BRABU PG Admission 2025-27 (Start): Apply Online BRABU PG (MA/ M.Sc/ M.Com) Admission Session 2025-27, Check Eligibility, Fee & Last Date

BRABU PG Admission 2025-27:- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU), मुजफ्फरपुर ने सत्र 2025-27 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार BRABU PG Admission 2025-27 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है, जो 10 जनवरी 2026 तक चलेगी. यदि आप स्नातक पूरा कर चुके हैं, और BRABU PG (MA/ M.Sc/ M.Com) Session 2025-27 में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के भीतर UMIS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

वैसे सभी छात्र-छात्रा जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) से संबंद्ध कॉलेजों में सत्र 2025-27 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन सभी के लिए गुड न्यूज़ है. आप सभी विद्यार्थी 22 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक आधिकारिक पोर्टल पर BARBU PG Admission Session 2025-27 Online Form सबमिट कर सकते हैं. आवेदन पूरा होने के बाद मेरिट के आधार पर विभाग और कॉलेज आवंटित किए जाएंगे. संबंधित विस्तृत जानकारी इस लेख में साझा किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जहाँ से आप सभी विद्यार्थी BARBU PG Admission Session 2025-27 Online Apply कर सकते हैं…

BRABU PG Admission 2025-27 – Overviews

Name of the ArticleBRABU PG Admission 2025
University NameBabasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
For CoursesMA/ M.Sc/ M.Com/ MCA & Other More Courses
Academic Session2025-27
Total SeatsOver All 11,000
Mode of ApplicationOnline
Online Application Start Date22nd December 2025
Last Date to Apply Online10th January 2026
Application FeesRs. 300/-
Selection ProcessMerit-based on choices
CategoryAdmission
Apply LinkGiven Below
Official Websitewww.brabu.net

BRABU PG Admission 2025: MA/ M.Sc/ M.Com (PG) कोर्सेज में नामांकन की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू, लास्ट डेट 10 जनवरी 2026 – जाने पूरी जानकारी यहाँ – BARBU PG Admission Session 2025-27 Online Form

BRABU में पीजी सत्र 25-27 के नामांकन की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन के लिए 22 दिसंबर से 10 जनवरी तक यूएमआइएस पोर्टल खुला रहेगा. विवि पीजी विभाग व कॉलेजों में 11 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय की अनुमति मिलने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी. विवि में दो वर्षीय पीजी कोर्स का एक अंतिम बैच होगा. स्नातक सत्र 22-25 का रिजल्ट पिछले महीने जारी हुआ था. इसके बाद से ही पीजी में नामांकन को लेकर तैयारी चल रही है.

कुलपति से पोर्टल खोलने की अनुमति मिल गयी है. 22 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया गया है. विवि की ओर से जनवरीमें नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्णय लिया गया है, ताकि फरवरी में नये सत्र की क्लास शुरू हो जाये.

BRABU PG Admission 2025-27

अगर आप BRABU PG Admission 2025-27 शुरू होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो 22 दिसंबर से UMIS पोर्टल पर MA/ M.Sc/ M.Com Admission Session 2025-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BRABU PG Admission 2025-27 Important Date

EventsDates
Official Notification Release Date21st December 2025
Online Application Start Date22nd December 2025
Last Date to Apply Online10th January 2026
Application Fee Submission Last Date10th January 2026

BRABU PG Admission 2025-27 Eligibility Criteria

BRABU PG एडमिशन 2025-27 के लिए सामान्य पात्रता यह है कि आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री पूरी करनी होगी; सामान्य वर्ग के छात्रों को स्नातक में 50% अंक और अन्य आरक्षित वर्गों (OBC, SC, ST) के छात्रों को 45% अंक चाहिए, हालांकि यह % अंक और प्रवेश मेरिट (Merit) पर आधारित होगा, और कुछ कोर्स (जैसे MCA) के लिए गणित की शर्त भी है, जो निम्नलिखित है. –

मुख्य पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria):- 

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduation) पास होना ज़रूरी है.

न्यूनतम अंक:- 

  • सामान्य (General) वर्ग: स्नातक में कम से कम 50% अंक
  • अन्य वर्ग (OBC, SC, ST): स्नातक में कम से कम 45% अंक

विशेष कोर्स (MCA के लिए):- यदि आप MCA (मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) करना चाहते हैं, तो आपको 12वीं या ग्रेजुएशन में गणित (Mathematics) पढ़ी होनी चाहिए, वरना आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

Basis of Admission:- प्रवेश मुख्य रूप से मेरिट (आपके ग्रेजुएशन के अंकों) के आधार पर होगा.

BRABU PG Admission 2025-27 Application Fees

CategoryApplication Fees
BRABU PG Admission Application FeesRs. 300/-
Mode of PaymentDebit Card/ Credit Card/ Interbanking/ UPI/ Wallet etc.

Required Document for BRABU PG Admission 2025-27

आप सभी को BRABU PG Admission 2025-27 Online Form सबमिट करने के समय कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना होगा, जो निम्नलिखित है. –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • स्नातक का प्रवेश पत्र
  • स्नातक का अंक प्रमाण पत्र
  • महाविद्यालय का परित्याग प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

How to Apply Online for BRABU PG Admission 2025-27?

यदि आप BRABU PG (MA/ M.Sc/ M.Com) Admission Session 2025-27 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • BRABU PG Admission 2025-27 Online Apply करने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय के UMIS पोर्टल पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट कुछ इस प्रकार से ओपन हो जायेगा. –

BRABU PG Admission 2025-27

  • यहाँ पर आपको अपना Application No. & Password डालकर पोर्टल में लॉगिन करना होगा.
  • यदि आपके पास पहले से एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड नहीं है, तो Don’t have account? Create Account पर क्लिक करना है.
  • जैसे हीं क्लिक करेंगे इस तरह से न्यू विंडो ओपन हो जायेगा. –

BRABU PG Admission 2025-27 Online Apply

  • इस पेज पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना है.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करना है और Verify Otp and Create Account पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं आपको Registration ID & Password मिल जायेगा, जिसे लिख लेना है.
  • इसके बाद Sign In के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने पर लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, इस तरह से. –

BRABU PG Admission 2025

  • आपको अपना Registration ID & Password डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा, इस तरह से. –

BRABU PG Admission 2025

  • अब आपको Application Form के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं इस तरह से विंडो ओपन हो जायेगा. –

BRABU PG Admission 2025-27 Online

  • अब आपको अपना Personal Details, Qualification Details, College Selection, Upload Aadhar, Photo & Signature आदि अपलोड करना है.
  • इसके बाद Final Confirmation करना है, और निर्धारित Application Fees का भुगतान करना है.
  • लास्ट में एप्लीकेशन फीस पेमेंट करके एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online BRABU PG Admission 2025-27Apply Now
Download BRABU PG Admission 2025-27 (Paper Notice)Download PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में BRABU PG Admission 2025-27 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है. आप सभी छात्र-छात्रा जो स्नान्तक उत्तीर्ण कर चुके हैं, और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU), मुजफ्फरपुर से PG करना चाहते हैं, विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेजों में MA/ M.Sc/ M.Com कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आप सभी उम्मीदवार UMIS Portal पर जाकर BRABU PG के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस लेख में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

FAQ’s – BRABU PG Admission 2025-27

BRABU PG एडमिशन 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर 2025 से शुरू कर दिया गया है.

BRABU PG Admission 2025-27 Last Date कब है?

आप सभी 10 जनवरी 2026 तक BRABU PG Admission सत्र 2025-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BRABU PG एडमिशन के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) पूरा करना अनिवार्य है.

BRABU PG एडमिशन में कितनी सीटें उपलब्ध हैं?

कुल 11,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं, जो नई अनुमति से और बढ़ सकती हैं.

BRABU PG एडमिशन का चयन कैसे होता है?

चयन मेरिट के आधार पर होता है, जिसमें चुने गए कॉलेज और विषय के विकल्पों के अनुसार सीट आवंटित की जाती है.

BRABU PG Admission 2025-27 के लिए आवेदन कैसे करें?

आप सभी उम्मीदवार विश्वविद्यालय के UMIS पोर्टल https://umis.brabu.ac.in/ पर जाकर PG Admission Session 2025-27 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment