CV Raman Talent Search Test 2025:- शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा की खोज एक निरंतर प्रक्रिया है, और बिहार जैसे राज्य में जहां लाखों छात्र विज्ञान व गणित के प्रति उत्साही हैं, वहां ऐसी पहलें न केवल प्रेरणा स्रोत बनती हैं बल्कि छात्रों के भविष्य को नई दिशा भी प्रदान करती हैं. इसी कड़ी में, CV Raman Talent Search Test 2025 एक ऐसा मंच है जो कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देता है. यह परीक्षा राष्ट्रीय गणित दिवस-2025 और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2026 के अवसर पर आयोजित हो रही है. इसका मुख्य उद्देश्य है बिहार के होनहार छात्रों की प्रतिभा को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना है.
परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप, नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र जैसे आकर्षक इनाम मिलेंगे. ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, तो देर न करें. यदि आप CV Raman Talent Search Test 2025 में भाग लेना चाहते हैं, तो लास्ट डेट 27 नवंबर 2025 से पहले तक Online Apply करना होगा. हमने इस आर्टिकल में CV Raman Talent Search Test 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी साझा किया है.
इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया है ताकि इच्छुक सभी विद्यार्थी CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए आसानी पूर्वक ऑनलाइन अप्लाई कर सकें….
CV Raman Talent Search Test 2025 – Overviews
| Article Name | CV Raman Talent Search Test 2025 |
| Department Name | विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार कॉउन्सिल ऑन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, तारामंडल पटना |
| Test Name | CV Raman Talent Search Test |
| Mode of Application | Online |
| Apply Start Date | 18th November 2025 |
| Last Date to Apply Online | 27th November 2025 |
| Date of Exam | 29th November 2025 to 01st December 2025 |
| Category | Education |
| Benefits | Laptop, Cash Prize, Medal, and Certificate |
| Official Website | bcst.org.in |
CV Raman Talent Search Test 2025: बिहार के मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप और नकद पुरस्कारों का शानदार मौका, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया – CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply
बिहार के छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर आ गया है! राष्ट्रीय गणित दिवस-2025 और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2026 के अवसर पर आयोजित CV Raman Talent Search Test 2025 में भाग लेकर आप न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि राज्य स्तर पर लैपटॉप, मेडल और प्रमाण पत्र जैसे आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकते हैं. यह परीक्षा कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक मुफ्त प्रतियोगी परीक्षा है, जो गणित और विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखती है.
आपको बता दें Srinivas Ramanujan Talent Search Test in Mathematics 2025 और Sir C.V. Raman Talent Search Test in Science 2026 के माध्यम से, बिहार के स्थायी निवासी छात्रों को न केवल अपनी क्षमताओं का परीक्षण करने का मौका मिलेगा, बल्कि राज्य स्तर पर लैपटॉप जैसे आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकेंगे. यह परीक्षा पूरी तरह निःशुल्क है और इसका उद्देश्य है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के छात्रों को समान अवसर प्रदान करना है.

अगर आप CV Raman Talent Search Test 2025 में भाग लेना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आधिकारिक पोर्टल पर 18 नवंबर 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ एप्लीकेशन स्टार्ट हो चूका है, bcst.ucanassess.in पर सभी इच्छुक विद्यार्थी 27 नवंबर 2025 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस लेख में निचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है…
CV Raman Talent Search Test 2025: परीक्षा का परिचय और उद्देश्य
बिहार सरकार द्वारा संचालित बिहार काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (BCST) इस परीक्षा का आयोजन कर रही है. CV Raman Talent Search Test 2025 बिहार राज्य के सभी जिलों में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में आयोजित होगी. इसका मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के युवा दिमागों में छिपी प्रतिभा को पहचाना जाए और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए. छात्रों को अपनी कक्षाओं के अनुसार शिफ्ट में परीक्षा देनी होगी, जो उनकी पढ़ाई को प्रभावित न करे. और Bihar Talent Search Test 2025 छात्रों की गणित और विज्ञान में रुचि को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई है. यह दो अलग-अलग परीक्षाओं पर आधारित है. –
- श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स – 2025
- सर सी.वी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस – 2026
परीक्षा का आयोजन दो भागों में होगा, एक गणित पर केंद्रित रामानुजन टेस्ट और दूसरा विज्ञान पर केंद्रित रमन टेस्ट. यह छात्रों को न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा. छात्र अपनी पसंद के अनुसार किसी एक परीक्षा में भाग ले सकते हैं. यह परीक्षा न केवल छात्रों की क्षमता का मूल्यांकन करेगी, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा और करियर के लिए प्रेरित भी करेगी. बिहार के सभी जिलों के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में यह परीक्षा आयोजित होगी.
CV Raman Talent Search Test 2025 Important Date
| Events | Dates |
| Online Application Start Date | 18.11.2025 |
| Online Application Close Date | 27.11.2025 |
| Admit Card Release Date | 28.11.2025 |
| Date of Exam | 29.11.2025 to 01.12.2025 |
CV Raman Talent Search Test 2025 Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?
यह परीक्षा बिहार के उन छात्रों के लिए है जो अपनी प्रतिभा को सिद्ध करना चाहते हैं. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है. –
- Residence (निवास):- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए, यह सुनिश्चित करता है कि राज्य के मूल निवासियों को प्राथमिकता मिले.
- Education Level (शिक्षा स्तर):- कक्षा 6 से 12 तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं, चाहे आप प्राथमिक स्तर पर हों या उच्च माध्यमिक पर, सभी के लिए द्वार खुले हैं.
- Required Document (आवश्यक दस्ताबेज):- आवेदन के समय आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, हस्ताक्षर, स्कूल आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज आवश्यक होंगे.
CV Raman Talent Search Test 2025: इसके तहत मिलने बाले पुरस्कार और सम्मान
बिहार काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (BCST) द्वारा आयोजित CV Raman Talent Search Test 2025 परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप, नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र जैसे आकर्षक इनाम दिए जायेंगे.
राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के लिए श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथेमेटिक्स – 2025 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स – 2026 के आधार पर प्रत्येक परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा, एवं जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः ₹5,000/- एवं ₹3,000/- पुरस्कार राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा
राज्य स्तर (कक्षा 6-12):-
- प्रथम स्थान: लैपटॉप, पदक और प्रमाण-पत्र
- द्वितीय स्थान: लैपटॉप, पदक और प्रमाण-पत्र
- तृतीय स्थान: लैपटॉप, पदक और प्रमाण-पत्र
जिला स्तर:-
- प्रथम स्थान: ₹5,000/- रुपये नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाण-पत्र
- द्वितीय स्थान: ₹3,000/- रुपये नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाण-पत्र
Bihar Talent Search Test 2025 Exam Shift
परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी जिलों में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों में कराया जायेगा. छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि में सम्मिलित होना अनिवार्य है.
| Exam Shift | Exam Time |
| Shift – 01 | 10:00 AM to 11:00 AM |
| Shift – 02 | 12:00 Pm to 01:00 PM |
| Shift – 03 | 02:00 Pm to 03:00 PM |
| Shift – 04 | 04:00 PM to 05:00 PM |
प्रत्येक परीक्षा के लिये कुल 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होगा. गलत देने पर प्रति प्रश्न 01 अंक की कटौती की जायेगी. और प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शाम के 05:00 बजे तक चार पालियों में होगी.
How to Apply Online for CV Raman Talent Search Test 2025?
सी.वी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट 2025 के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में किया जाएगा, ऑफलाइन आवेदन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. हमारे सभी विद्यार्थी जो CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
- CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply करने के लिए सबसे पहले BCST के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा. –

- होम पेज से “Srinivas Ramanujan Talent Search test in Mathematics 2025 & Sir C.V.Raman Talent Search Test in Science -2026 | Link“ पर क्लिक करें.
- नेक्स्ट पेज कुछ प्रकार से आपके सामने खुलकर आ जायेगा. –

- यहाँ से आपको Register Now ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते हीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, इस तरह से आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर. –

- अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को निचे तक स्क्रॉल करके सफलतापूर्वक भरना है.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद Registration No. & Password मिल जायेगा.
- अब आपको लॉगिन पेज पर आना है, और रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- और अंत में, सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फाइनल सबमिट करके एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.
Important Links
| Direct Link to Apply Online CV Raman Talent Search Test 2025 | Apply Now |
| CV Raman Talent Search Test 2025 Official Notification | Download PDF |
| Official Website | Visit Now |
| For More Updates | Click Here |
निष्कर्ष
सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट 2025 बिहार के छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर है. यह न केवल प्रतिभा की खोज करेगा, बल्कि छात्रों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद करेगा. लैपटॉप जीतने का मौका, नकद पुरस्कार और सम्मान-सब कुछ आपके इंतजार में है. CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 है, इसलिए देर न करें. आप सभी विद्यार्थी इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन/ एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
CV Raman Talent Search Test 2025 Selection Process
चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगा. परीक्षा के अंकों के आधार पर राज्य और जिला स्तर पर रैंकिंग होगी. कोई आरक्षण या कोटा नहीं है, इसलिए सभी छात्रों के लिए समान अवसर. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित होंगे, और विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.
FAQ’s – CV Raman Talent Search Test 2025
CV Raman Talent Search Test 2025 क्या है?
सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट 2025 एक ऐसा मंच है जो कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देता है. यह परीक्षा राष्ट्रीय गणित दिवस-2025 और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2026 के संदर्भ में आयोजित की जा रही है. श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स-2025 और सर सी.वी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस-2026 के माध्यम से, बिहार के स्थायी निवासी छात्रों को न केवल अपनी क्षमताओं का परीक्षण करने का मौका मिलेगा, बल्कि राज्य स्तर पर लैपटॉप जैसे आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकेंगे.
इस परीक्षा में कौन भाग ले सकता है?
बिहार के मूल निवासी कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राएं पात्र हैं.
CV Raman Talent Search Test 2025 Last Date कब है?
सी.वी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है, इच्छुक विद्यार्थी 27 नवंबर 2025 तक इस टेस्ट में सम्मलित होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है, कोई फीस नहीं लगती.
CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
बिभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://bcst.org.in/ पर जाकर “Register Now” पर क्लिक करें और फॉर्म भर सकते हैं. आप सभी विद्यार्थी इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं.
CV Raman Talent Search Test 2025 परीक्षा कब होगी?
परीक्षा 29 नवंबर 2025 से 01 दिसंबर 2025 तक विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
CV Raman Talent Search Test 2025 Admit Card कब जारी होगा?
आवेदन करने बाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 28 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा.
CV Raman Talent Search Test 2025 शिफ्ट टाइमिंग क्या हैं?
शिफ्ट 1: 10:00-11:00 AM, शिफ्ट 2: 12:00-1:00 PM, शिफ्ट 3: 2:00-3:00 PM, शिफ्ट 4: 4:00-5:00 PM.
