ITBP Admit Card 2025 (Out): Download Now ITBP Various Post PET/PST Admit Card and Check Exam Date

ITBP Admit Card 2025:- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल (Driver), हेड कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर (Telecommunication) पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) हेतु ITBP Admit Card 2025 जारी कर दिया है. ITBP PET/PST परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. यदि आप इस परीक्षा में बैठने बाले हैं और आपने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, तो इस आर्टिकल की मदद से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, और ITBP भर्ती PET/PST परीक्षा शामिल हो सकते हैं.

आधिकारिक पोर्टल से ITBP PET/PST admit card 2025 डाउनलोड कैसे करना है,? इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से साझा किया गया है, ताकि अभ्यर्थी आसानी से अपना ITBP Admit Card 2025 download कर सकें.

आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके थ्रू आप सभी कैंडिडेट्स ITBP PET/PST exam admit card डाउनलोड कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के…

ITBP Admit Card 2025 – Overviews

Name of the ArticleITBP Admit Card 2025
Recruitment OrganizationIndo-Tibetan Border Police Force (ITBP)
Post NameConstable (Driver), HC, SI (Telecom) & Other Various
Examination NamePhysical Efficiency Test (PET) and Physical Standard Test (PST)
ITBP PET/PST admit card date3rd November 2025
ITBP PET/PST Exam DateNovember/ December 2025
Admit Card StatusReleased
Download ModeOnline
CategoryAdmit Card
Official Websiterecruitment.itbpolice.nic.in

ITBP ने Constable (Driver), HC, SI (Telecom) और अन्य पदों के लिए PET/PST Admit Card किया जारी, यहाँ से कर पाएंगे डाउनलोड – ITBP Admit Card 2025

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह ITBP Admit Card 2025 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश का अनिवार्य दस्तावेज है. यदि आपने आईटीबीपी भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है, तो जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड 03 नवंबर 2025 से उपलब्ध है, और परीक्षा की तिथि एडमिट कार्ड पर उल्लिखित है.

ITBP Constable (Driver)/ HC (Motor Mechanic) & Sub-Inspector (SI) PET/ PST Admit Card 2025 जारी होने का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे सभी कैंडिडेट्स इस लेख से अपना-अपना ITBP PET/PST admit card डाउनलोड कर सकते हैं.

आप सभी की सुविधा के लिए ITBP Admit Card 2025 download link इस लेख में निचे उपलब्ध है, जहाँ से आईटीबीपी एडमिट कार्ड 2025 पीईटी/पीएसटी के लिए आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे…

ITBP Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST) Details

आईटीबीपी कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण चरण हैं, जो उम्मीदवारों की फिटनेस, सहनशक्ति और शारीरिक शक्ति का आकलन किया जाता है. Physical Standard Test में शारीरिक मापदंडों की जांच की जाती है. यदि उम्मीदवार इन मानकों को पूरा नहीं करते, तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. मानक पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग हैं, और क्षेत्र/वर्ग के आधार पर भिन्न हो सकते हैं. Physical Efficiency Test योग्यता परीक्षा है, जिसे पास करना अनिवार्य है.

ITBP Constable Physical Efficiency Test (PET) for Male Candidates

TasksSpecificationTime/Attempts
Running1.6 KM7.30 Minutes
Long Jump11 Feet3 Chances
High Jump3.5 Feet3 Chances

ITBP Constable Physical Efficiency Test (PET) for Female Candidates

TasksSpecificationTime/Attempts
Running800 M4.45 min
Long Jump9 Feet3 Chances
High Jump3 Feet3 Chances

ITBP Constable Physical Standard Test (PST)

CategoryHeightChest
General Category170 CMS80-85 CMS
Gorkha & Dogra165 CMS77-82 CMS
North-Eastern States Candidates162.5 CMS77-82 CMS
Scheduled Tribes (North-Eastern States)160 CMS76-81 CMS
Scheduled Tribes (North-Eastern States)162.5 CMS76-81 CMS
All Female Candidates157 CMSN/A

ITBP Admit Card 2025 Download Link

यदि आप ITBP द्वारा अलग-अलग पदों के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने बाले हैं, और अपना ITBP Admit Card 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं तो recruitment.itbpolice.nic.in यानि Indo-Tibetan Border Police Force के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

आप वेबसाइट से Roll No. & Date of Birth का उपोयग करके ITBP Admit Card 2025 Download डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक निचे उपलब्ध है.

How to Download ITBP Admit Card 2025?

आप सभी कैंडिडेट्स अपना-अपना ITBP Admit Card 2025 आधिकारिक पोर्टल से यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • ITBP PET/PST admit card 2025 download करने के लिए सर्वप्रथम इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा. –

ITBP Admit Card 2025

  • होम पेज पर आपको Download Admit Card for PET/PST – 2025 का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • लिंक पर क्लिक करते हीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

ITBP Admit Card

  • अब अपना Roll No., Date of Birth & Captcha दर्ज करना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है.
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • ITBP PET/PST admit card को डाउनलोड कर लें, और परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने के लिए एक प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Links

Direct Link to Download ITBP PET/PST admit card 2025Download Now
ITBP Recruitment Official WebsiteVisit Now
More Govt. JobsClick Here

निष्कर्ष 

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के आधिकारिक पोर्टल पर बिभिन्न पदों के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) भर्ती प्रक्रिया में शम्म्लित होने बाले सभी अभ्यर्थियों का ITBP PET/PST admit card उपलब्ध करा दिया गया है. कैंडिडेट्स Roll No., Date of Birth का उपयोग करके ITBP Admit Card 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं. और आपकी जानकारी के लिए बता दें ITBP PET/PST Exam Date आपके एडमिट कार्ड में उल्लेखित है, एडमिट कार्ड में देख सकते हैं, और पता कर सकते हैं की आपका एग्जाम कब है.

FAQ’s – ITBP PET/PST admit card 2025
Q. क्या ITBP Constable (Driver) PET/ PST Admit Card 2025 जारी कर दिया गया है?

उत्तर:- हाँ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) द्वारा बिभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) का एडमिट कार्ड आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया गया है.

Q. ITBP PET/PST admit card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर:- अभ्यर्थी अपना-अपना ITBP PET/PST admit card भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के ऑफिसियल वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php पर जाकर या तो इस लेख में उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके रोल नंबर और जन्म तिथि आदि बिवरण का उपयोग करके ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Q. ITBP PET/PST Exam Date क्या है?

उत्तर:- ITBP द्वारा बिभिन्न पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) नवंबर/ दिसंबर 2025 में हीं आयोजित किया जायेगा. आप ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करके अपना एग्जाम डेट देख सकते हैं.

vikash

Leave a Comment