BSSC Office Attendant Syllabus 2025 (Out): Download PDF in Hindi BSSC Office Attendant Syllabus Subject wise & Exam Pattern

BSSC Office Attendant Syllabus 2025:- यदि आपने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा विज्ञापन संख्या – 06/25 के तहत बिभिन्न सरकारी बिभागों में कार्यालय परिचारक/परिचारक (विशेष) (Office Attendant / Attendant (Special) के रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए अप्लाई किया है और परीक्षा की तैयारी के लिए नवीनतम BSSC Office Attendant Syllabus 2025 और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए है.

 

यह आर्टिकल BSSC कार्यालय परिचारक सिलेबस 2025 पर आधारित है, जो आधिकारिक जानकारी पर तैयार किया गया है. हम यहां परीक्षा पैटर्न, विषयवार टॉपिक्स, चयन प्रक्रिया और मार्किंग स्कीम के बारे में विस्तार से बताएंगे.

BSSC Office Attendant Syllabus 2025 – Overviews

Name of the Article BSSC Office Attendant Syllabus & Exam Pattern 2025 
Organization Name Bihar Staff Selection Commission (BPSC)
Post Name Office Attendant / Attendant (Special)
Advertisement No. 06/25
Total Vacancies 3,727 Posts
BSSC Office Attendant Syllabus Released 
Examination Name कार्यालय परिचारी/ परिचारी (विशिष्ट) प्रतियोगिता परीक्षा 2025
Mode of Exam CBT/ OMR
Exam Timings 2 Hours
Category Syllabus
Official Website bssc.bihar.gov.in

BSSC Office Attendant Syllabus and Exam Pattern 2025

वैसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से कार्यालय परिचारक/परिचारक (विशेष) के 3,727 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन किया है, और कार्यालय परिचारी/ परिचारी (विशिष्ट) प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने बाले हैं तो आधिकारिक तौर पर जारी BSSC Office Attendant Syllabus 2025 और परीक्षा पैटर्न के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

सभी अभ्यर्थी Bihar Staff Selection Commission द्वारा जारी कार्यालय परिचारी/ परिचारी (विशिष्ट) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न हिंदी में ऑनलाइन पढ़ सकते हैं, और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस लेख में निचे विस्तार से Bihar SSC Office Attendant Syllabus 2025 (Subject Wise) के बारे में बताया गया है. और जानकारी के लिए बता दें इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा, इसीलिए ऑफिसियल सिलेबस को सही से जानना हीं अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित करने में मदद करेगा.

BSSC Office Attendant Exam Pattern 2025

बीएसएससी कार्यालय परिचारी/ परिचारी (विशिष्ट) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार की होगी. कुल प्रश्न की संख्या – 100, कुल अंक: 400. परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है. जबकि, दिव्यांग उम्मीदवारों को अतिरिक्त 20 मिनट का समय मिलेगा.

Subjects No. of Questions Marks
General Knowledge 40 40
General Hindi 30 30
General Mathematics 30 30
Total 100 100
  • Types of Exam – वस्तुनिष्ठ (Objective Type)
  • Total Questions – 100
  • Total Marks – 100
  • Each Correct Answer – 4 Marks
  • Negative Marking – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक कटा जायेगा.
  • Time Duration – 2 Hours
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को अतिरिक्त 20 मिनट का समय मिलेगा.

BSSC Office Attendant Syllabus 2025

यहाँ पर आप सभी अभ्यर्थियों को बीएसएससी कार्यालय परिचारी/ परिचारी (विशिष्ट) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 सिलेबस के बारे में बताया गया है, जो की निम्न प्रकार से है. –

BSSC Office Attendant Syllabus General Knowledge – 

संसाधन एवं भूगोल (Resources and Geography)
  • वन एवं वन्य जीव संसाधन
  • जल संसाधन
  • कृषि एवं फसलें
  • खनिज एवं उर्जा संसाधन
  • विनिर्माण उद्योग
  • राष्ट्रीय अर्थ-व्यवस्था
  • मानचित्र अध्ययन.
भारत की राजनीति व समाज (Indian Politics and Society)
  • संघवाद
  • भारत की संघीय व्यवस्था
  • केन्द्र-राज्य संबंध
  • भारत की भाषा
  • लोकतंत्र एवं विविधता
  • भारत की समाजिक और धार्मिक विविधता
  • राजनीतिक दल
अर्थव्यवस्था एंव वैश्वीकरण (Economy and Globalization)
  • मुद्रा और साख
  • वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
  • व्यापार और भूमंडलीकरण
  • अर्थव्यवस्था और आजीविका.
इतिहास एंव आंदोलन (History and Movement)
  • भारत का इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • पंचायती राज
  • राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान
  • भारत में राष्ट्रवाद
  • समाजवाद एवं साम्यवाद.
विज्ञान (Science)
  • प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन
  • मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
  • विद्युत
  • विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
  • उर्जा के स्त्रोत
  • रसायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
  • अम्ल
  • क्षारक एवं लवण
  • धातु एवं अधातु
  • कार्बन एवं उसके यौगिक
  • तत्वों का आवर्त्त
  • जैव प्रक्रम
  • जीव का प्रजनन
  • आनुवंशिकता एवं जैव विकास
  • हमारा पर्यावरण
  • प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

एवं 

  • समसामयिक घटनाएँ

BSSC Office Attendant Syllabus General Mathematics – 

 

सामान्य अंक गणित (General Mathematics)
  • न्यूनतम गुणांक (LCM)
  • अधिकतम गुणांक (HCF)
  • वास्तविक संख्याएँ
  • परिमेय संख्याएँ
  • अनियमित संख्याएँ
  • पूर्णांक संख्याएँ
  • वर्गमूल
  • घनमूल
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • बिक्री कर
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और दूरी
  • अनुपात और व्युत्क्रम अनुपात.

 

BSSC Office Attendant Syllabus General Hindi  – 

सामान्य हिंदी (General Hindi)
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • लिंग
  • विशेषण
  • पूर्वसर्ग
  • समानार्थी
  • विशेषण
  • मुहावरे
  • काल
  • संयोजन
  • विलोम
  • यौगिक
  • कहावतें
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि
  • समानार्थी
  • उपसर्ग
  • मुहावरे
  • प्रत्यय, उपसर्ग
  • 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक के गद्य खंड एवं काव्य खंड के अंश, रचनाकार पर आधारित प्रश्न.

Bihar Office Attendant Qualifying Marks

Category न्यूनतम अर्हतांक
UR 40%
BC 36.5%
OBC 34%
SC/ ST 32%
PwBD 32%
Female 32%

BSSC Office Attendant Syllabus 2025 (Preparation Tips)

  • सिलेबस को कवर करें: सभी टॉपिक्स को बराबर समय दें, खासकर सामान्य ज्ञान के लिए.
  • प्रैक्टिस पेपर: पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट सॉल्व करें.
  • बुक्स: ल्यूसेंट्स जीके, आरएस अग्रवाल गणित, और हिंदी व्याकरण की मानक पुस्तकें उपयोगी हैं.
  • टाइम मैनेजमेंट: नेगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखते हुए सटीक उत्तर दें.
  • पीडीएफ सिलेबस डाउनलोड: BSSC के आधिकारिक वेबसाइट या shikshamarg.in से सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें.

Important Links

Download BSSC Office Attendant Syllabus Download PDF
Official Website Visit Now
Our Home Page Go

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में BSSC Office Attendant Syllabus 2025 और परीक्षा पैटर्न के बारे में पुरे विस्तार से बताया गया है, ताकि जो भी उम्मीदवार बिहार एसएससी की इस कार्यालय परिचारी/ परिचारी (विशिष्ट) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में शामिल होने बाले हैं, वे आसानी से ऑफिसियल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकें और उसी के अनुसार परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें.

FAQ’s BSSC Office Attendant Syllabus 2025
Q. बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 2025 कब होगी?

उत्तर:- परीक्षा तिथि आधिकारिक अधिसूचना में घोषित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा आवेदनों की संख्या पर निर्भर करती है, नवीनतम अपडेट के लिए BSSC की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.

Q. बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

उत्तर:- हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा, इसलिए, अनुमान से उत्तर न दें.

Q. बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट सिलेबस 2025 पीडीएफ कहां से डाउनलोड करें?

उत्तर:- आप सभी उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक साइट से या तो हमारे इस आर्टिकल में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। यह फ्री उपलब्ध है. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के पेज न०.- 8 में पूरा सिलेबस दिया गया है.

Q. बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट की कुल कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर:- कुल 3,727 पदों के लिए भर्ती है.

vikash

Leave a Comment