BSSC Inter Level Recruitment 2025: New Notification Out for 23,175 Posts, Check Eligibility, Vacancy Details, Last Date and How to Apply etc.

BSSC Inter Level Recruitment 2025:- नमस्ते दोस्तों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने इंटर लेवल के बंपर पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है. यह भर्ती कुल 23,175 पदों के लिए है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है. वैसे सभी कैंडिडेट्स जो BSSC Inter Level Recruitment 2025 के इन्तेजार में थे, उन सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है. क्यूंकि इस इंटर लेवल भर्ती 2025 के माध्यम से बिहार राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में Group-C Post को भरने के लिए की जा रही है. इसलिए हमने भी इस आर्टिकल में निचे BSSC Inter Level Vacancy 2025 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी विस्तार पूर्वक शेयर किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें यह BSSC की यह भर्ती पहले से घोषित की गई थी, लेकिन अब इसे फिर से खोला गया है, जिससे आवेदन करने का मौका मिला है. यदि आप 12वीं पास हैं और बिहार में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. आप BSSC Inter Level Recruitment 2025 के लिए 27 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

इस लेख में Bihar BSSC Inter Level Online Form 2025 से संबंधित जानकारी जैसे- पात्रता मानदंड, पोस्ट-वाइज वैकेंसी डिटेल्स, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

आर्टिकल के अंत में, डायरेक्ट लिंक्स भी हम प्रदान करेंगे, ताकि आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी आसानी पूर्वक BSSC Inter Level Recruitment 2025 के लिए यहीं से अप्लाई कर सकें…

BSSC Inter Level Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleBSSC Inter Level Recruitment 2025
Commission NameBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Post NameInter Level
Total Vacancies23,175
Advertisement No.02/2023
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date15th October 2025
Last Date to Apply Online27th November 2025
BSSC Inter Level Vacancy NotificationReleased
Job LocationBihar
Selection Process
  • Written Exam (Prelims/ Mains)
  • Typing Test (Post Wise)
  • Document Verification
  • Interview
  • Medical Examination
CategoryLatest Jobs
Official Websitebssc.bihar.gov.in

BSSC ने इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए 23,175 पदों पर नोटिफिकेशन किया जारी, 15 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया – BSSC Inter Level Recruitment 2025 Notification

BPSC बिहार सरकार का एक प्रमुख संगठन है जो राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों में Group-B & Group-C के पदों पर भर्ती आयोजित करता है. Inter Level Vacancy मुख्य रूप से 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है, जिसमें लिपिकीय, सहायक, विभिन्न क्लर्क, असिस्टेंट अन्य प्रशासनिक पद और अन्य तकनीकी पद शामिल होते हैं. इस बार की भर्ती विज्ञापन संख्या 02/2023 के तहत जारी की गई है, जिसके अनुसार कुल 23,175 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, खासकर जो 12वीं पास हैं.

आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार BSSC Inter Level Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा, और 27 नवंबर 2025 तक चलेगा. आप आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या इस लेख में निचे उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके Bihar BSSC Inter Level Online Form 2025 सबमिट कर सकते हैं.

BSSC Inter Level Vacancy 2025

यदि आप भी इस भर्ती यानि BSSC Inter Level Recruitment 2025 (Re-Open) में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. आप यहाँ से आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके डायरेक्ट लिंक्स के माध्यम (15.10.2025) से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं आसानी से.

BSSC Inter Level Vacancy 2025 Details

इस भर्ती का विज्ञापन संख्या 02/2023 A है. कुल 23175 रिक्तियां हैं, जो बिहार के विभिन्न सरकारी विभागों में भरी जाएंगी. पदों में क्लर्क, असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य समान भूमिकाएं शामिल हैं. यह भर्ती मुख्य रूप से इंटरमीडिएट (12वीं) स्तर के उम्मीदवारों के लिए है.

Post NameTotal Vacancies
Inter Level Various Posts23,175
Post/ Department NameTotal Post
LDC (Road Construction Department)38
LDC (Prohibition, Excise and Registration Department)340
LDC Level-2 [ Home Department (Reserve Branch) ]19
LDC Level-2 [Home Department (Reserve Branch) Forensic Science Laboratory]10
LDC (Labour Resources Department)20
LDC (Minority Welfare Department)63
LDC (Environment, Forest & Climate Change Department)30
LDC (Directorate of Employment & Training, Labour Resources Department)239
LDC (Labour Commissioner, Labour Resources Department)54
Filaria Inspector (Health Department)69
Assistant Instructor (Typing) [ Cabinet Secretariat (Rajbhasha) Department]07
LDC [ Directorate General of Civil Defense (Disaster management Department) ]41
Revenue Staff (Revenue and Land Reforms Department)3,559
Panchayat Secretary (Panchayati Raj Department)3,532
LDC (Panchayati Raj Department)504
LDC (Mines & Geology Department)58
LDC (Transport Department)89
LDC (Urban Development and Housing Department)2,039
LDC (SC and ST Welfare Department)238
Typist cum Clerk (Cabinet Secretariat Department)04
LDC (Animal & Fisheries Resources Department)12
LDC (Cooperative Department)133
Junior Regional Investigator [ Directorate of Economics and Statistics (Planning Development Department) ]534
LDC (Directorate of Horticulture, Agriculture Department)48
LDC [ Directorate of Cultural Affairs (Department of Art, Culture and Youth) ]38
LDC [ Directorate of Prosecution (Home Department) ]69
LDC [ Bihar Fire Service (Home Department, Police Branch) ]04
LDC (Department of Science and Technology)281
LDC [ Prisons and Correctional Services Inspectorate, Home Department (Prisons) ]127
Final Vacancy 202412,199 Post
Vacancy Increase in 202510,976 Post
Total Vacancy23,175 Post

BSSC Inter Level Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Official Notification Release Date27.09.2025
Online Application Start Date15.10.2025
Last Date to Apply Online27.11.2025
Last Date of Online Fee Payment25.11.2025
Exam DateNotify Soon

BSSC Inter Level Educational Qualification

यदि आप BSSC Inter Level Recruitment 2025 online apply करना चाहते हैं, तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा. –

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण। कुछ पदों के लिए अतिरिक्त योग्यताएं आवश्यक हैं.
  • निम्न वर्गीय लिपिक और सहायक अनुदेशक के लिए कंप्यूटर ज्ञान और हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग ज्ञान होना चाहिए.
  • टंकक सह लिपिक के लिए स्टेनोग्राफी ज्ञान होना चाहिए.
  • फाइलेरिया निरीक्षक के लिए विज्ञान विषय में 12वीं कक्षा पूर्ण होना अनिवार्य है.

BSSC Bihar Inter Level Age Limit

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने बाले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित आयु सीमा के भीतर होना अनिवार्य है. –

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 37 Years
  • सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों (SC/ ST/ OBC) के लिए आयु में छूट लागू होगी.

अधिकतम आयु सीमा मे छूट का विवरण – 

Post NameUpper Age Limits
Inter Level
  • UR (Male): 37 years
  • UR (Female): 40 years
  • BC & EBC (Male & Female): 40 years
  • SC/ ST (Male & Female): 42 years

Note:- BSSC Inter Level Bharti 2025 के लिए पद के अनुसार आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन ओ जरुर पढ़ें.

Bihar SSC Inter Level Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ EBC/ EWS & BC (Male)Rs. 100/-
SC/ ST/ Divyang/ All Female (Bihar Residents)Rs. 100/-
Mode of PaymentOnline

BSSC Inter Level Selection Process

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की Second Inter Level Vacancy 2025 में चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है. –

  • Written Exam (Prelims/ Mains)
  • Typing Test (Post Wise)
  • Document Verification
  • Interview
  • Medical Examination

How to Apply Online for BSSC Inter Level Recruitment 2025?

बिहार BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025 में आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगा, इच्छुक सभी उम्मीदवार निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके निर्धारित समय-सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • BSSC Inter Level Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा, जो इस प्रकार से होगा. –

BSSC Inter Level Recruitment 2025

  • यहाँ पर आपको “Adv No. 02/23(A), Post- Second Inter Level Combined Competitive Examination Apply” (लिंक 15 अक्टूबर 2025 को सक्रीय) लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज खुल जायेगा.
  • अब आपको New Registration पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Login ID & Password मिल जायेगा.
  • अब आपको इस आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करना है.
  • लॉगिन करेंगे तो Application Form भरने का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • इसके बाद अपने वर्ग के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना है.
  • और इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को रिव्यु करके फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है.
  • अंत में, एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Links

BSSC Inter Level Recruitment Online ApplyClick Here (Link Active on 15.10.2025)
BSSC Inter Level Vacancy AdvertisementDownload
BSSC Inter Level Detailed NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

निष्कर्ष 

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2025 बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है. बिहार कर्मचारी चयन ने इसके लिए 27 सितंबर 2025 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, और उम्मीदवारों को 23175 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा करने का समय आ गया है. BSSC Inter Level Recruitment 2025 से नवीनतम सभी अपडेट इस आर्टिकल में विस्तार से साझा किया गया है, ताकि इच्छुक उम्मीदवार समय-सीमा के भीतर आवेदन कर सकें, और इस भर्ती का लाभ उठा सकें. सफलता के लिए शुभकामनाएं!

FAQ’s BSSC Inter Level Recruitment 2025
Q. BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर:- विज्ञापन संख्या – 02 / 2023 के तहत इस इंटर लेवल भर्ती में कुल 23175 रिक्तियां विभिन्न इंटर लेवल पदों के लिए हैं.

Q. BSSC इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहा है?

उत्तर:- इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर 2025 से शुरू कर दिया जायेगा.

Q. BSSC Inter Level Recruitment 2025 में आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर:- सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.

Q. BSSC Inter Level Recruitment 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- इच्छुक सभी उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक बिहार इंटर लेवल भर्ती 2025 में आवेदन कर सकते हैं.

Q. क्या BSSC Inter Level Recruitment 2025 (Re-Open) मे वे आवेदक जिन्होंने पहले से आवेदन किया हुआ है उन्हें दुबारा आवेदन करना होगा?

उत्तर:- नहीं, जो पहले हीं BSSC इंटर लेवल भर्ती 2023 मे आवेदन कर चुके है उन्हें इस BSSC Inter Level Recruitment 2025 (Re-Open) मे दुबारा से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

Q. BSSC Inter Level Recruitment 2025 में इस भर्ती के लिए कौन-कौन से पद शामिल हैं?

उत्तर:- इंटर लेवल भर्ती पदों में निम्न वर्गीय लिपिक, सहायक अनुदेशक, राजस्व कर्मचारी, फाइलेरिया निरीक्षक आदि शामिल हैं.

Q. BSSC Inter Level Vacancy 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर:- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है.

Q. BSSC Inter Level Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

उत्तर:- आप सभी उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इंटर लेवल भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment