DSSSB PRT Vacancy 2025 Online Apply (Start) : 1180 Primary Teacher Jobs in Delhi, Eligibility, Salary, Application and Selection Process

DSSSB PRT Vacancy 2025: Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने वर्ष 2025 के लिए Primary Teacher (PRT) भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार कुल 1180 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो दिल्ली में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं और जिनके पास CTET (पेपर-I) की पात्रता प्रमाण-पत्र है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितम्बर 2025 (12 बजे दोपहर) से 16 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) चलेगी।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को DSSSB Primary Teacher Vacancy 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस दिल्ली प्राइमरी टीचर भर्ती में शामिल होना चाहते है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से अंत तक पढ़ें।

DSSSB PRT Vacancy 2025: Overview

Conducting BodyDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post NameAssistant Teacher (Primary Teacher)
Advertisement No.05/2025
Total Vacancies1180
Department-wise VacanciesDirectorate of Education: 1055 & NDMC: 125
Application Start Date17 September 2025 (12 Noon)
Application Last Date16 October 2025 (11:59 PM)
Mode of ApplicationOnline only
Selection ProcessComputer-Based Test (CBT) → Interview/Skill Test (if required) → DV
Salary₹35,400 – ₹1,12,400/- (Level 6, Group B, Non-Gazetted)
Official Websitedsssb.delhi.gov.in

DSSSB Primary Teacher Vacancy 2025- ऑफिसियल नोटिफिकेशन हुआ जारी

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो इस दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले दिल्ली प्राइमरी टीचर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में DSSSB Primary Teacher Vacancy 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस भर्ती के लिए अपने घर बैठे आवेदन कर पाएंगे।

Read Also…

आप अगर DSSSB PRT Vacancy 2025 Apply Online करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम दिल्ली प्राइमरी टीचर भर्ती से जुड़ी हर जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तारित से आप सभी के साथ में साझा किए है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर ही पढ़ें।

DSSSB PRT Vacancy 2025 Notification Out for 1180 Posts

DSSSB द्वारा वर्ष 2025 के लिए प्राइमरी टीचर भर्ती Notification को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत कुल 1180 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिनके पास CTET Paper-I की पात्रता है और जो दिल्ली में शिक्षक बनना चाहते है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितम्बर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। सभी उम्मीदवार इस लेख से पात्रता मानदंडों की पूरी जानकारी पहले हासिल करें और भर्ती में समय पर आवेदन करें।

DSSSB PRT Important Dates 2025

EventDate & Time
Release of Notification10 September 2025
Start of Online Application17 September 2025 (12 Noon)
Last Date to Apply Online16 October 2025 (11:59 PM)
Last Date for Fee Payment16 October 2025 (11:59 PM)
Admit Card ReleaseTo be announced
DSSSB PRT Exam Date (CBT)To be announced
Result DeclarationTo be announced

DSSSB PRT 2025: Department and Category-Wise Vacancy Distribution

CategoryDirectorate of EducationNDMCTotal
UR43468502
OBC27828306
SC15313166
ST62769
EWS1289137
Total Vacancies10551251180
PwBD55661

DSSSB PRT Application Fee 2025

CategoryApplication Fee
General₹100
OBC₹100
EWS₹100
Women (all categories)Exempted
SCExempted
STExempted
PwBD (Persons with Disabilities)Exempted
Ex-ServicemenExempted

DSSSB PRT Eligibility Criteria 2025

DSSSB द्वारा जारी PRT भर्ती 2025 के लिए कुछ न्यूनतम पात्रता मानदंड तय किए गए हैं। इसमें शैक्षिक योग्यता, CTET Paper-I पास होना, भाषा की अनिवार्यता और आयु सीमा शामिल है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इन सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

नीचे में इस भर्ती के लिए सभी योग्यताओं के बारे में विस्तार में बताया गया है। उम्मीदवार इस भर्ती के योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

Educational Qualification for Directorate of Education

  • Senior Secondary (12th Class) with at least 50% marks के साथ में 2-year Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) / B.El.Ed. / Diploma in Special Education होना चाहिए। OR
  • Graduation (Snatak) with 2-year Diploma in Elementary Education होना अनिवार्य है।
  • Candidate को CTET Paper-I (Central Teacher Eligibility Test) पास होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार ने Hindi / Urdu / Punjabi / English में से कोई एक भाषा कम से कम Secondary (10th level) तक पढ़ी हो।

Educational Qualification for NDMC

  • Senior Secondary (12th Class) with at least 50% marks होना जरूरी है। SC/ST candidates को 5% marks की छूट दी जाएगी।
  • Candidate के पास 2-year Diploma in Primary Education / ETE / JBT / DIET / B.El.Ed. होना चाहिए।
  • उम्मीदवार ने Class 10th में Hindi subject पास किया हो यह अनिवार्य है।
  • Candidate को CTET Paper-I (Central Teacher Eligibility Test) पास होना चाहिए।

Age Limit and Age Relaxation

  • Age Limit (as on 16 October 2025)
  • Maximum Age: 30 years
  • Minimum Age: Not specified (as per DSSSB norms)
CategoryRelaxation in Upper Age Limit
SC / ST5 years
OBC3 years
PwBD (UR / EWS)10 years
PwBD (OBC)13 years
PwBD (SC / ST)15 years
Ex-ServicemenMilitary service + 3 years (up to 55 years)

DSSSB PRT Salary 2025: Pay Scale and Allowances

DSSSB PRT 2025 में चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार वेतन और भत्ते प्राप्त होंगे। यह वेतन लेवल 6, ग्रुप B, नॉन-गज़ेटेड पद के तहत है और साथ में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

  • Pay Level: 6, Group B, Non-Gazetted
  • Basic Pay: ₹35,400 – ₹1,12,400/-
  • Allowances: Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), Transport Allowance आदि सरकारी नियमों के अनुसार।
  • Job Type: Full-time, Permanent (Government)
  • Other Benefits: Pension, Medical, Leave, और अन्य सरकारी सुविधाएं

DSSSB PRT Selection Process 2025

DSSSB PRT भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है। उम्मीदवारों का चयन उनके प्रदर्शन और पात्रता के आधार पर किया जाएगा।

  • Computer-Based Test (CBT)
  • Interview/Skill Assessment (if required)
  • Document Verification

Documents Required for DSSSB PRT Application 2025

DSSSB PRT 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को जरूरत होंगे। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्न है:

1. Application Form भरते समय

  • Valid Email ID और Mobile Number

  • Passport Size Photo (Recent, Clear Background)

  • Signature (Scanned, Black/Blue Ink)

  • Identity Proof (Aadhaar / PAN / Voter ID / Driving Licence / Passport)

2. Educational Qualification Documents

  • 10वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट (Date of Birth & Language Proof के लिए)

  • 12वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • D.El.Ed / B.El.Ed / Diploma / Graduation की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • Special Education Diploma (अगर लागू हो)

  • CTET Paper-I पास सर्टिफिकेट

3. Category Certificate (अगर लागू हो)

  • SC/ST/OBC (Non-Creamy Layer) सर्टिफिकेट

  • EWS Certificate

  • PwBD Certificate

4. अन्य Documents (अगर लागू हो)

  • Experience Certificate (Contract/Guest Teacher के लिए)

  • Ex-Serviceman Certificate

  • Domicile Certificate (अगर मांगा जाए)

How to Apply Online for DSSSB PRT Recruitment 2025?

DSSSB PRT Recruitment 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे में बताए गये आसान प्रक्रिया के द्वारा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है:

  • DSSSB Primary Teacher Vacancy Apply Online करने के लिए आप सबसे पहले Official Website पर जाएँ।
How to Apply Online for DSSSB PRT Recruitment 2025?

 

  • उसके बाद यदि आप DSSSB पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो ‘New User Registration’ के माध्यम से अपना एकाउंट बनाएं।
  • Registration के बाद लॉगिन पेज पर आकार आप अपने username और password से login करें।
  • आपके द्वारा लॉगिन करने के बाद फिर आपके सामने इस भर्ती के Application Form प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आप Personal details, educational qualifications, और अन्य आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  • फिर आप Scanned copies of photograph, signature और अन्य required certificates निर्धारित specifications के अनुसार अपलोड करें।
  • उसके बाद आप अपने श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन SBI e-pay के माध्यम से भुगतान करें।
  • सभी विवरण सही होने के बाद आप अपने आवेदन को Submit करें।
  • फिर अंत में आवेदन जमा करने के बाद उसका Printout निकालकर सुरक्षित रखें।

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख में DSSSB PRT Vacancy 2025 से जुड़ी सभी जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तार से आप सभी उम्मीदवारों के साथ में साझा किए है। इस PRT भर्ती 2025 में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। इस बार कुल 1180 पदों पर भर्ती होने जा रही है, जिसमें CTET पेपर-I अनिवार्य पात्रता है। इच्छुक उम्मीदवार 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें, या DSSSB ऑफिसियल वेबसाईट विज़िट करें। जिसका ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल में उपलब्ध है।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और उन सभी लोगों के साथ में शेयर करें जो इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। इस लेख से जुड़ी अन्य कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, आपके हर सवालों का जवाब जल्द ही दिया जाएगा।

Important Links

Apply OnlineClick Here To Apply
Applicant LoginClick Here To Login
Official NotificationClick Here
DSSSB Official WebsiteClick Here
HomepageVisit Now
Join Telegram ChannelFollow Now

FAQs’ – DSSSB Vacancy 2025

DSSSB PRT Vacancy 2025 क्या है?

DSSSB PRT Vacancy 2025 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई प्राइमरी शिक्षक भर्ती है। इस भर्ती के तहत दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में 1180 असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

DSSSB PRT Recruitment 2025 में कुल कितनी वैकेंसी हैं?

इस भर्ती में कुल 1180 पदों पर नियुक्ति होगी, जिसमें 1055 पद शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) और 125 पद NDMC (नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल) के अंतर्गत शामिल हैं।

DSSSB PRT Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

DSSSB PRT Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे और 16 अक्टूबर 2025 को रात 11:59 बजे तक चलेंगे।

DSSSB PRT Vacancy 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

DSSSB PRT Vacancy 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

DSSSB PRT Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। वहीं महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह से माफ किया गया है।

DSSSB PRT Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक के साथ 2 वर्षीय D.El.Ed., B.El.Ed., JBT या प्राथमिक शिक्षा डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने CTET Paper-I पास किया हो और हिंदी/उर्दू/पंजाबी/अंग्रेजी में से कोई एक भाषा 10वीं स्तर तक पढ़ी हो।

DSSSB PRT Recruitment 2025 के लिए NDMC में योग्यता क्या है?

NDMC के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं में कम से कम 50% अंक और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन / ETE / JBT / DIET / B.El.Ed. होना चाहिए। इसके साथ 10वीं में हिंदी विषय पास करना अनिवार्य है और CTET Paper-I पास होना जरूरी है।

DSSSB PRT Vacancy 2025 के लिए CTET अनिवार्य है या नहीं?

हाँ, DSSSB PRT Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए CTET Paper-I पास होना अनिवार्य है। बिना CTET सर्टिफिकेट के आवेदन मान्य नहीं होगा।

DSSSB PRT Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

DSSSB PRT Vacancy 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। न्यूनतम आयु सीमा DSSSB के नियमों के अनुसार है।

DSSSB PRT Vacancy 2025 में आयु छूट किन वर्गों को मिलेगी?

SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष, PwBD (सामान्य) को 10 वर्ष, PwBD (OBC) को 13 वर्ष और PwBD (SC/ST) उम्मीदवारों को 15 वर्ष तक की आयु छूट दी जाएगी।

DSSSB PRT Vacancy 2025 की वेतन संरचना क्या होगी?

चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 पे मैट्रिक्स के अनुसार ₹35,400 से ₹1,12,400 तक का वेतन मिलेगा। इसके साथ DA, HRA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, मेडिकल और पेंशन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

DSSSB PRT Recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

DSSSB PRT 2025 की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। इसके बाद आवश्यक होने पर इंटरव्यू या स्किल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

DSSSB PRT Vacancy 2025 की परीक्षा कब होगी?

DSSSB PRT 2025 की परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद DSSSB आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी करेगा।

DSSSB PRT Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, पहचान पत्र, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, डिप्लोमा/डिग्री सर्टिफिकेट, CTET Paper-I पास सर्टिफिकेट और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

DSSSB PRT Recruitment 2025 का आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले नए यूजर के रूप में पंजीकरण करें, फिर आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

DSSSB PRT Vacancy 2025 में महिला उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा या नहीं?

नहीं, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। वे बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकती हैं।

DSSSB PRT Vacancy 2025 के लिए परीक्षा किस भाषा में होगी?

DSSSB PRT Recruitment 2025 की परीक्षा द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेज़ी) में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं।

DSSSB PRT Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन कब जारी हुआ?

DSSSB PRT Vacancy 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 सितंबर 2025 को जारी किया गया है।

DSSSB PRT Recruitment 2025 का आधिकारिक वेबसाइट कौन सा है?

DSSSB PRT Recruitment 2025 का आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in है। उम्मीदवार यहीं से आवेदन फॉर्म, नोटिफिकेशन और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

DSSSB PRT Vacancy 2025 में कितनी श्रेणियों में पद विभाजित हैं?

DSSSB PRT Recruitment 2025 में पद UR, OBC, SC, ST और EWS श्रेणियों में विभाजित हैं। कुल 502 पद UR, 306 पद OBC, 166 पद SC, 69 पद ST और 137 पद EWS वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment