IB ACIO Answer Key 2025 (Out): Download Now IB ACIO Grade-II/Executive Answer Key, Check Raise Objection Date

IB ACIO Answer Key 2025:- केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO) Grade-II/Executive भर्ती परीक्षा 2025 की टियर-1 उत्तर कुंजी आज जारी कर दी है. यह IB ACIO Answer Key 2025 उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में 22 सितंबर 2025 को जारी किया गया है. परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी, और कुल 3717 रिक्तियों के लिए यह भर्ती की जाएगी. भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने बाले सभी अभ्यर्थी अब ऑनलाइन के माध्यम से IB ACIO Tier 1 Answer Key 2025 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आपने भी IB ACIO Grade-II/Executive Recruitment Exam 2025 दिया है, और ऑफिसियल उत्तर कुंजी जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो इस लेख की मदद से IB ACIO Answer Key 2025 Grade 2/Executive Tier 1 Response Sheet PDF डाउनलोड कर सकते हैं, और अपनी प्रतिक्रियाओं का मिलान कर सकते हैं और अंकों का अनुमान लगा सकते हैं.

आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स शेयर किया गया है, जिस पर क्लिक करके आप सभी User ID & Password के जरिये लॉगिन करके आईबी एसीआईओ ग्रेड-2/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 की टियर-1 उत्तर कुंजी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे…

IB ACIO Answer Key 2025 – Overviews

Name of the ArticleIB ACIO Answer Key 2025 Grade 2/Executive Tier 1 Response Sheet Download
Recruitment OrganizationIntelligence Bureau
Exam NameIntelligence Officer (ACIO) Grade-II/Executive Recruitment Examination 2025
Post NameAssistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade 2/Executive
Total Vacancies3,717
Date of Exam16, 17 & 18 September 2025
IB ACIO Answer Key Release Date22 September 2025
Raise Objection DateTo be Notified 
Download Answer KeyOnline
CategoryAnswer Key
Official Websitemha.gov.in

IB ACIO Answer Key 2025 Grade II/Executive Tier 1 Response Sheet Download

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO) Grade-II/Executive भर्ती 2025 के लिए टियर-1 परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित किया है. और 22 सितंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर IB ACIO Answer Key 2025 जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा में सम्मलित सभी अभ्यर्थी अब ऑनलाइन IB असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2/एग्जीक्यूटिव परीक्षा उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं, और परिणाम जारी होने से पहले अपने अनुमानित अंकों की गणना कर सकते हैं.

ऑनलाइन IB ACIO Tier 1 Answer Key 2025 PDF डाउनलोड कैसे करना है, इसी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप निचे बताया गया है, साथ हीं डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जहाँ से डायरेक्टली User ID & Password के जरिये लॉगिन करके IB ACIO Answer Key 2025 Download कर सकते हैं ऑनलाइन.

IB ACIO Grade 2/Executive Answer Key 2025 Raise Objection

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा आधिकारिक तौर जारी की गई ACIO Answer Key 2025 Grade 2/Executive Tier 1 Response Sheet में अगर किसी अभ्यर्थी को त्रुटि या समस्या दिखाई देती है, वे गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं. इससे उम्मीदवार उत्तरों की सटीकता के बारे में अपनी असहमति व्यक्त कर सकते हैं. ऑफिसियल द्वारा आपत्तियों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया जाता है, और आवश्यकतानुसार आवश्यक संशोधन भी होता है.

फिलहाल, IB ACIO Answer Key 2025 Raise Objection Date घोषित नहीं किया गया है. आप वर्तमान समय में ऑफिसियल IB ACIO 2025 Answer Key डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं. हालाँकि, आंसर-की ऑब्जेक्शन के लिए डेट आधिकारिक तौर पर जारी होने के बाद यहाँ अपडेट कर दिया जायेगा, फिर आप उत्तर कुंजी के खिलाफ आपति उठा सकते हैं.

IB ACIO Answer Key 2025 Date

EventsDates
IB ACIO Grade-II Executive Recruitment Exam Date16, 17 & 18 September 2025
IB ACIO Answer Key Date22 September 2025
IB ACIO Answer Key Raise Objection DateUpdate Soon

IB ACIO Answer Key 2025 Download Link

ऑफिसियल द्वारा 22 सितंबर 2025 को आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन के माध्यम से IB ACIO Answer Key 2025 जारी कर दिया गया है. सभी उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करके आईबी एसीआईओ 2025 उत्तर कुंजी डाउनलोड करना होगा. डायरेक्ट लिंक्स निचे इस लेख में दिया गया है, जहाँ से IB ACIO Answer Key चेक व डाउनलोड कर सकते हैं आसानी पूर्वक.

How to Download IB ACIO Answer Key 2025?

यदि आप IB ACIO Answer Key 2025 Grade-II/Executive Response Sheet Download करना चाहते हैं, तो निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • IB ACIO Answer Key 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज को स्क्रॉल करके What’s New सेक्शन में जाना है.
  • यहाँ पर “ASSISTANT CENTRAL INTELLIGENCE OFFICER GRADE – II/EXECUTIVE EXAMINATION – 2025 ANSWER KEY & RESPONSE SHEET DOWNLOAD” लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • अब लॉगिन पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

IB ACIO Answer Key 2025

  • अपना User ID & Password दर्ज करके Login कर लेना है.
  • इसके बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा.
  • अब आप IB ACIO Grade-II/ Executive Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप इस उत्तर कुंजी की जाँच करके अपनी प्रतिक्रियाओं का मिलान कर सकते हैं और अंकों का अनुमान लगा सकते हैं.

Important Links

Download IB ACIO Grade-II/ Executive Answer Key 2025Download Now
Vacancy NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesVisit

निष्कर्ष 

IB ACIO Grade-II/Executive Answer Key 2025 आधिकारिक तौर पर जारी होने के साथ ही यह समय आत्म-मूल्यांकन का है. यदि आपका अनुमानित स्कोर कट-ऑफ के करीब है, तो टियर-2 की तैयारी पर ध्यान दें. इस लेख में IB ACIO Answer Key 2025 डाउनलोड करने की पूरी नवीनतम जानकारी शेयर किया गया है, ताकि भर्ती परीक्षा में सम्मलित हुए अभ्यर्थी उत्तर कुंजी डाउनलोड करके जाँच कर सकें.

FAQ’s IB ACIO Grade-II/Executive Answer Key 2025
Q. क्या IB ACIO Grade-II/Executive Answer Key 2025 जारी कर दिया गया है?

उत्तर:- हाँ, 22 सितंबर 2025 को आईबी एसीआईओ ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव उत्तर कुंजी 2025 जारी कर दिया गया है.

Q. IB ACIO Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर:- आप सभी IB ACIO Tier 1 Answer Key 2025 डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर उपलब्ध सीधे लिंक का उपयोग कर सकते हैं, जिसे आधिकारिक तौर पर जारी होने के बाद शेयर किया गया है.

Q. क्या IB ACIO 2025 Answer Key के खिलाफ आपति उठा सकते हैं?

उत्तर:- हाँ, आधिकारिक तौर जारी ACIO Answer Key 2025 Grade 2/Executive Response Sheet में अगर किसी अभ्यर्थी को त्रुटि या समस्या दिखाई देती है, तो वह निर्धारित तिथि के भीतर अपना आपति दर्ज करा सकते हैं.

Q. IB ACIO Tier 1 Answer Key 2025 Raise Objection Date क्या है?

उत्तर:- अभी घोषित नहीं किया गया है, आधिकारिक अनाउंसमेंट के बाद यहाँ अपडेट कर दिया जायेगा.

vikash

Leave a Comment