IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 (Notification Out): Apply Online for 258 Posts, Check Qualifications, Age, Last Date and Other Details Here

IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025:- इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने Assistant Central Intelligence Officer Grade II/Technical (IB ACIO II/Tech) के 258 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है. और इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है. IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए सुनहरा है जो तकनीकी क्षेत्र में अपनी सेवाएं देश को समर्पित करना चाहते हैं. यदि आप इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र से हैं, तो यह आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. आइए, इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस लेख में हम Intelligence Bureau IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment Online Form 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने बाले हैं. जैसे की – पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, वैकेंसी डिटेल्स, आवेदन शुल्क तथा आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है ताकि योग्य कैंडिडेट्स Intelligence Bureau IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment 2025 के लिए निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकें…

IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleIB ACIO II/ Tech Recruitment 2025
Recruitment OrganizationIntelligence Bureau (IB)
Post NameAssistant Central Intelligence Officer Grade II/Technical (IB ACIO II/Tech)
Total Vacancies258 Post
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date25th October 2025
Last Date to Apply Online16th November 2025
CategoryLatest Jobs
Apply LinkGiven Below
Official Websitewww.mha.gov.in

Intelligence Bureau IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment 2025

भारतीय खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau – IB) द्वारा सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड II/टेक (ACIO II/Tech) के कुल 258 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के क्षेत्रों में योग्य उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है. अधिसूचना 23 अक्टूबर 2025 को जारी हुई है, और ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 16 नवंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे.

आपको बता दें इस Indian Bureau IB Recruitment 2025 के माध्यम से नौकरी का स्थान पूरे भारत में होगा. और चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन तथा चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा. योग्य सभी उम्मीदवार IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 के लिए www.mha.gov.in, www.ncs.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि यानि 16 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.

IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 Eligibility Criteria

IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment Online Form 2025 सबमिट करने से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है. –

IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment Qualification – 

Post NameEssential Qualification
Assistant Central Intelligence Officer Grade II/Technical (IB ACIO II/Tech)Candidates must have achieved qualifying cut-off marks in GATE 2023 or 2024 or 2025 in Electronics & Communication (GATE code: EC) or Computer Science & Information Technology (GATE code: CS) along with.

i. B.E or B.Tech in the fields of: Electronics or Electronics & Telecommunication or Electronics & Communication or Electrical & Electronics or Information Technology or Computer Science or Computer Engineering or Computer Science & Engineering; from a Government recognized University/ College/Institute. OR

ii. Master’s Degree in Science with Electronics or Computer Science or Physics with Electronics or Electronics & Communication; or Master’s Degree in Computer Applications; from a Government recognized University/ College/ Institute.

IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment Age Limit – 

  • Age as on 16.11.2025
  • Minimum Age: 18 Years.
  • Maximum Age: 27 Years.
  1. ऊपरी आयु सीमा में SC/ ST के लिए 5 वर्ष और OBC के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है.
  2. विभागीय उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 40 वर्ष तक की छूट है, जिन्होंने 3 वर्ष की नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की है. यह छूट केवल केंद्र सरकार के सिविल पदों पर कार्यरत असैन्य कर्मचारियों पर लागू है.
  3. UR श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 35 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 38 वर्ष तथा विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं तथा अपने पति से न्यायिक रूप से अलग हो चुकी तथा पुनर्विवाह न करने वाली महिलाओं के मामले में SC/ ST के लिए 40 वर्ष तक की छूट दी जाएगी.
  4. इस संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सरकारी अनुदेशों के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु सीमा में छूट दी जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारूर देखें.

Intelligence Bureau IB ACIO Grade-II/ Tech Vacancy 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की इस भर्ती में कुल 258 पद उपलब्ध हैं, जो निम्नानुसार वितरित हैं. –

Post NameVacancy
Computer Science & Information Technology90
Electronic & Communication168
Total258 Post

IB ACIO II Tech Recruitment 2025

IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Official Notification Release Date23.10.2025
Online Application Start Date25.10.2025
Last Date to Apply Online16.11.2025

IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ OBC/ EWSRs. 200/-
SC/ ST/ PWDRs. 100/-
Mode of PaymentOnline

IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment 2025 Pay Scale & Selection Process

  • Pay Scale: Rs. 44,900/- to Rs. 1,42,400/- (Level-7) (चयनित उम्मीदवारों को Level 7 के अनुसार वेतनमान मिलेगा: ₹44,900/- से ₹1,42,400 रुपये तक).
  • Selection Process: चयन पूरी तरह से GATE Scores (2023, 2024 & 2025)पर आधारित होगा. कोई अलग परीक्षा नहीं होगी. योग्य उम्मीदवारों को गेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

How to Apply Online for IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025?

आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगा, IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • Intelligence Bureau IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

IB ACIO IITech Recruitment

  • होम पेज से Notification सेक्शन में जाकर Vacancies के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से आपको Intelligence Bureau IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment 2025 Apply Online Link पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद Login ID & Password आपको मिल जायेगा.
  • अब आपको इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा, आपको Application Form लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना है.
  • इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
  • अंत में, फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025Link Active on 25.10.2025
Short NoticeDownload
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Note:- Intelligence Bureau IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर को शुरू होगा, और Full Official Notification भी उसी दिन उपलब्ध होगा. आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस पेज पर उपलब्ध सीधा लिंक सक्रिय हो जायेगा, और आप सभी आवेदन कर सकेंगे साथ हीं ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Conclusion

IB ACIO II/ Tech भर्ती 2025 न केवल एक नौकरी का अवसर है, बल्कि देश सेवा का माध्यम भी है. योग्य उम्मीदवार IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 के लिए अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म वेब पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित नवीनतम जानकारी इस लेख में साझा किया गया है, ताकि योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय के अनुसार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकें.

FAQ’s – IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025
Q. IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर:- कुल 258 रिक्तियां हैं, जिसमे से 90 कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में और 168 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में है.

Q. IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

उत्तर:- Intelligence Bureau IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू हो जायेगा.

Q. IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mha.gov.in/ या https://www.ncs.gov.in/ पर ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे.

Q. Intelligence Bureau IB ACIO Grade-II/ Tech Recruitment 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार IB ACIO II/ Tech Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2025 निर्धारित है.

vikash

Leave a Comment