Income Tax Department Recruitment 2026:- आयकर विभाग, मुंबई क्षेत्र ने मेधावी स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए एक महत्वपूर्ण भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती 2026 के लिए है, जिसमें Stenographer Grade-II, Tax Assistant & Multi-Tasking Staff (MTS) जैसे पदों पर कुल 97 रिक्तियां उपलब्ध हैं. यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जो खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. इस भर्ती के माध्यम से, उम्मीदवारों को आयकर विभाग में स्थायी नौकरी मिल सकती है. Income Tax Department Recruitment 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक Income Tax Department Steno Grade-II, Tax Assistant & MTS Online Form 2026 सबमिट कर सकते हैं. यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और योग्यता पूरी करते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है. इस लेख में हम भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से चर्चा करेंगे, जिसमें पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, वेतनमान और अन्य विवरण शामिल हैं
आर्टिकल के अंत में, डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से आप सभी इच्छुक उम्मीदवार Income Tax Department Recruitment 2026 के लिए निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं….
Income Tax Department Recruitment 2026 – Overviews
| Name of the Article | Income Tax Department Recruitment 2026 |
| Authority | Income Tax Department (Mumbai Region) |
| Post Name | Stenographer Grade-II, Tax Assistant & Multi-Tasking Staff (MTS) |
| Total Vacancies | 97 |
| Mode of Apply | Online |
| Online Application Start Date | 08th January 2026 |
| Last Date to Apply Online | 31st January 2026 |
| Vacancy Notification | Released |
| Category | Latest Jobs |
| Apply Links | Given Below |
| Official Website | www.incometaxmumbai.gov.in |
Income Tax Department Steno Grade-II, Tax Assistant & MTS Recruitment 2026
आयकर विभाग मुंबई की यह भर्ती विशेष रूप से स्पोर्ट्स कोटा के तहत है, जिसका उद्देश्य मेधावी खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल करना है. अधिसूचना संख्या Pr.CCIT/Mum/Personnel/Sports Recruitment/2025-26 के तहत जारी की गई है. कुल रिक्तियां 97 हैं, जो Stenographer Grade-II, Tax Assistant & Multi-Tasking Staff (MTS) पदों में वितरित हैं. यह भर्ती ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है, और आवेदन आधिकारिक वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in के माध्यम से किए जा सकते हैं.
यह भर्ती युवाओं को सरकारी क्षेत्र में प्रवेश करने का मौका प्रदान कर रही है. जो भी कैंडिडेट्स Income Tax Department Recruitment 2026 के लिए इंटरेस्टेड हैं, वह 08 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

अगर आप Income Tax Department Steno Grade-II, Tax Assistant & MTS Recruitment 2026 में आवेदन करना चाहते हैं, तो Income Tax Department (Mumbai Region) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इस लेख में निचे डायरेक्ट लिंक्स उपलब्ध कराया गया है, जसके माध्यम से आप सभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IT Department Recruitment 2026 Important Date
| Events | Dates |
| Publication of official notification | 07 January 2026 |
| Online application starting date | 08 January 2026 |
| Last date to apply online | 31 January 2026 |
Income Tax Department Vacancy 2026
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (मुंबई रीजन) द्वारा Stenographer Grade-II, Tax Assistant & Multi-Tasking Staff (MTS) जैसे रित्क पदों पर भर्ती निकाली गई है. टोटल 97 पोस्ट है, और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित है. रिक्तियों का बिवरण निम्न प्रकार है. –
| Post Name | Number of Vacancies |
| Stenographer Grade-II | 12 |
| Tax Assistant (TA) | 47 |
| Multi-Tasking Staff (MTS) | 38 |
| Total | 97 Post |
Income Tax Department Recruitment 2026 Eligibility Criteria
यदि आप Income Tax Department Recruitment 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले बिभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. –
Essential Educational Qualifications:-
| Post Name | Educational Qualifications |
| Stenographer Grade-II | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए. (12th class pass or equivalent from a recognized Board or University) |
| Tax Assistant (TA) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता अनिवार्य है. (A Degree of a recognized University or equivalent qualification) |
| Multi-Tasking Staff (MTS) | मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. (Matriculation or Equivalent pass) |
Sports Qualification:-
यह भर्ती विशेष रूप से मेधावी स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए है. चयन DoPT के दिशानिर्देशों (OM No. 14034/1/95-Estt. (D) dated 04.05.1995 और OM No. 1720781414772 dated 04.03.2024) के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को निर्धारित प्राधिकारियों द्वारा जारी खेल प्रमाणपत्र जमा करने होंगे. खेल उपलब्धियां केवल 07-01-2026 तक की ही मानी जाएंगी. स्व-प्रमाणित प्रतियां आवेदन के साथ अपलोड करनी आवश्यक हैं. यदि प्रमाणपत्र निर्धारित प्रारूप में नहीं हैं, तो आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है. अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
Age Limits:-
| Post Name | Age Limits |
| Stenographer Grade-II | Between 18-27 Years |
| Tax Assistant (TA) | Between 18-27 Years |
| Multi-Tasking Staff (MTS) | Between 18-25 Years |
Age Relaxation:-
- भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, काबिल खिलाड़ियों के लिए, ऊपरी उम्र सीमा में ज़्यादा से ज़्यादा 5 साल (SC/ST उम्मीदवारों के मामले में 10 साल) की छूट दी जा सकती है.
Note:-यह छूट सिर्फ़ उन खिलाड़ियों को मिलेगी जो पढ़ाई और स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन से जुड़ी बाकी सभी शर्तें पूरी करते हैं, और DoPT के OM नंबर 1720781414772, तारीख 04.03.2024 में बताई गई अथॉरिटी से तय फ़ॉर्म में सर्टिफ़िकेट देते हैं
Income Tax Department Sports Recruitment 2026 Application Fee
| Category | Application Fee |
| For All Category | Rs. 200/- |
| Mode of Payment | Online |
IT Department Steno Grade-II, Tax Assistant & MTS Recruitment 2026 Selection Process
मेधावी खिलाड़ियों को डिपार्टमेंट ऑफ़ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) के OM नंबर 14034/1/95-Estt. (D) तारीख 04.05.1995 में दिए गए पसंद के क्रम के अनुसार चुना जाएगा. और जैसा कि DoPT द्वारा जारी OM नंबर 1720781414772 तारीख 04.03.2024 के निर्देश में बताया गया है। इस बारे में DoPT द्वारा तय किया गया पसंद का क्रम इस तरह है. –
- First Preference:- उन कैंडिडेट्स को जिन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पोर्ट्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स से क्लियरेंस लेकर किसी इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में देश को रिप्रेजेंट किया हो.
- Second Preference:- उन लोगों को जिन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पोर्ट्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स से मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित सीनियर या जूनियर लेवल की नेशनल चैंपियनशिप या इंडियन ओलंपिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स में किसी स्टेट/U.T. को रिप्रेजेंट किया हो और मेडल जीते हों या तीसरे स्थान तक की पोजीशन हासिल की हो.
- Third Preference:- जिन्होंने एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़/इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर-यूनिवर्सिटी कॉम्पिटिशन या डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पोर्ट्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स की मंज़ूरी से आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में किसी यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट किया हो और फाइनल में मेडल जीते हों या तीसरे स्थान तक की पोजीशन हासिल की हो.
- Fourth Preference:- जिन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स (18 साल से ज़्यादा उम्र की कैटेगरी) या खेलो इंडिया विंटर गेम्स या खेलो इंडिया पैरा गेम्स में किसी राज्य/UT को रिप्रेजेंट किया हो, जो डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पोर्ट्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स की मंज़ूरी से हुए हों और मेडल जीते हों या फ़ाइनल में तीसरे स्थान तक की जगह मिली हो.
- Fifth Preference:- जिन्होंने ऑल-इंडिया स्कूल गेम्स फ़ेडरेशन द्वारा स्कूलों के लिए आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स/गेम्स में राज्य के स्कूलों को रिप्रेजेंट किया हो और मेडल जीते हों या तीसरे स्थान तक की जगह मिली हो.
- Sixth Preference:- उन लोगों को जिन्होंने कैटेगरी (B) से (E) में बताए गए लेवल पर किसी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश/यूनिवर्सिटी/राज्य स्कूल टीमों को रिप्रेजेंट किया हो, लेकिन उसी पसंद के क्रम में कोई मेडल या जगह नहीं जीत सके.
IT Department Steno Grade-II, Tax Assistant & MTS Recruitment 2026 चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर चेक करें.
Income Tax Department Recruitment 2026 Pay Scale
चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन पैकेज मिलेगा, जो 7वें वेतन आयोग के अनुसार है. –
| Post Name | Level | Pay Level in 7th CPC Pay Matrix |
| Stenographer Grade-II | Level 4 | Rs. 25,500 to 81,100/- |
| Tax Assistant (TA) | Level 4 | Rs. 25,500 to 81,100/- |
| Multi-Tasking Staff (MTS) | Level 1 | Rs. 18,000 to 56,900/- |
Required Document
Income Tax Department Sports Recruitment 2026 मे आवेदन करते समय जरुरी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना होगा, जो निम्नलिखित है. –
- Matriculation/SSC or equivalent certificate/Birth Certificate/Aadhar Card/Passport
- Educational Qualification Certificates
- Caste/Community Certificate (in support of claim)
- Sports/Games Certificates
- Certificates on Eligibility for Recruitment of Sportsperson (Form- 1,2,3,4 and 5 as applicable)
- Certificate of PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) and UDID card, if applicable
- NOC from the present employer, if applicable
- Passport Size Photograph
- And Email ID.
How to Apply Online for Income Tax Department Recruitment 2026?
यदि आप Income Tax Department Recruitment 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –
- Income Tax Department Recruitment 2026 Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है. –

- होम पेज से UPDATES सेक्शन में आना है.
- यहाँ से 08 January 2026 Sports Recruitment Mumbai: Link for Filling up Application form of Sports Recruitment लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते हीं नेक्स्ट विंडो ओपन हो जायेगा, इस तरह से. –

- यहाँ से आपको Register ऑप्शन पर क्लिक करना है, और मांगी गई जानकारी को दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करना है.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है.
- इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करके Login Details प्राप्त कर लेना है.
- और आपको Login सेक्शन में आना है और अपना ईमेल आईडी & पासवर्ड दर्ज करके Login कर लेना है.
- लॉगिन के बाद Online Application Form Fill करना है, और आवश्यक सभी दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
- आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
- लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करके स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
Important Links
| Income Tax Department Recruitment 2026 Online Apply | Apply Now |
| Income Tax Department Vacancy 2026 Notification | Download Pdf |
| Official Website | Visit Now |
| More Govt. Jobs | Click Here |
Conclusion
आयकर विभाग भर्ती 2026 एक बेहतरीन अवसर है जो युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करती है. यदि आप योग्य हैं, तो 31 जनवरी 2026 से पहले आवेदन करें, और अपने सपनों को साकार करें. इस आर्टिकल में Income Tax Department Recruitment 2026 से जुड़ी संपूर्ण जानकरी साझा किया गया है, ताकि इच्छुक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकें. भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
FAQ’s – IT Department Recruitment 2026
आयकर विभाग 2026 में कुल कितनी वैकेंसी निकली हैं?
कुल 97 पदों पर भर्ती निकली है (Stenographer Grade-II, Tax Assistant और Multi-Tasking Staff – MTS) जैसे पद शामिल है.
यह भर्ती किस कोटे के अंतर्गत है?
यह भर्ती केवल मेधावी खेल व्यक्तियों (Meritorious Sportspersons) के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत है.
Income Tax Department Recruitment 2026 Last Date कब है?
इच्छुक सभी उम्मीदवार जो अप्लाई करना चाहते हैं, वह 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
IT Department Recruitment 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?
आप सभी Income Tax Department (Mumbai Region) के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometaxmumbai.gov.in/ पर जाकर Steno Grade-II, Tax Assistant (TA) & MTS जैसे रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
