KGMU Nursing Officer Admit Card 2025:- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. विज्ञापन संख्या 01 & 02 R-2025 के तहत कुल 733 रिक्तियों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर यह है कि City Intimation Slip ऑनलाइन 04 नवंबर 2025 को जारी हो चुकी है, जबकि KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 एडमिट कार्ड 11 नवंबर 2025 को उपलब्ध होगा. परीक्षा 14 नवंबर 2025 को विभिन्न शहरों में आयोजित होगी. इस लेख में हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तार से बताएंगे.
आपको बता दें यह परीक्षा नर्सिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. KGMU Nursing Officer Exam 14 November 2025 को आयोजित होगी, और एडमिट कार्ड 11 नवंबर 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. इससे पहले, 4 नवंबर 2025 को Exam City Intimation Slip जारी हो चुकी है, जिसे आप इस लेख की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.
आप सभी की सुविधा के लिए आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स शेयर किया गया है, जिसके माध्यम से KGMU नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में बैठने बाले सभी अभ्यर्थी KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 download कर सकेंगे आसानी से…
KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 – Overviews
| Name of the Article | KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 |
| University Name | King George’s Medical University, UP |
| Post Name | Nursing Officer (NO) |
| Total Vacancies | 733 |
| Advertisement No. | 01 & 02 R-2025 |
| Exam City Intimation Slip | 4th November 2025 (Released) |
| KGMU Nursing Officer Admit Card Date | 11st November 2025 |
| KGMU Nursing Officer Exam Date | 14th November 2025 |
| Admit Card Status | Not released yet… |
| Category | Admit Card |
| Official Website | www.kgmu.org |
KGMU Nursing Officer Admit Card: 11 नवंबर को होगा उपलब्ध, यहाँ से कर पाएंगे डाउनलोड – KGMU Nursing Officer Admit Card 2025
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर (NO) पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है. यदि आप इस परीक्षा में बैठने बाले हैं और KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 जारी होने का इन्तेजार का रहे हैं तो आपको बता दें यूनिवर्सिटी द्वारा 11 नवंबर 2025 को आधिकारिक पोर्टल पर KGMU Nursing Officer Admit Card download करने के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा. आप सभी कैंडिडेट्स www.kgmu.org से आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे.
ऑनलाइन पोर्टल से KGMU Nursing Officer Exam Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करना है? इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस लेख में निचे बताया गया है, साथ हीं डायरेक्ट लिंक्स भी शेयर किया गया है ताकि अभ्यर्थी अपना KGMU नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड करके भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकें…
KGMU Nursing Officer City Intimation Slip 2025
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 04 नवंबर 2025 को आधिकारिक पोर्टल पर KGMU Nursing Officer City Intimation Slip जारी कर दिया है. आप सभी अभ्यर्थी अब इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से Nursing Officer Exam City Intimation Slip को डाउनलोड कर सकते हैं.
और हाँ, आप सभी को KGMU Nursing Officer City Intimation Slip 2025 वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए अपना Registration No. & Password दर्ज करना होगा. डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध है.
KGMU Nursing Officer Exam Date 2025
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) द्वारा हाल हीं में आधिकारिक नोटिस जारी करके Nursing Officer Exam Date घोषित कर दिया गया है. यदि आप इस किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए भर्ती परीक्षा 14th November 2025 को अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा.
| Events | Dates |
| KGMU Nursing Officer Exam Date | 14.11.2025 |
| KGMU Nursing Officer Admit Card Date | 11.11.2025 |
| KGMU Nursing Officer City Intimation Slip Date | 04.11.2025 |
Details Mentioned in Your KGMU Nursing Officer Admit Card 2025
आधिकारिक पोर्टल से KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड में उल्लेखित बिवरण की जाँच जरुर करें. –
- Name of the Candidates
- Roll Number
- Registration Number
- Date of Birth
- Exam Date & Timings
- Exam Centre Address
- Exam Centre Name
- Reporting Time
- Gender (Male/ Female)
- Category
- Candidate’s Photograph
- Candidate’s Signature
- And Other Details.
How to Download KGMU Nursing Officer Admit Card 2025?
यदि आप नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में बैठने बाले हैं, और अपना KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
- KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा. –

- होम पेज से आपको Recruitment के विकल्प पर क्लिक करना है.
- नेक्स्ट पेज से KGMU – MULTIPLE POST RECRUITMENT EXAMINATION 2024 IMPORTANT INSTRUCTIONS TO THE CANDIDATES लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते हीं एक न्यू पेज खुलकर आ जायेगा, जहां से आपको Download Nursing Officer Admit Card लिंक पर क्लिक करेंगे.
- अब KGMU Nursing Officer Admit Card डाउनलोड करने के लिए पेज खुल जायेगा.
- अपना Registration No., Date of Birth आदि बिवरण दर्ज करके Submit पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जायेगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
How to Download KGMU Nursing Officer City Intimation Slip 2025?
आधिकारिक पोर्टल से KGMU Nursing Officer City Intimation Slip डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- KGMU Nursing Officer City Intimation Slip 2025 डाउनलोड करने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना होगा.
- होम पेज से आपको Recruitment के विकल्प पर क्लिक करना है.
- नेक्स्ट पेज से KGMU – MULTIPLE POST RECRUITMENT EXAMINATION 2024 IMPORTANT INSTRUCTIONS TO THE CANDIDATES लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते हीं एक न्यू पेज खुलकर आ जायेगा, जहां से आपको Download City Intimation Slip लिंक पर क्लिक करेंगे.
- Nursing Officer City Intimation Slip डाउनलोड करने के लिए पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

- आपको अपना Registration No. & Password दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करना है.
- लॉगिन के बाद नर्सिंग ऑफिसर सिटी इंटिमेशन स्लिप आप डाउनलोड कर सकते हैं, और चेक कर सकते हैं.
Important Links
| Direct Link to Download KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 | Link Active on 11.11.2025 |
| Direct Link to Download KGMU Nursing Officer City Intimation Slip 2025 | Download Now |
| Official Website | Visit Now |
| For More Updates | Click Here |
Conclusion
केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कर चुके कैंडिडेट्स अब अपना सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं, और एडमिट कार्ड जल्द हीं उपलब्ध होगा आधिकारिक वेबसाइट. KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 से संबंधित नवीनतम जानकारी इस लेख में साझा किया गया है. हालाँकि, आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक इस पेज पर सक्रिय हो जायेगा, आप आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
FAQ’s – KGMU Nursing Officer Admit Card 2025
Q. KGMU नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2025 कब जारी होगा?
उत्तर:- KGMU नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2025 11 नवंबर 2025 को जारी होगा.
Q. KGMU Nursing Officer Exam Date 2025 क्या है?
उत्तर:- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए परीक्षा 14 नवंबर 2025 को अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा.
Q. KGMU Nursing Officer Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर:- अभ्यर्थी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट https://www.kgmu.org/ या https://nursing2025.kgmu.edu.in/ और आप इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक की मदद से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Q. परीक्षा शहर सूचना स्लिप कब जारी हुई?
उत्तर:- यह 4 नवंबर 2025 को जारी हो चुकी है.
Q. KGMU नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में कितनी रिक्तियां हैं?
उत्तर:- कुल 733 रिक्तियां है.
