Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025: Apply Online for 285 Post, Check Vacancy Notification, Eligibility, Date & Vacancy Details

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025:- हरियाणा सरकार की प्रमुख बिजली कंपनियों ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 285 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी की है. यह भर्ती हरियाणा विटासिटी पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL), हरियाणा वितरण निगम (UHBVNL & DHBVNL) तथा HVPNL के माध्यम से की जा रही है. GATE स्कोर पर आधारित यह Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है. यदि आप इंटरेस्टेड हैं और Haryana Power Utilities AE Vacancy 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

इस लेख में HPU AE Recruitment 2025 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी शेयर किया गया है, जैसे की पात्रता मानदंड, वैकेंसी डिटेल्स, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि और आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप आदि.

 

इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जिसके माध्यमस इ इच्छुक सभी उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2025 यानि अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं…

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleHaryana Power Utilities AE Recruitment 2025
OrganizationHaryana Power Utilities (HVPNL, HPGCL, UHBVNL, DHBVNL)
Post NameAssistant Engineer (Electrical/ Mechanical/ Civil)
Total Vacancies285
Advertisement No.Rectt./HPUs/GATE/2022-2025
Apply ModeOnline
Online Apply Start Date29th September 2025
Last Date to Apply Online29th October 2025
Vacancy NotificationReleased
CategoryLatest Jobs
Selection Process
  • Shortlisting
  • Documents Verification
  • Medical Test
Official Websitewww.uhbvn.org.in

हरियाणा पावर यूटिलिटीज में असिस्टेंट इंजीनियर के 285 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर – HPU AE Recruitment 2025

हरियाणा विद्युत वितरण निगम (UHBVNL), धारूहेड़ा हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVNL), हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL) के तहत कुल 285 असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है। यह भर्ती इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग कैडर के लिए है, जो GATE स्कोर पर आधारित होगी. बेसब्री से Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 का इन्तेजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. इच्छुक सभी उम्मीदवार

आपकी जानकारी के लिए बता दें Haryana Power Utilities ने GATE 2022, 2023, 2024 या 2025 के वैलिड स्कोर वाले उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती निकाली है. कुल 285 पद विभिन्न अनुशासनों में उपलब्ध हैं, जिनमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल शामिल हैं. चयन GATE स्कोर के आधार पर होगा, जिसमें कोई इंटरव्यू नहीं होगा, केवल शॉर्टलिस्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा.

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025

योग्य सभी उम्मीदवार Haryana Power Utilities AE Recruitment 2024 online apply कर सकते हैं. HPU असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 से जुड़ी जानकारी और डायरेक्ट लिंक इस लेख में साझा किया गया है, ताकि अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 Eligibility Criteria

अगर आप हरियाणा पावर यूटिलिटीज में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड सख्त हैं. उम्मीदवारों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी. –

HPU Assistant Engineer Recruitment Qualification – 

Post NameEssential Qualifications
Assistant Engineer (Electrical)
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक Bachelor of Engineering Degree या समकक्ष डिग्री, सामान्य श्रेणी/अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक और हरियाणा मूल के SC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित में से किसी एक विषय में 55% अंक होना चाहिए.

Electrical/ Electrical Engineering & Electronics

OR

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Electrical/ Electrical Engineering & Electronics इंजीनियरिंग विषयों में पूर्णकालिक Master of Engineering Degree या समकक्ष डिग्री, सामान्य श्रेणी/अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ. और हरियाणा मूल के SC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • यदि उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक Bachelor of Engineering Degree या समकक्ष डिग्री है, तो सामान्य/अन्य उम्मीदवारों के लिए 60% से कम अंकों के साथ और हरियाणा मूल के अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% से कम अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.

Must have passed Hindi/ Sanskrit upto matric standard or in Higher Education.

Assistant Engineer (Mechanical)
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक Bachelor of Engineering Degree या समकक्ष डिग्री, सामान्य श्रेणी/अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंकों और हरियाणा मूल के अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित में से किसी एक विषय में 55% अंकों के साथ होना चाहिए.

Mechanical Engineering

OR

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक Master of Engineering Degree या समकक्ष डिग्री, सामान्य श्रेणी/अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंकों और हरियाणा मूल के अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% अंकों के साथ, Mechanical Engineering विषयों में, यदि उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक इंजीनियरिंग स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री है, सामान्य/अन्य उम्मीदवारों के लिए 60% से कम और हरियाणा मूल के अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% से कम अंकों के साथ होना चाहिए.

Must have passed Hindi/ Sanskrit upto matric standard or in Higher Education.

Assistant Engineer (Civil)
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक Bachelor Degree या समकक्ष उपाधि, सामान्य श्रेणी/अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक और हरियाणा मूल के अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% अंक सहित होना चाहिए.

OR

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक Master Degree या समकक्ष उपाधि, सामान्य श्रेणी/अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक और हरियाणा मूल के अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% अंक सहित. यदि उम्मीदवार के पास Civil Engineering में पूर्णकालिक Bachelor Degree या समकक्ष उपाधि है, जिसमें सामान्य/अन्य उम्मीदवारों के लिए 60% से कम अंक और हरियाणा मूल के SC जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% से कम अंक हों.

Must have passed Hindi/ Sanskrit upto matric standard or in Higher Education.

HPU Assistant Engineer Recruitment Age Limits – 

  • Minimum Age: 20 Years
  • Maximum Age: 42 Years
CategoryAge Limit (as on 29-10-2025)
General/ EWS20 – 42 Years
SC/ BC-A/ BC-B/ EWS (Haryana Domicile)05 वर्ष की छूट (अधिकतम 47 वर्ष)
PwD (General)10 वर्ष की छूट (अधिकतम 52 वर्ष)
PwD (SC/ BC/ EWS)15 वर्ष की छूट (अधिकतम 52 वर्ष)
Ex-Servicemen (ESM)सैन्य सेवा अवधि + 3 वर्ष (अधिकतम 47 वर्ष)
Unmarried/ Judicially Separated/ Widowed Women5 वर्ष की छूट (अधिकतम 47 वर्ष)
HPU Employeesनियमित सेवा के आधार पर 5 वर्ष तक
Contract/ Adhoc Employeesसेवा के वर्ष (अधिकतम 52 वर्ष)

Haryana Power Utilities AE Vacancy 2025

हरियाणा पावर यूटिलिटीज द्वारा Assistant Engineer (Electrical/ Mechanical/ Civil) के कुल 285 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. –

Post NameTotal Post
Assistant Engineer285
Post NameTotal Post
Assistant Engineer (Electrical) under Electrical Cadre211
Assistant Engineer (Mechanical) under Electrical Cadre55
Assistant Engineer (Civil) under Civil Cadre19
Total285

HPU AE Recruitment 2025

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Notification Release Date25.09.2025
Online Application Start Date29.09.2025
Last Date to Apply Online29.10.2025

Haryana Power Utilities AE Recruitment Application Fee

CategoryApplication Fee
General & Other StatesRs. 590/-
General (Male) & Dependent Son of Ex-Servicemen (Haryana)Rs. 590/-
All Female Candidates (All States)Rs. 148/-
Male Candidates of SC/ BC-A/ BC-B/ EWS/ ESM (Haryana Only)Rs. 148/-
PwD Candidates (Haryana Domicile Only)NIL

Haryana Power Utilities AE Recruitment Selection Process

चयन पूरी तरह GATE 2022/ 2023/ 2024/ 2025 स्कोर पर आधारित होगा. इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. उच्चतम स्कोर वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में स्थान मिलेगा, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा.

  • Shortlisting
  • Documents Verification
  • Medical Test

How to Apply Online for Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025?

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, हरियाणा पावर यूटिलिटीज में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार यहाँ पर बताए गेट स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 online apply करने के लिए सर्वप्रथम इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • होम पेज के Career सेक्शन में जाना है.

Haryana Power Utilities AE Recruitment

  • यहाँ पर “Recruitment of Assistant Engineer (Electrical, Mechenical & Civil) Haryana Power Utilities viz. HVPNL HPGCL UHBVNL & DHBVNL against the available vacant posts meant for direct recruitment on the basis of valid score of GATE-2023/ 2024/ 2025 or score of GATE- 2022 (as one time measure) – Online Application link – Click here to apply “ (लिंक 29.09.2025 एक्टिव है) लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है, और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद लागु आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • अंत में, फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना, और एप्लीकेशन स्लिप का एक प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Links

Haryana Power Utilities AE Recruitment Online ApplyApply Now 
Haryana Power Utilities AE Vacancy NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
UHBVNL Official Website
UBHVN
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष 

HPU असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 हरियाणा के इंजीनियरिंग युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, जो न केवल स्थिर नौकरी प्रदान करेगी बल्कि बिजली क्षेत्र में योगदान करने का मौका भी देगी. यदि आप योग्य हैं, तो देर न करें तुरंत तैयारी शुरू करें और Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 के लिए 29 सितंबर से आवेदन करें. शुभकामनाएं!

FAQs HPU Assistant Engineer Recruitment 2025
Q. हरियाणा पावर यूटिलिटीज में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए कुल पद कितने हैं?

उत्तर:- कुल 285 पद हैं, जिनमें इलेक्ट्रिकल कैडर: 211, मैकेनिकल कैडर: 55 और सिविल कैडर: 19 पद शामिल हैं.

Q. HPU असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 आवेदन की तिथियां क्या हैं?

उत्तर:- ऑनलाइन आवेदन 29 सितंबर 2025 (सुबह 10 बजे) से शुरू होकर 29 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे) तक चलेगा.

Q. हरियाणा पावर यूटिलिटीज में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर:- संबंधित इंजीनियरिंग शाखा (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/सिविल) में पूर्णकालिक बैचलर डिग्री 60% (सामान्य) या 55% (SC हरियाणा) अंकों के साथ, मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

Q. HPU असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 में वेतनमान कितना है?

उत्तर:- पे-मैट्रिक्स लेवल-9 के अनुसार ₹53,100/- से ₹1,67,800/- रुपये प्रति माह तक.

Q. हरियाणा पावर यूटिलिटीज में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए कहां आवेदन करें?

उत्तर:- आप सभी हरियाणा पावर यूटिलिटीज में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स www.uhbvn.org.in या www.dhbvn.org.in पर ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में जाकर एप्लीकेशन लिंक या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment