BSSC CGL 4 Vacancy 2025: Bihar SSC Graduate Level Recruitment, Eligibility, Age Limit, Exam Pattern, Salary & Online Apply

BSSC CGL 4 Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 4th Combined Graduate Level (CGL) 2025 के अंतर्गत कुल 1481 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह परीक्षा विभिन्न विभागों/कार्यालयों में ग्रेजुएट लेवल की नौकरियों के लिए आयोजित की जाएगी। यदि आप स्नातक पास हैं और बिहार सरकार के अधीन नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को मात्र ₹100 का आवेदन शुल्क लगने वाला है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको BSSC CGL Vacancy 2025 की संपूर्ण जानकारी देंगे। अगर आप स्नातक पास हैं और बिहार सरकार के अधीन स्थायी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। तो यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

BSSC CGL 4 Vacancy 2025: Overview

Recruitment NameBSSC 4th Combined Graduate Level (CGL) Exam 2025
Conducting BodyBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Total Vacancies1541 Post
Post TypesGraduate Level Posts in Various Departments
New Application Start Date25th August 2025
New Last Date to Apply24 November 2025 (Extended)
Application ModeOnline
Educational QualificationGraduation from a recognized university
Age Limit (as on 01.08.2025)21 to 37 Years (Relaxation as per rules)
Selection ProcessPreliminary Exam, Mains Exam
Application FeeAll Candidates ₹100
Job LocationBihar
Official Websitebssc.bihar.gov.in

Bihar SSC CGL 4 Vacancy 2025

आज के इस लेख में हम उन सभी उम्मीदवारों का स्वागत करते हैं जो लंबे समय से Bihar SSC CGL 4th Recruitment 2025 का इंतजार कर रहे थे। इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में स्नातक स्तर की कई रिक्तियों को भरा जाएगा। यदि आप स्नातक पास हैं और बिहार सरकार के अधीन नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर है। इस लेख में हम आपको BSSC CGL 4th Vacancy 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियाँ देंगे, जैसे: पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि आदि।

Read Also…

यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो कृपया इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़ें ताकि आप बिना किसी गलती के समय पर अपना आवेदन कर सकें। यह भर्ती उन सभी योग्य अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है जो बिहार सरकार के अधीन स्थायी पदों पर कार्य करना चाहते हैं। इसलिए देर न करें और पूरी जानकारी प्राप्त करके समय पर आवेदन करें।

Important Dates of BSSC CGL Notification 2025

EventDetails
Notification Release Date04 August 2025
Online Application Start Date18 August 2025 (Postponed)
Last Date to Pay Application Fee17 September 2025 (Postponed)
Last Date to Submit Application Form19 September 2025 (Postponed)
New Application Start Date25 August 2025
New Last Date of Fee Payment21 November 2025 (Extended)
New Last Date to Apply24 November 2025 (Extended)
Exam DateTo be announced (TBA)
Admit Card Release DateBefore exam

BSSC 4th Graduate Level Vacancy Details 2025

Post NameTotal PostsPay Level
Assistant Section Officer1064Level-7
Planning Assistant88Level-7
Junior Statistical Assistant05Level-7
Data Entry Operator (Grade-C)01Level-6
Auditor125Level-5
Auditor (Cooperative Societies)198Level-5
Industry Extension Officer60Level-7
Total Vacancies1541 

Vacancy Increase – बीएसएससी 4th स्नातक स्तरीय भर्ती 2025 में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (Grade-C), ऑडिटर, ऑडिटर (Cooperative Societies) को मिलाकर कुल 1481 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. लेकिन अब इसमें इंडस्ट्री एक्सटेंशन ऑफिसर के 60 पद और जोड़ दिए गए हैं, जिसे मिलाकर कुल रिक्तियों की संख्या 1541 पद है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय-सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

BSSC CGL Recruitment 2025 Application Fee

CategoryFee
General (UR)₹100
BC₹100
EBC₹100
SC₹100
ST₹100
PwBD₹100
All Female Candidates (Bihar Domicile)₹100

Bihar SSC CGL 4 Eligibility 2025

Bihar SSC CGL 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है। साथ ही आयु सीमा भी निर्धारित मानदंडों के भीतर होनी चाहिए। अन्य विशेष योग्यताओं और नियमों का विस्तृत विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

Educational Qualification

पदनामशैक्षणिक योग्यतातकनीकी योग्यता
सहायक प्रशाखा पदाधिकारीस्नातक
योजना सहायकस्नातक
कनिष्ठ सांख्यिकी सहायकगणित/अर्थशास्त्र/वाणिज्य/सांख्यिकी से स्नातक
डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड-C)स्नातक + PGDCA/BCA/BSC (IT)/B.Tech/B.E. (CSE/IT)अनिवार्य
अंकेक्षक (वित्त विभाग)वाणिज्य/अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/गणित में से किसी विषय के साथ स्नातकनोट: इन विषयों को मुख्य विषय के रूप में होना अनिवार्य नहीं है
अंकेक्षक (सहकारिता विभाग)गणित के साथ स्नातक या वाणिज्य स्नातक

BSSC CGL Bharti 2025 Age Limit

BSSC CGL Bharti 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी, जिसका विस्तृत विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

आयु की गणना: 01 अगस्त 2025 के अनुसार

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष

आयु सीमा में छूट:

  • SC/ST: 42 वर्ष
  • BC/EBC: 40 वर्ष
  • बिहार की महिलाएँ (सामान्य/BC/EBC): 40 वर्ष

BSSC CGL Salary 2025

BSSC CGL Vacancy 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार आकर्षक वेतन और भत्ते प्रदान किए जाएंगे। विभिन्न पदों के लिए वेतनमान अलग-अलग स्तर पर निर्धारित है, जो पद के अनुसार बदलता है। यह वेतनमान सरकारी वेतन आयोग के नियमों के अनुसार होगा और इसके साथ कर्मचारियों को अन्य सुविधाएँ व भत्ते भी दिए जाएँगे।

नीचे BSSC CGL 2025 के पदवार वेतनमान की जानकारी दी गई है।

Post NamePay Level
सहायक प्रशाखा पदाधिकारीवेतन स्तर-7
योजना सहायकवेतन स्तर-7
कनिष्ठ सांख्यिकी सहायकवेतन स्तर-7
डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड-C)वेतन स्तर-6
अंकेक्षक (वित्त विभाग)वेतन स्तर-5
अंकेक्षक (सहकारिता विभाग)वेतन स्तर-5
उद्योग विस्तार पदाधिकारीवेतन स्तर-7

Bihar SSC CGL Selection Process 2025

Bihar SSC CGL Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया कुल दो चरणों में होगी। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

इस भर्ती का अंतिम चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों, श्रेणीवार कटऑफ और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के आधार पर किया जाएगा।

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Document Verification

Bihar CGL 4 Exam 2025 Qualifying Marks

BSSC द्वारा आयोजित होने वाले Bihar CGL 4 Exam 2025 का प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के लिए कोटिवार न्यूनतम अर्हतांक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:

CategoryMinimum Qualifying Marks
General40%
BC36.5%
EBC34%
SC/ST32%
PwBD32%
Female32%

Bihar CGL 4 Exam Pattern 2025

BSSC द्वारा आयोजित CGL 4 Exam 2025 की परीक्षा दो चरणों प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, जो केवल क्वालीफाइंग नेचर की होगी। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में प्रश्नों की संख्या, अंक वितरण और समय अवधि अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। नीचे इस इस परीक्षा का विस्तृत परीक्षा पैटर्न की जानकारी दी गई है।

BSSC CGL Prelims Exam Pattern 2025

  • No. of Questions: 150
  • Total Marks: 600
  • Exam Duration: 02 Hours 15 Minutes
  • Marking Scheme: +4 for correct answer, –1 for wrong answer
SubjectsNo. of QuestionsMarksDuration
General Studies502002 hours 15 minutes
General Science and Mathematics50200
Comprehension / Logical Reasoning / Mental Ability50200
Total150600

BSSC CGL Mains Exam Pattern 2025

Paper 1 (Hindi Language)

  • No. of Questions: 100
  • Total Marks: 400
  • Exam Duration: 02 Hours 15 Minutes

Paper 2

  • No. of Questions: 150
  • Total Marks: 600
  • Exam Duration: 02 Hours 15 Minutes
PaperSubjectsNo. of QuestionsMarks
Paper 1Hindi Language100400
Paper 2 – Section AGeneral Studies50200
Paper 2 – Section BGeneral Science & Mathematics50200
Paper 2 – Section CReasoning Ability50200
Total (Paper 2)150600

संविदा अभ्यर्थियों के लिए 25 अंक की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी

लेटेस्ट नोटिस के अनुसार संविदा के आधार पर पूर्व में अभ्यर्थी द्वारा प्रतिवर्ष की गयी संतोषजनक सेवा के लिए अधिकतम पाँच अंक प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम 25 अंकों की अधिमानता (किसी वर्ष के अंश के लिए कार्य दिवसों की संख्या में 5 से गुणा करने के पश्चात् 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जायेगा) दी जाएगी.

साथ हीं संविदा नियोजन के फलस्वरूप किये गये कार्य अवधि के समतुल्य अवधि की छूट अधिकतम उम्र सीमा में दी जाएगी. किसी कार्यरत् वर्ष के अंश को भी इसमें शामिल किया जाएगा.

Documents Required for BSSC CGL Online Apply

BSSC द्वारा आयोजित CGL 4 Recruitment 2025 में ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज़ की जरूरत होंगे:

  • पासपोर्ट साइज हालिया फोटो
  • हस्ताक्षर (सफेद कागज पर)
  • 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र
  • स्नातक डिग्री और मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • बिहार निवास प्रमाणपत्र
  • विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • आय/EWS प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

How To Apply Online for BSSC CGL 4 Vacancy 2025?

अगर आप BSSC CGL 4 Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें। आपकी सुविधा के लिए आवेदन करने का ऑफिशियल लिंक नीचे टेबल में उपलब्ध कराया जाएगा।

  • BSSC CGL 4 Vacancy 2025 Apply Online करने के लिए सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएँ।

How To Apply Online for BSSC CGL 4 Vacancy 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर उपलब्ध “BSSC CGL Recruitment 2025” या “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

BSSC CGL 4 Vacancy 2025

  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो “New Registration” करें और नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरें।

BSSC CGL 4 Vacancy 2025 Apply Online

  • सफल पंजीकरण के बाद आपके ईमेल पर Registration Number और Password प्राप्त होगा।
  • उसके बाद अब आप अपने प्राप्त User ID और Password से लॉगिन करें।

Bihar SSC CGL Recruitment 2025

  • फिर Application Form आएगा, इस आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और पता भरें।
  • सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद निर्धारित अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाणपत्र आदि)।
  • उसके बाद आप अपने श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • फिर इस आवेदन फॉर्म की अंतिम समीक्षा करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन Submit करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिशन के बाद आवेदन फॉर्म के प्राप्त पावती का प्रिंट या PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको BSSC CGL Vacancy 2025 से जुड़ी सभी आवश्यक और सटीक जानकारी विस्तार से प्रदान की है। यदि आप स्नातक (Graduation) कर चुके हैं और बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक शानदार अवसर साबित हो सकती है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित यह परीक्षा विभिन्न विभागों में ग्रेजुएट लेवल के पदों पर चयन का सुनहरा मौका है।

इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन अवश्य पूरा करें और परीक्षा की तैयारी पर पूरी गंभीरता से ध्यान दें। अधिक जानकारी के लिए आप BSSC की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक नोटिफिकेशन ज़रूर देखें।

अगर आपको यह लेख मददगार लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और उन सभी उम्मीदवारों के साथ साझा करें जो BSSC CGL 4th Level Exam 2025 का इंतजार कर रहे थे। यदि आपके मन में इस भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं।

Important Links

Apply OnlineLink Active Now To Apply Online 
Download Vacancy Increase NoticeDownload PDF
Online Application Starting NoticeDownload Now
Download Postponement NoticeDownload Now
Applicant LoginClick Here To Login
Download NotificationBSSC 4th CGL 2025 Notification
Official WebsiteOpen Official Website
Join Telegram ChannelClick Here To Join Telegram
HomepageVisit Homepage

FAQs’ – Bihar CGL Vacancy 2025

BSSC CGL 4 Vacancy 2025 का आयोजन किस संस्था द्वारा किया जा रहा है?

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission – BSSC) द्वारा किया जा रहा है।

BSSC CGL 4th Vacancy 2025 में कुल कितने पदों पर भर्ती होगी?

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 1481 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Bihar SSC CGL 4th Vacancy 2025 के लिए आवेदन की शुरुआत कब होगी?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी।

BSSC CGL 4 Recruitment 2025 के लिए अंतिम आवेदन तिथि क्या है?

उम्मीदवार 26 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BSSC CGL 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) पास होना अनिवार्य है।

BSSC CGL 4 Vacancy 2025 में पदवार शैक्षणिक योग्यता क्या है?

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, योजना सहायक के लिए सामान्य स्नातक, कनिष्ठ सांख्यिकी सहायक के लिए गणित/अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/वाणिज्य से स्नातक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए स्नातक के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा या IT डिग्री, और अंकेक्षक के लिए वाणिज्य/अर्थशास्त्र/गणित/सांख्यिकी विषय के साथ स्नातक अनिवार्य है।

BSSC CGL 2025 के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 21 वर्ष और सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

Bihar CGL 2025 में आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में कितनी छूट मिलेगी?

BC/EBC और महिलाओं को अधिकतम 40 वर्ष तक तथा SC/ST उम्मीदवारों को 42 वर्ष तक की आयु सीमा की छूट मिलेगी।

BSSC CGL 4 Recruitment 2025 में कौन-कौन से पद शामिल हैं?

इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, योजना सहायक, कनिष्ठ सांख्यिकी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड-C), अंकेक्षक (वित्त विभाग), और अंकेक्षक (सहकारिता विभाग) के पद शामिल हैं।

BSSC CGL 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है।

Bihar CGL 4 Vacancy 2025 में चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल है।

BSSC CGL 4 Prelims Exam 2025 का परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?

प्रारंभिक परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे, कुल अंक 600 होंगे, समय अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी और प्रत्येक सही उत्तर पर +4 अंक तथा गलत उत्तर पर –1 अंक काटा जाएगा।

BSSC CGL Mains Exam 2025 में कितने पेपर होंगे?

मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे, पहला पेपर हिंदी भाषा का होगा और दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान और गणित, और तर्कशक्ति से संबंधित होगा।

BSSC CGL Mains Exam 2025 में कुल कितने अंक होंगे?

मुख्य परीक्षा में पेपर 1 के 400 अंक और पेपर 2 के 600 अंक होंगे, इस प्रकार कुल 1000 अंक होंगे।

BSSC CGL 4 Exam 2025 में न्यूनतम अर्हतांक (Qualifying Marks) क्या हैं?

सामान्य वर्ग के लिए 40%, BC के लिए 36.5%, EBC के लिए 34%, SC/ST और महिला उम्मीदवारों के लिए 32% तथा PwBD के लिए भी 32% निर्धारित हैं।

Bihar SSC CGL Vacancy 2025 के पदों का वेतनमान कितना है?

वेतन स्तर-7 (सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, योजना सहायक, कनिष्ठ सांख्यिकी सहायक), स्तर-6 (डाटा एंट्री ऑपरेटर) और स्तर-5 (अंकेक्षक) के अनुसार निर्धारित किया गया है।

BSSC CGL 2025 में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

उम्मीदवार को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं प्रमाणपत्र, स्नातक डिग्री, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, EWS प्रमाणपत्र और यदि लागू हो तो विकलांगता प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी।

Bihar CGL 4 Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवारों को bssc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, आवेदन फॉर्म भरना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।

BSSC CGL 2025 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Bihar SSC CGL 4 Vacancy 2025 का परिणाम कब घोषित होगा?

परीक्षा पूरी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसकी तिथि अलग से अधिसूचित की जाएगी।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment