JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने विशेष शिक्षा सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए एक बड़ा मौका खोला है. झारखंड इंटरमीडिएट एंड ग्रेजुएट ट्रेन्ड स्पेशल एजुकेशन असिस्टेंट टीचर कम्बाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (JIGTCATCE-2025) के तहत कुल 3451 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है. JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 तय है. और इसमें इंटरमीडिएट तथा स्नातक स्तर के प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति शामिल है.
वैसे जो भी कैंडिडेट्स JSSC Special Teacher Recruitment 2025 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज है. अधिसूचना संख्या 08/2025 के अनुसार, कुल 3451 रिक्तियां भरी जाएंगी, जो प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है और अंतिम तिथि 13 जनवरी 2026 है. Jharkhand Special Primary Teacher Recruitment 2025 से संबंधित नवीनतम जानकारी इस आर्टिकल में साझा किया गया है.
इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी हमने प्रदान कराया है ताकि इच्छुक सभी अभ्यर्थी JSSC Special Teacher Recruitment 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें….
JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 – Overviews
| Name of the Article | JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 |
| Organization | Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) |
| Examination Name | Jharkhand Intermediate and Graduate Trained Special Education Assistant Teacher Combined Competitive Examination (JIGTCATCE-2025) |
| Post Name | Special Primary Teacher |
| Total Vacancies | 3,451 |
| Advertisement No. | 08/2025 |
| Mode of Application | Online |
| Application Start Date | 14th December 2025 |
| Last Date to Apply Online | 13th January 2026 |
| Official Notification | Released |
| Apply Link | Given Below |
| Category | Latest Jobs |
| Official Website | jssc.jharkhand.gov.in |
JIGTCATCE-2025 के तहत विशेष प्राथमिक शिक्षक के 3,451 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी, 14 दिसंबर से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन – जाने क्या है पूरी भर्ती प्रक्रिया – Jharkhand Special Primary Teacher Recruitment 2025
झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) द्वारा स्पेशल प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है. विज्ञापन संख्या 08/2025 के तहत कुल 3,451 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह भर्ती JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 झारखंड इंटरमीडिएट एंड ग्रेजुएट ट्रेन्ड स्पेशल एजुकेशन असिस्टेंट टीचर कम्बाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (JIGTSEATCE-2025) के माध्यम से आयोजित की जाएगी. यदि आप शिक्षा क्षेत्र में रुचि रखते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है. इस लेख में हम इस भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे, जिसमें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और चयन प्रक्रिया शामिल हैं.
28 नवंबर 2025 को हीं आयोग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक (Trained Special Education Assistant Teachers) के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी.
यह भर्ती विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है जो विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को शिक्षा प्रदान करने में विशेषज्ञता रखते हैं. आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होंगे, जो 14 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 13 जनवरी 2026 तक चलेगी.
JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 Important Date
| Events | Dates |
| Publication of Official Notification | 28.11.2025 |
| Online Application Start Date | 14.12.2025 |
| Online Application End Date | 13.01.2026 |
| Last Date for Fee Payment | 13.01.2026 |
| Correction Date | 14-15 January 2026 |
| Date of Exam | Notify Soon |
| Admit Card Release Date | Notify Soon |
JSSC Special Teacher 2025 Vacancy Details
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा Jharkhand Intermediate and Graduate Trained Special Education Assistant Teacher Combined Competitive Examination (JIGTCATCE-2025) के माध्यम से कुल 3,451 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. रिक्तियों का बिवरण निम्न प्रकार है. –
| Post Name | No. of Vacancies |
| इंटर प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) | 2,399 |
| स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – विज्ञान एवं गणित | 356 |
| स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – सामाजिक विज्ञान | 352 |
| स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – भाषा ज्ञान | 344 |
| Total | 3,451 Post |
JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 Eligibility Criteria
अगर आप इस JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है. –
Required Educational Qualification for Jharkhand Special Primary Teacher Recruitment –
| Post Name | Educational Qualification |
| इंटर प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) | प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 5 के लिए) विशेष प्रशिक्षित सहायक आचार्य-शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता में +2 या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा में प्रशिक्षण के सत्र / वर्ष अनुरूप 50% [अथवा 45% जो दिनांक-09.12.2007 के पूर्व प्रारंभ प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित हो चुके हों] अंको के साथ उत्तीर्णता के अतिरिक्त विशेष शिक्षा में निम्नलिखित प्रशैक्षणिक योग्यता धारित करते होः- किसी भी कैटेगरी की डिसेबिलिटी के लिए स्पेशल एजुकेशन में दो वर्षीय D.Ed (XIIth passed and 2 years D.Ed Special Education in any of the categories of disability) and possess a valid RCI CRR No. Or किसी भी डिसेबिलिटी कैटेगरी में स्पेशल एजुकेशन में एक साल का डिप्लोमा. Note:- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. |
| स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – विज्ञान एवं गणित | स्नातक प्रशिक्षित विशेष सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8 में) के लिए शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता में प्रशिक्षण सत्र / वर्ष के अनुरूप 50% [अथवा 45% जो दिनांक-29.07.2011 से पूर्व प्रारंभ स्नातक अथवा समतुल्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकित हुए हो] अंको के साथ संबंधित विषय में न्यूनतम तीन वर्षीय स्नातक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण एवं निम्नांकित प्रशिक्षण योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी. – Graduate with B.Ed. (Special Education) from a RCI approved Institute and possess a valid RCI CRR No. Or B.Ed. (General) with one year Diploma in Special Education/ B.Ed. (General) with Two year Diploma in Special Education with a recognized qualification (certificate/Diploma) from a RCI approved institution Note:- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. |
| स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – सामाजिक विज्ञान | स्नातक प्रशिक्षित विशेष सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8 में) के लिए शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता में प्रशिक्षण सत्र / वर्ष के अनुरूप 50% [अथवा 45% जो दिनांक-29.07.2011 से पूर्व प्रारंभ स्नातक अथवा समतुल्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में नामांकित हुए हो] अंको के साथ संबंधित विषय में न्यूनतम तीन वर्षीय स्नातक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण एवं निम्नांकित प्रशिक्षण योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी. – Graduate with B.Ed. (Special Education) from a RCI approved Institute and possess a valid RCI CRR No. Or B.Ed. (General) with one year Diploma in Special Education/ B.Ed. (General) with Two year Diploma in Special Education with a recognized qualification (certificate/Diploma) from a RCI approved institution Note:- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. |
| स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) – भाषा ज्ञान | B.Ed. (General) with Post Graduate Professional Diploma in Special Education(PGPD)/ B.Ed. (Special) Post Graduate Professional Certificate in Special Education(PGPC)/ (PG Diplomain Special Education(Mental Retardation)/PG Diploma in Special Education (Miltiple Disability:Physical & Neurological)/ PG Diploma in Special Education (Locomotor Impairment and cerebral Palsy)/Secondary Level Teacher Training Course in Visual Impairment/Senior Diploma in Teaching the Deaf/BA B.Ed. in visual Impairment and possess a valid RCI CRR No.ith a recognized qualification. Note:- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. |
Required Age Limit for Jharkhand Special Primary Teacher Recruitment –
- Age Limit (as on 01-08-2025)
- Minimum Age : 21 Years
- Maximum Age : 40 Years
Age Relaxation for Jharkhand Special Primary Teacher Recruitment –

Jharkhand Special Primary Teacher Recruitment 2025 Application Fees
| Category | Application Fees |
| General/ OBC/ EWS | Rs. 100/- |
| SC/ ST | Rs. 50/- |
| Mode of Payment | Online |
JSSC Special Teacher Recruitment 2025 Selection Process
जेएसएससी विशेष प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन एकल चरणीय होगा, जिसमें सीबीटी/ओएमआर आधारित मुख्य परीक्षा शामिल है, परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी, जिसमें तीन या चार पेपर होंगे.
- Written Examination/Online Test
- Skill Test/Physical Test (if applicable)
- Document Verification
- Medical Examination
JSSC Special Teacher 2025 Pay Scale
| Post Name | Pay Level | Salary |
| Intermediate Trained Assistant Teacher | Level-4 | Rs. 25,500/- to Rs. 81,100/- |
| Graduate Trained Assistant Teacher – Mathematics & Science | Level-5 | Rs. 29,200/- to Rs. 92,300/- |
| Graduate Trained Assistant Teacher – Social Science | Level-5 | Rs. 29,200/- to Rs. 92,300/- |
How to Apply Online for JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025?
आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगा, कोई ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. यदि आप इंटरेस्टेड हैं और JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
- JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना होगा.
- होम पेज ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

- होम पेज से Advertisement JIGTSEATCCE-2025 लिंक पर क्लिक करके डिटेल्ड विज्ञापन को अच्छे से पढ़ना है.
- इसके बाद Online Application for JIGTSEATCCE-2025 पर क्लिक करना है.
- नेक्स्ट पेज से Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद JIGTSEATCCE RECRUITMENT EXAMINATION, 2025 पेज ओपन होगा, जहाँ से आपको New Registration ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते हीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा. –
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज करना है.
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद User ID(Unique Registration No.) & Password मिल जायेगा.
- इसके बाद आपको दोबारा से लॉगिन पेज पर आना है, और User ID(Unique Registration No.) & Password दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुलेगा, जहाँ से Online Application Form पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना है.
- और आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है, और निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
- अंत में, सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें, और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
Important Links
| Direct Link to Apply Online JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 | Link Active on 14.12.2025 |
| Download JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 | Download PDF |
| Official Website | JSSC |
| More Gott. Jobs | Click Here |
Conclusion
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है जो शिक्षा क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं. आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें और केवल सत्यापित दस्तावेज ही अपलोड करें. इस आर्टिकल में JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 से संबंधित नवीनतम जानकारी साझा किया गया है. साथ हीं अप्लाई लिंक भी प्रदान कराया है, जो 14 दिसंबर को सक्रिय हो जायेगा आधिकारिक अनाउंसमेंट के बाद. आप सभी कैंडिडेट्स दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
FAQ’s – JSSC Special Teacher Recruitment 2025
JSSC विशेष प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 का पूरा नाम क्या है?
झारखंड इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट ट्रेन्ड स्पेशल एजुकेशन असिस्टेंट टीचर कॉम्बाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (JIGTSEATCCE) 2025.
JSSC की इस भर्ती में कुल कितनी रिक्तियां हैं?
कुल 3451 रिक्तियां, जिनमें इंटर प्रशिक्षित के लिए 2399, विज्ञान-गणित के लिए 356, सामाजिक विज्ञान के लिए 352, और भाषा ज्ञान के लिए 344 पद शामिल हैं.
JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार JSSC Special Primary Teacher Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर 2025 से शुरू हो जायेगा.
JSSC विशेष प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 में आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य/ओबीसी – ₹100; एससी/एसटी – ₹50 है. भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड है.
JSSC विशेष प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?
न्यूनतम 21 वर्ष (01-08-2025 को आधारित), अधिकतम: सामान्य – 40 वर्ष, ओबीसी पुरुष – 42, ओबीसी महिला – 43, एससी/एसटी – 45 वर्ष तक है.
JSSC Special Teacher Recruitment 2025 Last Date कब है?
योग्य उम्मीदवार 13 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन के माध्यम से JSSC Special Primary Teacher Recruitment 2025 के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
Jharkhand Special Primary Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
आप सभी योग्य उम्मीदवार आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://jssc.jharkhand.gov.in/ या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
