IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025: Notification Out, Apply Online for 455 Posts, Check All Details

IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025:- भारत की सबसे प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी, Intelligence Bureau (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 455 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 2025 जारी की है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो गृह मंत्रालय के तहत एक सुरक्षित और सम्मानजनक नौकरी की तलाश में हैं. हम इस लेख में IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी, जैसे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, वेतन, भर्ती प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियों को विस्तार से साझा करेंगे.

जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार 06 सितंबर 2025 से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

आर्टिकल के अंतिम चरण में हम क्विक लिंक्स भी प्रदान करेंगे, जिस पर क्लिक करके योग्य सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025 Apply Online कर सकते हैं…

IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025 – Overviews

Article NameIB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025
Recruitment AgencyIntelligence Bureau (Ministry of Home Affairs (MHA)
Post NameSecurity Assistant (Motor Transport)
Total Vacancy455 Post
Apply ModeOnline
Online Application Start Date06th September 2025
Online Application Last Date28th September 2025
Application Fee
  • General/ OBC/ EWS – Rs. 650/-
  • SC/ ST – Rs. 550/-
  • All Female – Rs. 550
  • Payment Mode – Online
SalaryRs. 21,700/- to Rs. 69,100/-
IB Vacancy NotificationAvailable Now
CategoryLatest Jobs
Official Websitewww.mha.gov.in

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सुरक्षा सहायक (मोटर परिवहन) के 455 रिक्त पदों पर नई भर्ती, 10वीं पास 28 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई – IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025

अपने इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत करते हैं, गृह मंत्रालय (MHA) ने 02 सितंबर को IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025 Notification जारी किया था. जिसके अनुसार कुल 455 रिक्तियां है. और यह भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है, जो वैध लाइट मोटर व्हीकल (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस और एक वर्ष के ड्राइविंग अनुभव के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो में शामिल होना चाहते हैं.

यदि आप भी उनमे से एक हैं और IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 06 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में निचे विस्तार पूर्वक साझा किया गया है.

IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025 Qualifications

Post NameTotal PostQualifications
Security Assistant (Motor Transport)455
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (Class 10th) पास होना चाहिए.
  • इसके आलावा, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मोटर कार (LMV) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरुरी है.
  • मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान (उम्मीदवार को वाहन में छोटी-मोटी खराबियों को दूर करने में सक्षम होना चाहिए.
  • उस राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए जिसके लिए अभ्यर्थी ने आवेदन किया है.
  • और उम्मीदवार को वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद कम से कम एक वर्ष तक मोटर कार चलाने का अनुभव होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को SIB की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025

IB Security Assistant (Motor Transport) Age Limit

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सुरक्षा सहायक (मोटर परिवहन) भर्ती 2025 के लिए सरकार द्वारा आयु सीमा 18-27 वर्ष निर्धारित है. आयु सीमा की गणना के लिए महत्वपूर्ण तिथि 28.9.2025 है. और उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट नियमानुसार दी जाएगी.

Minimum Age18 Years
Maximum Age27 Years

OBC: 3 साल, SC/ST: 5 साल,

IB Security Assistant (Motor Transport) Vacancy 2025 Details Category Wise

Subsidiary Intelligence Bureau/ SIBUROBC (NCL)SCSTEWSTotal
Agartala 020000010003
Ahmedabad040101010108
Aizawl040000030007
Amritsar030102000107
Bengaluru020200010106
Bhopal040102020110
Bhubaneswar060002020111
Chandigarh070302000012
Chennai040302000211
Dehradun020100000104
Delhi/IB Hqrs.5530181014127
Gangtok0502000201 10
Guwahati0503010101 11
Hyderabad0401010001 07
Imphal0401000201 08
Itanagar100000070219
Jaipur080302010216
Jammu060401010113
Kalimpong020001000003
Kohima060000030110
Kolkata080302010115
Leh090501010218
Lucknow030201000107
Meerut020101000105
Mumbai080400020115
Nagpur020001000104
Panaji010000000001
Patna050402000112
Raipur030001030108
Ranchi060000010108
Shillong010000020104
Shimla030102000006
Siliguri020101000004
Srinagar080602020220
Trivandrum070200000009
Varanasi030201000107
Vijayawada050301000009
Total21990514946455

Important Dates

EventsDates
Online Application Start Date06th September 2025
Online Application Last Date28th September 2025
Application Fee Payment Last Date28th September 2025
Exam DateNotify Soon

IB Security Assistant (Motor Transport) Selection Process

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सुरक्षा सहायक (मोटर परिवहन) भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है. –

  • Written Exam
  • Driving Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

IB Security Assistant (Motor Transport) Written Exam Pattern

SubjectsQuestionsTotal Marks
General Awareness2020
Basic Transport/Driving Rules2020
Quantitative Aptitude2020
Numerical/Analytical/Logical ability & Reasoning2020
English2020
Total100100
  • Time Duration: 1 Hours
  • Negative Marking: 1/4th

How to Apply Online for IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025?

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सुरक्षा सहायक (मोटर परिवहन) 2025 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • सर्वप्रथम आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) भर्ती 2025 नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके सफलतापूर्वक पढ़ना है.
  • इसके बाद आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जाना है.
  • अब “Recruitment” अनुभाग में “IB Security Assistant (Motor Transport) 2025” लिंक पर क्लिक करेंगे.
  • इसके बाद वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण कर लेना है.
  • पंजीकरण के बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं, और मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • और आवेदक को एप्लीकेशन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा.
  • अंत में, एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है, और एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025 Apply OnlineApply Now 

Login 

IB Vacancy Notification 2025Download PDF
Official WebsiteVisit Now
Our Home PageVisit Now

निष्कर्ष

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) भर्ती 2025 उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो इंटेलिजेंस ब्यूरो में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं. न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (10वीं पास) और ड्राइविंग कौशल के साथ, यह भर्ती उम्मीदवारों को अपना करियर बनाने का बेहतरीन मौका है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें. IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025 से जुड़ी डिटेल्स जानकारी इस आर्टिकल में साझा किया गया है.

FAQ’s 
Q. IB Security Assistant (Motor Transport) के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

उत्तर:- आईबी सुरक्षा सहायक (मोटर परिवहन) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 सितंबर 2025 से शुरू हो जायेगा.

Q. इंटेलिजेंस ब्यूरो में सुरक्षा सहायक (मोटर परिवहन) के कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है?

उत्तर:- सुरक्षा सहायक (मोटर परिवहन) के कुल 455 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है.

Q. IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 तक निर्धारित है.

Q. आईबी सुरक्षा सहायक (मोटर परिवहन) पद के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उत्तर:- उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए, तथा आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए ड्राइविंग से संबंधित सभी पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा.

vikash

Leave a Comment