BSSC CGL Syllabus 2025 & Exam Pattern: Subject-Wise Syllabus, Marks Distribution & Preparation Strategy

BSSC CGL Syllabus 2025:– क्या आप सभी जानना चाहते है कि BSSC CGL के परीक्षा पैर्टन के बारे तो हम आपको पूरे विस्तार से आसन भाषा मे हर एक जानकारी प्रदान करेगे । यदि आपका यह भी सपना है कि इस परीक्षा मे एक ही प्रयास मे पास करना तो हम आपको इस आर्टिकल के अंत मह्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे कि आप सभी इस परीक्षा मे कैसे बेहतर कर सकते है और कौन -सा बिषय ज्यादा महत्वपुर्ण है आपके परीक्षा अनुसार हर एक बिषय से कितना अंक और कितना प्रश्न पुछे जाते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आपको हर एक महत्वपुर्ण बिन्दुओ की जानकारी मिल सके ।

हम आपको पहले ही यह जानकारी देना चाहते है आज इस आर्टिकल हम किन -किन बिन्दुओ पर बात करेगे ताकि आपको यह आर्टिकल पढते समय आनंद आए तो आईए हम आपको बाते है कि इस आर्टिकल मे क्या -क्या बात करेगे जैसे कि -Bihar SSC CGL Prelims and Mains syllabus, subject-wise syllabus, Exam Pattern and syllabus, Important Topics, subject-wise & How to Crack BSSC CGL in First Attempt – Proven Strategy  इत्यादि के बारे बात करेगे ।

हम आपको बाते कि आप सभी इस परीक्षा को How to Crack BSSC CGL in First Attempt इस बिन्दु पर भी हम पुरे विस्तार से बाते करेगे ताकि आप सभी इस बार के 1481 पदो की भर्ती मे अपना एक Seat पका कर सके और इस आर्टिकल के हम आपको यह भी जानकरी प्रदान करेगे कि आप सभी अपने तैयारी को कैसे बेहतर कर सकते है ।

BSSC CGL Syllabus 2025 (Vacancy- Overview)

Recruitment Name BSSC 4th Combined Graduate Level (CGL) Exam 2025
Conducting Body Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
Total Vacancies 1481
Post Types Graduate Level Posts in Various Departments
New Application Start Date 25th August 2025
New Last Date to Apply 26th September 2025
Application Mode Online
Educational Qualification Graduation from a recognized university
Age Limit (as on 01.08.2025) 21 to 37 Years (Relaxation as per rules)
Selection Process Preliminary Exam, Mains Exam
Application Fee All Candidates ₹100
Job Location Bihar
Official Website bssc.bihar.gov.in

BSSC (Bihar Staff Selection Commission) हर साल ग्रेजुएट लेवल की परीक्षाएं आयोजित करता है जिसको हम BSSC CGL के नाम से जानते है इसमे आपको सचिवालय मे आपको Posting होता है और आपको हर महीने -Level‑7₹44,900 – ₹1,42,400 तक की पा सकते है और आपको सभी के एक बेहतर मौका है अपने आपको अपने माता -पिता जीवन को बेहतर करना है तो आपको अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए और इस बार -आखरी बार ।

Read also..

Bihar SSC CGL 2025 – Exam Pattern & Syllabus (Prelims + Mains)

BSSC CGL 4 Prelims Exam Pattern – प्रारंभिक परीक्षा

Subject Name Total Question  (Marks) Duration
General Studies 50 200
Science & Math 50 200
Reasoning Ability 50 200
Total 150 600 2 Hour 15 Min
Note – नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती

 

  • हम आपको यह भी जानकारी देना चाहते है कि General Studies मे ( इतिहास, भूगोल, राजनीति, संविधान, करंट अफेयर्स, अर्थव्यवस्था, कंप्यूटर, संस्कृति ) प्रश्न पुछे जाते है , Science & Math यानि कि ( Science से 25 प्रश्न और Math से 25 प्रश्न पुछे जाते है जो कि कुल मिलता Science & Math- 50 प्रश्न हो जाता है इसमे आपको Confusion हो सकता है इस लिए हम आपको पुरे विस्तार से जानकरी प्रदान किये है और Reasoning Ability मे कुल 50 प्रश्न पुछे जाते है तो हम आपको बाते Reasoning Ability आप सभी के अति महत्वपूर्ण बिषय है तो आप सभी इस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योकि आप इसमे 100 प्रतिशत अंक पा सकते है अधिकतम प्रयास से ।

Bihar SSC CGL Mains Exam Pattern

Paper Subjects Covered Total Questions Total Marks Duration
Paper-1 Hindi Language (Qualifying) 100 400 2 hours 15 mins
Paper-2 General Studies, Science, Math, Reasoning 150 600 2 hours 15 mins
  • Note – पेपर-1 केवल क्वालिफाइंग होता है। इसमें कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है, लेकिन इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते।

BSSC CGL 2025 Subject-Wise Syllabus (Prelims + Mains)

1. General Studies

Topic Subtopics
History Ancient, Medieval & Modern Indian History, Freedom Movement, Bihar’s role in independence
Geography Physical & Political Geography of India & Bihar, Rivers, Mountains, Climate, Soils, Natural Disasters
Polity Indian Constitution, Fundamental Rights, Directive Principles, Union & State Governments, Panchayati Raj, Governance Systems
Economy Indian & Bihar Economy, Budget, Planning Commission/NITI Aayog, Banking & Finance, Economic Reforms, Agriculture, Industries
Current Affairs & General Awareness National and International Events, Awards, Sports, Books, Bihar-specific developments, Science & Tech

2. General Science & Mathematics

Section Topics Covered
General Science Physics (Motion, Force, Light, Sound, Electricity), Chemistry (Periodic Table, Acids, Bases, Reactions), Biology (Cell, Human Body, Diseases, Plants & Animals, Inheritance, Evolution) — all up to 10th level
Mathematics Number System, HCF-LCM, Percentages, Profit & Loss, Simple & Compound Interest, Average, Time & Distance, Time & Work, Ratio & Proportion, Geometry, Mensuration, Data Interpretation (Pie Chart, Bar Graph, Line Graph), Simplification, BODMAS, Algebra, Basic Trigonometry

3. Reasoning Ability (Mental Ability)

Section Topics Covered
Reasoning Ability (Mental Ability) Analogies & Classifications, Series (Number & Alphabet), Coding-Decoding, Blood Relations, Direction Sense Test, Puzzles and Seating Arrangement , Statement & Conclusion, Syllogisms, Logical Reasoning , Decision Making, Input-Output, Ranking & Order, Missing Number, Venn Diagrams

4. Hindi Language 

टॉपिक्स
व्याकरण (Grammar): संधि, समास, अलंकार, तत्सम‑तदभव शब्द, लिंग, वचन, कारक आदि 1
वर्तनी, विलोम, पर्यायवाची शब्द
मुहावरे‑लोकोक्तियाँ (Idioms & Phrases)
वाक्य संशोधन (Sentence Correction), बहुविकल्पी त्रुटि‑विचार (Error Spotting)
गद्यांश समालोचन (Comprehension
  • केवल क्वालिफाइंग होता है। इसमें कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है, लेकिन इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते।

How To Apply Online for BSSC CGL 4 Vacancy 2025?

How to Crack BSSC CGL in First Attempt – Proven Strategy

अब आपको इस परीक्षा मे बेहतर अंक और बेहतर करना सबसे महत्वपुर्ण बिन्दुोओ पर की जानकारी प्रदान करेगे जिस आप फॉलो करेगे तो पका आप बाकि सबसे बेहतर करेगे जो कि इस प्रकार से नीचे पुरे विस्तार से तो ध्यान से पढे और इसका लाभ उठे ।

  • यदि आप इस BSSC CGL को Crack करना चाहते है तो हम आपको बता दे कि आपको सबसे पहले आपको इसकेExam Pattern और syllabus को अच्छा से 2 दिन समय लेकर समझना की कोशिश करेगे खुद से और सोचना है कि प्रश्न कि तरह के आ रहा है इस परीक्षा मे और कौन -सा Important Topics है ।
  • अब आपको इस सभी Important Topics को नोट करना है और इसको सबसे अपने खुद से नही तो Teacher की मदद से Complete करना है । 
  • और हर दिन नही हर 2 – 3 दिन मे एक mock लगाना है और Analysis करना है और जो भी Topics मे दिक्कत है उसका Revision करना है 
  • पिछले 5 साल का PYQ Solve करना है ।
  • हर दिन आपको 8-10 Hour Study plan करना होगा ।
  • Smart and Short Note भी बनाए जो आपको महत्वपुर्ण लग रहा है ।
  • Revise Weekly revise भी करना होगा ।
  • Focus on High-Scoring Areas – Reasoning & Science are scoring and predictable.
  • Most things – आपको हर दिन Consistent & Positive रहना है और अपने Goal के बारे Manifest करना है ।

निष्कर्ष

अंत हम आप सभी उम्मीद और आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल आप सभी के Helpful और Formative होगी और इस आर्टिकल मे हम आपको हर एक जानकारी प्रदान करेगे कि पूरी -पूरी कोशिश किये है ताकि आप सभी इसका लाभ उठा सके और अपने आने सभी परीक्षा मे बेहतर कर सके ।

अगर आपको यह आर्टिकल मददगार लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और उन सभी उम्मीदवारों के साथ साझा करें जो subject-wise syllabus, Exam Pattern and syllabus, Important Topics, subject-wise & How to Crack BSSC CGL in First Attempt की जानकारी चाहते थे। यदि आपके मन में इस भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं।

Important Links

Apply Online Link Active Now To Apply Online 
Online Application Starting Notice Download Now
Download Postponement Notice Download Now
Applicant Login Click Here To Login
Download Notification BSSC 4th CGL 2025 Notification
Official Website Open Official Website
Join Telegram Channel Click Here To Join Telegram
Ajit Kumar

Ajit Kumar is a professional blogger sharing the latest job updates and career tips. He helps readers stay informed about new opportunities. Passionate about making job search easier and faster.

Leave a Comment