JSSC JTGLCCE Admit Card 2025 (Out): Download Now JSSC CGL Technical Admit Card and Check Exam Date @jssc.jharkhand.gov.in

JSSC JTGLCCE Admit Card 2025:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित झारखंड टेक्निकल ग्रेजुएट लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JTGLCCE) 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा विभिन्न तकनीकी पदों के लिए आयोजित की जा रही है. यदि आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, तो तुरंत अपना एडमिट कार्ड JSSC JTGLCCE Admit Card 2025 डाउनलोड करें. इस लेख में हम JSSC CGL Technical Admit Card 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

आपको बता दें की शेड्यूल के अनुसार Jharkhanad Technical Graduate Level Combined Competitive Examination (JTGLCCE) 2023 परीक्षा 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. परीक्षा में बैठने बाले सभी अभ्यर्थी आवश्यक क्रेडेंशियल के जरिये पोर्टल में लॉगिन करके ऑनलाइन JSSC JTGLCCE Admit Card 2025 Download कर सकते हैं.

आर्टिकल के अंतिम चरण में, डायरेक्ट लिंक्स प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से JSSC की इस परीक्षा में बैठने बाले सभी उम्मीदवार अपना-अपना JSSC JTGLCCE Admit Card 2025 Download कर सकते हैं.

JSSC JTGLCCE Admit Card 2025 – Overviews

Post NameJSSC JTGLCCE Admit Card 2025
OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Examination NameJharkhanad Technical Graduate Level Combined Competitive Examination (JTGLCCE) 2023
Advertisement No.18/2023
JSSC JTGLCCE Admit Card Release Date27th September 2025
JSSC JTGLCCE Exam Date09th October to 16th October 2025
Admit Card StatusReleased
Download ModeOnline
CategoryAdmit Card
Official Websitejssc.jharkhand.gov.in

JSSC ने झारखंड टेक्निकल ग्रेजुएट लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JTGLCCE) 2023 का एडमिट कार्ड किया जारी, 09 अक्टूबर को होगी परीक्षा – JSSC CGL Technical Admit Card 2025 Download Link

झारखंड टेक्निकल ग्रेजुएट लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JTGLCCE) 2023 में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवार जो बेसब्री से JSSC JTGLCCE Admit Card 2025 जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, वह jssc.jharkhand.gov.in यानि झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक पोर्टल से लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके JSSC JTGLCCE (CGL) Admit Card 2025 को अब डाउनलोड कर सकते हैं.

ध्यान रहे सभी कैंडिडेट्स को JSSC CGL Technical Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा. इस लेख में आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक्स प्रदान कराया गया है, जहाँ से डायरेक्टली पोर्टल में लॉगिन करके JSSC CGL Technical Exam Admit Card आसानी से डाउनलोड कर पाएं…

JSSC CGL Technical Exam Date 2025

वर्तमान में, 27 सितंबर 2025 को जेएसएससी ने जेटीजीएलसीसीई 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा की तिथि 9 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अवधि 27 सितंबर 2025 से 4 अक्टूबर 2025 तक है.

EventsDates
JSSC JTGLCCE Exam Date09.10.2025 to 16.10.2025
JSSC JTGLCCE Admit Card Date27.09.2025

यह परीक्षा नियमित और बैकलॉग दोनों भर्तियों को कवर करती है. यदि आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो तुरंत अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, क्योंकि परीक्षा केंद्र की जानकारी इसमें शामिल है. इस लेख में JTGLCCE परीक्षा, एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य उपयोगी जानकारी विस्तार किया गया है.

Details Mentioned in the JSSC JTGLCCE Admit Card 2025

आधिकारिक पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके निम्नलिखित बिवरण की जाँच जरुर करें. –

  • Candidate’s Name
  • Roll Number
  • Registration Number
  • Date of Birth
  • Examination Name
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Centre Name
  • Exam Centre Address
  • Exam Date & Timings
  • Reporting Time
  • Category
  • Candidate’s Photograph
  • Candidate’s Signature
  • And Other Details.

How to Check & Download JSSC JTGLCCE Admit Card 2025?

यदि आप झारखंड टेक्निकल ग्रेजुएट लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JTGLCCE) 2025 में उपस्थित होने बाले हैं, औरअपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन एडमिट कैद डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • JSSC CGL Technical JTGLCCE Admit Card 2025 online download करने के लिए आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर सबसे पहले जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज से Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से Link to Download Admit Card for JTGLCCE-2023 लिंक पर क्लिक करना है.
  • न्यू पेज ओपन होगा, आपको थोडा निचे स्क्रॉल करना है और Please login to download Admit Card पर क्लिक करना है.
  • जैसे हीं आप क्लिक करेंगे तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

JSSC JTGLCCE Admit Card 2025

  • अब आपको अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके Sign In कर लेना है.
  • इसके बाद आप अपना JSSC CGL टेक्निकल JTGLCCE एडमिट कार्ड 2025 को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

Important Links

Download JSSC JTGLCCE Admit CardClick to Download
JSSC JTGLCCE Exam Date NoticeDownload
JSSC Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष 

सभी योग्य उम्मीदवार (पुरुष और महिला) अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, और परीक्षा से पहले सिलेबस का अच्छी तरह से अध्ययन करें और दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करें. JSSC JTGLCCE Admit Card 2025 से संबंधित नवीनतम जानकारी डायरेक्ट लिंक्स के साथ शेयर किया गया है, ताकि परीक्षा अपने एडमिट कार्ड को आसानी पूर्वक डाउनलोड कर सकें. सफलता के लिए शुभकामनाएं!

JSSC CGL Technical Exam Pattern 2025

JSSC CGL टेक्निकल परीक्षा 2025 तीन पेपरों में आयोजित होगी, जो तीन शिफ्टों में होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती होगी. भाषा विषयों को छोड़कर अन्य विषय हिंदी और अंग्रेजी में होंगे.

Paper 1. Language Knowledge –

  • Subjects: Hindi (60 questions), English (60 questions)
  • Duration: 2 hours
  • Total Questions: 120
  • Note: हिंदी और अंग्रेजी में संयुक्त 30% अंक अनिवार्य (मेरिट में शामिल नहीं).

Paper 2. Marked Tribal and Regional Languages – 

  • Options: Hindi, English, Urdu, Santhali, Bengali, Mundari, Ho, Kharia, Kudhukh, Kurmali, Khortha, Nagpuri, Panchpargania, Oriya, Sanskrit (choose one language)
  • Total Questions: 100
  • Note: 30% Marks are mandatory.

Paper 3. Technical/Specialized Subjects and General Knowledge – 

  • Subjects: Technical/Specialized (100 questions), General Studies (20), General Mathematics (20), General Science (10)
  • Duration: 2 hours 30 minutes
  • Total Questions: 150
  • Note: 30% marks in technical subject is mandatory.
FAQs. JSSC JTGLCCE Admit Card 2025
Q. JSSC CGL टेक्निकल एडमिट कार्ड कब जारी हुआ?

उत्तर:- एडमिट झारखंड टेक्निकल ग्रेजुएट लेवल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JTGLCCE) 2025 का एडमिट कार्ड 27 सितंबर 2025 को जारी किया गया है.

Q. JSSC JTGLCCE 2025 परीक्षा की तिथि क्या है?

उत्तर:- शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 09 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जायेगा.

Q. JSSC CGL टेक्निकल परीक्षा किसके लिए है?

उत्तर:- झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की तकनीकी ग्रेजुएट लेवल के सरकारी पदों के लिए है.

Q. JSSC JTGLCCE Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर:- इस परीक्षा में शामिल होने बाले सभी अभ्यर्थी अपना-अपना एडमिट कार्ड आयोग के आधिकारिक पोर्टल https://jssc.jharkhand.gov.in/ पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment