IB MTS Recruitment 2025: Apply Online for 362 Posts, Download Notification and Check Eligibility, Last Date and Application Process etc.

IB MTS Recruitment 2025:- खुफिया ब्यूरो (IB) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (General) के पदों पर भर्ती के लिए 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है. यह भर्ती गृह मंत्रालय के तहत Group ‘C’ Non-Gazetted, Non-Ministerial Post के लिए है, जो सामान्य केंद्रीय सेवा के अंतर्गत आता है. कुल 362 रिक्तियां विभिन्न सहायक IB कार्यालयों में भरी जाएंगी. IB MTS Recruitment 2025 यह एक केंद्रीय सरकारी नौकरी का शानदार अवसर है, जिसमें ऑल इंडिया पोस्टिंग और ट्रांसफर योग्यता शामिल है.

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लिखित परीक्षा (Tier 1 & Tier 2) तथा दस्तावेज सत्यापन शामिल है. यदि आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है. आवेदन 22 नवंबर 2025 से शुरू कर दिया गया हैं. आप Intelligence Bureau (IB) MTS Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं.

इच्छुक सभी 10वीं पास अभ्यर्थी IB MTS Recruitment 2025 के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट ऑनलाइन के माध्यम से 14 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. IB MTS Vacancy 2025 से जुड़ी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की तिथि, चयन प्रक्रिया व आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में निचे साझा किया गया है.

साथ हीं, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से इच्छुक सभी अभ्यर्थी IB MTS Recruitment 2025 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं…

IB MTS Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleIB MTS Recruitment 2025
OrganizationIntelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs (MHA)
Post NameMulti-Tasking Staff (General) – MTS (G)
Total Vacancies362
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date22nd November 2025
Last Date to Apply Online14th December 2025
IB MTS Vacancy NotificationReleased
Qualification10th Pass
Selection ProcessWritten Test (Tier 1 & Tier 2)
Job LocationAcross India
CategoryLatest Jobs
Application LinkGiven Below
Official Websitewww.mha.gov.in

Intelligence Bureau (IB) MTS Recruitment 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), गृह मंत्रालय (MHA)ने 18 नवंबर 2025 को रोजगार समाचार के माध्यम से IB MTS Recruitment 2025 की संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है. विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. यह भर्ती मल्टी-टास्किंग स्टाफ (General) परीक्षा 2025 के तहत आयोजित की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को पूरे भारत में IB के विभिन्न कार्यालयों में पोस्टिंग मिलेगी. यदि आप 10वीं पास हैं और IB MTS Recruitment के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 22 नवंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ह एक सुनहरा अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, Intelligence Bureau (IB) MTS Recruitment 2025 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर करना होगा.

इस आर्टिकल में निचे IB MTS Recruitment 2025 पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि साझा किया गया है. साथ हीं डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे…

IB MTS Recruitment 2025 Eligibility Criteria

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा निकाली गई MTS Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने के इच्छुक सभी कैंडिडेट्स को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. –

Required Qualification for IB MTS Recruitment – 

Post NameEducational Qualification
Intelligence Bureau Multi-Tasking Staff Vacancy 2025किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए, इसके अलावा, जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसका डोमिसाइल प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है (14 दिसंबर 2025 तक).

Required Age Limit for IB MTS Recruitment – 

  • 18-25 years as on 14.12.2025
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 25 Years

Age Relaxation – 

CategoryAge Relaxation
SC/ST05 Years
OBC03 Years
Category
Age Relaxation
Departmental candidates with 3 years of regular service
Up to 40 Years
Widows/Divorced/Women judicially separated & not remarried
35 Years (UR), 38 Years (OBC), 40 Years (SC/ST)
Ex-servicemen
As per Govt. rules
Meritorious SportspersonsUp to 05 Years
PwBD-UR10 Years
PwBD-OBC13 Years
PwBD-SC/ST15 Years

IB MTS Vacancy 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा Multi-Tasking Staff (General) – MTS (G) के कुल 362 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो विभिन्न श्रेणियों और राज्यों में वितरित हैं. –

Post NameNo. of Vacancies
Multi-Tasking Staff (General) – MTS (G)362
Subsidiary IBUROBC (NCL)SCSTEWS
Total Vacancies
Agartala020001020106
Ahmedabad000101010104
Aizawl060000040111
Amritsar040102000007
Bengaluru010102000004
Bhopal020302030111
Bhubaneswar030000030107
Chandigarh020500000007
Chennai040105000010
Dehradun060101000008
Delhi/IB Hqrs.4430031713108
Gangtok040100020108
Guwahati030400020110
Hyderabad030102000006
Itanagar120000110225
Jammu050101000007
Kalimpong010002000003
Kohima020000030106
Kolkata000100000001
Leh060300000110
Lucknow060103000212
Meerut000001000102
Mumbai100404010322
Nagpur000100000102
Panaji020000000002
Patna040001000106
Raipur020001010004
Ranchi000101000002
Shillong040000020107
Shimla010202000005
Siliguri030102000006
Srinagar060401020114
Trivandrum090400000013
Varanasi020001000003
Vijayawada010002000003
Total16072425434362

IB MTS Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Official Notification Release Date18.11.2025
Online Application Start Date22.11.2025
Online Application Last Date14.12.2025

 Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWSRs. 650/-
SC/ STRs. 550/-
All FemaleRs. 550/-
Mode of PaymentOnline

IB MTS Selection Process

Intelligence Bureau (IB) MTS Recruitment 2025 में आवेदन करने बाले अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी. –

  • Stage 1. Tier 1 (Computer-Based Test)
  • Stage 2. Tier 2 (Part-1) Offline Exam
  • Stage 3. Tier 3 Interview/Personality Test

IB MTS Recruitment 2025 Pay Scale

  • Level-1 (Rs. 18,000-56,900) in the pay matrix plus admissible Central Govt. allowances.

Note:- 

  • Special Security Allowance @ 20% of basic pay in addition to other Govt. allowances.
  • Cash compensation in lieu of duty performed on holidays subject to a ceiling of 30 days.

How to Apply Online for IB MTS Recruitment 2025?

आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. यदि आप IB MTS Recruitment 2025 के लिए इंटरेस्टेड हैं और आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • Intelligence Bureau (IB) MTS Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, इस प्रकार आपके स्क्रीन पर. –

IB MTS Recruitment 2025

  • होम पेज से आपको Notification सेक्शन में जाकर Vacancies के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से आपको Intelligence Bureau (IB) MTS Recruitment 2025 – Apply Online Link पर क्लिक करना है. (लिंक 22 नवंबर 2025 को सक्रिय होगा).
  • इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद Login ID & Password आपको मिल जायेगा.
  • अब आपको इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा, आपको Application Form लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना है.
  • इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में, फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

आप सभी कैंडिडेट्स NCS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी Intelligence Bureau (IB) MTS Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Important Links

Direct Link to Apply Online IB MTS Recruitment 2025Apply Now
IB MTS Recruitment 2025 (Short Notice)Download PDF
IB MTS Recruitment 2025 (Detailed Notification)Download PDF
Official WebsiteVisit Now
More Govt. JobsClick Here

Conclusion

IB MTS भर्ती 2025 सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. आवेदन से पहले सभी दस्तावेज तैयार रखें और डोमिसाइल प्रमाण पत्र की जांच करें. परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित अभ्यास करें, खासकर अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता पर. इस आर्टिकल में IB MTS Recruitment 2025 से जुड़ी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है, विस्तृत विज्ञापन जल्द हीं उपलब्ध होगा. इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

FAQ’s – IB MTS Recruitment 2025

IB MTS भर्ती 2025 के लिए आवेदन की शुरुआती तिथि क्या है?

जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार इस भर्ती के लिए 22 नवंबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.

IB MTS Recruitment 2025 Last Date कब है?

इच्छुक अभ्यर्थी 14 दिसंबर 2025 तक IB MTS भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IB MTS भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए, इसके अलावा, जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसका डोमिसाइल प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है (14 दिसंबर 2025 तक).

IB MTS भर्ती 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा Multi-Tasking Staff (General) – MTS (G) के कुल 362 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो विभिन्न श्रेणियों और राज्यों में वितरित हैं.

IB MTS पद पर वेतनमान क्या होगा?

लेवल-1: ₹18,000 – ₹56,900/- साथ में 20% विशेष सुरक्षा भत्ता शामिल है.

IB MTS Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप IB MTS भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mha.gov.in/ या https://www.ncs.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment