Bombay High Court Recruitment 2025: Apply Online for 2,381 Clerk, Peon, Driver & Stenographer Posts, Check Vacancy Notification, Eligibility and Last Date to Apply?

Bombay High Court Recruitment 2025:- बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत कुल 2,381 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जो क्लर्क, ड्राइवर, पियोन, स्टेनोग्राफर (Lower) और स्टेनोग्राफर (Higher) जैसे पदों पर हैं. यह एक सुनहरा अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. Bombay High Court Recruitment 2025 के लिए अधिसूचना 09 दिसंबर 2025 को जारी हुई है, और ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2026 है.

यदि आप Bombay High Court Clerk, Peon and More Recruitment 2025 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, तो यह बेहतरीन अवसर है. आइए, इस भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं.

यह भर्ती क्लर्क, पियोन, ड्राइवर और स्टेनोग्राफर जैसे विभिन्न पदों के लिए है, जो महाराष्ट्र के बॉम्बे मुख्यालय और नागपुर तथा औरंगाबाद बेंच में Bombay High Court Recruitment 2025 के माध्यम से भरी जाएंगी. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है, क्योंकि इन पदों पर स्थायी नियुक्ति और आकर्षक वेतनमान का प्रावधान है. इस लेख में इस भर्ती की पूरी जानकारी, योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा किया गया है.

इसके आलावा आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जहाँ से योग्य व इच्छुक सभी अभ्यर्थी डायरेक्टली Bombay High Court Recruitment 2025 Apply Online कर सकते हैं….

Bombay High Court Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleBombay High Court Recruitment 2025
OrganizationHigh Court of Bombay
Post NameClerk, Driver, Peon & Stenographer
Total Vacancy2,381
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date15th December 2025
Last Date to Apply Online05th January 2026
Vacancy NotificationReleased
राष्ट्रीयता और निवास:
भारतीय नागरिक और महाराष्ट्र का डोमिसाइल प्रमाण पत्र अनिवार्य।
QualificationGraduate & 10th
Selection Process
  • Written Exam
  • Skill Test (As per post requirement)
  • Interview (For Clerk Post Only)
  • Document Verification
  • Medical Examination
CategoryLatest Jobs
Official Websitebombayhighcourt.nic.in

बॉम्बे हाईकोर्ट भर्ती 2025: क्लर्क और स्टेनोग्राफर सहित 2,381 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी, 15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू – जाने पूरी जानकारी यहाँ – Bombay High Court Recruitment 2025

हाई कोर्ट ऑफ बॉम्बे द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए क्लर्क, पियोन, ड्राइवर, स्टेनो लोअर और स्टेनो हायर जैसे विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है. विज्ञापन के अनुसार कुल 2,381 पदों पर भर्ती की जाएगी. जो भी कैंडिडेट्स हाई कोर्ट ऑफ बॉम्बे में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो उनके लिए यह Bombay High Court Recruitment 2025 सुनहरा अवसर हो सकता है. यह भर्ती महाराष्ट्र हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आयोजित की जा रही है. इसमें आरक्षण नीतियों के अनुसार, SC/ ST/ OBC/ EWS और PWD उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी.

अगर आप Bombay High Court Clerk, Driver, Peon & Stenographer Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो बता दें अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 दिसंबर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक है. इच्छुक सभी कैंडिडेट्स bombayhighcourt.nic.in पर निर्धारित तिथि के भीतर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

Bombay High Court Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Publication of Official Notification09th December 2025
Online Application Starting Date15th December 2025
Last Date to Apply Online05th January 2026
Application Fee Submission Last Date05th January 2026

Bombay High Court Vacancy 2025

हाई कोर्ट ऑफ बॉम्बे द्वारा कुल 2381 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमे क्लर्क, पियोन, ड्राइवर, स्टेनो लोअर और स्टेनो हायर जैसे विभिन्न पद शामिल है.

Post NameTotal Vacancy
Clerk, Driver, Peon & Stenographer2,381
Post NameVacancies
Clerk1,382
Driver887
Peon37
Stenographer Lower56
Stenographer Higher19
Total2,381 Post

Bombay High Court Recruitment 2025 Eligibility Criteria

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के के अनुसार Bombay High Court Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने के इच्छुक सभी कैंडिडेट्स को पद के अनुसार निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा, जो निम्नलिखित है. –

Required Educational Qualification for Bombay High Court Recruitment – 

Post NameEducational Qualification
Clerk
  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री, साथ ही टाइपिंग की दक्षता (अंग्रेजी/मराठी में) होना अनिवार्य है.

Note:- Bombay High Court Clerk Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी हेतु Official Notification जरुर चेक करें.

Driver
  • उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास एवं वैध LMV ड्राइविंग लाइसेंस, और वाहन संभालने में कम से कम 3 वर्ष का सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए.

Note:- Bombay High Court Driver Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी हेतु Official Notification जरुर चेक करें.

Peon
  • उम्मीदवार को मराठी पढ़ने-लिखने की क्षमता, साथ ही बुनियादी पढ़ाई-लिखाई का ज्ञान होना चाहिए.

Note:- Bombay High Court Peon Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी हेतु Official Notification जरुर चेक करें.

Stenographer Lower
  • उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री, शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति, टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट, साथ ही शॉर्टहैंड की सटीकता और तेज टाइपिंग कौशल होना चाहिए.

Note:- Bombay High Court Stenographer Lower Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी हेतु Official Notification जरुर चेक करें.

Stenographer Higher
  • उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री, शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति, टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट, उन्नत शॉर्टहैंड और उच्च टाइपिंग दक्षता होना अनिवार्य है.

Note:- Bombay High Court Stenographer Higher Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी हेतु Official Notification जरुर चेक करें.

Required Age Limit for Bombay High Court Recruitment – 

  • Age Limit (As on 05-01-2026)
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 38 Years

Age Relaxation of Bombay High Court Recruitment – 

CategoryMinimum AgeMaximum Age
General18 Years38 Years
SC/ ST/ OBC18 Years43 Years
Special Backwards Class18 Years43 Years
High Court/ Government Employees18 YearsNo Age Limit.

Bombay High Court Clerk, Peon and More Recruitment 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
For All CandidatesRs. 1,000/-
Mode of PaymentOnline

Bombay High Court Recruitment 2025 Selection Process

बॉम्बे हाईकोर्ट भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण (जैसे टाइपिंग/शॉर्टहैंड टेस्ट) और साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं. विस्तृत जानकारी अधिसूचना में दी गई है। योग्य उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा. अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ें. –

  • Written Exam
  • Skill Test (As per post requirement)
  • Interview (For Clerk Post Only)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Bombay High Court Salary

विभिन्न पदों के लिए वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित है. क्लर्क के लिए लगभग ₹25,500/- से ₹81,100/- रुपये, जबकि अन्य पदों के लिए पद-विशिष्ट स्केल लागू होगा। भत्ते और सुविधाएं अलग से मिलेंगी, विस्तृत जानकारी अधिसूचना में देखें. –

Post NameSlary
Clerk₹29,200/- to ₹92,300/- रुपये + भत्ते
Driver₹29,200/- to ₹92,300/- रुपये + भत्ते
Peon₹16,600/- to ₹52,500/- रुपये
Stenographer Lower₹49,100/- to ₹1,55,800/- रुपये + भत्ते
Stenographer Higher₹56,100/- to ₹1,77,500/- रुपये + भत्ते

How to Apply Online for Bombay High Court Recruitment 2025?

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. यदि आप इंटरेस्टेड हैं और Bombay High Court Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • Bombay High Court Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए हाई कोर्ट ऑफ बॉम्बे के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

Bombay High Court Recruitment 2025

  • होम पेज से Recruitment बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट विंडो ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

Bombay High Court Recruitment

  • आप यहाँ से जिस भी पोस्ट के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं, उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करना है, और यदि आप Stenographer (Higher Grade) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो “Applications are invited for the post of Stenographer (Higher Grade) on the establishment of the High Court of Judicature at Bombay, Principal Seat at Bombay and it’s Benches at Nagpur and Aurangabad.” का सेक्शन मिलेगा, जिसमे आना है.
  • यहाँ पर Apply Online लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है. (लिंक 15 दिसंबर 2025 से सक्रिय होगा).
  • और ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना शुरू करने से पहले, कैंडिडेट को “SBI Collect” जो एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे फैसिलिटी है, के ज़रिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके एग्जामिनेशन फीस Rs.1000/- देनी होगी, और एक अल्फान्यूमेरिक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे ऑनलाइन एप्लीकेशन में फीस डिटेल्स/SB Collect रेफरेंस नंबर में सही से भरना होगा, अगर नंबर मैच नहीं होता है, तो एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
  • इसके बाद आपको अपना Online Application Form भरना है, और मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • और आपको अपने पास मौजूद एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट के अनुसार अपना पूरा नाम (स्पेलिंग) सही भरना है.
  • आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करते समय सिर्फ़ एक जगह (जैसे बॉम्बे में प्रिंसिपल सीट, नागपुर में बेंच या औरंगाबाद में बेंच) चुननी होगी. एक बार जगह चुनने और एप्लीकेशन जमा करने के बाद, किसी भी हालत में एक जगह से दूसरी जगह में बदलाव, सुधार या ट्रांसफर की कोई रिक्वेस्ट नहीं मानी जाएगी.
  • अंत में, सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online Bombay High Court Recruitment 2025Link Active on 15.12.2025
Download Bombay High Court Recruitment 2025 Official NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
More Govt. JobsClick Here

Bombay High Court Vacancy 2025 Notification Download

Post NameVacancy Notification
Bombay High Court Clerk Recruitment NotificationDownload PDF
Bombay High Court Driver Recruitment NotificationDownload PDF
Bombay High Court Peon Recruitment NotificationDownload PDF
Bombay High Court Stenographer Lower Recruitment NotificationDownload PDF
Bombay High Court Stenographer Higher Recruitment NotificationDownload PDF

Conclusion

बॉम्बे हाईकोर्ट भर्ती 2025 बेसब्री से इन्तेजार कर रहे युवाओं के लिए एक प्रमुख अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड करें और तैयारी शुरू करें. आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेज तैयार रखना होगा.

इस आर्टिकल में Bombay High Court Recruitment 2025 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी प्रदान कराया गया है, साथ हीं डायरेक्ट लिंक्स भी साझा किया है जिसके माध्यम से आप सभी 15 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और हाई कोर्ट ऑफ बॉम्बे के इस बंपर भर्ती का लाभ उठा सकते हैं.

FAQ’s – Bombay High Court Recruitment 2025

बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2025 में कुल कितने पदों पर भर्ती हो रही है?

कुल 2,381 पदों पर भर्ती हो रही है, जिसमें क्लर्क, पियोन, ड्राइवर, स्टेनो लोअर और स्टेनो हायर शामिल हैं.

बॉम्बे हाई कोर्ट में कौन-कौन से पदों पर कितनी भर्ती हो रही है?

क्लर्क (1382), पियोन (887), ड्राइवर (37), स्टेनो लोअर (56) और स्टेनो हायर (19) पद है.

Bombay High Court Recruitment 2025 Last Date कब है?

जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार इच्छुक कैंडिडेट 15 दिसंबर 2025 से लेकर 05 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

बॉम्बे हाईकोर्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप योग्य हैं और बॉम्बे हाईकोर्ट भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://bombayhighcourt.nic.in/ या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment