DDA Admit Card 2025 (Out): Download Now DDA Group A, B & C Exam Admit Card and Check Exam Date Here www.dda.gov.in

DDA Admit Card 2025:- दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने Group A, B & C Posts के लिए भर्ती परीक्षा की तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दी हैं. यह भर्ती अभियान विभिन्न पदों पर कुल 1,732 रिक्तियों को भरने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. अब उम्मीदवारों को Stage-I की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए तैयार होना होगा, जो 16 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी. यदि आपने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है और DDA Admit Card 2025 जारी होने का इन्तेजार का रहे हैं तो बता दें DDA Group A, B & C Exam Admit Card 2025 जारी कर दिया है, जिसे आप सभी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

इस लेख में DDA Admit Card 2025 डाउनलोड करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर किया गया है, साथ हीं DDA Various Post Exam Date & City Intimation Slip के बारे में भी विस्तार से बताया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स प्रदान कराया गया है ताकि आप सभी उम्मीदवार अपना-अपना Delhi DDA Group A, B & C Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकें आसानी से…

DDA Admit Card 2025 – Overviews

Name of the ArticleDDA Admit Card 2025
Recruitment AgencyDelhi Development Authority
Post NameVarious Posts
GroupGroup A, B & C Post
Total Vacancies1,732 Posts
Advertisement No.09/2025/Rectt. Cell/Pers./DDA
DDA Admit Card Release Date13 December 2025 (Released)
DDA Group A, B & C Post Exam Date16th December 2025 to 03rd January 2026
Admit Card Download ModeOnline
CategoryAdmit Card
DDA Admit Card Download LinkGiven Below
Job LocationDelhi
Official Websitedda.gov.in

Delhi DDA Group A, B & C Posts Exam Admit Card 2025

दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (DDA) द्वारा विज्ञापन संख्या – 09/2025/Rectt. Cell/Pers./DDA के तहत Group A, B & C के बिभिन्न पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवार अब अपना DDA Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा शहर सूचना स्लिप (Exam City Intimation Slip) पहले ही जारी हो चुकी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 अक्टूबर 2025 से 05 नवंबर 2025 तक चली थी, अगर आपने फॉर्म अप्लाई किया है और भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे तो Delhi DDA 1732 Various Posts Exam Admit Card 2025 ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा.

आपको बता दें DDA भर्ती 2025 के तहत उप-निदेशक, सहायक निदेशक, जूनियर इंजीनियर, योजना सहायक, कानूनी सहायक, प्रोग्रामर, पटवारी, बहुभाषी टाइपिस्ट (एमटीएस) सहित कई अलग-अलग पदों को मिलाकर टोटल 1,732 रिक्तियों के लिए पर भर्ती की जा रही है. यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों के लिए यह एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश का प्रमुख दस्तावेज है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

DDA Admit Card 2025

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने विभिन्न ग्रुप A, B & C के पदों पर भर्ती परीक्षा 2025 हेतु एडमिट कार्ड आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कर दिया है, आप सभी उम्मीदवार DDA Exam Admit Card 2025 इस लेख में निचे उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

DDA Admit Card 2025 Release Date

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफिशियल वेबसाइट पर DDA Admit Card 2025 ऑनलाइन जारी करेगा, कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके इसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. नीचे दी गई टेबल में DDA Various Post Exam 2025 Admit Card से जुड़ी ज़रूरी तारीखें दी गई हैं.

EventsDates
Short Notification Release Date13/09/2025
Online Application Start Date06/10/2025
Last Date to Apply Online05/11/2025
DDA CBT Exam Date16th December 2025 to 3rd January 2026
DDA Admit Card Release Date13th December 2026

DDA City Intimation Slip 2025

DDA एग्जाम अथॉरिटी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर DDA Exam City Intimation Slip 2025 जारी कर दी है. बिभिन्न पदों के लिए एग्जाम में बैठने वाले एप्लीकेंट लॉगिन विंडो से DDA City Intimation Slip डाउनलोड कर सकते हैं. यह स्लिप परीक्षा केंद्र की सिटी, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट टाइमिंग और रिपोर्टिंग टाइम जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करती है. परीक्षा 16 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी. सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए, एप्लीकेंट को ज़रूरी फील्ड में अपना यूजर ID और पासवर्ड डालना होगा. और एप्लीकेंट को DDA Admit Card अलग से जारी किया जाएगा.

यह इंटिमेशन स्लिप एडमिट कार्ड से पहले उपलब्ध है और उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आपने DDA भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है, तो तुरंत अपनी DDA Exam City Intimation Slip डाउनलोड करें.

DDA Post Wise Exam Date 2025

दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (DDA) ने Group A, B & C Recruitment 2025 Exam Date घोषित कर दिया है. परीक्षा शेड्यूल आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया है, जिसके अनुसार भर्ती परीक्षा 16 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जायेगा. आप DDA Exam Date 2025 (Post-Wise) यहाँ से देख सकते हैं. –

Post CodePost NameDate of ExaminationGroup
01Deputy Director (Architect)17.12.2025A
02Deputy Director (Public Relation)17.12.2025A
03Deputy Director (Planning)17.12.2025A
04Assistant Director (Planning)24.12.2025A
05Assistant Director (Architect)16.12.2025A
06Assistant Director (Landscape)16.12.2025A
07Assistant Director (System)16.12.2025A
10Assistant Director (Ministerial)21.12.2025B
11Legal Assistant16.12.2025B
12Planning Assistant22.12.2025B
13Architectural Assistant03.01.2026B
14Programmer17.12.2025B
15Junior Engineer (Civil)26.12.2025B
16Junior Engineer (Electrical/Mechanical)24.12.2025B
17Sectional Officer (Horticulture)22.12.2025B
18Naib Tehsildar23.12.2025B
19Junior Translator (Official Language)17.12.2025B
20Assistant Security Officer (Non-Ministerial)21.12.2025B
21Surveyor16.12.2025C
22Stenographer Grade – ‘D’22.12.2025 & 23.12.2025C
23Patwari30.12.2025 & 31.12.2025C
24Junior Secretariat Assistant29.12.2025 & 30.12.2025C
25Mali31.12.2025C
26Multi Tasking Staff (Non-Ministerial)16.12.2025
17.12.2025
19.12.2025
C

DDA Recruitment 2025 Selection Process

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) विभिन्न ग्रुप A, B & C के पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है. –

  • Computer Based Test (CBT)
  • Skill Test/ Typing/ Stenography Test (For Applicable Posts)
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Merit List

DDA Admit Card 2025 Download Link

यदि आप दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (DDA) द्वारा आयोजित Delhi DDA 1732 Various Posts Exam में शामिल होने जा रहे हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सोच रहे हैं तो आप इसके आधिकारिक पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड आवश्यक क्रेडेंशियल (User ID & Password) के जरिये पोर्टल में लॉगिन करके DDA Admit Card 2025 को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

आप सभी की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में DDA Admit Card 2025 Download Link प्रदान कराया गया है, जहाँ से डायरेक्ट पोर्टल में लॉगिन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे.

Details Mentioned in DDA Admit Card 2025

DDA का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, कैंडिडेट्स को उस पर छपी सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करनी चाहिए. एडमिट कार्ड और ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स में कोई भी अंतर होने पर एग्जाम सेंटर पर डिसक्वालिफिकेशन हो सकता है. एडमिट कार्ड पर नीचे दी गई डिटेल्स लिखी होंगी.

  • Candidate’s Name
  • Roll Number/ Registration ID
  • Post Applied For
  • DDA Exam Date & Time
  • Exam Centre Address
  • Category
  • Gender (Male/ Female)
  • Exam Instructions
  • Candidate’s Photograph
  • Candidate’s Signature
  • And Other Details etc.

How to Download DDA Admit Card 2025?

DDA एडमिट कार्ड 2025 दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सिर्फ़ ऑनलाइन मोड में मिलेगा. हॉल टिकट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा. अपना DDA Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फ़ॉलो करें. –

  • DDA Admit Card 2025 Download करने के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करें.

DDA Admit Card 2025

  • होम पेज को स्क्रॉल करके JOBS & INTERNSHIP सेक्शन में आना है.
  • नेक्स्ट पेज ओपन होगा, जहाँ सेDirect Recruitment 2025 : Link for Checking Admit Card for candidates  लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, इस तरह से. –

DDA Exam Admit Card 2025

  • अब आपको अपना User ID & Password डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड ओपन होगा.
  • यहाँ से आपको Download Admit Card पर क्लिक करना है.
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर पर्दर्शित हो जायेगा, जिसे डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने हेतु एक प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Links

Direct Link to Download DDA Admit Card 2025Download Now
DDA Exam Date 2025 Notice DownloadDownload PDF
Vacancy NotificationDownload Pdf
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में DDA Group A, B & C भर्ती 2025 परीक्षा एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी प्रदान कराया गया है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी इस परीक्षा के लिए DDA Admit Card 2025 जल्द हीं उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, सभी अपना-अपना एडमिट कार्ड केबल ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे.

FAQ’s DDA Exam Admit Card 2025

DDA ग्रुप A, B और C परीक्षा 2025 की तिथियां क्या हैं?

डीडीए ग्रुप A, B और C पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं 16 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी, विभिन्न पदों के लिए विशिष्ट तिथियां अलग-अलग हैं.

कुल रिक्तियां कितनी हैं?

DDA ने ग्रुप A, B और C पदों के लिए कुल 1732 रिक्तियां घोषित की हैं.

किन पदों के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है?

पदों में डिप्टी डायरेक्टर (आर्किटेक्ट, पब्लिक रिलेशन, प्लानिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग, आर्किटेक्ट, लैंडस्केप, सिस्टम, मिनिस्टीरियल), लीगल असिस्टेंट, प्लानिंग असिस्टेंट, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, प्रोग्रामर, जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल), सेक्शनल ऑफिसर (हार्टिकल्चर), नायब तहसीलदार, जूनियर ट्रांसलेटर, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, सर्वेयर, स्टेनोग्राफर (ग्रेड-डी), पटवारी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, माली और एमटीएस (नॉन-मिनिस्टीरियल) शामिल हैं.

DDA Admit Card 2025 कब जारी होगा?

ई-एडमिट कार्ड DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से 3 दिन पहले अपलोड कर दिया गया है, आप सभी उम्मीदवार अब डाउनलोड कर सकते हैं.

DDA Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करें?

आप सभी अभ्यर्थी अपना-अपना एडमिट कार्ड DDA के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.dda.gov.in/latest-jobs से आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment