CSIR UGC NET December 2025 (Start): Registration, Apply Now for NTA CSIR UGC NET December 2025, Check Notification & Last Date

CSIR UGC NET December 2025:- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित Joint CSIR-UGC NET Exam December 2025 Session के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. CSIR UGC NET December 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 सितंबर 2025 से लेकर 24 अक्टूबर 2025 तक तय किया गया है. इच्छुक सभी उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in पर जाकर NTA CSIR UGC NET December 2025 Online Form भर सकते हैं.

इस आर्टिकल के हम CSIR UGC NET December 2025 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट शेयर करेंगे, ताकि पात्र उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आसानी पूर्वक अप्लाई कर सकें.

CSIR UGC NET December 2025

इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से डायरेक्ट वेब पोर्टल पर जाकर CSIR UGC NET December 2025 online apply कर सकते हैं…

CSIR UGC NET December 2025 – Overviews

Post Name CSIR UGC NET December 2025 Online Form
Exam Conducting BodyNational Testing Agency (NTA)
Examination NameJoint CSIR UGC NET December 2025 Examination
Online Application Start Date25th September 2025
Last Date to Apply Online24th October 2025
CSIR UGC NET December 2025 NotificationAvailable Now
Date of Examination18th December 2025
CategoryOnline Form
Official Websitecsirnet.nta.nic.in

CSIR UGC NET December 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 24 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई – CSIR UGC NET December 2025 Online Registration

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा CSIR UGC NET दिसंबर 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी 25 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2025 तक CSIR UGC NET Examination के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. CSIR UGC NET December 2025 आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित है. आपको बता दें यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्यता निर्धारित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है.

वैसे सभी कैंडिडेट्स जो CSIR UGC NET December 2025 Registration शुरू होने बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, उन सभी के लिए गुड न्यूज़ है. अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025 तक CSIR UGC NET December 2025 Online Form सबमिट कर सकते हैं.

इस लेख में हमने दिसंबर 2025 सेशन के पंजीकरण, महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता मानदंडों, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर किया है. साथ हीं डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया है, जिस पर क्लिक करके NTA CSIR UGC NET December 2025 online apply कर सकेंगे…

CSIR UGC NET 2025 Notification 

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा में आवेदन करने की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CSIR UGC NET 2025 के लिए 24 अक्टूबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आप सभी पूरा शेड्यूल यहाँ से देख सकते हैं. –

CSIR UGC NET 2025 Notification

CSIR UGC NET December 2025 Eligibility Criteria

यदि आप CSIR UGC NET December 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो पात्रता मानदंड निम्नलिखित है. –

CSIR UGC NET December 2025 Qualification – 

  • CSIR UGC NET Examination में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को विज्ञान स्ट्रीम में मास्टर डिग्री (M.Sc या समकक्ष) में कम से कम 55% अंकों (आरक्षित वर्गों के लिए 50%) की आवश्यकता है. इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में B.E./B.Tech उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास वैध गेट स्कोर हो.

CSIR UGC NET December 2025 Qualification से संबंधित अधिक जानकारी हेतु आप राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर चेक करें.

CSIR UGC NET December 2025 Age Limits – 

  • JRF के लिए आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए.
  • PhD और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए: कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.

CSIR UGC NET December 2025 Important Dates

EventsDates
Online Application Start Date25th September 2025
Last Date to Apply Online24th October 2025
Application Fee Payment Last Date25th October 2025
Correction in Application Form27th-29th October 2025
Exam Date18th December 2025
City Intimation SlipUpdate Soon
Admit Card Release DateUpdate Soon

CSIR UGC NET December 2025 Application Fee

CategoryApplication Fee
GeneralRs. 1150/-
General-EWS/ OBC(NCL)Rs.600/-
SC/ ST/ PwBDRs.325/-
Mode of PaymentOnline

How to Apply Online for CSIR UGC NET December 2025?

CSIR UGC NET December 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और सरल रखी गई है ताकि उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकें. NTA ने आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in पर आवेदन पोर्टल सक्रिय कर दिया है. यहां स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया दी गई है. –

Step 1. Apply for Online Registration.
Step 2. Fill Online Application Form.
Step 3. Pay Examination Fee.
Step 4. Download Confirmation Page.

  • CSIR UGC NET December 2025 Online Registration के सर्वप्रथम CSIR UGC NET Examination के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ.
  • होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा. –

CSIR UGC NET December 2025

  • वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Registration for Joint CSIR UGC-NET 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर आपके सामने यह विंडो खुल जायेगा. –

CSIR UGC NET December 2025 Online Registration

  • अब आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को पढ़कर निचे स्क्रॉल करना है और (Check Box) को टिक आउट करना है और Click here to Proceed बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

CSIR UGC NET December 2025 Registration

  • इस फॉर्म को निचे तक स्कार्ल करके अच्छे से भरना है, और Submit करना है.
  • अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करके Application Form को भरना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भरकर आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है.
  • अंत में, फाइनल सबमिट करके एप्लीकेशन स्लिप को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लेना है.

Important Links

CSIR UGC NET December 2025 Online FormApply Now
CSIR UGC NET December 2025 NotificationDownload PDF
Download Information BulletinDownload 
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष 

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चूका है. इस परीक्षा में सम्मलित होने के इच्छुक सभी उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक आवेदन पूरा करें. CSIR UGC NET December 2025 से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट इस लेख में विस्तार पूर्वक साझा किया गया है.

CSIR UGC NET December 2025 Exam Pattern

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी जिसमें उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय से वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगे. परीक्षा 18 दिसंबर 2025 को दो पालियों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. और परीक्षा में पाँच विषय शामिल होंगे.

ParticularExam Pattern
Mode of ExaminationOnline (Computer Based Test)
PapersEarth Sciences, Chemical Sciences, Mathematical Sciences, Life Sciences and Physical Sciences
Total Questions
  • Chemical Science – 75 out of 120
  • Life Science – 75 out of 145
  • Mathematical Science – 60 out of 120
  • Earth Sciences – 75 out of 150
  • Physical Science – 55 out of 75
Exam Date18th December 2025
Paper LanguageEnglish/ Hindi
Negative MarkingYes
Type of Questions50 MCQs in Paper 1 and 100 MCQs in Paper 2
Total Marks200 for Each Paper
Exam Duration3 Hours
Exam Shift
  • Shift 1 – 09:00 AM to 12:00 PM
  • Shift 2 – 03:00 PM to 06:00 PM
FAQ’s CSIR UGC NET December 2025
Q. CSIR UGC NET December 2025 की अधिसूचना कब जारी हुई?

उत्तर:- सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना 25 सितंबर 2025 को जारी की गई.

Q. CSIR UGC NET December 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हुई है?

उत्तर:- सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर 2025 से शुरू हो चुका है.

Q. सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की परीक्षा कब होगी?

उत्तर:- परीक्षा 18 दिसंबर 2025 को दो पालियों में आयोजित होगी.

Q. सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- आप 24 अक्टूबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं, और 25 अक्टूबर तक शुल्क जमा करें.

Q. CSIR UGC NET December 2025 आवेदन में सुधार कब तक किया जा सकता है?

उत्तर:- सुधार विंडो 27 से 29 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी.

Q. सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

उत्तर:- NTA द्वारा परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जायेगा.

Q. CSIR UGC NET December 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in पर जाकर आप सभी अभ्यर्थी सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment