CTET February 2026 (Notification Out): Check CBSE CTET 2026 Exam Date, Apply Online, Eligibility Criteria, Last Date and All Details Here @ctet.nic.in

CTET February 2026:- शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET FEB 2026) के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है, और बहुत जल्द CTET February 2026 Full Notification जारी होने वाला है. यदि आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह परीक्षा आपके लिए CTET February 2026 महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. आइए, इस लेख में CTET 2026 के बारे में विस्तार से जानते हैं.
वैसे सभी अभ्यर्थी जो बेसब्री से CBSE CTET 2026 Notification जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, उन्हें बता दें बोर्ड ने शॉर्ट नोटिस जरी कर Central Teacher Eligibility Test (CTET) Exam Date 2026 की घोषणा कर दी है. परीक्षा 08th February, 2026 (Sunday) को Paper- I and Paper-II आयोजित किया जायेगा. और इसके लिए जल्द हीं CBSE CTET Exam Online Form 2026 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसके बारे में पूरी नवीनतम जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक साझा किया गया है.
साथ हीं इस लेख में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से आप सभी अभ्यर्थी CTET February 2026 Online Form सबमिट कर सकेंगे…

CTET February 2026 – Overviews

Name of the ArticleCTET February 2026
AuthorityCentral Board of Secondary Education (CBSE)
Examination NameCentral Teacher Eligibility Test (CTET) 2026
Mode of ApplicationOnline
CBSE CTET 2026 Apply Start DateAnnounced Soon
CBSE CTET 2026 Apply Last DateAnnounced Soon
CTET 2026 Exam Short Notice Release Date24th October 2025
CTET 2026 NotificationAvailable Soon
CTET ValidityLifetime
CTET LevelsPRT (Level-I), TGT (Level-II)
ClassClass I to V & Class VI to VIII
Mode of ExaminationOffline (OMR-Based)
LocationAll India
CategoryOnline Form
Official Websitectet.nic.in

CTET February 2026 के लिए शॉर्ट नोटिस जारी, जल्द हीं शुरू होगा CTET 2026 Online Form, जाने आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ – CBSE CTET 2026 Notification

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 24 अक्टूबर को आधिकारिक शॉर्ट नोटिस जारी करते हुए CTET 2026 Exam Date की घोषणा कर दी है. जी हाँ, यदि आप Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2026 में बैठने के लिए फॉर्म सबमिट करने बाले हैं, तो आप सभी अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज़ है. इसलिए हमने भी इस आर्टिकल में CTET 2026 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी जैसे की पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, Paper- I & Paper-II परीक्षा पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने बाले हैं.

बोर्ड अपने आधिकारिक पोर्टल ctet.nic.in पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए जल्द हीं CTET 2026 Notification जारी करेगा, और आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगा. पात्र सभी उम्मीदवार CTET 2026 Paper- I & Paper-II Online Form बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के भीतर अपना-अपना फॉर्म सबमिट सकेंगे.

CTET 2026 Latest news

आपको बता दें की यह परीक्षा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 8) के शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. जो केंद्रीय सरकार के स्कूलों जैसे केन्द्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS) और अन्य संस्थानों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. परीक्षा ऑफलाइन मोड (OMR-Based) में आयोजित होगी, जिसमें प्रत्येक पेपर की अवधि 2.5 घंटे होगी. CTET February 2026 परीक्षा देश के 132 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. ध्यान देने योग्य बात यह है कि वर्ष 2025 में कोई CTET Exam नहीं होगी. CTET 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी करके CTET Online Form 2026 भरने की प्रक्रिया जल्द हीं शुरू की जाएगी.

CTET 2026 Eligibility Criteria

सीटीईटी परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाती है, पेपर-1 (कक्षा 1-5 के लिए) और पेपर-2 (कक्षा 6-8 के लिए). अगर आप CTET 2026 Application Form भरना चाहते हैं, तो निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा अनिवार्य है. –

CBSE CTET 2026 Educational Qualification – 

🧩 Paper 1 (Class 1 से 5 – Primary Teacher)

उम्मीदवार के पास इनमें से कोई एक योग्यता होनी चाहिए:
1️⃣ 12वीं में 50% अंक + 2 साल का D.El.Ed कोर्स।
2️⃣ 12वीं में 45% अंक + 2 साल का D.El.Ed (NCTE नियमों के अनुसार)
3️⃣ 12वीं में 50% अंक + 4 साल का B.El.Ed कोर्स।
4️⃣ Graduation + 2 साल का D.El.Ed
5️⃣ Graduation + B.Ed (कुछ स्थितियों में मान्य)।

🧩 Paper 2 (Class 6 से 8 – Upper Primary Teacher)

उम्मीदवार के पास इनमें से कोई एक योग्यता होनी चाहिए:
1️⃣ Graduation + 2 साल का D.El.Ed
2️⃣ Graduation में 50% अंक + 1 साल का B.Ed
3️⃣ Graduation में 45% अंक + 1 साल का B.Ed (NCTE नियमों के अनुसार)
4️⃣ 12वीं में 50% अंक + 4 साल का B.El.Ed / B.A+B.Ed / B.Sc+B.Ed
5️⃣ Graduation + B.Ed (Special Education)

🔹 आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwD) को अंकों में 5% की छूट मिलती है।
🔹 सभी कोर्स NCTE मान्यता प्राप्त होने चाहिए।

CBSE CTET 2026 Age Limit – 

  • CBSE Central Teacher Eligibility Test (CTET) Examination के लिए बोर्ड द्वारा कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है. हालाँकि, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.

Note:- CTET 2026 Educational Qualification & Age Limit से संबंधित अधिक जानकारी बोर्ड द्वारा आधिकारिक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किये जाने के बाद अपडेट होगा.

CTET 2026 Important Date

EventsDates
CTET 2026 Official Notification Released DateOctober/ November 2025 (Expected)
CTET 2026 Exam Date Notification Date24th October 2025
CTET 2026 Online Application Start DateAnnounced Soon
CTET 2026 Online Application Last DateAnnounced Soon
CTET 2026 Exam Date08 फरवरी 2026
CTET 2026 Admit Card DateAnnounced Soon
CTET 2026 Result DateAnnounced Soon

CTET Exam Date 2026 Official Notice

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2026) के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दिया गया है. CBSE द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है. यह परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाती है: CTET February 2026 में कक्षा 1 से 5 के लिए (Paper-I) और कक्षा 6 से 8 के लिए (Paper-II), और प्रत्येक पेपर में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं, और गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है. जारी ऑफिसियल नोटिस के अनुसार 08 फरवरी 2026 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2026) आयोजित किया जायेगा.

CTET February 2026

CTET 2026 Application Fees

CategoryOnly Paper-I or Paper-IIFor Both Papers
General/ OBC (NCL)Rs. 1000/-Rs. 1200/-
SC/ ST/ PWDRs. 500/-Rs. 600/-
Mode of PaymentOnline

CTET 2026 Exam Pattern

CBSE Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2026 Paper- I and Paper-II Exam Pattern कुछ इस प्रकार है. –

CTET Exam Pattern 2026 Paper I – 

SubjectsTotal Number of QuestionsTotal Number of Marks
Language-I (Compulsory)3030
Language-II (Compulsory)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Child Development and Pedagogy3030
Total150150

CTET Exam Pattern 2026 Paper II – 

SubjectsTotal Number of QuestionsTotal Number of Marks
Language-I (Compulsory)3030
Language-II (Compulsory)3030
Mathematics & Science30+3060
Social Studies & Social Science6060
Child Development and Pedagogy3030
Total150150

How to Apply Online for CTET 2026?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. यदि आप CTET February 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • CTET 2026 Online Form सबमिट करने के लिए सबसे पहले बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • होम पेज कुछ इस प्रकार से आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा. –

CTET 2026

  • होम पेज के Public Notices सेक्शन में आपको CTET FEB 2026 ONLINE APPLICATION का लिंक मिलेगा. (लिंक CTET 2026 Notification जारी होने के बाद सक्रिय होगा)
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Email ID, Mobile Number दर्ज करके रजिस्टर करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको CTET 2026 Application Form को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्ताबेजों को अपलोड करना है, और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
  • अंत में, सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Final Submit पर क्लिक कर देना है, आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
  • और फॉर्म सबमिट करने के बाद स्लिप का प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online CTET 2026Link Active Soon
CTET 2026 Official NotificationAvailable Soon
CTET 2026 Exam Date NoticeDownload Notice
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Important Note:- वर्तमान समय में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा CTET 2026 Exam Date की घोषणा की गई है. हालाँकि, बहुत जल्द बोर्ड CTET 2026 Official Notification जारी करके ऑनलाइन आवेदन शुरू करेगा. इस पोस्ट में CTET 2026 से संबंधित नवीनतम जानकारी साझा किया गया है, और बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस पेज पर डायरेक्ट लिंक अपडेट कर दिया जायेगा और आप सभी अभ्यर्थी यहीं से अपना CTET 2026 Online Form भर सकेंगे.

Conclusion

CBSE CTET 2025-26 एक सुनहरा अवसर है उन अभ्यर्थियों के लिए जो सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं, वह अधिसूचना जारी होते हीं आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं. 08 फरवरी 2026 दूर नहीं, इसलिए आज से प्लान बनाएं. CTET 2026 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी इस लेख में शेयर किया गया है, ताकि आप सभी अपडेट रहें और सही समय पर ऑनलाइन आवेदन कर सकें.

FAQ’s – CTET February 2026
Q. CTET February 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगा?

उत्तर:- जल्द हीं, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के अधिकारियों द्वारा CTET 2026 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करके आधिकारिक पोर्टल पर CTET Online Form 2026 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Q. CTET 2026 Online Form Last Date क्या है?

उत्तर:- अभी घोषित नहीं किया गया है, ऑफिसियल CTET 2026 Official Notification जारी होने के बाद कंफर्म हो जायेगा.

Q. CTET 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- आप सभी अभ्यर्थी यदि योग्य हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. (लिंक आधिकारिक घोषणा के बाद सक्रिय हो जायेगा).

Q. क्वालीफाइंग मार्क्स कितने हैं?

उत्तर:- सामान्य के लिए 60%, आरक्षित के लिए 55% है.

Q. CTET 2026 परीक्षा माध्यम क्या है?

उत्तर:- हिंदी और अंग्रेजी दोनों.

vikash

Leave a Comment