IRCTC Account Kaise Banaye 2025: IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं? बिलकुल सरल तरीका जानिए

IRCTC Account Kaise Banaye 2025: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और मोबाइल से घर बैठे टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC अकाउंट बनाना जरूरी है। इसके लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC Rail Connect App उपलब्ध कराया है। इस ऐप की मदद से आप बिना स्टेशन गए आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, टिकट का स्टेटस चेक कर सकते हैं और साथ ही ट्रेन का टाइमटेबल भी देख सकते हैं।

इस आर्टिकल का नाम “IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं” है और इसमें हमने आपको आसान भाषा में पूरी जानकारी दी है कि मोबाइल से आप कैसे IRCTC अकाउंट बना सकते हैं। यह आर्टिकल लेटेस्ट अपडेट पर आधारित है, ताकि आपको नया और सही प्रोसेस समझ में आ सके।

IRCTC अकाउंट बनाना पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती। बस आपके पास मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और इंटरनेट होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपनी जानकारी जैसे – नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल और पता भरना होता है। उसके बाद आपको ओटीपी वेरिफिकेशन करना होता है और फिर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं, तो इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। इसमें हमने स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी है, ताकि पहली बार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी आसानी से समझ सकें और बिना किसी परेशानी के IRCTC अकाउंट बना पाएं।

IRCTC Account Kaise Banaye Highlights

ऐप का नामIRCTC Rail Connect App
आर्टिकल का नामIRCTC अकाउंट कैसे बनाएं
आर्टिकल का विषयIRCTC अकाउंट बनाने की जानकारी
अकाउंट बनाने का तरीकाऑनलाइन
IRCTC अकाउंट बनाने की पूरी जानकारीपूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें

IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अकाउंट बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा दस्तावेज़ की जरूरत नहीं होती। बस ये होना जरूरी है –

  1. मोबाइल नंबर (जो आपके नाम पर हो और OTP रिसीव कर सके)
  2. एक्टिव ईमेल आईडी
  3. पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस आदि – कुछ मामलों में जरूरत पड़ सकती है)
  4. इंटरनेट वाला मोबाइल

IRCTC Account Kaise Banaye (Simple Steps)

IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप है, जहाँ से आप –

  • ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • सीट उपलब्धता चेक कर सकते हैं।
  • PNR Status देख सकते हैं।
  • ट्रेन का टाइमटेबल देख सकते हैं।
  • टिकट कैंसिल कर सकते हैं और रिफंड पा सकते हैं।

यानी एक IRCTC अकाउंट से ही आपको ट्रेन से जुड़ी लगभग सारी ऑनलाइन सुविधाएँ मिल जाती हैं। तो आइये IRCTC Account Kaise Banaye इसके कुछ सिंपल स्टेप्स देखते है।

Step-1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से IRCTC ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

IRCTC Account Kaise Banaye Steps

Step-2.इसके बाद ऐप के सभी पर्मिसन को Allow करके ऐप को ओपन करना है। 

IRCTC Account Kaise Banaye Steps

Step-3.फिर इसके बाद IRCTC का डेश बोर्ड खुल जाएगा फिर LOG IN के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step-4.अब इसके बाद  REGISTER USER के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step-5.इसके बाद आपके सामने फॅाम जैसे इंटेरफेश ओपन होगा जिसमे PHONE NUMBER, EMAIL ID, USERNAME, PASSWORD, FIRST NAME, LAST NAME, और DATE OF BIRTH आदि करना होगा इं सब के बारे में नीचे अच्छी तरीका से बताया गया है।

  1. Mobail Number – इसमे सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर फ़ील करना होगा  जिसपे OTP आ सके। 
  2. Email ID – याँहा पर आपको अपनी gmail id डालना है जससे की जब आप IRCTC से रजिस्टर हो जायेंगा तो आपको IRCTC का Confirm Mail मिल जाएगा। 
  3. Username – अब आप इसमें Username डालेंगे, ध्यान में रखते हुए की एक ऐसा अलग नाम डाले कोई डाला ना हो और वह वर्ड कैप्तिल नहीं होना चाहिए सब स्मॉल लेटर मे होना चाहिए।
  1. Password – जो password सेट करना है वह Strong Password होना चाहिए उसमे captil, small और अंक में होना चाहिए वह password याद रखे।
  2. Confirm password – जो password ऊपर डाले है वहीं confirm करने के लिए आपको उसी Password को दुबारा डालना है। 
  3. First Name – इसमें आपको अपना First Name डालना है जैसे मेरा नाम ऋषिकेश कुमार साह है तो मैं First Name ऋषिकेश डालूँगा। 
  4. Middle Name –  जो नाम के बाद और लास्ट नाम के पहले आता है उसे Middle Name कहा जाता है जैसे मेरे Middle Name कुमार है। 
  5. Last Name – ये नाम Middle Name के बाद आता है जिसे Last Name काहा जाता है। 
  6. DOB – DOB का Full Form Date of Birth होता है याँहा आप अपना Date of Birth डालना है।
  7. Gender – अगर आप पुरुष हो तो Male के अपसन को चुने लेकिन स्त्री हो तो Female को चुने ।
  8. Nationality – इसमे अपने कंट्री की तरह ही यदि आप भारतीय है तो Indian पर क्लिक करे और आप विदेशी नागरिक है तो अपने देश   की राष्ट्रीयता को चयन करे ।
  9. Security Question – अगर आप Security Question पे क्लिक करते है तो आप के सामने का कई सारे Security Question का लिस्ट खुल जाएगा जिसमे से एक को सलेक्ट कर लेना है ।
  10. Security Answer – इसमें आपको चुने गए प्रश्नों का उतर देना होगा यह तब कम् आता जब आप इसका पासवर्ड भूल चुके है और Account recover करना चाहते है। 
  11. Occupation (optional) – इसका मतलब आप क्या करते है उसे आप सलेक्ट करे अगर आप Government jop करते है तो Government job को सेलेक्ट करे अगर आप Private job करते है तो उसको चुने और अगर आप जो कम् करते हो वो ना हो तो Other पर क्लिक करे। 
  12. Marital Status (optional) – इसमें आपको दो Option मिलते है जिसमे पहला married और दूसरा Unmarried अगर आप शादीशुदा है तो married पर क्लिक करे और नहीं है तो Unmarried पर क्लिक करना है। 

       फिल किए गये सभी जानकारी को एक बार फिर से मिला लेना है Capture Code फिल करके इसके बाद Submit पर क्लिक करे।

 Phone No. – इसमे आप अपना मोबाइल नंबर डाले ताकि आपके फोन पर किसी भी जानकारी का नोटोफिकेश पहुँचती रहे और IRCTC User Id Change या IRCTC User Id Forgot करते समय Verification code प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।  

 Address Details – इसमे आप अपना वो पता लिखना है जँहा आप जॉब या कॉलेज करते है या फिर आप यँहा अपना Current Address डाल सकते है ।

Street – आप इसमें वार्ड , सेक्टर , मकान नंबर , गली या मोहल्ले का नाम भरें यह ऑप्शनल है इसे आप खाली भी छोड़ सकते है। 

Area/Locality – आपका घर किस क्षेत्र या मोहल्ले में आता है वो आपको यँहा पर लिखना है जिसे आप पोस्टल एड्रेस में भी डालते है। 

Country – Country पे क्लिक करके अपने देश को सेलेक्ट काे लेना है।

Pin Code – इसमे आप जिस जगह पर रहते है उस जगह का पिन कोड लिखे अगर आपको नहीं पता है तो गूगल पर अपनी जगह का नाम लिखे आपको पता चल जाएगा या आधार कार्ड के पीछे भी Pin Code देख सकते है। 

City – ये अपने आप पिन कॉर्ड के अनुसार सेलेक्ट हो जाता है बस आपको इस लिस्ट खोलकर सेलेक्ट सिटी करना होता है।

State – स्टेट में आपको अपना राज्य का राजधानी लिखना होता है वैसे तो पिन कॉर्ड के अनुसार राज्य अपने आप सेलेक्ट हो जाता अगर न हो तो इसे मैन्युअली भी किया जा सकता है। 

Select a Post Office इसमे आपको अपने क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस का नाम आएगा उसको आपको सेलेक्ट कर लेना है टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक करके निचे Submit वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step-5 अब आपके सामने SIGN IN वाले पेज ओपन हो जायेगा।

Step-6 यहाँ आपको ऊपर जो यूजर नाम और पासवर्ड बनाये थे उसे डाले और Capture code या OTP के माध्यम कर सकते है।

Step-7 इसके बाद आपको Pin Generate करने को बोलेगा आप अपने हिसाब से पिन जनरेट कर ले कंफोर्म पिन करके निचे सबमिट वाले बटन पर क्लिक करे।

Step-8 अब लिगिये आपका IRCTC Account टिकट बुक करने के लिए तैयार है, आप अब आप टिकट आसानी से बुक कर पाएंगे

Important Links

Download IRCTCVisit Here
Join Our Official Telegram ChannelJoin Here
More Sarkari YojanaView More

IRCTC अकाउंट से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q1. IRCTC अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

Ans. IRCTC अकाउंट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और इंटरनेट वाला मोबाइल होना चाहिए।

Q2. क्या IRCTC अकाउंट बनाना फ्री है?

Ans. हाँ IRCTC अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है। इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता।

Q3. क्या IRCTC अकाउंट बनाना फ्री है?

Ans. हाँ IRCTC अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है। इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता।

Q4. क्या बिना IRCTC अकाउंट के ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है?

Ans. नहीं ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए IRCTC अकाउंट होना जरूरी है।

Q5. IRCTC अकाउंट बनाने में कितना समय लगता है?

Ans. पूरी प्रक्रिया केवल 5 से 10 मिनट में पूरी हो जाती है।

Q6. क्या एक मोबाइल नंबर से एक ही IRCTC अकाउंट बन सकता है?

Ans. हाँ, एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी से सिर्फ एक ही IRCTC अकाउंट बनाया जा सकता है।

Q7. अगर पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें

Ans. अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो “Forgot Password” ऑप्शन पर क्लिक करके OTP या सिक्योरिटी क्वेश्चन से नया पासवर्ड बना सकते हैं।

Q8. क्या IRCTC अकाउंट मोबाइल ऐप से बनाना जरूरी है?

Ans. नहीं, आप चाहे तो मोबाइल ऐप से या सीधे वेबसाइट irctc.co.in से भी अकाउंट बना सकते हैं।

 

Nishant Singh

Leave a Comment