BSEB Super 50 Free Coaching 2026: बिहार बोर्ड Free JEE/ NEET Non-Residential Coaching सत्र 2026-28 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया?

BSEB Super 50 Free Coaching 2026:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा संचालित Super 50 Free Coaching Scheme बिहार के होनहार छात्रों के लिए एक क्रांतिकारी पहल साबित हो रही है. यह योजना विशेष रूप से JEE (Engineering) और NEET (Medical) जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए डिजाइन की गई है. 2026-28 सत्र के लिए यह योजना पिछले वर्षों की तरह ही मुफ्त आवास, भोजन और उच्च स्तरीय कोचिंग प्रदान करेगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र भी अपने सपनों को साकार कर सकें.

और बोर्ड ने 19 नवंबर 2025 को BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, और 20 नवंबर 2025 से BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Online Apply शुरू कर दिया जायेगा.

अगर आप बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग योजना सत्र 2026-28 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें. हमने यहाँ पर BSEB Super 50 Free Coaching Online Form 2026 से जुड़ी सभी संपूर्ण जानकारी साझा किया गया है. ताकि बिहार के मेधावी सभी विद्यार्थी BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स प्रदान कराया गया है जिसके माध्यम से आप सभी 30 नवंबर 2025 यानि अंतिम तिथि से पहले तक BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Online Application Form भर सकें…

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 – Overviews

Name of the ArticleBSEB Super 50 Free Coaching 2026
Board NameBihar School Examination Board (BSEB), Patna
Scheme NameBSEB Super 50
Session2026-28
CoursesIIT JEE/ NEET
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date20th November 2025
Last Date to Apply Online30th November 2025
CategorySarkari Yojana
StateBihar
Official Websitecoaching.biharboardonline.com

BSEB Super 50: बिहार बोर्ड Free JEE/ NEET Non-Residential Coaching सत्र 2026-28 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 30 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई – BSEB Super 50 Free Coaching 2026

बिहार के मेधावी छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा लॉन्च “Super 50” कार्यक्रम के तहत NEET (Medical) और JEE Main (Engineering) दो वर्षीय कोर्स 2026-28 प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क आवासीय कोचिंग का अवसर उपलब्ध हो रहा है. BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तय किया गया है.

आपको बता दें BSEB Super 50 एक प्रतिष्ठित योजना है, जो बिहार के होनहार छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करने का मंच प्रदान करती है. इस BSEB Super 50 Free Coaching 2026 कार्यक्रम के अंतर्गत NEET और JEE मेन के लिए अलग-अलग 50-50 छात्रों के बैच बनाए जाते हैं. कोर्स की अवधि दो वर्ष (11वीं से 12वीं कक्षा तक) है.

BSEB Super 50 Free Coaching 2026

अगर आप BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस आर्टिकल में निचे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया आदि शेयर किया गया है…

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 की प्रमुख विशेषताएं 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा शुरू BSEB Super 50 Free Coaching 2026 की कुछ प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित है. –

  • देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा जी एवं नीत का विशेष शिक्षण (Specialized Teaching) की सुविधा.
  • प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति माह 1,000/- रूपये (एक हजार रूपये) की छात्रवृत्ति पूरी पाठ्यक्रम अवधि (दो वर्षों) के लिए दी जायेगी.
  • IIT JEE/NEET के लिए उच्च गुणवत्ता वाली विशेष शिक्षण सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाएगी.
  • सभी क्लासरूम एसी एवं डिजिटल बोर्ड इत्यादि सुविधा से युक्त होगा.
  • अपने घर के पास रहते हुए तालिका-1 (Table-I) में अंकित जिले के शिक्षण संस्थान में स्थित समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में JEE/ NEET का निःशुल्क शिक्षण (Teaching) दिया जायेगा.
  • तालिका-1 (Table-I) में अंकित अपने चॉइस के जिले के सरकारी +2 विद्यालय में निःशुल्क नामांकन मिलेगी.
  • प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा डाउट क्लियरिंग हेतु क्लासेज की अलग से व्यवस्था होगी.
  • JEE/ NEET की तैयारी के लिए लगभग 50 छात्रों एवं 50 छात्राओं का सेपरेट बैच होगा.
  • और इस योजना के तहत कुल 100 छात्रों (50 लड़के और 50 लड़कियां) का चयन किया जाएगा, जो बिहार के सरकारी +2 स्कूलों में कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग प्राप्त करेंगे.

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Eligibility

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के BSEB Super 50 Free Coaching Scheme 2026 में भाग लेने बाले विद्यार्थियों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. –

  • BSEB/CBSE/ICSE या अन्य बोर्ड के 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध +2 विद्यालयों (+2 Schools) में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं.

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Important Date

EventsDates
Official Notification Release Date19th November 2025
Online Application Start Date20th November 2025
Last Date to Apply Online30th November 2025

Benefits of BSEB Super 50 Free Coaching 2026

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के BSEB Super 50 के अंतर्गत मिलने बाले लाभ निम्न प्रकार है. –

  • JEE और NEET की तैयारी के लिए पूरी तरह मुफ्त कोचिंग की सुविधा.
  • पटना में उच्च गुणवत्ता वाली आवासीय शिक्षा, जिसमें एसी कक्षाएं और डिजिटल बोर्ड शामिल.
  • यह दो वर्षीय कोर्स छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा और सुविधाओं के साथ तैयार करेगा, जहां आवास, भोजन और पढ़ाई सामग्री सब कुछ मुफ्त मिलेगा.
  • IIT JEE/ NEET के लिए उच्च गुणवत्ता वाली विशेष शिक्षण सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाएगी.
  • प्रति माह दो बार OMR टेस्ट या CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) होगी.
  • पटना के सरकारी +2 स्कूलों में मुफ्त नामांकन.
  • और पर्त्येक दिन पढ़ाई के अतिरिक्त Doubt Clearing Sessions की व्यवस्था की जाएगी.
  • ये सुविधाएं छात्रों को बिना किसी आर्थिक बोझ के टॉप रैंक हासिल करने में मदद करेंगी.
  • छात्रावास में छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य की नियमित जाँच हेतु पुरूष एवं महिला डॉक्टर तथा पूर्णकालिक पुरूष एवं महिला नर्स की निःशुल्क व्यवस्था होगी.

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Application Fees

वैसे सभी विद्यार्थी जो BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में ₹100/- रूपए जमा करना होगा. –

CategoryApplication Fees
For All Students₹100/-

BSEB Super 50 Selection Process

  • सभी इच्छुक विद्यार्थियों को इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा.
  • इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 30.11.2025 तक आवेदन करेंगे , जिसके लिए सौ रूपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क देय होगा.
  • निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियो का चयन लिखित परीक्षा एवं सक्ष साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.

How to Apply Online for BSEB Super 50 Free Coaching 2026?

यदि आप BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन/ एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. –

  • BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Online Apply करने हेतु सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “BSEB Super 50 Free Coaching 2026 (आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करें)” लिंक पर क्लिक करना होगा. (लिंक 20 नवंबर 2025 को सक्रिय होगा).
  • अगले पेज पर आपको आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण दिशा – निर्देश मिलेगें जिन्हे आपको ध्यान से पढ़ना है.
  • इसके बाद आपको अपनी स्वीकृति देकर Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है, और मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • और निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • अंत में, एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online BSEB Super 50 Free Coaching 2026Apply Now
BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Official NotificationNotice-1 || Notice-2
Official WebsiteVisit Now
More Sarkari YojanaClick Here

Conclusion

बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग 2026 बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छात्रों के लिए एक समान अवसर प्रदान करती है, जो उनके इंजीनियरिंग और मेडिकल करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है. यदि आप डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं, तो यह अवसर आपके लिए हीं है. 20 नवंबर 2025 से हीं वेबसाइट पर विजिट करें और BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.

FAQ’s – BSEB Super 50 Free Coaching 2026

बीएसईबी सुपर 50 कोचिंग कार्यक्रम क्या है?

यह बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा संचालित एक मुफ्त कोचिंग योजना है, जो JEE और NEET की तैयारी के लिए छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करती है.

यह कार्यक्रम किन परीक्षाओं की तैयारी कराता है?

IIT JEE (Engineering) और NEET (Medical) परीक्षाओं की तैयारी के लिए है.

किन जिलों में यह कोचिंग उपलब्ध है?

BSEB Super 50 के तहत Free JEE/ NEET Non-Residential Coaching मुजफ्फरपुर, पटना, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर ये नौ जिले में उपलब्ध है.

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Last Date क्या है?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 से लेकर 30 नवंबर 2025 तक है.

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

आप सभी विद्यार्थी इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment