EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025:- एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) के अंतर्गत शिक्षण एवं गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. राष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (NCERT) के तहत संचालित EMRS ने 2025 के लिए EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025 घोषित कर दी हैं. यदि आपने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यहां हम EMRS Exam Date 2025, एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा करेंगे.
आपको बता दें की इस भर्ती के माध्यम से कुल 7,267 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिसमें प्रिंसिपल, पीजीटी, TGT, हॉस्टल वार्डन, एकाउंटेंट, क्लर्क, लैब अटेंडेंट आदि पद शामिल हैं. वैसे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने EMRS Recruitment 2025 के लिए अप्लाई किया है, उन सभी के लिए गुड न्यूज़ है. भर्ती परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए EMRS Teaching & Non Teaching Admit Card 2025 भी बहुत जल्द उपलब्ध होगा. आप सभी नवीनतम जानकारी इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं.
आर्टिकल के अंतिम चरण में हम डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान करेंगे, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी EMRS Teaching & Non Teaching Exam City Intimation Slip & Admit Card 2025 को डाउनलोड कर सकेंगे…
EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025 – Overviews
Name of the Article | EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025 |
School Name | Ek Lavya Model Residential School (EMRS) |
Examination Name | EMRS Teaching & Non Teaching and Various Post Examination 2025 |
Total Vacancies | 7,267 |
Post Type | Various Posts of Teaching & Non Teaching |
EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025 | 13th, 14th & 21st December 2025 |
EMRS Teaching & Non Teaching Admit Card Date | One week before the exam date |
Exam Date Status | Released |
Category | Admit Card |
Official Website | nests.tribal.gov.in |
EMRS ने Teaching & Non Teaching के 7,267 पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा तिथि किया जारी, एडमिट कार्ड इस दिन से होगा उपलब्ध – जाने कब होगी परीक्षा – EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025
ईएमआरएस 2025 भर्ती के तहत कुल 7,267 रिक्तियां विभिन्न पदों के लिए घोषित की गई हैं. इनमें प्रिंसिपल, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), हॉस्टल वार्डन (पुरुष और महिला), महिला स्टाफ नर्स, एकाउंटेंट, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए) और लैब अटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं. EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025 आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया गया है. और नोटिस के अनुसार शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए परीक्षा 13 दिसंबर, 14 दिसंबर और 21 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पूरे देश के 83 शहरों में आयोजित की जाएगी.
यदि आप भी EMRS Teaching & Non-Teaching Recruitment Exam 2025 में बैठने बाले हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले EMRS Teaching & Non Teaching Admit Card 2025 उपलब्ध करा दिया जायेगा, और आप सभी ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
EMRS Teaching & Non Teaching Admit Card 2025
ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर तक स्वीकार किया गया है, और वर्तमान में EMRS शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती परीक्षा तिथि घोषित कर दिया गया है. अब आपके मन में सवाल होगा की EMRS Teaching & Non Teaching Admit Card कब आएगा?
आप कैंडिडेट्स को बता दें EMRS Teaching & Non Teaching Exam Admit Card 2025 परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी होगा, और लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके अभ्यर्थी अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
यहाँ भी पढ़ें:-
- EMRS Syllabus and Exam Pattern 2025 For TGT, PGT & Non-Teaching Posts
- EMRS Vacancy 2025: Apply Online for 7267 Teaching & Non-Teaching Posts, Notification Out
- Top 15 New Vacancies 2025: अक्टूबर 2025 में निकली सरकारी नौकरियों के लिए टॉप 15 नई भर्तियाँ, जल्दी करें आवेदन!
EMRS Recruitment Exam Date 2025
Events | Dates |
Starting date of online application | 19th September 2025 |
Last date to apply online | 23rd October 2025 |
Exam City Intimation Slip Release Date | Announced Soon |
EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date | 13th, 14th, 21st December 2025 |
EMRS Teaching & Non Teaching Admit Card Date | Announced Soon |
How to Check EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025?
वैसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने EMRS Recruitment 2025 के लिए आवेदन सबमिट किया है, और अब एग्जाम डेट नोटिस को चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहाँ पर बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ऑफिसियल ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती परीक्षा तिथि नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं. –
- EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025 चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- होम पेज को स्क्रॉल करके What’s New सेक्शन में जाना है.
- यहाँ पर “Notification for EMRS Teaching & Non Teaching Recruitment Exam Date 2025” नोटिस का लिंक दिखाई देगा.
- इस लिंक पर क्लिक करना है.
- जैसे हीं आप क्लिक करेंगे तो EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date Notice ओपन हो जायेगा.
- अब आप अपने पोस्ट के अनुसार परीक्षा तिथि का पता कर सकते हैं, और ऑफिसियल नोटिस को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
How to Check & Download EMRS Teaching & Non Teaching Admit Card 2025?
ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा. जो उम्मीदवार अपना EMRS Admit Card 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्नलिखित है. –
- EMRS Teaching & Non Teaching Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सर्वप्रथम आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- होम पेज से ESSE – 2025 New का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर जाना है और Notification के विकल्प पर क्लिक करना है.
- नेक्स्ट पेज आपके डिजिटल स्क्रीन पर खुल जायेगा.
- यहाँ पर “Download EMRS Teaching & Non Teaching Admit Card 2025” लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
- इसके बाद लॉगिन पेज खुलकर आ जायेगा.
- अब आपको आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- आपके स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जायेगा, जहाँ से आप Download Admit Card पर क्लिक करके अपना ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
Important Links
Download EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025 Notice | Download Now |
EMRS Teaching & Non Teaching 2025 Apply Online | Apply Now |
Official Website | Visit Now |
For More Updates | Click Here |
Conclusion
ईएमआरएस शिक्षण एवं गैर-शिक्षण भर्ती 2025 सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. आधिकारिक तौर पर इस भर्ती हेतु EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025 घोषित कर दिया गया है. इसलिए अब उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पर अधिक फोकस करना चाहिए. भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 7-10 दिन पहले उपलब्ध होगा, जिसकी अपडेट आपको इस वेब पेज के माध्यम से दी जाएगी. फिलहाल EMRS भर्ती 2025 परीक्षा तिथि से संबंधित नवीनतम जानकारी इस लेख में साझा किया गया है.
FAQ’s EMRS Teaching & Non Teaching Exam Date 2025
Q. EMRS Exam Date 2025 क्या है?
उत्तर:- आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार ईएमआरएस शिक्षण एवं गैर-शिक्षण भर्ती 2025 के लिए परीक्षा 13 दिसंबर, 14 दिसंबर और 21 दिसंबर 2025 को देश भर में अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.
Q. EMRS Exam कौन आयोजित करता है?
उत्तर:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) NESTS की ओर से परीक्षा आयोजित की जाती है.
Q. EMRS में कुल कितनी रिक्तियां हैं?
उत्तर:- कुल 7,267 रिक्तियां शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए हैं.
Q. EMRS Teaching & Non Teaching Admit Card 2025 कब जारी होगा?
उत्तर:- फिलहाल, ईएमआरएस शिक्षण एवं गैर-शिक्षण भर्ती 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है, लेकिन परीक्षा तिथि से 7-10 दिन पहले आधिकारिक पोर्टल पर EMRS Admit Card उपलब्ध हो जायेगा. और आप सभी कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठने बाले हैं, अपने लॉगिन डिटेल्स के माध्यम से पोर्टल में लॉगिन करके अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.