BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Apply Online – Bihar Teacher Recruitment 27,910 Posts, Notification, Eligibility, Exam Date, Syllabus

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: Bihar Public Service Commission (BPSC) ने School Teacher Recruitment Exam- TRE 4.0 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना सितंबर 2025 में जारी कर दी जाएगी। इस भर्ती के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक तथा विशेष विद्यालयों के शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। आपको बता दे की कुल 27,910-1,10,000 (अनुमानित) पदों पर यह भर्ती आयोजित की जा रही है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर 2025 से 13 सितंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को BPSC Teacher Vacancy 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस भर्ती के पात्रत, आयु सीमा, जरूरी दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी डिटेल्स जानना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: Overview

OrganizationBihar Public Service Commission (BPSC)
Exam NameBPSC Teacher Recruitment Exam (TRE) 4.0, 2025
Post NameSchool Teacher (Class 1 to 12) & Special School Teacher
DepartmentsEducation Dept. & SC/ST Welfare Dept., Govt. of Bihar
Total Vacancies27,910-1,10,000 (अनुमानित)
Application ModeOnline
Online Application StartSeptember 2025 (जल्द घोषित होंगी)
Last Date to ApplySeptember 2025 (जल्द घोषित होंगी)
Exam Date16 – 19 December 2025
Result Declaration20 – 24 January 2026
Application Fee₹100/- (All Candidates)
Age Limit (as on 01.08.2025)18–37 Years (Age Relaxation Available as per Rule)
QualificationD.El.Ed / B.Ed / PG + B.Ed with CTET/STET as per class level
Selection ProcessWritten Exam + Document Verification
Official Websitebpsc.bihar.gov.in

Bihar BPSC Teacher Vacancy 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो इस बिहार शिक्षक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में Bihar BPSC Teacher Vacancy 2025 के बारे में बताने वाले है। जिससे आप सभी इस भर्ती के लिए अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Read Also…

आप यदि BPSC TRE 4.0 Application Form 2025 भरना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य ही पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम बिहार टीचर भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को पूरे विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

BPSC TRE 4.0 Notification 2025

बीपीएससी TRE 4.0 वैकेंसी 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत कुल 27,910 शिक्षक पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, विशेष और उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा तथा पात्रता परीक्षा (CTET/BTET/STET) की शर्तें पूरी करनी होंगी। इस भर्ती के सभी जरूरी जानकारी को हम नीचे में बताए हुए है।

BPSC TRE 4.0 Notification 2025

BPSC Teacher Vacancy 2025 Important Dates

EventDate
Official Notification ReleaseSeptember 2025
Online Application Start DateSeptember 2025 (जल्द घोषित होंगी)
Last Date to Apply Online & Fee PaymentSeptember 2025 (जल्द घोषित होंगी)
Last Date for Final Form SubmissionSeptember 2025 (जल्द घोषित होंगी)
Admit Card Release DateDecember 2025
BPSC TRE 4.0 Exam Date16 – 19 December 2025
Result Declaration20 – 24 January 2026
BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Apply Online

BPSC TRE 4.0 Application Fee

बीपीएससी TRE 4.0 भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सभी अभ्यर्थियों के लिए ₹100 निर्धारित किया गया है। सभी उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते है।

CategoryApplication Fee
All Candidates₹100/-
Payment ModeOnline (Credit Card / Debit Card / Net Banking)

BPSC TRE 4.0 Vacancy Details 2025

BPSC TRE 4.0 Recruitment 2025 के अंतर्गत कुल 27,910 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5), मध्य विद्यालय शिक्षक (कक्षा 6 से 8), माध्यमिक शिक्षक (TGT- कक्षा 9 से 10), विशेष शिक्षक (कक्षा 9 से 10) तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक (PGT- कक्षा 11 से 12) शामिल हैं। विस्तृत विषयवार और श्रेणीवार भर्ती की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में जारी की जाएगी।

Post NameClass LevelDepartmentTotal Vacancies
Primary TeacherClass 1 to 5Education Dept. & SC/ST Welfare Dept.To be notified
Middle School TeacherClass 6 to 8Education Dept.To be notified
Secondary School Teacher (TGT)Class 9 to 10Education Dept.To be notified
Secondary School Teacher (Special – TGT)Class 9 to 10Education Dept.To be notified
Senior Secondary School Teacher (PGT)Class 11 to 12Education Dept. & SC/ST Welfare Dept.To be notified
School Teacher (SC/ST Welfare Dept.)Class 1 to 12SC/ST Welfare Dept.To be notified
Total27,910

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria 2025

BPSC Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता, पात्रता परीक्षा (CTET/BTET/STET) और आयु सीमा की शर्तों को संबंधित कक्षा स्तर के अनुसार पूरा करना अनिवार्य है। नीचे हम इस भर्ती के लिए जारी किए गये सभी पात्रता के बारे में पूरा विवरण बताए हुए है।

BPSC TRE 4.0 Educational Qualification by Post

BPSC TRE 4.0 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। इसमें प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET/BTET/STET) शामिल हैं। बिहार शिक्षक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की सम्पूर्ण जानकारी निम्न है:

PostEligibility
Primary Teacher (Class 1 to 5)
  • 12th with 50% marks + 2-yr D.El.Ed
  • 12th with 45% marks (2002 norms) + 2-yr D.El.Ed
  • 12th with 50% marks + 4-yr B.El.Ed
  • Graduation with 50% marks + B.Ed
  • Master’s with 55% marks + 3-yr B.Ed-M.Ed
  • Must have passed CTET/BTET Paper I
Middle School Teacher (Class 6 to 8)
  • Graduation + 2-yr D.El.Ed
  • Graduation/Post Graduation with 50% marks + B.Ed
  • Graduation with 45% marks (2002 norms) + B.Ed
  • 4-yr B.A.Ed/B.Sc.Ed
  • Post Graduation with 55% marks + 3-yr B.Ed-M.Ed
  • Must have passed CTET/BTET Paper II
Secondary Teacher (TGT, Class 9 to 10)
  • Graduation/Post Graduation in relevant subject with 50% marks + B.Ed
  • Graduation/PG with 45% marks (2002 norms) + B.Ed
  • 4-yr B.A.Ed/B.Sc.Ed
  • Must have passed Bihar STET Paper I (subject-wise)
Special School Teacher (TGT, Class 9 to 10)
  • Same as Secondary Teacher (TGT)
  • Must have passed Bihar STET Paper I (subject-wise)
Senior Secondary Teacher (PGT, Class 11 to 12)
  • Post Graduation in relevant subject with 50% marks + B.Ed
  • Post Graduation with 45% marks (2002 norms) + B.Ed
  • 4-yr B.A.Ed/B.Sc.Ed
  • Master’s with 55% marks + 3-yr B.Ed-M.Ed
  • Must have passed Bihar STET Paper II

BPSC Teacher Recruitment 2025 Age Limit

बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम आयु प्राथमिक और मध्य विद्यालय (कक्षा 1 से 8) के लिए 18 वर्ष तथा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक (कक्षा 9 से 12) के लिए 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा सामान्य पुरुष के लिए 37 वर्ष, सामान्य महिला एवं बीसी/ईबीसी उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष तथा एससी/एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष रखी गई है।

Post CategoryMinimum AgeMaximum Age
Primary & Middle School Teacher (Class 1 to 8)18 Years 
Secondary & Senior Secondary Teacher (Class 9 to 12)21 Years 
UR (Male)37 Years
UR (Female)40 Years
BC / EBC (Male & Female)40 Years
SC / ST (Male & Female)42 Years

OBC: 3 साल, SC/ST: 5 साल।

BPSC Teacher Bharti 2025 Pay Scale

बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को कक्षा स्तर के अनुसार अलग-अलग वेतनमान प्रदान किया जाएगा, जो प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए निर्धारित है। नीचे BPSC Teacher को जॉब लगने के बाद शुरुआत में हाथ में मिलने वाले वेतन का स्ट्रक्चर है:

  • Primary Teacher (Class 1 to 5): ₹25,000/- per month
  • Middle School Teacher (Class 6 to 8): ₹28,000/- per month
  • Secondary Teacher – TGT (Class 9 to 10): ₹31,000/- per month
  • Senior Secondary Teacher – PGT (Class 11 to 12): ₹32,000/- per month

BPSC TRE 4.0 Selection Process 2025

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 का चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगी। उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और उसके बाद सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी। इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • अंतिम मेरिट सूची के आधार पर नियुक्ति

Documents Required for Bihar Teacher Vacancy 2025 Apply Online

बिहार शिक्षक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना अनिवार्य है। इस भर्ती में आवेदन करते समय लगने वाले सभी दस्तावेजों की सूची निम्न है:

  • Recent Passport Size Photograph
  • Signature
  • Educational Qualification Certificates (10th, 12th, Graduation, Post-Graduation as per post)
  • Professional Qualification Certificates (D.El.Ed, B.Ed, M.Ed, etc.)
  • CTET/BTET/STET Certificate (as applicable)
  • Caste Certificate (for reserved category candidates)
  • Domicile Certificate of Bihar (if required)
  • Valid ID Proof (Aadhar Card / Voter ID / PAN Card / Driving License)
  • Experience Certificate (if applicable)
  • Mobile Number & Email Id, etc.

BPSC TRE 4.0 Exam Date & Schedule 2025

BPSC TRE 4.0 Exam 2025 का आयोजन 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा की विस्तृत समय-सारणी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यार्थी समय-समय पर आधिकारिक नोटिफिकेशन और वेबसाइट की जांच करते रहें, ताकि परीक्षा तिथि, शिफ्ट और एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।

BPSC TRE 4.0 Exam Pattern & Syllabus 2025

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें तीन पेपर भाषा, सामान्य अध्ययन और विषय-विशेष होंगे। भाषा पेपर में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के रूप में होगी और प्रत्येक पेपर की समय सीमा 2.5 घंटे होगी।

  • Paper 1 (Language): हिंदी/अंग्रेजी (न्यूनतम 30% अंक आवश्यक)
  • Paper 2 (General Studies): गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, भारत का स्वतंत्रता संग्राम आदि
  • Paper 3 (Subject-specific): संबंधित विषय पर आधारित
  • Each Paper: 150अंक
  • Exam Duration: 2.5 घंटे प्रति पेपर

How to Apply Online for BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025

अगर आप BPSC TRE 4.0 Bharti 2025 के तहत शिक्षक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर और फॉलो करके इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

New Registration (One Time Registration)

  • BPSC TRE 4.0 Online Apply करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
How to Apply Online for BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025

  • वेबसाइट के “Online Application” सेक्शन में जाकर BPSC TRE 4.0 Online Form 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमें New Registration (One Time Registration) के ऑप्शन पर क्लिक कर लेंगे।
Bihar BPSC Teacher Vacancy 2025

  • फिर एक नया Registration पेज आएगा, जिसमें आप अब अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर नया रजिस्ट्रेशन करें।

Login and Fill Application Form

  • रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद मिले हुए यूज़र आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करें।
BPSC TRE 4.0 Online Apply

  • लॉगिन करने के बाद विस्तृत Application Form खुलेगा। अब आप इसमें Personal Details, Educational Qualification, Post Preference सावधानी से भरें।
  • मांगे गये सभी जानकारी को भरने के बाद आप अपना पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षिक प्रमाण-पत्र को अपलोड करें।
  • फिर उसके बाद आप आवेदन शुल्क ₹100/- का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन करें और सुनिश्चित करें कि दर्ज की गई सभी जानकारियां सही हैं।
  • सभी जानकारी सही पाएं जाने पर आप आवेदन पत्र को अंतिम रूप से सबमिट कर दें।
  • फिर अंत में प्राप्त हुए आवेदन पत्र और भुगतान रसीद का प्रिंटआउट भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।

BPSC TRE 4.0 Result Date 2026

BPSC TRE 4.0 Recruitment Exam 2025 का परिणाम जनवरी 2026 में जारी किया जाएगा। आयोग द्वारा परिणाम 20 जनवरी से 24 जनवरी 2026 के बीच घोषित किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख में BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तार से आप सभी के साथ में साझा किए है। यह भर्ती 27,910 पदों के साथ बिहार के अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर है। योग्य उम्मीदवारों इस भर्ती के लिए समय पर आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। आप सभी के लिए यह भर्ती न केवल रोजगार का अवसर है, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में एक मजबूत कैरियर बनाने का भी मौका है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप BPSC के आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में अवश्य ही शेयर करें। ताकि वह भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएं। इस लेख से जुड़ी अन्य कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Apply Online LinkLink Active Soon
View Short NoticeClick Here to View
Official NotificationTo be Release Soon
Official WebsiteVisit Website
Telegram ChannelJoin Channel
HomepageVisit Homepage
Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment