IOCL NR Apprentice Recruitment 2025 (Notification Out): Apply Now for 523 Posts, Check Eligibility, Date & How to Apply? etc.

IOCL NR Apprentice Recruitment 2025:- नमस्ते दोस्तों, भारतीय तेल निगम लिमिटेड (IOCL) ने Northern Region में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. 09 सितंबर 2025 को जारी की गई ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेड/ तकनीशियन/ ग्रेजुएट के कुल 523 रिक्तियां घोषित की गई हैं. इस IOCL NR Apprentice Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर 2025 से शुरू हो रहा है, और 11 अक्टूबर 2025 तक चलेगा.

यह भर्ती युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो तेल और गैस क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं. इस भर्ती में उम्मीदवारों को ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस जैसे पदों के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा. इसीलिए हम इस लेख में IOCL Apprentice Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से देने बाले हैं.

यदि आप भी आईओसीएल एनआर अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें. हमने यहाँ पर पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, रिक्ति डिटेल्स, महत्वपूर्ण तिथियाँ, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया के साथ आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रदान करेंगे, ताकि आप अंतिम तिथि से पहले तक इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकें.

IOCL NR Apprentice Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleIOCL NR Apprentice Recruitment 2025
Recruitment OrganizationIndian Oil Corporation Limited (IOCL)
Post NameApprentice (Trade, Technician and Graduate Apprentice)
Advertisement No.IOCL/MKTG/NR/APPR/2025-26/1
Total Vacancy523 Post
Division NameMarketing Division
Online Application Start Date12th September 2025
RegionNorthern Region
Last Date to Apply Online11 October 2025
CategoryLatest Jobs
Official Websiteiocl.com

IOCL ने निकाली ट्रैड/ टेक्निशियन/ ग्रेजुऐट अप्रैंटिस की नई भर्ती, 12 सितंबर से कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई – जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया – IOCL NR Apprentice Recruitment 2025

वैसे सभी उम्मीदवार जो IOCL में अप्रैंटिस की नई भर्ती का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए अच्छी खबर है. इंडियन ऑइल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा Northern Region में ट्रैड/ टेक्निशियन/ ग्रेजुऐट अप्रैंटिस के कुल 523 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस IOCL NR Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 12 सितंबर 2025 से 11 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से भरा जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

IOCL NR Apprentice Recruitment 2025 Notification

इस लेख में IOCL Northern Region Apprentice Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा किया गया है. ताकि आप सभी उम्मीदवार IOCL के आधिकारिक वेबसाइट iocl.com/apprenticeships पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकें.

IOCL Northern Region Apprentice Post Wise Vacancy Details

Post NameVacancy
Technician Apprentice202
Trade Apprentice100
Graduate Apprentice147
Trade Apprentice – Data Entry Operator, Trade Apprentice-Data Entry Operator (Skill Certificate Holders)74
Total 523 Posts

IOCL NR Apprentice Recruitment 2025 Important Dates

EventsDates
Official Notification Release Date09.09.2025
Online Application Start Date12.09.2025
Last Date to Apply Online11.10.2025
Exam DateNotify Soon

IOCL NR Apprentice Application Fee

CategoryApplication Fee
Genera/ OBC/ EWSRs. 0/-
SC/ ST/ PWDRs. 0/-
Payment ModeOnline

Required Qualifications for IOCL NR Apprentice Recruitment 2025

पद के अनुसार भिन्नता है, ट्रेड अप्रेंटिस के लिए हाई स्कूल या ITI, Diploma, टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए Diploma, और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए डिग्री (इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में) आवश्यक है. आप भर्ती शैक्षणिक योग्यता से अधिक जानकारी निचे देख सकते हैं.

Posts NameRequired Educational Qualifications
Technician Apprentice (Mechanical, Electrical, Instrumentation, Civil, Electrical & Electronics, Electronics) Postsतकनीशियन अप्रेंटिस के लिए – AICTE/UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से General, EWS & OBC-NCL उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों और आरक्षित पदों के लिए SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के मामले में 45% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय नियमित पूर्णकालिक डिप्लोमा.
Trade Apprentice (Fitter)ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर) के लिए – NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय ITI(Fitter) पाठ्यक्रम के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
Trade Apprentice (Electrician)ट्रेड अप्रेंटिस (इलेक्ट्रीशियन) के लिए – NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय ITI(Electrician) पाठ्यक्रम के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
Trade Apprentice (Electronics Mechanic)ट्रेड अप्रेंटिस (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) के लिए – NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय ITI(Electronics Mechanic) पाठ्यक्रम के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
Trade Apprentice (Machinist)ट्रेड अप्रेंटिस (मशीनिस्ट) के लिए – NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय ITI(Machinist) पाठ्यक्रम के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
Trade Apprentice (Instrument Mechanic)ट्रेड अप्रेंटिस (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) के लिए – NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक 2 वर्षीय ITI(Instrument Mechanic) पाठ्यक्रम के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
Graduate Apprenticeस्नातक प्रशिक्षु (BBA/BA/B. Com/B.Sc) किसी भी विषय में नियमित पूर्णकालिक स्नातक, General/ EWS/ OBC-NCLउम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ और आरक्षित पदों के लिए SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए 45% अंकों के साथ AICTE/UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
Trade Apprentice-Data Entry Operator (Fresher)ट्रेड अप्रेंटिस-डेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर) के लिए – कक्षा 12वीं (लेकिन स्नातक से कम) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
Trade Apprentice-Data Entry Operator (Skilled Certificate Holders)ट्रेड अप्रेंटिस-DEO (Skilled Certificate Holders) के लिए – कक्षा 12वीं (लेकिन स्नातक से कम), इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय कौशल योग्यता के अंतर्गत मान्यता प्राप्त किसी पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त द्वारा जारी एक वर्ष से कम अवधि के प्रशिक्षण हेतु ‘घरेलू DEO’ का Skilled Certificate Holders होना चाहिए.
IOCL NR Apprentice Recruitment 2025

Age Limit of IOCL NR Apprentice 2025

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 24 Years (As on 30.09.2025)
  • SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट, अर्थात अधिकतम 29 वर्ष तक, अन्य OBC-NCL के लिए 3 वर्ष की छूट, अर्थात अधिकतम 27 वर्ष तक, उनके लिए आरक्षित पदों के लिए छुट प्रदान की जाएगी.
  • दिव्यांगजन श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी (SC/ST) के लिए 15 वर्ष तक और अन्य OBC-NCL उम्मीदवारों के लिए 13 वर्ष तक छुट दी जाएगी.

IOCL NR Apprentice Selection Process

  • Merit List
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply Online for IOCL NR Apprentice Recruitment 2025?

यदि आप IOCL NR Apprentice Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं. –

  • IOCL Northern Region Apprentice Recruitment 2025 में अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर New Registration का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कू सफलतापूर्वक पूर्ण करनी है.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको Login ID & Password मिल जायेगा.
  • इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा, जिसे ध्यानपूर्वक भर लेना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • अंत में, एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है, जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
  • आप एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Important Links

IOCL Apprentice Recruitment 2025 Apply Online (Trade)Apply Now
IOCL Apprentice Recruitment 2025 Apply Online (Technician/Graduate)Apply Now
IOCL NR Region Apprentice Recruitment 2025 NotificationDownload PDF
Short NotificationDownload
Official WebsiteVisit Now
Our Home PageGo

निष्कर्ष 

आज के अपने इस आर्टिकल में IOCL NR Region Apprentice Recruitment 2025 के बारे में विस्तार से बताया गया है, साथ हीं ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप साझा किया है ताकि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओसीएल एनआर अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

FAQ’s IOCL NR Region Apprentice Recruitment 2025
Q. IOCL NR अप्रेंटिस भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

उत्तर:- इस भर्ती में ट्रेड/ टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस को मिलाकर कुल 523 पद है.

Q. IOCL NR अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन की तारीख क्या है?

उत्तर:- आवेदन प्रारंभ तिथि 12 सितंबर 2025 है, आप 11 अक्टूबर 2025 तक तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Q. आईओसीएल एनआर अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तर:- उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2025 को 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए छूट प्राबधान है.

Q. आईओसीएल एनआर अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर:- उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा.

Q. आईओसीएल एनआर अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- आप IOCL ट्रेड अप्रेंटिस के लिए apprenticeshipindia.gov.in पर और टेक्नीशियन/ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए nats.education.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment