Gujarat Police Recruitment 2025: Apply Online for 13,591 Posts, Check Vacancy Notification, Eligibility and Last Date

Gujarat Police Recruitment 2025:- गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (GPRB) द्वारा गुजरात पुलिस में विभिन्न पदों पर भारी भरकम भर्ती का ऐलान किया गया है. इस भर्ती के तहत कुल 13,591 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें PSI कैडर और लोकरक्षक कैडर के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के पद शामिल हैं. यह भर्ती Gujarat Police Recruitment 2025 गुजरात के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. आवेदन प्रक्रिया 03 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है और अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 है.

यदि आप योग्य हैं, तो अंतिम तिथि से पहले तक GPRB Gujarat Police Bharti 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे.

वैसे सभी कैंडिडेट्स जो Gujarat Police Vacancy 2025 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए बेहतरीन मौका है. यह भर्ती पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) कैडर और लोकरक्षक कैडर (कांस्टेबल/जेल सिपाही) के लिए है. इन पदों में पुरुष और महिला दोनों के लिए अवसर उपलब्ध हैं. योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया 03 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है. Gujarat Police Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे साझा किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण ने डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, ताकि इच्छुक सभी अभ्यर्थी Gujarat Police Recruitment 2025 Online Apply कर सकें….

Gujarat Police Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleGujarat Police Recruitment 2025
Recruitment BoardGujarat Police Recruitment Board (GPRB)
Post NamePSI & Constables
No. of VacanciesPSI Cadre & Lokrakshak (LRD) Cadre
Cadres13,591 Posts
Advertisement No.GPRB/202526/1
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date03rd December 2025
Last Date to Apply Online23rd December 2025
Gujarat Police Vacancy 2025 NotificationReleased
CategoryLatest Jobs
Application LinkGiven Below
Official Websiteojas.gujarat.gov.in

गुजरात पुलिस में 13,591 रिक्त पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 03 दिसंबर 2025 से शुरू, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया – GPRB Gujarat Police PSI, Constable Recruitment 2025

गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (GPRB) ने गुजरात पुलिस भर्ती 2025 के लिए एक बड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 13,591 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें PSI (Police Sub-Inspector), कांस्टेबल और जेल सिपाही जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार Gujarat Police Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 03 दिसंबर 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है.

ऐसे में जो योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जारी पदों GPRB Gujarat Police PSI, Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं. वे आवेदन विंडो एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट gprb.gujarat.gov.in या ojas.gujarat.gov.in पर लास्ट डेट तक आवेदन कर सकते हैं.

Gujarat Police Recruitment 2025

Advertisement No: GPRB/202526/1 के तहत निकाली गई Gujarat Police PSI, Constable Bharti 2025 में आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने का सीधा लिंक इस लेख में निचे उपलब्ध है, जो 03 दिसंबर 2025 को सक्रिय हो जायेगा.

Gujarat Police Recruitment 2025 Eligibility Criteria

GPRB Gujarat Police Bharti 2025 भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है. –

Required Educational Qualification for Gujarat Police Recruitment – 

Post NameEducational Qualification
PSI Cadreउम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
Lokrakshak (LRD) Cadre10+2 (12वीं कक्षा) उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए.

Note:- GPRB Gujarat Police PSI, Constable Recruitment 2025 शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर चेक करें.

Required Age Limit for Gujarat Police Recruitment – 

  • न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष (दोनों PSI और लोकरक्षक कैडर के लिए), और आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान है.
Post NameAge Limit
PSI Cadre
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 33 Years
Lokrakshak (LRD) Cadre
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 33 Years

Gujarat Police Vacancy 2025

गुजरात पुलिस के इस भर्ती में PSI (पुलिस सब-इंस्पेक्टर) और कांस्टेबल स्तर के पदों पर फोकस किया गया है, कुल रिक्तियों में से PSI कैडर के लिए 858 पद और लोकरक्षक कैडर के लिए 12,733 पद उपलब्ध हैं. Gujarat Police Vacancy 2025 में रिक्तियों का बिवरण निम्न प्रकार से है. –

Vacancies of PSI Cadre

Post NameNo. of Vacancies
Unarmed Police Sub-Inspector659 Post
Armed Police Sub-Inspector129 Post
Jailer Group-270 Post
Total (PSI Cadre)858 Post

Vacancies of Lokrakshak (LRD) Cadre 

Post NameNo. of Vacancies
Unarmed Police Constable6,942 Post
Armed Police Constable2,458 Post
Armed Police Constables (SRPF)3,002 Post
Jail Constables (Male)300 Post
Jail Constables (Female/Matron)31 Post
Total (Lokrakshak Cadre)12,733 Post

Gujarat Police Vacancy 2025-

Gujarat Police Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Online Application Start Date03rd December 2025
Last Date to Apply Online23rd December 2025

Gujarat Police Recruitment 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
For All CategoryAnnounced Soon
Mode of PaymentOnline

Gujarat Police Recruitment 2025 Selection Process

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), चिकित्सा परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं. PSI के लिए स्नातक स्तर की परीक्षा और LRD के लिए SSC स्तर की होगी. विस्तृत सिलेबस और पैटर्न वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. सफल उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति मिलेगी.

  • Written Examination
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PMT)
  • Medical Test: Health Check
  • Document Verification

Gujarat Police Physical PET & PST Eligibility 2025

TypeMaleFemale
Height165 CMS158 CMS
Chest79-84 CMSN/A
Running5,000 Meters in 25 Minutes1,600 Meters in 09 Minutes & 30 Seconds

आप सभी कैंडिडेट्स Gujarat Police Recruitment 2025 PET & PST से संबंधित विस्तृत जानकारी रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

Gujarat Police Salary 2025

Post NameSalary Amount (₹)
Gujarat Police Lokrakshak (Constable) Salary₹21,700/- Per Month.
Gujarat Police Sub-Inspector (PSI) Salary₹38,060/- Per Month.
Other AllowancesAs Per Government Rules.

गुजरात पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने P.S.E. कैडर और लोकरक्षक कैडर की भर्ती के बारे में 30.11.2025 को रोज़ाना के अखबारों में विज्ञापन दिया है. तय क्वालिफिकेशन वाले कैंडिडेट 03-12-2025 (2:00 PM) से 23-12-2025 (11:59 PM) तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ा डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट/इंस्ट्रक्शन 03-12-2025 को वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in पर पब्लिश किया जाएगा.

How to Apply Online for Gujarat Police Recruitment 2025?

आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगा, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. यदि आप योग्य हैं और Gujarat Police Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • Gujarat Police Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम OJAS Gujarat के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

Gujarat Police Recruitment

  • होम पेज से Current Advertisement सेक्शन में जाना है.
  • यहाँ पर आपको GPRB Gujarat Police PSI, Constable Recruitment 2025 Online Application लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज से New User? Register Here पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, पूछी गई जानकारी अच्छे से दर्ज करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Login ID & Password मिल जायेगा.
  • अब आपको लॉगिन पेज पर आना है, और रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिये पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • लॉगिन के बाद Gujarat Police Recruitment Online Application Form खुल जायेगा.
  • अपना एप्लीकेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना है, और मांगी गई आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा (यदि लागु हो).
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • लास्ट में एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online Gujarat Police Recruitment 2025Link Active on 03.12.2025
Gujarat Police Recruitment 2025 (Short Notice)Download Now
Gujarat Police Recruitment 2025 Official NotificationLink Active on 03.12.2025
Official WebsiteVisit Now
More Govt. JobsClick Here

Conclusion

यह भर्ती गुजरात के लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है, यदि आप योग्य हैं, तो तुरंत तैयारी शुरू करें और समय पर आवेदन करें. इस आर्टिकल में Gujarat Police Recruitment 2025 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी प्रदान कराया गया है. डिटेल्ड विज्ञापन 03 दिसंबर को जारी होगा, और आवेदन भी उसी दिन शुरू होगा. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर Gujarat Police PSI, Constable Bharti 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

FAQ’s – Gujarat Police Recruitment 2025

गुजरात पुलिस भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

कुल 13,591 पद हैं, जिसमें PSI के 858 और LRD के 12,733 पद शामिल हैं.

PSI के पदों का ब्रेकडाउन क्या है?

गैर-सशस्त्र PSI: 659, सशस्त्र PSI: 129, जेलर ग्रुप-2: 70, कुल 858 है.

LRD के पदों में क्या-क्या शामिल हैं?

गैर-सशस्त्र कांस्टेबल: 6,942, सशस्त्र कांस्टेबल: 2,458, SRPF: 3,002, जेल सिपाही (पुरुष): 300, जेल सिपाही (महिला): 31.

PSI के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.

LRD के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

SSC (मानक 12) या समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Gujarat Police Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

जारी विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 03 दिसंबर 2025 से शुरू कर दिया जायेगा.

Gujarat Police Recruitment 2025 Last Date कब है?

इन पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 निर्धारित है.

Gujarat Police PSI, Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक सभी उम्मीदवार OJAS Gujarat के आधिकारिक वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in/ पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment