IBPS RRB Vacancy 2025: Notification, Eligibility, Exam Dates, Salary, Selection Process and Apply Online

IBPS RRB Vacancy 2025: The Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने Regional Rural Bank Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 13,217 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये पद Office Assistant (Clerk) and Officer Scale I, II and III के लिए हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू होकर 28 September 2025 (Extended) तक चलेगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम IBPS RRB Vacancy 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप इस आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के में शामिल होना चाहते है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इस लेख को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें।

IBPS RRB Vacancy 2025: Overview

Exam NameIBPS RRB 2025 (CRP RRB XIV)
Conducting BodyInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
PostsOffice Assistant (Clerk), Officer Scale I, II & III
Total Vacancies13,217
Participating Banks43 Regional Rural Banks (RRBs)
Application Dates1st Sept – 28 September 2025 (Extended)
Mode of ExamOnline (CBT)
EligibilityGraduate in any discipline (with specific requirements for some posts)
Application FeeSC/ST/PwD: ₹175 & Gen/OBC/EWS: ₹850
Official Websitewww.ibps.in

IBPS RRB Notification 2025 Out for 13,217 Post

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को जो इस इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन के द्वारा निकाली गई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आप सभी को इस लेख में हम IBPS RRB Notification 2025 के जरिए इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे। जिससे आप सभी इस भर्ती के लिए आसानी से अपने घर बैठे आवेदन कर सकते है।

Read Also…

आप यदि IBPS RRB Apply Online करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे: शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, सैलरी और जरूरी दस्तावेज, चयन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

IBPS RRB 2025 Important Dates

EventIBPS RRB 2025 Dates
IBPS RRB 2025 Notification Release Date31st August 2025
IBPS RRB 2025 Online Application Start Date1st September 2025
IBPS RRB 2025 Online Application Last Date28 September 2025 (Extended)
Last Date for Application Fee Payment28 September 2025 (Extended)
IBPS RRB 2025 Pre-Exam TrainingNovember 2025
IBPS RRB Admit Card 2025 Release DateNovember 2025
IBPS RRB PO Prelims Exam Date 202522nd & 23rd November 2025
IBPS RRB Clerk Prelims Exam Date 20256th, 7th, 13th & 14th December 2025
IBPS RRB PO Mains Exam Date 202528th December 2025
IBPS RRB Officer Scale II & III Exam Date 202528th December 2025
IBPS RRB Clerk Mains Exam Date 20251st February 2026

IBPS RRB Post-wise Vacancy 2025 Details

Post NameVacancies
Clerk (Office Assistant – Multipurpose)7,972
Probationary Officer (Officer Scale I)3,907
Officer Scale II (General Banking Officer)854
Officer Scale II (IT Officer)87
Officer Scale II (Chartered Accountant)69
Officer Scale II (Law Officer)48
Officer Scale II (Treasury Manager)16
Officer Scale II (Marketing Officer)15
Officer Scale II (Agriculture Officer)50
Officer Scale III (Senior Manager)199
All Posts13,217

IBPS RRB 2025 Application Fee

CategoryApplication Fee
SC / ST / PwD / Ex-Servicemen₹175 /-
General / OBC / EWS₹850 /-
Mode of PaymentOnline (Through Debit Card, Credit Card, Net banking and UPI)

IBPS RRB 2025 Eligibility Criteria

IBPS ने Regional Rural Bank (RRB) Recruitment 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अनुभव से जुड़े नियम निर्धारित किए हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करते हैं। विभिन्न पदों जैसे ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-I, स्केल-II और स्केल-III के लिए अलग-अलग आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है।

इस भर्ती के लिए निर्धारित किए गये सभी योग्यताओं की जानकारी नीचे में बताए गये है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

IBPS RRB Educational Qualification & Experience 2025

PostEducational QualificationExperience
Office Assistant (Clerk – Multipurpose)
  • Bachelor’s Degree in any discipline.
  • Proficiency in local language
  • Desirable: Computer knowledge
Not Required
Officer Scale-I (PO – Assistant Manager)
  • Bachelor’s Degree in any discipline. Preference: Agriculture, Horticulture, Forestry, Animal Husbandry, Veterinary Science, Agricultural Engineering, Pisciculture, IT, Management, Law, Economics, Accountancy, Marketing.
  • Proficiency in local language
  • Desirable: Computer knowledge
Not Required
Officer Scale-II (General Banking Officer – Manager)Bachelor’s Degree in any discipline with minimum 50% marks. Preference: Banking, Finance, Marketing, Agriculture, Horticulture, Forestry, Animal Husbandry, Veterinary Science, Agricultural Engineering, Pisciculture, IT, Management, Law, Economics, Accountancy.2 years as Officer in a Bank/Financial Institution
Officer Scale-II (IT Officer)Bachelor’s Degree in Electronics / Communication / Computer Science / IT with minimum 50% marks. Desirable: Certificates in ASP, PHP, C++, Java, VB, VC, OCP etc.1 year in relevant field
Officer Scale-II (Chartered Accountant)Certified Associate from Institute of Chartered Accountants of India (CA).1 year as Chartered Accountant
Officer Scale-II (Law Officer)Degree in Law (LLB) with minimum 50% marks.2 years as Advocate or Law Officer in Bank/Financial Institution
Officer Scale-II (Treasury Manager)CA or MBA (Finance).1 year in relevant field
Officer Scale-II (Marketing Officer)MBA in Marketing.1 year in relevant field
Officer Scale-II (Agriculture Officer)Bachelor’s Degree in Agriculture / Horticulture / Dairy / Animal Husbandry / Forestry / Veterinary Science / Agricultural Engineering / Pisciculture with minimum 50% marks.2 years in relevant field
Officer Scale-III (Senior Manager)Bachelor’s Degree in any discipline with minimum 50% marks. Preference: Degree/Diploma in Banking, Finance, Marketing, Agriculture, IT, Management, Law, Economics, Accountancy.5 years as Officer in a Bank/Financial Institution

IBPS RRB Age Limit 2025

GroupPostAge LimitDate of Birth Range
Group “B”Office Assistant (Clerk – Multipurpose)18 – 28 years02.09.199701.09.2007
Group “A”Officer Scale-I (Assistant Manager – PO)18 – 30 years02.09.199501.09.2007
Group “A”Officer Scale-II (Manager)21 – 32 years02.09.199301.09.2004
Group “A”Officer Scale-III (Senior Manager)21 – 40 years02.09.198501.09.2004

IBPS RRB Salary 2025

IBPS RRB 2025 में चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन पैकेज मिलता है जिसमें बेसिक पे, ग्रेड पे, अलाउंसेज़ और अन्य लाभ शामिल हैं। वेतनमान पद के अनुसार अलग-अलग होता है। ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-I (PO), ऑफिसर स्केल-II और स्केल-III के लिए सैलरी स्ट्रक्चर निम्न प्रकार है:

PostIn-hand Salary (Approx)
Office Assistant (Clerk – Multipurpose)₹35,000 – ₹37,000
Officer Scale-I (Assistant Manager – PO)₹75,000 – ₹77,000
Officer Scale-II (Manager)₹65,000 – ₹67,000
Officer Scale-III (Senior Manager)₹80,000 – ₹90,000

IBPS RRB 2025 Selection Process

IBPS RRB 2025 भर्ती प्रक्रिया पद के अनुसार अलग-अलग होगी। ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल-I (PO) के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा होगी, जबकि ऑफिसर स्केल-I के लिए इंटरव्यू भी शामिल है। ऑफिसर स्केल-II और स्केल-III के लिए केवल एक सिंगल परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

PostSelection Process
Office Assistant (Clerk – Multipurpose)
  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam (No Interview)
Officer Scale-I (Assistant Manager – PO)
  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview
Officer Scale-II (Manager)
  1. Single Online Exam
  2. Interview
Officer Scale-III (Senior Manager)
  1. Single Online Exam
  2. Interview

IBPS RRB 2025 Exam Pattern

IBPS RRB 2025 परीक्षा का पैटर्न अलग-अलग पदों के अनुसार तय किया गया है। ये सभी परीक्षाएँ ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी और इनमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को हर चरण में न्यूनतम कटऑफ अंकों को प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इस भर्ती के परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है:

IBPS RRB Prelims Exam Pattern 2025

  • Posts Covered: Office Assistant (Clerk) & Officer Scale-I (PO)
  • Mode of Exam: Online (Objective Test)
  • Total Questions: 80
  • Total Marks: 80
  • Duration: 45 minutes (with sectional timing)
  • Negative Marking: 0.25 marks for each wrong answer
SectionQuestionsMarks
Reasoning4040
Numerical Ability4040
Total8080

IBPS RRB Mains Exam Pattern 2025

  • Posts Covered: Office Assistant (Clerk) & Officer Scale-I (PO)
  • Mode of Exam: Online (Objective Test)
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Duration: 2 Hours (120 minutes)
  • Sectional Timing: Applicable for Officer Scale-I (PO) & Not applicable for Office Assistant (Clerk)
  • Negative Marking: 0.25 marks for each wrong answer
SectionQuestionsMarks
Reasoning4050
General Awareness4040
Numerical Ability4050
English / Hindi4040
Computer Knowledge4020
Total200200

Documents Required for IBPS RRB Recruitment 2025 Apply Online

IBPS RRB 2025 में आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करने होते हैं। इसलिए आवेदन से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखना ज़रूरी है। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करते समय लगने वाले सभी दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है:

  • Passport-size Photograph
  • Signature
  • Left Thumb Impression
  • Handwritten Declaration
  • Valid Photo ID Proof (Aadhar Card / PAN Card / Passport / Voter ID / Driving License)
  • Educational Certificates (Graduation Marksheet / Degree)
  • Category Certificate (SC / ST / OBC / EWS, if applicable)
  • Disability Certificate (for PwD candidates, if applicable)
  • Experience Certificate (only for Officer Scale-II & III posts, if required)

How to Apply Online for IBPS RRB 2025?

आप यदि इस IBPS RRB 2025 में आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की इस भर्ती में आवेदन करना एक आसान प्रक्रिया है। आप सभी नीचे में बताए गये हर एक स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है :

New User Registration

  • IBPS RRB Vacancy 2025 Apply Online करने के लिए आप सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएँ।

How to Apply Online for IBPS RRB 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर Common Recruitment Process (CRP) का सेक्शन से CRP for RRBs XIV (2025) लिंक चुनें।

IBPS RRB 2025

  • उसके बाद एक नया पेज आएगा, जिसमें से आप Apply Online for Recruitment of Office Assistants (Multipurpose) under CRP- RRBs-XIV के लिंक पर क्लिक कर देंगे।

IBPS RRB Vacancy 2025 Apply Online

  • फिर आपके सामने एक पेज आएगा, जिसमें से आप अब “Click here for New Registration” पर क्लिक करें।

IBPS RRB Recruitment 2025

  • उसके बाद Registration Form आएगा, जिसमें आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको एक प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। जिसे Save करके रख लेंगे।

Login & Fill Application Form

  • रेजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप लॉगिन पेज पर आएंगे और अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।

IBPS RRB 2025 Login & Fill Application Form

  • लॉगिन करने के बाद Application Form आएगा, जिसमें आप अपना व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव भरें।
  • उसके बाद आप अपनी पसंद का RRB बैंक, पद और परीक्षा केंद्र चुनें।
  • उसके बाद मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को सही से अपलोड कर लेंगे।
  • फिर बाएँ हाथ का अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणा पत्र अपलोड करें।
  • उसके बाद अपने द्वारा दिए गये सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक एक बार मिला लेंगे।
  • और सभी जानकारी सही पाएं जाने पर आप अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर आप Submit के बटन पर क्लिक करके आवेदन को Final Submit पर क्लिक करें।
  • अंत में अपने आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

IBPS RRB 2025 Exam Dates

IBPS RRB 2025 भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई हैं। उम्मीदवारों को इन तिथियों का ध्यान रखते हुए आवेदन करना और तैयारी करना अनिवार्य है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 है। इसके साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 21 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) के लिए अलग-अलग तिथियाँ रखी गई हैं। ऑफिसर स्केल-I (PO) की प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। वहीं ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) की प्रारंभिक परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी।

मुख्य परीक्षा (Mains) और सिंगल ऑनलाइन परीक्षा के लिए भी अलग-अलग तिथियाँ घोषित की गई हैं। ऑफिसर स्केल-I (PO) और ऑफिसर स्केल-II एवं III की परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी। जबकि ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) की मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख में IBPS RRB Vacancy 2025 से संबधित हर एक जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तार में आप सभी के साथ में शेयर किए है। यह भर्ती ग्रामीण बैंकों में नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर आई है। इस बार कुल 13,217 रिक्तियां निकली हैं, जिसमें सबसे अधिक पद ऑफिस असिस्टेंटऔर ऑफिसर स्केल-I के लिए हैं। यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह एक शानदार मौका है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य करें। और इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें और IBPS के आधिकारिक वेबसाईट विज़िट करें।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इस आर्टिकल को अपने उन सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें जो इस IBPS RRB 2025 भर्ती में शामिल होना चाहते है। इस लेख से जुड़ी अन्य कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है।

Important Links

Apply Last Date ExtendedClick Here
IBPS RRB Apply Online 2025Click Here to Apply
IBPS RRB Notification 2025 PDFClick Here to Download
  
IBPS Official Websitewww.ibps.in
IBPS RRB Exam Pattern & SyllabusCheck Here
Telegram ChannelJoin Here
HomepageVisit Here

FAQs’ – IBPS RRB 2025

IBPS RRB Vacancy 2025 क्या है?

IBPS RRB Vacancy 2025 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा आयोजित ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों की भर्ती परीक्षा है। इस भर्ती के तहत ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-I, स्केल-II और स्केल-III के कुल 13,217 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

IBPS RRB 2025 के लिए कुल कितनी वैकेंसी निकली हैं?

इस वर्ष IBPS RRB Recruitment 2025 में कुल 13,217 पदों पर भर्ती की घोषणा हुई है, जिसमें सबसे अधिक पद ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल-I (PO) के लिए हैं।

IBPS RRB 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

IBPS RRB 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 रखी गई है।

IBPS RRB 2025 भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले नए यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके शुल्क जमा करना होगा।

IBPS RRB 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹850 है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹175 रखा गया है।

IBPS RRB 2025 में किन-किन पदों पर भर्ती होगी?

इस भर्ती में ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-I (PO), ऑफिसर स्केल-II (मैनेजर) और ऑफिसर स्केल-III (सीनियर मैनेजर) पदों पर भर्ती की जाएगी।

IBPS RRB 2025 भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) होना जरूरी है। कुछ पदों के लिए विशेष विषय और अनुभव की भी आवश्यकता होती है, जैसे आईटी ऑफिसर, लॉ ऑफिसर या चार्टर्ड अकाउंटेंट।

IBPS RRB 2025 में ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के लिए क्या योग्यता है?

ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना वांछनीय है।

IBPS RRB 2025 भर्ती के लिए आयु सीमा क्या रखी गई है?

आयु सीमा पदों के अनुसार अलग है – ऑफिस असिस्टेंट के लिए 18-28 वर्ष, ऑफिसर स्केल-I के लिए 18-30 वर्ष, ऑफिसर स्केल-II के लिए 21-32 वर्ष और ऑफिसर स्केल-III के लिए 21-40 वर्ष।

IBPS Rural Bank 2025 भर्ती में आयु की गणना किस तिथि से होगी?

IBPS RRB 2025 में आयु की गणना 1 सितंबर 2025 तक की जाएगी। उम्मीदवारों का जन्म उसी के अनुसार मान्य होगा।

IBPS RRB 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन प्रक्रिया पद के अनुसार अलग-अलग है। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-I के लिए प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा होगी। ऑफिसर स्केल-II और III के लिए एकल ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू लिया जाएगा।

IBPS RRB 2025 की प्रीलिम्स परीक्षा कब होगी?

ऑफिसर स्केल-I (PO) की प्रीलिम्स परीक्षा 22 और 23 नवंबर 2025 को होगी, जबकि ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) की प्रीलिम्स परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

IBPS RRB 2025 की मेन्स परीक्षा कब होगी?

ऑफिसर स्केल-I, स्केल-II और स्केल-III की मेन्स और सिंगल परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को होगी। वहीं ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) की मेन्स परीक्षा 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

IBPS RRB Vacancy 2025 की परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?

प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी के कुल 80 प्रश्न होंगे और समय 45 मिनट होगा। वहीं मेन्स परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और कुल 200 अंक होंगे, जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

IBPS Regional Rural Bank 2025 की सैलरी कितनी होगी?

ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) की इन-हैंड सैलरी लगभग ₹35,000 से ₹37,000 होगी। ऑफिसर स्केल-I (PO) की सैलरी ₹75,000 से ₹77,000, ऑफिसर स्केल-II की ₹65,000 से ₹67,000 और ऑफिसर स्केल-III की ₹80,000 से ₹90,000 तक होगी।

IBPS RRB भर्ती 2025 में दस्तावेज़ कौन-कौन से लगेंगे?

पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, हस्तलिखित घोषणा पत्र, पहचान पत्र (आधार/पैन/वोटर आईडी), शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) अपलोड करने होंगे।

IBPS RRB Recruitment 2025 में इंटरव्यू किन पदों के लिए होगा?

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2025 में इंटरव्यू केवल ऑफिसर स्केल-I, ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III पदों के लिए आयोजित किया जाएगा। ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पद के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।

IBPS RRB Bharti 2025 परीक्षा किस भाषा में होगी?

IBPS RRB 2025 परीक्षा द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेज़ी) में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं।

IBPS RRB Bharti 2025 में आवेदन शुल्क किस तरह जमा होगा?

आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड से जमा होगा। इसके लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI का उपयोग किया जा सकता है।

IBPS Gramin Bank Vacancy 2025 का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

IBPS RRB 2025 भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in है। सभी उम्मीदवार यहीं से नोटिफिकेशन, आवेदन लिंक और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment