BPSC AEDO Syllabus 2025: Download PDF in Hindi BPSC AEDO Syllabus & Exam Pattern

BPSC AEDO Syllabus 2025:- यदि आपने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा विज्ञापन संख्या – 87/2025 के अंतर्गत Assistant Education Development Officer (AEDO) के पद पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन किया है. और परीक्षा की तैयारी के लिए BPSC AEDO Syllabus & Exam Pattern 2025 चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट की मदद से आधिकारिक रूप से जारी की गई सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) भर्ती लिखित परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं.

 

इस लेख में हम BPSC AEDO Syllabus 2025, परीक्षा पैटर्न, विषय-वार महत्वपूर्ण टॉपिक्स, और पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे.

BPSC AEDO Syllabus 2025 – Overviews

Name of the Article BPSC AEDO Syllabus & Exam Pattern 2025
Exam Conducting Body Bihar Public Service Commission (BPSC)
Post Name Assistant Education Development Officer (AEDO)
Total Vacancy 935
Advertisement No. 87/2025
BPSC AEDO Syllabus 2025 Released
Subjects
  • General Language
  • General Studies
  • General Aptitude
Exam Pattern Objective Type Paper
Marks Per Paper 100
Total Marks 300
Time Duration Per Paper 2 Hours
Selection Process Written Exam & Document Verification
Category Syllabus
Official Website bpsc.bihar.gov.in

BPSC AEDO Vacancy 2025

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 22 अगस्त को सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के 935 रिक्त पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो बिहार के शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है और 26 सितंबर, 2025 तक चलेगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

और आपकी जानकारी के लिए बता दें इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. BPSC की इस भर्ती में लिखित परीक्षा में तीन पेपर शामिल होंगे (सामान्य भाषा, सामान्य अध्ययन, और सामान्य योग्यता).

BPSC AEDO Exam Pattern 2025

जैसा हमने बताया की बीपीएससी एईडीओ भर्ती परीक्षा 2025 में तिन पेपर होंगे, यहपरीक्षा पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार की होगी और इसमें निम्नलिखित तीन पेपर शामिल होंगे. –

Subjects Exam Type No. of Questions Total Marks
General Language Objective 100
  • General English – 30 Marks
  • General Hindi – 70 Marks
  • Qualifying (Minimum 30% Marks in both language)
General Studies Objective 100 100
General Aptitude Objective 100 100

Paper 1: General Language (सामान्य भाषा)

  • No. of Questions – 100
  • No. of Marks – 100
  • Time Duration – Per Paper 2 Hours
  • Subjects – Hindi & English
  • Qualifying Marks – दोनों भाषाओँ में कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है.
  • Negative Marking – पर्त्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जायेंगे.

Paper 2: General Studies (सामान्य अध्ययन)

  • No. of Questions – 100
  • No. of Marks – 100
  • Time Duration – Per Paper 2 Hours
  • Negative Marking – पर्त्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जायेंगे.
  • मेरिट आधारित (इसके अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे).

Paper 3: General Aptitude (सामान्य योग्यता)

  • No. of Questions – 100
  • No. of Marks – 100
  • Time Duration – Per Paper 2 Hours
  • Negative Marking – पर्त्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जायेंगे.
  • मेरिट आधारित (इसके अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे).

BPSC AEDO Syllabus 2025 Subject Wise

बीपीएससी सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने बाले उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्य BPSC AEDO के सिलेबस की जाँच करनी चाहिए, जो निम्नलिखित है. –

BPSC AEDO General Language Syllabus

सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य हिन्दी के प्रश्न इस तरह के होंगे की अभ्यर्थी की भाषा संबंधी प्रयोग की समझदारी की जाँच की जा सके.

  • व्याकरण, समानार्थी, शब्दावली और विलोम शब्द
  • वाक्य सुधार, मुहावरे और वाक्यांश
  • पठन बोध, शब्द प्रयोग, निबंध

BPSC AEDO General Studies Syllabus

  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
  • भारत का इतिहास
  • बिहार के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं
  • सामान्य भूगोल
  • बिहार के प्रमुख भौगोलिक प्रभाग तथा यहाँ की महत्वपूर्ण नदियां
  • भारत की राज्य व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था
  • पर्यावरणीय मुद्दे और जैव विविधता
  • आजादी के पश्चात् बिहार की अर्थ-व्यवस्था के प्रमुख परिवर्तन
  • भारत का राष्ट्रीय आन्दोलन तथा इसमें बिहार का योगदान को जांचने वाले प्रश्न होंगे

BPSC AEDO General Aptitude Syllabus

  • संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न
  • पूर्ण संख्याओं का अभिकलन
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच परस्पर संबंध
  • मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएँ
  • प्रतिशत
  • अनुपात तथा समानुपात
  • औसत
  • ब्याज एवं लाभ और हानि
  • सादृश्य
  • समानता एवं भिन्नता
  • स्थान कल्पना
  • स्थान अभिविन्यास
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणा
  • अंक गणितीय तर्क शक्ति
  • शाब्दिक एवं चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-शाब्दिक श्रृंखला
  • कूट लेखन एवं कूट व्याख्या.

How to Download BPSC AEDO Syllabus 2025?

यदि आप ऑनलाइन बीपीएससी एईडीओ सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • BPSC AEDO Syllabus 2025 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • होम पेज को स्क्रॉल करके “BPSC AEDO Recruitment 2025 Advertisement” लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद ऑफिसियल नोटिफिकेशन या सिलेबस लिंक पर जाएँ.
  • अब आप सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, या प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Important Links

Download BPSC AEDO Syllabus 2025 Download PDF
BPSC AEDO Vacancy 2025 Notification Download PDF
Official Website Visit Now
Our Home Page Visit 

BPSC AEDO Selection Process

BPSC सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) 2025 भर्ती के लिए अप्लाई करने बाले उम्मीदवारों का चयन कुछ इस प्रकार होगा. –

  • Written Exam
  • Document Verification

निष्कर्ष

बीपीएससी एईडीओ भर्ती परीक्षा 2025 बिहार के शिक्षा विभाग में एक प्रतिष्ठित पद प्राप्त करने का एक शानदार अवसर है. उम्मीदवार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझकर, नियमित अभ्यास करके इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आधिकारिक सिलेबस BPSC AEDO Syllabus 2025 पीडीएफ डाउनलोड करें, एक प्रभावी स्टडी प्लान बनाएँ, और अपनी तैयारी को शुरू कर दें.

vikash

Leave a Comment