IB ACIO Admit Card 2025: Download Hall Ticket, Check Exam Date and Exam City Slip

IB ACIO Admit Card 2025: Intelligence Bureau (IB), जो गृह मंत्रालय (MHA) के अंतर्गत आता है उसने Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II/Executive Recruitment Exam 2025 के लिए Exam City Intimation Slip और Admit Card जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य दस्तावेज है। इसमें परीक्षा तिथि, समय, केंद्र और आवश्यक निर्देश दिए होते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस भर्ती में शामिल होने वाले है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान से अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

IB ACIO Admit Card 2025: Overview

Recruitment AuthorityIntelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs
Post NameAssistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II/Executive
Total Vacancies3,717
Salary₹44,900 – ₹1,42,400 (Level-7)
Exam City Intimation Slip Release Date5 September 2025
Admit Card Release Date2-4 Days before the Exam Date
Exam Date16, 17, 18 September 2025
Exam TypeTier-I (Objective Test)
Official Websitemha.gov.in

IB ACIO Admit Card 2025: Exam City Intimation Released

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी जो इस IB ACIO Recruitment Exam 2025 में शामिल होने वाले है, उन सभी को इस लेख में बहुत-ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में IB ACIO Exam City Intimation Slip 2025 के बारे में बताने वाले है। जिससे आप सभी अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से इस भर्ती परीक्षा के शहर के जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Read Also…

यदि आप भी इस IB ACIO Admit Card Download करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक जरूर ही पढ़ें। क्योंकि इसमें हम असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 के बारे में सभी विस्तृत विवरण को बताए हुए है।

IB ACIO Important Dates 2025

EventDate
Application Start Date19 July 2025
Application Last Date10 August 2025
Exam City Intimation Release5 September 2025
Admit Card Release Date2–4 Days Before Exam
Tier-I Exam Date16, 17 & 18 September 2025

IB ACIO Exam Date 2025: Check Tier-I Schedule & Shift Timing

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ACIO ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड (Computer Based Test) में होगी और इसे कई शिफ्ट्स में संपन्न कराया जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार की शिफ्ट और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उनके एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवार निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचें और अपने साथ एडमिट कार्ड एवं वैध पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएँ।

IB ACIO Exam City Intimation Slip 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ACIO ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप को 05 सितंबर 2025 को जारी कर दी है। इस स्लिप के जरिए परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी मिलेगी, ताकि वे समय रहते अपने परीक्षा केंद्र तक पहुँच सकें।

उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड/जन्मतिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्लिप में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है।

IB ACIO Admit Card 2025 Release Date

IB ACIO Grade-II/Executive Exam 2025 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2–4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है कि उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तारीख के अनुसार 12 से 14 सितंबर 2025 के बीच अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि इस्तेमाल करना होगा।

IB ACIO Admit Card 2025 Details Mentioned on Hall Ticket

IB ACIO Grade-II/Executive Exam 2025 के हॉल टिकट पर उम्मीदवारों की परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है। इस हॉल टिकट पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, शिफ्ट और अन्य निर्देश जैसे विवरण होते हैं, जो परीक्षा के दिन आवश्यक होते हैं।

  • Candidate’s Name
  • Roll Number / Registration Number
  • Date of Birth
  • Category (UR/OBC/SC/ST/EWS)
  • Exam Date and Time
  • Exam Shift (Morning/Evening/Other)
  • Exam Centre Name and Address
  • Reporting Time
  • Important Instructions for Exam Day
  • Signature and Photograph of Candidate

IB ACIO Selection Process 2025

IB ACIO Recruitment Exam 2025 की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होती है। उम्मीदवारों का अंतिम चयन Tier-I, Tier-II और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल हैं।

  • Tier-I Exam
  • Tier-II Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Selection based on the combined score of Tier-I, Tier-II, and Interview

IB ACIO Exam Pattern 2025

IB ACIO ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2025 की परीक्षा पैटर्न में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। यह परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाती है और इसका उद्देश्य उम्मीदवारों की योग्यता, ज्ञान और क्षमता का सही आकलन करना है। नीचे इस परीक्षा के सभी जानकारी को विस्तार में बताया गया है:

IB ACIO Tier-1 Exam Pattern 2025

  • Number of Questions: 100
  • Maximum Marks: 100
  • Duration: 1 Hour
  • Negative Marking: 0.25 marks for each incorrect answer
SubjectsNumber of QuestionsMarksDuration
Current Affairs20201 Hour
General Studies2020
Numerical Aptitude2020
Reasoning and Logical Aptitude2020
English Language2020
Total100100

IB ACIO Tier-2 Exam Pattern 2025

  • Maximum Marks: 50
  • Duration: 1 Hour
PaperMaximum MarksDuration
Essay Writing201 Hour
English Comprehension10
Long Answer Type Questions (2 Questions on Current Affairs, Economics, Socio-political issues, etc.)20
Total50

IB ACIO Interview Process 2025

  • Maximum Marks: 100
  • Only candidates qualified in Tier-1 and Tier-2 will be called
  • Interview may include Psychometric/Aptitude Test
StageMaximum MarksAdditional Details
Interview100Candidates qualified in both Tier-1 and Tier-2 are called. May include Psychometric/Aptitude Test as part of the interview.

How to Download IB ACIO Exam City Slip 2025?

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के शहर की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उनको बता दे की IB ACIO Grade-II/Executive Recruitment Exam 2025 के लिए Exam City Intimation Slip Download करना बेहद आसान है। नीचे इसके डाउनलोड करने का तरीका विस्तार से बताया गया है।

  • IB ACIO Exam City Slip Download करने के लिए आप सबसे पहले इस भर्ती के Apply Portal पर जाएं।

How to Download IB ACIO Exam City Slip 2025?

  • उसके बाद उस होमपेज पर “IB ACIO Exam City Intimation 2025” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने एक Login पेज आएगा, जिसमें अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर / यूज़र आईडी और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज करें।

IB ACIO Exam City Slip Download

  • मांगे गये सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद “Submit / Login” बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर आपका Exam City Intimation Slip दिखाई देगा।
  • अब आप इसे Download के बटन पर क्लिक करकेडाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।

How to Download IB ACIO Admit Card 2025?

IB ACIO ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गये डाउनलोड करने का तरीका को फॉलो करें:

  • IB ACIO Admit Card 2025 PDF Download करने के लिए आप सबसे पहले इस भर्ती के Apply Portal पर जाएं।

How to Download IB ACIO Admit Card 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर “IB ACIO Grade-II/Executive Admit Card 2025” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद एक लॉगिन पेज आएगा, जिसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / यूज़र आईडी और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज करें।

IB ACIO Admit Card 2025

  • मांगे गये सभी लॉगिन विवरण को भरने के बाद अप “Submit / Login” बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके स्क्रीन पर आपके परीक्षा का Admit Card दिखाई देगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।

Conclusion 

हम आप सभी को इस लेख में IB ACIO Admit Card 2025 से जुड़ी सभी जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तृत में आप सभी के साथ में साझा किए है। आपको बता दे की IB ACIO Exam City Slip 2025 अब जारी हो चुका है, सभी उम्मीदवार समय पर अपना अपना परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करें। और वे समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के सभी नियमों का पालन करें। इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट विज़िट करें, जिसका लिंक इस लेख के सबसे नीचे के टेबल में उपलब्ध है।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और उन सभी उम्मीदवारों के साथ में शेयर करें जो IB ACIO Exam 2025 में शामिल होने वाले है। इस लेख से जुड़ी अन्य कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आपके हर सवालों का जवाब जल्द ही दिया जाएगा।

Important Links

IB ACIO Admit Card 2025Download Here (Admit Card will be Release Soon)
Exam City Intimation SlipCheck Here (Link Active)
IB ACIO Recruitment 2025 Notification (PDF)View Notification
Telegram ChannelJoin Here
HomepageGo to Homepage

FAQs’ – IB ACIO 2025

IB ACIO Admit Card 2025 कब जारी होगा?

IB ACIO Admit Card 2025 परीक्षा तिथि से 2–4 दिन पहले जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 12 से 14 सितंबर 2025 के बीच अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

IB ACIO Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर “IB ACIO Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें, फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि से लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

IB ACIO Admit Card 2025 पर कौन-कौन सी जानकारी दी होगी?

एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा की तिथि, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम, फोटो, हस्ताक्षर और परीक्षा दिवस के निर्देश शामिल होंगे।

IB ACIO Exam City Intimation Slip 2025 कब जारी हुई?

IB ACIO Exam City Intimation Slip 5 सितंबर 2025 को जारी कर दी गई है। इसमें उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है।

IB ACIO Exam 2025 की तिथियाँ क्या हैं?

IB ACIO Tier-I परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

IB ACIO Admit Card डाउनलोड करने के लिए किन जानकारियों की आवश्यकता होगी?

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/यूज़र आईडी और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

IB ACIO Admit Card 2025 के बिना परीक्षा में बैठ सकते हैं क्या?

नहीं, एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।

IB ACIO Admit Card 2025 से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

IB ACIO Admit Card 2025 से जुड़ी सभी जानकारी और डाउनलोड लिंक गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर उपलब्ध होगी।

IB ACIO Recruitment 2025 में कितनी रिक्तियाँ निकाली गई हैं?

IB ACIO Recruitment 2025 के अंतर्गत कुल 3,717 पदों पर भर्ती की जा रही है।

IB ACIO Exam 2025 किस मोड में आयोजित होगी?

IB ACIO Exam 2025 ऑनलाइन मोड (Computer Based Test) में आयोजित की जाएगी।

IB ACIO Tier-I Exam 2025 का पैटर्न क्या है?

Tier-I परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, कुल 100 अंक होंगे और समय अवधि 1 घंटा होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

IB ACIO Tier-II Exam 2025 का पैटर्न क्या है?

Tier-II परीक्षा में 50 अंक होंगे और समय 1 घंटा होगा। इसमें निबंध लेखन, अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन और करेंट अफेयर्स/सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

IB ACIO Recruitment 2025 का चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में Tier-I, Tier-II, इंटरव्यू, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल हैं। अंतिम चयन सभी चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

IB ACIO Exam 2025 में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे?

IB ACIO Tier-I परीक्षा में करेंट अफेयर्स, जनरल स्टडीज, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग और अंग्रेजी भाषा से प्रश्न पूछे जाएंगे।

IB ACIO Admit Card 2025 डाउनलोड करने में समस्या होने पर क्या करना चाहिए?

यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो, तो वे आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के जरिए IB भर्ती सेल से संपर्क कर सकते हैं।

IB ACIO Exam Day पर किन दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा?

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि) साथ लेकर जाना होगा।

IB ACIO Exam 2025 में रिपोर्टिंग टाइम क्या होगा?

रिपोर्टिंग टाइम प्रत्येक उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर अलग-अलग दिया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचना होगा।

IB ACIO 2025 का वेतनमान कितना है?

IB ACIO Grade-II/Executive पद के लिए वेतनमान ₹44,900 से ₹1,42,400 (लेवल-7) है।

IB ACIO Admit Card 2025 क्या पोस्ट के जरिए मिलेगा?

नहीं, IB ACIO Admit Card केवल ऑनलाइन मोड में ही जारी किया जाएगा। डाक से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

IB ACIO Admit Card 2025 की प्रिंट आउट रंगीन होनी चाहिए या ब्लैक एंड व्हाइट?

उम्मीदवार एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट ब्लैक एंड व्हाइट या रंगीन दोनों में ले सकते हैं, लेकिन उसमें सभी विवरण और फोटो साफ-साफ दिखाई देने चाहिए।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment