ति एक सराहनीय पहल है. Kotak Kanya Scholarship 2025-26 यह छात्रवृत्ति खासतौर पर उन मेधावी लड़कियों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आती हैं और कक्षा 12 के बाद प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स में पढ़ाई करना चाहती हैं. इस लेख में हम Kotak Kanya Scholarship 2025-26 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, जिसमें इसकी पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवश्यक दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है.

आपको बता दें यह स्कॉलरशिप कोटक महिंद्रा ग्रुप कंपनियों और कोटक एजुकेशन फाउंडेशन का एक सहयोगी CSR Project है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों में शिक्षा और आजीविका को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. यदि आप जानना चाहते हैं की Kotak Kanya Scholarship क्या है, और इसका लाभ किन्हें मिलेगा तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. हमने यहाँ पर कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बिवरण विस्तार से साझा किया है.

इसके साथ हीं आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है, ताकि योग्य अभ्यर्थी Kotak Kanya Scholarship 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें और इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकें.

Kotak Kanya Scholarship 2025-26 – Overviews

Name of the ArticleKotak Kanya Scholarship 2025-26
Scholarship NameKotak Kanya Scholarship
Foundation NameKotak Education Foundation
Academic Year2025-26
Mode of ApplicationOnline
Online Application Start DateAlready Started
Last Date to Apply Online31st December
Kotak Kanya Scholarship Amount₹1.5 Lakh 
CategoryScholarship
Application LinkGiven Below
Official Websitewww.buddy4study.com

Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Apply Online

कोटक कन्या स्कॉलरशिप, Kotak Mahindra Group की कंपनियों और Kotak Education Foundation का एक मिलकर बनाया गया CSR प्रोजेक्ट है. इसका मकसद समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लोगों में शिक्षा और रोज़ी-रोटी को बढ़ावा देना है. इस स्कॉलरशिप Kotak Kanya Scholarship 2025-26 का मकसद कम आय वाले परिवारों की होनहार लड़कियों को फाइनेंशियल मदद देना है ताकि वे Class 12 के बाद प्रोफेशनल एजुकेशन में आगे की पढ़ाई कर सकें. यह योजना पूरे भारत में उपलब्ध है और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की लड़कियों को प्राथमिकता देती है.

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025 के तहत, जो छात्राएं क्लास 12 पास कर चुकी हैं और ISER, IISC (बैंगलोर) में इंजीनियरिंग, MBBS, इंटीग्रेटेड LLB (5 साल), इंटीग्रेटेड BS-MS/BS-रिसर्च जैसे प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहती हैं, या जाने-माने इंस्टिट्यूट (NAAC/NIRF से मान्यता प्राप्त) से दूसरे प्रोफेशनल कोर्स (Design, Architecture, etc.) करना चाहती हैं, उन्हें Kotak Kanya Scholarship 2025-26 के अंतर्गत ग्रेजुएशन (डिग्री) तक अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए हर साल INR 1.5 लाख की स्कॉलरशिप दी जाएगी.

Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Eligibility Criteria

यदि आप Kotak Kanya Scholarship 2025-26 के लिए इंटरेस्टेड हैं, और अप्लाई करना चाहती हैं तो इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. –

  • सबसे पहले तो यह Kotak Kanya Scholarship 2025-26 पूरे भारत में होनहार छात्राओं के लिए खुली है.
  • एप्लिकेंट को क्लास 12 की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75% या उससे ज़्यादा मार्क्स या उसके बराबर CGPA लाना होगा.
  • एप्लिकेंट के परिवार की सालाना इनकम INR 6,00,000/- से कम होनी चाहिए.
  • वे होनहार छात्राएं जिन्होंने एकेडमिक ईयर 2025-26 में NIRF/NAAC जैसे जाने-माने इंस्टिट्यूट में ग्रेजुएशन प्रोग्राम के पहले साल में एडमिशन लिया है, जो इंजीनियरिंग, MBBS, इंटीग्रेटेड LLB (5 साल), इंटीग्रेटेड BS-MS/BS-रिसर्च, ISER, IISC (बैंगलोर) या दूसरे प्रोफेशनल कोर्स (डिज़ाइन, आर्किटेक्चर, वगैरह) जैसी प्रोफेशनल ग्रेजुएशन डिग्री के लिए मान्यता प्राप्त हैं.
  • कोटक महिंद्रा ग्रुप, कोटक एजुकेशन फाउंडेशन और Buddy4Study के कर्मचारियों के बच्चे Kotak Kanya Scholarship 2025-26 के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबल नहीं हैं.

Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Important Date

EventsDates
Online Application Start DateAlready Started
Last Date to Apply Online31st December 2025

Kotak Kanya Scholarship 2025-26 का उद्देश्य क्या है?

कोटक कन्या छात्रवृत्ति का मुख्य लक्ष्य है कि समाज के कम आय वाले परिवारों की होनहार बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें. यह Kotak Kanya Scholarship 2025-26 लड़कियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर, डिजाइन जैसे प्रतिस्पर्धी और प्रोफेशनल क्षेत्रों में आगे बढ़ने का मौका देती है. इससे न केवल उनकी शिक्षा पूरी होती है, बल्कि वे समाज में अपनी अलग पहचान भी बना पाती हैं. इसकी शुरुआत का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों में शिक्षा और आजीविका को बढ़ावा देना है.

Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Benefits

  • इस Kotak Kanya Scholarship 2025-26 के अंतर्गत हर चुनी हुई स्कॉलर को उसके प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स/डिग्री पूरी होने तक हर साल INR 1.5 लाख की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
  • और कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 के तहत स्कॉलरशिप की रकम का इस्तेमाल ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, इंटरनेट, ट्रांसपोर्टेशन, लैपटॉप, किताबें और स्टेशनरी जैसे पढ़ाई के खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाना चाहिए.

Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Selection Process

चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से पात्रता मानदंडों के आधार पर होती है और कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के विवेक पर निर्भर करती है. कोई विशेष चयन प्रक्रिया जैसे साक्षात्कार या परीक्षा का उल्लेख नहीं है, लेकिन योग्यता और आवश्यकताओं की जांच की जाती है.

नियम-शर्तें लागू हैं, और छात्रवृत्ति की राशि तथा चयन फाउंडेशन के निर्णय पर आधारित है. Buddy4Study प्लेटफॉर्म केवल जानकारी संकलित करता है और किसी सरकारी संस्था से संबद्ध नहीं है.

Required Documents for Kotak Kanya Scholarship 2025-26

इस Kotak Kanya Scholarship 2025-26 में ऑनलाइन आवेदन के समय आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना होगा, जो निम्न प्रकार है. –

  • Marksheet of previous qualifying examination (Class 12)
  • Income proof of parents/guardians
  • ITR of parents for FY 2024-25 (if available)
  • Fee structure (for academic year 2025-26)
  • Bonafide student certificate/letter from college
  • College seat allocation document
  • College entrance examination scorecard
  • Aadhaar card
  • Bank passbook
  • A passport-size photograph
  • Disability certificate (if applicable)
  • Death certificate of parent (for single parent/orphan candidates)
  • Photographs of the house

How to Apply Online for Kotak Kanya Scholarship 2025-26?

यदि आप योग्य हैं और Kotak Kanya Scholarship 2025-26 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.

Kotak Kanya Scholarship 2025-26

  • होम पेज से Kotak Kanya Scholarship 2025-26 के सामने Apply Now लिंक पर क्लिक करना है.
  • लिंक पर क्लिक करते हीं इस तरह से न्यू विंडो ओपन होगा. –

Kotak Kanya Scholarship

Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Online Apply

  • यहाँ पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके आपको ID & Password क्रिएट कर लेना है, जिसकी सहायता से पोर्टल में लॉगिन करके Kotak Kanya Scholarship 2025-26 में आवेदन कर सकते हैं.
  • आईडी, पासवर्ड क्रिएट करने के बाद लॉगिन पेज पर आकर आपको पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • इसके बाद Online Application Form भरना होगा.
  • आवेदन फॉर्म भरकर मांगी गई आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • और लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है, और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online Kotak Kanya Scholarship 2025-26Apply Now
Official NotificationDownload Pdf
Official WebsiteVisit Now
More ScholarshipClick Here

Conclusion

कोटक कन्या छात्रवृत्ति लड़कियों की शिक्षा को सशक्त बनाने का एक शानदार उदाहरण है. यह न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करती है, बल्कि समाज में लिंग समानता को बढ़ावा देती है. यदि आप या आपकी कोई परिचित लड़की इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र है, तो बिना देर किए आवेदन करें.

इस आर्टिकल में Kotak Kanya Scholarship 2025-26 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर किया गया है, साथ हीं अप्लाई लिंक्स भी प्रदान कराया गया है ताकि योग्य अभ्यर्थी इस स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें.

FAQ’s – Kotak Kanya Scholarship 2025-26

कोटक कन्या छात्रवृत्ति क्या है?

यह कोटक महिंद्रा ग्रुप और कोटक एजुकेशन फाउंडेशन की CSR पहल है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मेधावी लड़कियों को प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स में पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

इस Kotak Kanya Scholarship 2025-26 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

केवल लड़कियाँ (female students) जो कक्षा 12 पास कर चुकी हैं और प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स (जैसे इंजीनियरिंग, MBBS, इंटीग्रेटेड LLB, आर्किटेक्चर आदि) में पहली वर्ष में दाखिला ले चुकी हैं.

Kotak Kanya Scholarship 2025-26 में छात्रवृत्ति की राशि कितनी है?

चयनित छात्राओं को प्रति वर्ष अधिकतम ₹1.5 लाख (1.5 लाख रुपये) की सहायता मिलती है, जो कोर्स पूरा होने तक जारी रहती है.

क्या कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 सिर्फ़ एक साल के लिए रिन्यू होगी या एक साल से ज़्यादा के लिए?

यह स्कॉलरशिप तब तक चालू रहेगी और चलेगी जब तक लड़की की प्रोफेशनल ग्रेजुएशन डिग्री या ग्रेजुएशन के साथ किए जा रहे प्रोफेशनल कोर्स पूरे नहीं हो जाते. हालांकि, अगले सालों में स्कॉलरशिप रिन्यूअल के लिए, स्कॉलर को नीचे दिए गए रिन्यूअल क्राइटेरिया पूरे करने होंगे.

  • कोई ड्रॉपआउट नहीं (रेगुलर एकेडमिक सेशन से).
  • कोई अनुशासनात्मक समस्या नहीं.
  • स्टूडेंट्स को हर साल कम से कम 6 CGPA लाने चाहिए या उन्हें इंस्टिट्यूट द्वारा अगले एकेडमिक ईयर में प्रमोट किया जाना चाहिए. क्राइटेरिया कोटक एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर तय किए जाएंगे.
  • और हर साल स्कॉलरशिप का रिन्यूअल कोटक एजुकेशन फाउंडेशन की मर्ज़ी पर होगा.
अगर कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए चुना जाता है, तो चुने गए स्कॉलर को स्कॉलरशिप फंड कैसे मिलेगा?

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए स्कॉलरशिप की रकम हर साल चुनी गई स्टूडेंट के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. अगर चुनी गई स्टूडेंट स्कॉलरशिप के समय अभी भी माइनर है, तो उसके माता-पिता या गार्जियन के बैंक अकाउंट में स्कॉलरशिप फंड जमा किया जाएगा. जिस तारीख से स्कॉलर की उम्र अठारह (18) साल हो जाएगी, स्कॉलर के अकाउंट में स्कॉलर की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी.

vikash

Leave a Comment