BPSC AEDO Recruitment 2025: Apply Online for 935 Assistant Education Development Officer Posts

BPSC AEDO Recruitment 2025:- यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते है तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है कि Bihar Public Service Commission (BPSC) के द्वारा Assistant Education Development Officer (AEDO) पदो पर भर्ती हेतु  कुल 935 रिक्त पदो के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे आप सभी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है और आप सभी इसमे ऑनलाइन आवेदन कैसे करेगे इसकी जानकारी पूरे विस्तार से प्रदान करेगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ।

हम आपको बता दे कि आप सभी Bihar Public Service Commission (BPSC) के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 August 2025 से शुरु कर दी गई है जिसकी अंतिम तिथि 26 September 2025 तक निर्धारित किया गया है । यदि आप जानना चाहते है इसमे ऑनलाइन आवेदन कैसे करेगे और क्या Document की जरुरत पडेगी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ।

अंत, इस आर्टिकल के नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर के इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ उठा कर सरकारी नौकरी करने की सपना को पुरा कर सकते है ।

Also Read – BPSC AEDO Syllabus 2025: Download PDF in Hindi BPSC AEDO Syllabus & Exam Pattern

BPSC AEDO Recruitment 2025 – Exam Overview

Recruiting AuthorityBihar Public Service Commission (BPSC)
Post NameAssistant Education Development Officer (AEDO)
Advt. No.:
Advt. No. 87/2025।
Total Vacancies935
Notification Release Date22nd August 2025
Application Start Date27th August 2025
Last Date to Apply26th September 2025
Exam LevelState-Level
Selection Process
  •  Written Examination
  •  Document Verification
Job Purpose
  • Recruitment of AEDOs to strengthen education development and administration in Bihar
Official Websitebpsc.bih.nic.in

 

 बिहार AEDO के बंपर पदों पर आवेदन स्टार्ट, फीस, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक- BPSC AEDO Recruitment 2025 Online Apply 

यदि आप स्नातक पास उम्मीदवार है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसमे आपको सैलरी अच्छा दिया जाएगा और यह भर्ती Bihar Public Service Commission (BPSC) के द्वारा आयोजित किया गया जा रहा है । जैसा की हमने आपको पहले ही जानकारी दे दिये है इसमे कुल 935 पदो पर भर्ति करवाया जाएगा इसकी अंतिम तिथि 26th September 2025 तक ही  है और इसमे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल के नीचे पूरे विस्तार से प्रदान किया गया है ।

यदि हम चयण की प्रक्रिया की बात करे तो इसमे आपको पहले परीक्षा पास करना होगा और उसके बाद आपका Document verification होगा और इन दो प्रक्रिया के अनुसार आपका मेरिट बनेगा और आगे इस ही आर्टिकल मे हम इसके बारे मे पूरे विस्तार से चर्चा किये है ।

अंत, इस आर्टिकल के नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर क्लिक करे इसमे आवेदन कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको हर एक चीज की जानकारी मिल सके ।

BPSC AEDO Recruitment 2025 New Notice

BPSC AEDO Vacancy 2025 Category Wise?

CategoryNo of Vacancy
Unreserved374
BC112
EWS93
SC150
ST10
EBC168
BC‑महिला28

 BPSC AEDO Eligibility 2025 

Post Name  Qualification 
Assistant Education Development Officer (AEDO)
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Bachelor’s degree) होना अनिवार्य है ।
  • आयु सीमा: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होना चाहिए

आयु सीमा में छूट:

  • Minimum Age : 21 Years.
  • Maximum Age : 40 Years.

 BPSC AEDO Job Profile 

  • प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की निगरानी
  • शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग
  • जिले/खंड स्तर पर शिक्षा संबंधित रिपोर्ट तैयार करना
  • स्थानीय शिक्षा समस्याओं का समाधान करना
  • शैक्षणिक विकास योजनाएँ बनाना

BPSC AEDO Salary 2025

AllowanceAmount (₹)
Salary₹29,200/- Per Month
LevelLevel 5
Other AllowancesAs per Government Norms

BPSC AEDO Application Fees

Category Fees 
Gen/OBC/EWS₹100/-
SC/ST/Female/₹100/-

BPSC AEDO Selection Process 2025

  • Written Exam.
  • Document Verification.
  • Medical Examination.
  • Final Merit List

Documents Required for BPSC AEDO Online Apply 

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर (सफेद कागज पर)
  • 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र
  • स्नातक डिग्री और मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • बिहार निवास प्रमाणपत्र
  • विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • आय/EWS प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

BPSC AEDO Exam Pattern 2025

जैसा हमने बताया की बीपीएससी एईडीओ भर्ती परीक्षा 2025 में तिन पेपर होंगे, यहपरीक्षा पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार की होगी और इसमें निम्नलिखित तीन पेपर शामिल होंगे. –

SubjectsExam TypeNo. of QuestionsTotal Marks
General LanguageObjective100
  • General English – 30 Marks
  • General Hindi – 70 Marks
  • Qualifying (Minimum 30% Marks in both language)
General StudiesObjective100100
General AptitudeObjective100100

How To Apply Online For BPSC AEDO Recruitment 2025

यदि आप इसमे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे कि आप सभी इसमे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है बिना कोई दिक्कत के इसमे आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से नीचे पूरे विस्तार से दिया गया है –

  • BPSC AEDO Recruitment 2025 मे ऑनलाइ आवेदन करने के आप पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट – http://bpsc.bih.nic.in/ पर जाना होगा जिसका लिकं इस आर्टिकल के नीचे दिया गया है ।

BPSC AEDO Recruitment 2025

  • होम -पेज आने के बाद आपको होम -पेज पर इसका लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
  • यदि आप पहले BPSC के वेबसाइट से आवेदन किये है तो आपको अपना ID & Password डाल कर लॉगिन करना होगा ।
  • यदि आप इसमे पहले आवेदन नही किये है तो आपको One Time Registration करना होगा ।
  • इस प्रकार के आपको One Time Registration मे मांगे गये हर एक जानकारी को सही –सही दर्ज करना होगा ।

BPSC AEDO Recruitment 2025

  • अब आपको One Time Registration हो जाने पर आपको अपना अपना ID & Password डाल कर लॉगिन करना होगा ।
  • अब आपको Creation Profile पर क्लिक करना होगा और अपना Profile  बनाना होगा ।
  • इस प्रकार से आपका आवेदन 6 स्टेप मे होगा जैसा आपको इस फोटो मे दिखाई दे रहा है ।

BPSC AEDO Recruitment 2025

  •  इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित साइज में अपलोड करना होगा ।
  • इस प्रकार से सभी जानकारी को पूरा करने बाद आपको अपना फॉर्म का रिव्यु करे और सबमिट के बटन पर क्लिक कर के सबमिट करना होगा ।
  • आवेदन फॉर्म सबमिशन के बाद आवेदन फॉर्म के प्राप्त पावती का प्रिंट या PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

अंत, इस प्रकार हमने आपको पूरे विस्तार से इसमे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान किये है अगर आपको इसमे कोई दिक्कत है तो नीचे दिये लिकं पर क्लिक कर इसमे ऑनलााइन आवेदन विडियो देख सकते है ताकि आपको मदद मिले फॉर्म भरने मे ।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको BPSC AEDO Recruitment 2025 से जुड़ी सभी आवश्यक और सटीक जानकारी विस्तार से प्रदान की है। यदि आप स्नातक (Graduation) कर चुके हैं और बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक शानदार अवसर साबित हो सकती है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित यह परीक्षा विभिन्न विभागों में ग्रेजुएट लेवल के पदों पर चयन का सुनहरा मौका है।

अगर आपको यह लेख मददगार लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और उन सभी उम्मीदवारों के साथ साझा करें जो BPSC AEDO Recruitment 2025 का इंतजार कर रहे थे। यदि आपके मन में इस भर्ती से संबंधित कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं।

Important Links

Direct Link To Apply Online In BPSC AEDO Recruitment 2025
 Online Application Form Step step video link  Video 
BPSC AEDO Syllabus Click Here 
Direct Link To BPSC AEDO Recruitment 2025 Notification Download 
Official WebsiteVisit Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now

Ajit Kumar

Ajit Kumar is a professional blogger sharing the latest job updates and career tips. He helps readers stay informed about new opportunities. Passionate about making job search easier and faster.

Leave a Comment