DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025:- डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Dr. RMLIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर (Group ‘B’) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती कुल 422 रिक्तियों को भरने के लिए है, जो नर्सिंग क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है. यदि आप DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2025 के प्रथम/द्वितीय सप्ताह से शुरू हो जायेगा. इच्छुक सभी उम्मीदवार RML Nursing Officer Recruitment 2025 के लिए निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
Dr.MLIMS लखनऊ में स्थित एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान है, जो उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है. इस DrRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 Notification भर्ती के माध्यम से संस्थान योग्य नर्सिंग पेशेवरों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है. कुल 422 पदों में विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है. यह भर्ती CBT के माध्यम से आयोजित की जाएगी. आइए, इस भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं
इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से इच्छुक सभी उम्मीदवार DRRMLIMS Lucknow Nursing Officer Online Form 2025 सबमिट कर सकेंगे…
DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 – Overviews
| Name of the Article | DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 |
| Recruitment Body | Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences (Dr. RMLIMS) |
| Post Name | Nursing Officer |
| Total Vacancies | 422 |
| Advertisement No. | 60/ Estb.-2 / Rectt./ Dr.RMLIMS/2025 |
| Mode of Application | Online |
| Apply Start Date | November 2025 |
| Last Date to Apply Online | Announced Soon |
| DRRMLIMS Nursing Officer Vacancy Notification | Released |
| Category | Latest Jobs |
| Application Link | Given Below |
| Official Website | www.drrmlims.ac.in |
डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Dr. RMLIMS) में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025: 422 पदों पर आवेदन का सुनहरा अवसर – DR RMLIMS Lucknow Nursing Officer Recruitment 2025
Dr. RMLIMS, लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन एक प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान है, जो उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा के लिए जाना जाता है. इस DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. कुल 422 नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है, और यह पद ग्रुप ‘B’ श्रेणी के अंतर्गत आता है. इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार आकर्षक वेतनमान मिलेगा.
आपको बता दें 21 अक्टूबर को DR RMLIMS Nursing Officer 2025 Recruitment के लिएअधिकारिक विज्ञापन जारी किया गया है. नर्सिंग क्षेत्र में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा के साथ-साथ अनुभव रखने बाले सभी उम्मीदवार DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र का विंडो नवंबर 2025 के प्रथम/ द्वितीय सप्ताह में खुलने की संभावना है. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 online apply कर सकते हैं.
RML Nursing Officer Recruitment 2025 Eligibility Criteria
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है. –
DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment Qualification –
| Post Name | Educational Qualification |
| Nursing Officer | B.Sc (Hons.) Nursing / B.Sc. Nursing from an Indian Nursing Council recognized Institute or University; OR B.Sc. (Post- Certificate) / Post- Basic B.Sc. Nursing from an Indian Nursing Council recognized Institute or University. राज्य नर्सिंग काउंसिल या भारतीय नर्सिंग काउंसिल के साथ Nurses & Midwife के रूप में पंजीकृत होना चाहिए. OR
|
Qualification & Experience –
- Candidates will have to furnish experience certificate on letter head of the Institute/Hospital/Agency with letter number & date of issue, and number of Beds in Hospital; without which the institute reserve the rigth to reject the candidature at any stage of recruitment.
- Experience for the posts wherever required must be a Post Qualification Experience.
DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment Age Limit –
- Minimum Age : 18 Years.
- Maximum Age : 40 Years.
Age Relaxation –
- उत्तर प्रदेश के SC/ ST/ OBC एवं ऐसी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों की दशा में उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी जितनी सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट हो.
- उत्तर प्रदेश SC/ ST/ OBC के उम्मीदवारों के लिये अधिकतम छूट 05 वर्ष की अवधि तक उत्तर प्रदेश सरकार के प्रासंगित शासनादेशों के अनुसार अनुमन्य होगी.
- स्थायी सरकारी कर्मचारियों के मामले में, जिन्होंने सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष की नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की है, Government of Uttar Pradesh, Personnel Section-4, No. 2E-M/2001-KA-42013 दिनांक 27.08.2013 के अनुसार अधिकतम 5 वर्ष की अवधि तक छूट दी जा सकती है.
- शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के सम्बन्ध में सामान्य श्रेणी के लिये अधिकतम ग्रुप-B पद के लिये 05 वर्ष एवं ग्रुप-C पद के लिये 10 वर्ष, OBC/ ST/ ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिये ग्रुप-B पदों के लिये 10 वर्ष एवं ग्रुप-C पदों के लिये 15 वर्ष की छूट सरकार के प्रासंगित शासनादेशों के अनुसार अनुमन्य होगी.
- भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के सम्बन्ध में अधिकतम आयु सीमा में छूट भारत सरकार के नियमानुसार अनुमन्य होगी.
DRRMLIMS Nursing Officer Vacancy 2025
डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Dr. RMLIMS) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के कुल 422 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. –
| Post Name | Total Vacancy |
| Nursing Officer | 422 |
| Post Name | UR | OBC | SC | ST | EWS | Total |
| Nursing Officer | 169 | 114 | 88 | 09 | 42 | 422 |
DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 Important Date
| Events | Dates |
| Official notification release date | 21.10.2025 |
| Online application start date | 1st & 2nd Week of November 2025 |
| Last date to apply online | Announced Soon |
| Exam date | Announced Soon |
DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 Application Fees
| Category | Application Fees |
| UR Category | Rs. 1180/- |
| OBC/ EWS Category | Rs. 1180/- |
| SC/ ST Category | Rs. 708/- |
| शारीरिक रूप से विक्लांग (सभी श्रेणी में) | NIL |
| Payment Mode | Online |
DRRMLIMS Nursing Officer Salary
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 7 (7वें CPC) के अनुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा: रु. 44,900/- से लेकर 1,42,400/- तक. इसके अतिरिक्त, संस्थान के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी देय होंगे.
| Pay Level | Pay Scale / Pay Band | Basic Pay admissible on the minimum of the pay scale / level |
| Level-7 | Pay Band (9300-34800) GP- 4600 (Rs 44900-142400) | Rs 44900/- + other allowances as admissible. |
DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 Selection Process
- स्क्रीनिंग परीक्षा: यह परीक्षा केवल मुख्य परीक्षा के लिए योग्यता निर्धारित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी. स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक अंतिम चयन में शामिल नहीं होंगे. प्रत्येक श्रेणी में न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से विज्ञापित पदों की संख्या के 10 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
- मुख्य परीक्षा: अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से होगा. मेरिट लिस्ट श्रेणीवार तैयार की जाएगी, जिसमें आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा. सामान्य श्रेणी की मेरिट लिस्ट में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा, लेकिन आरक्षित श्रेणी की मेरिट केवल उसी श्रेणी के उम्मीदवारों पर आधारित होगी.
दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होंगी और सिलेबस समान होगा. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. अधिक जानकारी हेतु DRRMLIMS Nursing Officer Vacancy Notification 2025 जरुर चेक करें.
How to Apply Online for DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025?
आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, ऑफलाइन आवेदन की कोई सुविधा नहीं है. यदि आप योग्य हैं और DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
- Lucknow DR RMLIMS Nursing Officer Online Form 2025 करने के लिए सर्वर्प्रथम डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Dr. RMLIMS) के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज कुछ इस प्रकार होगा. –

- होम पेज को निचे स्क्रॉल करके Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब DRRMLIMS Recruitment पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

- आपको Advt 60 Nursing Officer 2025 Apply Online Link (आवेदन लिंक नवंबर 2025 के पहले या दुसरे सप्ताह में सक्रिय होगा) पर क्लिक करना है.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी.
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करना है.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है.
- और अंत में, एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.
Step 1. Candidate Registration.
Step 2. Filling remaining part of the form.
Step 3. Upload Photos, Signature and other documents.
Step 4. Payment of fee & submission of Application Form
Step 5. Print Application Form.
Important Links
| Direct Link to Apply Online DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 | Link Active on November 2025 |
| Vacancy Notification | Download PDF |
| Official Website | Visit Now |
| For More Updates | Click Here |
Note:- डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के 422 रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर 2025 के पहले या दुसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. फिलहाल, इस लेख में भर्ती से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है. हालाँकि, जैसे हीं आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है, तो यहाँ पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक सक्रिय हो जायेगा फिर आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.
Conclusion
DRRMLIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 नर्सिंग क्षेत्र के युवाओं के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है. योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थी तुरंत आवेदन करें और अपनी तैयारी शुरू कर दें. DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में साझा किया गया है, ताकि अपडेट रहे और सही समय पर ऑनलाइन आवेदन कर सकें.
FAQ’s DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025
Q. DRRMLIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?
उत्तर:- कुल 422 रिक्तियां हैं, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण का प्रावधान है.
Q. DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 के लिए अधिसूचना कब जारी हुई है?
उत्तर:- डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन 21 अक्टूबर 2025 को जारी किया है.
Q. DRRMLIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?
उत्तर:- इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर 2025 के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.
Q. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर:- आवेदन प्रारंभ होने की तिथि से 1 माह तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
Q. DRRMLIMS Nursing Officer Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे कर सकेंगे?
उत्तर:- इच्छुक उम्मीदवार DRRMLIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती हेतु इसके आधिकारिक पोर्टल https://www.drrmlims.ac.in/ या तो इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Q. DRRMLIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
उत्तर:- बी.एससी. नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा, साथ ही नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य है.
Q. DRRMLIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
उत्तर:- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) जिसमें स्क्रीनिंग और मुख्य परीक्षा शामिल है.
