BPSC ASO Admit Card 2025 (Out): Download Now at bpsc.bihar.gov.in, Check Exam Date

BPSC ASO Admit Card 2025:- क्या आपने बीपीएससी असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) भर्ती 2025 के लिए अप्लाई किया है और, अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो बिलकुल सही जगह पर हैं. क्यूंकि बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर 04 सितंबर को BPSC ASO Admit Card 2025 जारी कर दिया गया है. आप इस आर्टिकल की मदद से ऑनलाइन अपना एडमिट कार्ड अभी-अभी डाउनलोड कर सकते हैं, और 10 सितंबर 2025 को आयोजित असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

इस लेख में, हम आपको बीपीएससी एएसओ एडमिट कार्ड 2025 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया, परीक्षा की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे. साथ हीं महत्वपूर्ण लिंक्स भी शेयर किया है, जिस पर क्लिक करके ऑनलाइन BPSC ASO Admit Card 2025 Download कर सकते हैं.

BPSC ASO Admit Card 2025

 

आर्टिकल के अंतिम चरण में उपलब्ध क्विक लिंक्स पर क्लिक करके आप User ID & Password के जरिये लॉगिन करके बीपीएससी ASO एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे…

BPSC ASO Admit Card 2025 – Overviews

Recruitment AuthorityBihar Public Service Commission (BPSC)
Post NameAssistant Section Officer (ASO)
Total Vacancies41 Post
Advertisement Number37/2025
Type of ArticleBPSC ASO Admit Card 2025
BPSC ASO Admit Card 2025 Release Date04.09.2025
BPSC Assistant Section Officer (ASO) Exam Date 202510.09.2025
Download Admit CardOnline
CategoryAdmit Card
Status of Admit CardReleased Now
Official Websitebpsc.bihar.gov.in

BPSC ASO प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहाँ से कर सकेंगे डाउनलोड – BPSC ASO Admit Card 2025

बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 37/2025 के तहत सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) के कुल 41 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी. यह भर्ती प्रक्रिया बिहार सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों को भरने के लिए शुरू की गई है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2025 से शुरू हुई थी और 23 जून 2025 को समाप्त हुई थी. अब 04 सितंबर 2025 को आयोग ने एडमिट कार्ड BPSC ASO Admit Card 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

आप सभी अभ्यर्थी अपना BPSC ASO Prelims Exam Admit Card 2025 आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट और इस लेख के महत्वपूर्ण लिंक्स सेक्शन में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक की मदद से ऑनलाइन बीपीएससी एएसओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC ASO Prelims Admit Card 2025 Important Dates

EventsDates
Application Start Date29.05.2025
Application Last Date23.06.2025
Admit Card Release Date04.09.2025
Written Exam Date10.09.2025

BPSC ASO Exam Date 2025

बीपीएससी ने सहायक अनुभाग अधिकारी की BPSC Assistant Section Officer (ASO) Exam Date की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 10 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.परीक्षा एक ही पाली में होगी, जो दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक चलेगी. यह परीक्षा बिहार के 11 जिलों में 195 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

BPSC ASO Exam Date

 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा तिथि से पहले अपना BPSC ASO Admit Card 2025 डाउनलोड कर लें, और एडमिट कार्ड में उल्लेखित सभी बिवरण की जाँच कर लें.

Details Mentioned in BPSC ASO Admit Card 2025

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के आधिकारिक पोर्टल से बीपीएससी एएसओ प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के बाद निम्नलिखित बिवरण की जाँच कर लें. –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • रोल नंबर
  • माता/ पिता का नाम
  • परीक्षा की तारीख
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • उम्मीदवार का फोटोग्राफ और सिग्नेचर
  • और अन्य बिवरण आदि.

How to Download BPSC ASO Admit Card 2025?

यदि आप अपना “BPSC ASO Admit Card 2025” डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार से है. –

  • BPSC ASO Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, (एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक निचे उपलब्ध है).
  • जैसे हीं आप डायरेक्ट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार का पेज खुल जायेगा. –
How to download bpsc aso admit card 2025

 

  • आपको लॉगिन सेक्शन में जाकर यूजर आईडी & पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद डिजिटल स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जायेगा.
  • अब Download Admit Card पर क्लिक करना है.
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जायेगा, जिसे डाउनलोड कर लेना है और परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने के लिए एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लेना है.

Important Links

Download BPSC ASO Admit Card 2025Click to Download
BPSC ASO Exam Date NoticeDownload PDF
BPSC ASO Admit Card NoticeDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
Our Home PageVisit

BPSC ASO Recruitment 2025 Selection Process

बिहार लोक सेवा आयोग की विज्ञापन संख्या 37/2025 के तहत सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) के कुल 41 पदों के लिए भर्ती में चयन प्रक्रिया में तिन चरण शामिल है.

  • Preliminary Exam
  • Main Exam
  • Document Verification

निष्कर्ष

बीपीएससी ASO प्रारंभिक परीक्षा 2025 बिहार में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने बाले उम्मीदवारों को अपना जल्द से जल्द डाउनलोड करना चाहिए और सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए. BPSC ASO Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी एग्जाम डेट के साथ इस आर्टिकल में साझा किया है. ताकि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकें.

vikash

Leave a Comment