IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare 2025: IRCTC अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें? – पूरी जानकारी

IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare 2025: आज के समय में अगर आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आपके पास IRCTC अकाउंट होना जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक कर पाएंगे?

वहीं अगर आप Aadhaar Verification कर लेते हैं तो आपको एक महीने में 12 टिकट तक बुक करने की सुविधा मिलती है। अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप तत्काल टिकेट नहीं बुक कर पाएंगे। इसी वजह से ज्यादातर यूजर्स अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं। अगर आपको भी नहीं पता कि यह प्रोसेस कैसे होता है तो यह पोस्ट आपके लिए है।

IRCTC Me Aadhar Link  : Highlights

शीर्षकविवरण
लेख का विषयIRCTC अकाउंट में आधार कैसे जोड़े
मुख्य उद्देश्ययात्री की पहचान की पुष्टि करना और तत्काल टिकट बुकिंग को सरल व पारदर्शी बनाना
मुख्य फायदे– एक महीने में अधिकतम 12 टिकट बुक करने की अनुमति – सुरक्षित और भरोसेमंद टिकट बुकिंग – रिफंड जल्दी प्राप्त होगा
जरूरी दस्तावेज़– आधार संख्या – IRCTC का यूज़र आईडी – लॉगिन पासवर्ड
आवेदन का तरीकाकेवल ऑनलाइन (IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से)
प्रभावी तिथि1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट हेतु आधार लिंक आवश्यक
आधिकारिक पोर्टलwww.irctc.co.in

IRCTC में आधार लिंक क्यों जरूरी है?

  • एक महीने में ज्यादा टिकट बुक करने की सुविधा
  • आपका अकाउंट वेरिफाइड रहेगा जिससे फर्जीवाड़ा नहीं होगा
  • IRCTC सिस्टम में आपकी पहचान सुरक्षित रहती है
  • टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन का प्रोसेस और आसान हो जाता है
  • Railways आपके अकाउंट को पूरी तरह भरोसेमंद मान लेता है

IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare (Website)

अब हम Step by Step जानेंगे कि आपको IRCTC अकाउंट में Aadhaar KYC कैसे करनी है।

1. IRCTC की वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले IRCTC Official Website ओपन करें।

IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare 2025

2. लॉगिन करें

  • User ID और Password डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो पहले नया अकाउंट बना लें।

3. My Account / My Profile सेक्शन में जाएं

  • लॉगिन करने के बाद ऊपर My Account पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको My Profile → Aadhaar KYC का ऑप्शन मिलेगा।
IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare 2025

4. Aadhaar नंबर डालें

  • अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • ध्यान रखें कि नंबर बिल्कुल सही होना चाहिए।

5. OTP Verification

  • आपके Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • वह OTP डालकर सबमिट करें।

6. Verification Complete

  • OTP डालते ही सिस्टम आपके आधार की डिटेल्स वेरिफाई कर लेगा।
  • अगर सब सही है तो आपको मैसेज मिलेगा – KYC Completed Successfully

IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare (Mobile App)

  • सबसे पहले IRCTC Rail Connect App को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें और उसे ओपन करें।
IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare 2025
  • अब अपनी यूज़र आईडी, पासवर्ड/पिन और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें।
IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare 2025
  • स्क्रीन के ऊपर दाईं तरफ दिए गए My Account आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद My Profile सेक्शन में जाएं और Edit विकल्प चुनें।
  • यहां आप अपने नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी को आधार कार्ड के अनुसार सही करें।
  • बदलाव करने के बाद Update Profile बटन दबाएं।
  • फिर My Account में जाकर Authenticate User पर क्लिक करें।
IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare 2025
  • अब अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें।
  • दिए गए चेकबॉक्स को चुनें और Send OTP पर क्लिक करें।
IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare 2025
  • आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद Verify OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपकी KYC जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे जांचें और Update पर क्लिक करें।
IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare 2025
  • प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके सामने सफलता का संदेश (Success Message) दिखाई देगा।
IRCTC Me Aadhar Link Kaise Kare 2025
  • अगर ज़रूरत हो तो नया पिन सेट करें और दोबारा लॉगिन करें।

Aadhaar Link का Status कैसे देखें?

कई बार यूजर्स यह चेक करना चाहते हैं कि उनका आधार लिंक हुआ है या नहीं।
इसके लिए:

  1. अपने IRCTC अकाउंट में लॉगिन करें।
  2. My Profile में जाएं।
  3. यहाँ Aadhaar KYC Status पर क्लिक करें।
  4. आपको दिख जाएगा कि आपका आधार लिंक हुआ है या Pending है।

आधार लिंक न होने की स्थिति में क्या दिक्कतें आती हैं?

  • आप सिर्फ 6 टिकट प्रति माह ही बुक कर पाएंगे।
  • बार-बार OTP और वेरिफिकेशन की समस्या आ सकती है।
  • कई बार अकाउंट Restricted भी हो जाता है।
  • IRCTC सिस्टम आपको Unverified User मानता है।

IRCTC Aadhaar Link के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और शर्तें

  • आधार कार्ड (12 Digit Aadhaar Number)
  • Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर (OTP वेरिफिकेशन के लिए)
  • IRCTC का Active Account
  • इंटरनेट और मोबाइल/लैपटॉप

आधार लिंक करने में समस्या आने पर क्या करें?

अगर Aadhaar Link नहीं हो रहा है तो आप ये उपाय कर सकते हैं।

  • Aadhaar से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करें।
  • OTP न आने पर कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें।
  • अगर समस्या बनी रहती है तो IRCTC Customer Care या UIDAI से संपर्क करें।

Important Links

Official WebsiteVisit Here
Join Our Official Telegram ChannelJoin Here
More Sarkari YojanaView More

FAQs – IRCTC Aadhaar Link से जुड़े सवाल

Q1. क्या IRCTC अकाउंट में Aadhaar लिंक करना जरूरी है?

Ans: हाँ, अगर आप महीने में 12 टिकट बुक करना चाहते हैं तो Aadhaar लिंक करना जरूरी है।

Q2. Aadhaar Link करने में कितना समय लगता है?

Ans: पूरी प्रक्रिया 5 से 10 मिनट में पूरी हो जाती है।

Q3. अगर Aadhaar KYC Fail हो जाए तो क्या करें?

Ans: आप दोबारा सही Aadhaar Number डालकर वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

Q4. क्या Aadhaar Link करने के बाद Mobile Number बदल सकते हैं?

Ans: जी हाँ, लेकिन पहले आपको UIDAI में Aadhaar Mobile Number अपडेट करना होगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

IRCTC अकाउंट में Aadhaar Link करना एक आसान प्रक्रिया है जो कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है। इसके बाद आप न केवल ज्यादा टिकट बुक कर पाएंगे बल्कि आपका अकाउंट भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। अगर आप अब तक KYC नहीं कर पाए हैं, तो ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके तुरंत आधार लिंक कर लें।

Nishant Singh

Leave a Comment