BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 (Out): Download Now Sakshamta Pariksha Admit Card, Check Exam Date @secondary.biharboardonline.com

BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025:- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा (Competency Test for Local Bodies Teachers – (CTT) के चौथे चरण का एडमिट कार्ड 21 सितंबर 2025 को जारी होने वाला है. यह परीक्षा कक्षा 1 से 12 तक के विभिन्न विषयों के नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रही है. यदि आप भी इस परीक्षा में बैठने बाले हैं तो अपना BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 अब डाउनलोड कर सकते हैं. और परीक्षा 24 सितंबर 2025 को आयोजित किया जायेगा. ऑनलाइन BSEB Sakshamta Pariksha Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करना है, इसकी पूरी विस्तृत जानकारी इस लेख में दिया गया है.

बीएसईबी द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा (कॉम्पिटेंसी टेस्ट फॉर लोकल बॉडीज टीचर – सीटीटी) के चौथे (4th) चरण में शामिल होने बाले सभी अभ्यर्थियों को अपना-अपना BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 download करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा.

इस आर्टिकल के अंतिम चरण में, डायरेक्ट लिंक्स प्रदान कराया गया है जिस पर क्लिक करके आप सभी उम्मीदवार Bihar Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं…

BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 – Overviews

Name of the ArticleBSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025
Board NameBihar School Examination Board (BSEB)
Test NameCompetency Test for Local Bodies Teachers – (CTT) 2025 4th
BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card Date21 September 2025
BSEB Sakshamta Pariksha CTT Fourth Phase Exam Date24 September 2025
Download Admit CardOnline
BSEB Sakshamta Pariksha Admit Card Download LinkGiven Below
Admit Card StatusTo be release soon…
CategoryAdmit Card
Official Websitesecondary.biharboardonline.com

बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2025 चौथे चरण के लिए एडमिट कार्ड 21 को होगा जारी, 24 सितंबर को होगी परीक्षा – BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 Download

बीएसईबी सक्षमता परीक्षा बिहार के स्थानीय निकायों द्वारा नियुक्त शिक्षकों की योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है. चौथा चरण (CTT 2025 4th) पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगा. परीक्षा विभिन्न जिलों में अधिसूचित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. तो ऐसे सभी उम्मीदवार जो स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (CTT), 2025 की चौथे चरण में शामिल होने बाले हैं, वह अपना BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 आधिकारिक वेबसाइट से आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके 21 सितंबर 2025 से डाउनलोड कर सकेंगे.

परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी कैंडिडेट्स को BSEB Sakshmta 4 Admit Card डाउनलोड करना होगा. आप किस तरह से ऑनलाइन बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2025 चौथे चरण का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे, इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस लेख में बताया गया है.

इसके आलावा, आपकी सुविधा के लिए BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 download link भी शेयर किया है, जिस पर क्लिक करके ऑनलाइन एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Exam Date 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (CTT), 2025 (चतुर्थ) के लिए आधिकारिक तौर पर परीक्षा तिथि घोषित कर दिया गया है. यह परीक्षा CBT के माध्यम से 24 सितंबर 2025 को बापू परीक्षा परिसर (Block-C), कुम्हरार, पटना में आयोजित की जाएगी.

Examination NameDate
BSEB Local Body Teachers’ Competency Test (CTT), 2025 (4th) Exam Date24.09.2025
Admit Card Release Date21.09.2025

BSEB Sakshmta Pariksha 4 Admit Card 2025 Notice

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (CTT) 2025 (4th) एडमिट कार्ड जारी करने की आधिकारिक तिथि घोषित कर दिया है. 21 सितंबर 2025 को समिति के वेबसाइट secondary.biharboardonline.com एवं biharboardonline.com पर जारी कर दिया जायेगा. और आप सभी उम्मीदवार लॉगिन आईडी, पासवर्ड के जरिये लॉगिन करके एडमिट कार्ड प्रिंट कर सकते हैं.

BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025

Details Mentioned in Bihar Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025

समिति के आधिकारिक पोर्टल से BSEB Sakshamta Pariksha 4th Admit Card 2025 डाउनलोड करके निम्नलिखित बिवरण की जाँच जरुर करें. –

  • Candidate’s Name
  • Registration Number
  • Roll Number
  • Parent’s Name
  • Exam Date & Timings
  • Centre Name & Address
  • Category
  • Gender (Male/ Female)
  • Candidate’s Photograph
  • Candidate’s Signature
  • And Other Details etc.

How to Check & Download BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025?

यदि आप अपना BSEB Sakshamta Pariksha Admit Card 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहाँ पर बताए गेट स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • होम पेज पर जाकर “Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 Link” पर क्लिक करना है, (लिंक 21.09.2025) को सक्रिय होगा.
  • क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जायेगा, इस तरह से. –

BSEB Sakshamta Pariksha Admit Card 2025

  • अब आपको अपना User ID & Password डालकर लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लेना है.
  • आवेदक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के उपरांत उसे अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से प्रतिहस्ताक्षरित करायेंगे. बिना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के प्रतिहस्ताक्षर के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा तथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Important Links

Download BSEB Sakshamta Pariksha Admit CardDownload Now
Admit Card NoticeDownload
Official NoticeDownload
Official WebsiteVisit Now
Our Home PageVisit Here

निष्कर्ष

बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2025 बिहार के शिक्षकों के लिए अपनी क्षमता सिद्ध करने का एक सुनहरा अवसर है. 21 सितंबर से एडमिट कार्ड उपलब्ध होने पर तुरंत डाउनलोड करें और सभी औपचारिकताएं पूरी करें. ऑनलाइन BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 डाउनलोड एवं परीक्षा तिथि से संबंधित नवीनतम जानकारी इस लेखे में साझा किया गया है, ताकि परीक्षा सही समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा में शामिल हो सकें. सफलता के लिए शुभकामनाएं!

FAQ’s BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025
Q. BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card 2025 कब जारी होगा?

उत्तर:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार इसका एडमिट कार्ड 21 सितंबर 2025 से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जायेगा.

Q. BSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Exam Date 2025 क्या है?

उत्तर:- शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा CBT के माध्यम से 24 सितंबर 2025 को बापू परीक्षा परिसर (Block-C), कुम्हरार, पटना में आयोजित की जाएगी

Q. BSEB Sakshmta Pariksha 4 Admit Card 2025 कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

उत्तर:- आप सभी उम्मीदवार स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (CTT) 2025 (4th) एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट secondary.biharboardonline.com एवं biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment