DRDO Apprentice Recruitment 2025: Notification Out for 195 Posts, Apply Online and Check Eligibility, Last Date etc.

DRDO Apprentice Recruitment 2025:- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अंतर्गत रिसर्च सेंटर इमारत (RCI), हैदराबाद ने अप्रेंटिस पदों पर 195 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. 22 सितंबर 2025 को शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जबकि विस्तृत नोटिफिकेशन 27 सितंबर 2025 को पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगी. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए DRDO Apprentice Recruitment 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से 28 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती का इन्तेजार कर रहे सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो रक्षा क्षेत्र में अपनी करियर की शुरुआत करना चाहते हैं. इस लेख में DRDO Apprentice Recruitment 2025 से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, रिक्ति डिटेल्स, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया महत्वपूर्ण तिथि और आवेदन प्रक्रिया इत्यादि प्रदान कराया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में क्विक लिंक्स भी शेयर किया गया है जिसके माध्यम से योग्य सभी अभ्यर्थी DRDO Apprentice Recruitment 2025 online apply कर सकेंगे…

DRDO Apprentice Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleDRDO Apprentice Recruitment 2025
OrganizationDefence Research & Development Organisation (DRDO)
DepartmentResearch Centre Imarat (RCI), Hyderabad
Post NameGraduate, Technician (Diploma), and ITI Trade Apprentices
Total Vacancies195
Advertisement No.RCI/HRD/Apprenticeship/Advt/2025-26
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date27th September 2025
Last Date to Apply Online28th October 2025
Selection Process
  • Shortlisting
  • Documents Verification
  • Medical Test
CategoryLatest Jobs
Official Websitewww.drdo.gov.in

DRDO में ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा), और ITI ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर निकली नई भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी – DRDO Apprentice Recruitment 2025

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें DRDO भारत सरकार का प्रमुख संगठन है, जो रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास कार्य करता है. इस बार RCI, हैदराबाद में अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में युवाओं को अवसर दिया जा रहा है. विज्ञापन संख्या – RCI/HRD/Apprenticeship/Advt/2025-26 के अंतर्गत ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा), और ITI ट्रेड अपरेंटिस के कुल 195 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. और DRDO Apprentice Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि 27 सितंबर 2025 से लेकर 28 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित है.

आमतौर पर, DRDO की यह अपरेंटिस भर्ती इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और आईटीआई के लिए एक सुनहरा अवसर है. इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले तक nats.education.gov और www.apprenticeshipindia.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. DRDO Apprentice Vacancy 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक साझा किया गया है.

DRDO Apprentice Recruitment 2025 Eligibility Criteria

यदि आप डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, तो आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए, मुख्य मानदंड निम्नलिखित हैं. –

DRDO Apprentice Recruitment Educational Qualification – 

Post NameEducational Qualification
Graduate ApprenticeB.E./B.Tech in [ ECE, EEE, CSE, Mechanical, Chemical ]
Technician (Diploma) ApprenticeDiploma in [ ECE, EEE, CSE, Mechanical, Chemical ]
ITI Trade ApprenticeFitter, Welder, Turner, Machinist, Mechanic-Diesel, Draughtsman (Mechanical), Electronic-Mechanic, Electronics, Electrician, Library Assistant and COPA (Computer Operator and Programming Assistant)

DRDO Apprentice Recruitment Age Limits – 

  • उम्मीदवार की आयु 01 सितंबर, 2025 तक 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. (Candidate should not be less than 18 years of age as on 01st September 2025.)
  • केवल वे नियमित उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे जिन्होंने अर्हक परीक्षाओं (2021, 2022, 2023, 2024 और 2025 में स्नातक, डिप्लोमा और ITI ट्रेड अप्रेंटिस) में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. (The regular candidates who have completed the qualifying examinations (Graduate, Diploma and ITI trade apprentices in 2021, 2022, 2023, 2024 and 2025 possessing percentage 70% and above), are only eligible to apply.)

DRDO Apprentice Recruitment 2025

DRDO Apprentice Vacancy 2025

DRDO द्वारा ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा), और ITI ट्रेड अपरेंटिस के कुल 195 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है, रिक्ति डिटेल्स निम्नलिखित है. –

Post NameVacancy
Graduate Apprentice40
Technician (Diploma) Apprentice20
ITI Trade Apprentice135
Total195

DRDO Apprentice Vacancy 2025 Important Date

EventsDates
Short Notification Date22.09.2025
DRDO Apprentice Vacancy Notification27.09.2025
Online Application Start Date27.09.2025
Last Date to Apply Online28.10.2025

DRDO Apprentice Recruitment Selection Process

डीआरडीओ ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा), और ITI ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जो आवेदन फॉर्म में दिए गए विवरणों से तैयार की जाएगी. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.

  • Shortlisting
  • Documents Verification
  • Medical Test

How to Apply Online for DRDO Apprentice Recruitment 2025?

यदि आप DRDO Apprentice Recruitment 2025 में अप्लाई करने के लिए इच्छुक हैं, तो यहाँ पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. –

  1. B.E/B.Tech/ Diploma कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन एनएटीएस 2.0 पोर्टल https://nats.education.gov.in पर और आईटीआई ट्रेड शिक्षु को https://apprenticeshipindia.gov.in पर अनिवार्य रूप से करना होगा.
  2. B.E/B.Tech/ Diploma अभ्यर्थी रिसर्च सेंटर इमारत (नामांकन आईडी: STLRAC000010) का चयन करके पोर्टल https://nats.education.gov.in पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं.
  3. ITI Trade अभ्यर्थी https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पोर्टल पर लॉगइन करके अप्रेंटिस अर्पोच्युनिटी पर क्लिक करके स्थापना के नाम की खोज को रिसर्च सेंटर इमारत (स्थापना आईडी E05203600040) के साथ टाईप करके संबंधित ट्रेड का चयन करके आवेदन कर सकते हैं.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने संबंधित ट्रेड के लिए अप्लाई करना होगा.
  • इसके लिए रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा.
  • अब आपको Apply Now पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना है.
  • इसके बाद आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा,.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करना है. (यदि लागु हो तो)
  • अंत में, एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है और स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

Important Links

NATS Portal (Graduate/Diploma) Online ApplyApply Now
Apprenticeship India Portal (ITI) Online Apply
Apply Now
Detailed NotificationDownload PDF
DRDO Apprentice Vacancy Short NoticeDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अंतर्गत रिसर्च सेंटर इमारत (RCI), हैदराबाद द्वारा ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर निकाली गई यह भर्ती रक्षा क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. DRDO Apprentice Recruitment 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार किया गया है. हालाँकि, जैसे हीं 27 सितंबर 2025 को विस्तृत नोटिफिकेशन आता है तो हम यहाँ पर डायरेक्ट लिंक के साथ नोटिफिकेशन पीडीएफ अपडेट कर देंगे, ताकि आप सभी अप्लाई कर सकें.

FAQ’s DRDO Apprentice Recruitment 2025
Q. DRDO Apprentice Recruitment 2025 में कुल कितने पद हैं?

उत्तर:- कुल 195 पद हैं, जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस (40), टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस (20) और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस (135) शामिल हैं.

Q. डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन की तारीखें क्या हैं?

उत्तर:- डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 सितंबर 2025 से शुरू होकर 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगा.

Q. डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- आप सभी उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर या इस पेज पर सक्रिय लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर:- डीआरडीओ अपरेंटिस भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जो आवेदन फॉर्म में दिए गए विवरणों से तैयार की जाएगी. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.

Q. डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तर:- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष है, आरक्षित वर्गों के लिए छूट लागू है.

vikash

Leave a Comment