Bihar STET Result 2025 (Out Today): Check Now BSEB STET 2025 Exam Result & Check Cut Off Marks @bsebstet.org

Bihar STET Result 2025:- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित Bihar Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2025 की परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. अगर आप भी उनमे से एक हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इसकी तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जो उम्मीदवारों के लंबे इंतजार को खत्म करने वाली है. बोर्ड के चेयरमैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Bihar STET Result 2025 ऑफिशियली 05 जनवरी 2026 को प्रकाशित कर दिया गया है, जिसे आप सभी अभ्यर्थी bsebstet.org यानि इसके आधिकारिक पोर्टल से चेक व डाउनलोड कर पाएंगे.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित की गई सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 का परिणाम कल यानी 05 जनवरी 2026 (शाम 06:00 PM) को घोषित कर दिया गया है. इसीलिए हमने इस लेख में BSEB Bihar STET Result 2025 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी शेयर किया गया है. साथ हीं चेक करने की प्रक्रिया, कट ऑफ मार्क्स, पासिंग प्रतिशत और अन्य महत्वपूर्ण बिवरण शामिल है.

LATEST NEWS:- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा Bihar STET Result 2025 ऑफिशियली पब्लिश कर दिया गया है 05 जनवरी 2026 को. CBT के माध्यम से दिनांक 14.10.2025 से 16.11.2025 तक आयोजित इस परीक्षा में सम्मिलित 4,42,214 अभ्यर्थियों में कुल 2,56,301 अभ्यर्थी (1,04,167 महिला अभ्यर्थी एवं 1,52,134 पुरुष अभ्यर्थी) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्णता का प्रतिशत 57.96% है. आप सभी अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Bihar STET Result 2025

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरना में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से आप सभी अभ्यर्थी BSEB STET Result 2025 चेक व डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन…

Bihar STET Result 2025 – Overviews

Name of the ArticleBihar STET Result 2025
Board NameBihar School Examination Board, Patna
Examination NameSecondary Teacher Eligibility Test (STET) 2025
Bihar STET Result Date05th January 2026 
Bihar STET Exam Date14 October 2025 to 16th November 2025
STET Result ModeOnline
Bihar STET Result Download LinkGiven Below
STET Result StatusRELEASED
StateBihar
CategoryResult
Official Websitebsebstet.org

BSEB Bihar STET Result 2025

बिहार राज्य में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 का रिजल्ट ऑफिशियली जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इसकी तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2025 में आयोजित की गई थी, और अब Bihar STET Result 2025 जारी होने वाला है. BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि Bihar STET Result सोमबार (05 जनवरी 2026) को आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है, जिसे परीक्षा में सम्मलित सभी उम्मीदवार इसके आधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन Bihar STET Result 2026 चेक कर पाएंगे.

बिहार STET (Bihar Secondary Teacher Eligibility Test) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसका आयोजन BSEB द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा दो पेपरों में विभाजित होती है. जिन भी अभ्यर्थियों ने Bihar STET Exam दिया है, और Bihar STET Result 2025 अनाउंसमेंट का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं, वह अपना रिजल्ट अब जल्द हीं देख सकते हैं.

BSEB Bihar STET Result 2025

Bihar STET 2025 Result Important Date

EventsDates
Bihar STET Exam Start Date14th October 2025
Bihar STET Exam End Date16th November 2025
Bihar STET Answer Key Release Date24th November 2025
Availability Period24th to 27th November 2025
Raise Objection Start Date24th November 2025
Raise Objection Last Date28th November 2025 (Extended)
Final Answer Key05th January 2026
Bihar STET 2025 Result Date05th January 2026

Bihar STET Result 2025 Kab Aayega?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने Bihar Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2025 Result की तारीख कन्फर्म कर दी है. BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर के अनुसार, रिजल्ट सोमवार, 05 जनवरी, 2026 को आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन जारी किया जा चूका है. हालांकि रिजल्ट जारी करने के समय की जानकारी नहीं दी गई है. हालाँकि, Bihar STET Result 2025 ऑफिशियली पब्लिश होने के बाद आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.

Bihar STET Result 2025

Bihar STET Qualifying Marks 2025

Bihar STET 2025 के लिए क्वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित कैटेगरी-वाइज न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे, जो इस प्रकार हैं. –

CategoriesSTET 2025 Minimum Qualifying Marks
सामान्य (General)50%
पिछड़ा वर्ग (BC)45.5%
अति पिछड़ा वर्ग (EBC)42.5%
अनुसूचित जाति (SC)40%
अनुसूचित जनजाति (ST)40%
महिला उम्मीदवार (Women)40%
दिव्यांग (PwD)40%

ये अंक Bihar STET Qualifying Marks कुल प्राप्तांकों पर आधारित हैं. यदि कोई उम्मीदवार इन न्यूनतम अंकों को प्राप्त करता है, तो वह परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाएगा.

Bihar STET 2025 Cut Off Marks

बिहार Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2025 में सम्मलित होने बाले अभ्यर्थियों को कट-ऑफ अंक जानना बेहद जरूरी है. STET 2025 में हर श्रेणी के लिए कट-ऑफ अलग-अलग निर्धारित है, जो इस प्रकार है. –

CategorySTET 2025 Cut Off Marks (Expected)
सामान्य (General)75
पिछड़ा वर्ग (BC)68.25
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)63.75
अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांग (SC/ST/PwD)60
महिला उम्मीदवार (Women)60

ध्यान दें, कटऑफ मार्क्स रिजल्ट के साथ जारी किए जा सकते हैं, जो वास्तविक पासिंग से अलग हो सकते हैं, क्योंकि कटऑफ मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए उपयोग होता है.

Bihar STET Result 2025 Download Link

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा अभी Bihar STET Result 2025 जारी नहीं किया गया है, लेकिन न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार 14 अक्टूबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2025 का रिजल्ट 05 जनवरी 2026 (सोमबार) को जारी हो चूका है. यदि आपने बिहार STET 2025 परीक्षा दिया है, और रिजल्ट के इन्तेजार में है, तो आधिकारिक तौर पर Bihar STET Result पब्लिश होने के बाद आप बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल bsebstet.org पर जाकर आवश्यक क्रेडेंशियल (रोल नंबर/ डेट ऑफ बर्थ) आदि बिवरण का उपयोग करके ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं.

आप सभी की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में Bihar STET Result 2025 Download Link उपलब्ध कराया गया है, जो बोर्ड द्वारा ऑफिशियली STET Result 2025 प्रकाशित किये जाने के बाद सक्रिय हो जायेगा. सीधा लिंक निचे उपलब्ध है, जहाँ से Bihar STET Result 2025 Online देख सकते हैं.

How to Check & Download Bihar STET Result 2025?

यदि आपने बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 दिया है, और अपना Bihar STET Result 2025 चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके BSEB STET Result देख सकते हैं ऑफिशियली पब्लिश होने के बाद. –

Bihar STET Result 2025

  • होम पेज पर आपको Click here to View/Download STET – 2025 Result का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा.

Bihar STET Result

  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, DOB आदि मांगी गई जानकारी दर्ज करके लॉगिन करना है.
  • इसके बाद आपका BSEB STET RESULT 2025 स्क्रीन पर पर्दर्शित हो जायेगा.
  • अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं, और पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Important Links

Direct Link to Download Bihar STET Result 2025Check Now
Bihar STET Result 2025 (Paper Notice)Download
Official WebsiteVisit Now
For More UpdateClick Here

Conclusion

BSEB Bihar STET Result 2025 आधिकारिक तौर पर 05 जनवरी 2026 को जारी किया जा चूका है. परिणाम ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट जारी होने के समय वेबसाइट पर नजर रखें, सीधा लिंक इस पेज पर उपलब्ध है. क्योंकि बड़ी संख्या में विजिटर्स के कारण साइट में देरी हो सकती है. रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड भी डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें उम्मीदवारों के प्राप्तांक, क्वालिफाइंग स्टेटस और अन्य विवरण शामिल होंगे.

फिलहाल, इस आर्टिकल में Bihar STET Result 2025 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी साझा किया गया है. साथ हीं रिजल्ट लिंक्स भी दिया गया है, जो BSEB द्वारा रिजल्ट जारी किये जाने के बाद सक्रिय हो जायेगा. आप सभी परीक्षार्थी दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार एसटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं!

FAQ’s – Bihar STET Result 2025 

बिहार STET 2025 का रिजल्ट कब जारी होगा?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा बिहार STET रिजल्ट 05 जनवरी 2026 (सोमवार) को जारी कर दिया गया है.

Bihar STET Result कहाँ से चेक कर सकते हैं?

Bihar Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2025 में सम्मलित हुए सभी उम्मीदवार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://bsebstet.org/ से आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं.

Bihar STET Result चेक करने के लिए क्या-क्या डिटेल्स चाहिए?

बिहार STET रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए यूजर ID और पासवर्ड (जो आवेदन के समय बनाया गया था) की जरूरत होगी.

क्या रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी होगी?

हाँ, संभावना है कि रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.

STET क्वालिफिकेशन कितने समय तक वैलिड रहती है?

वर्तमान गाइडलाइंस के अनुसार STET क्वालिफिकेशन लाइफटाइम (जीवन भर) के लिए वैलिड है

Bihar STET पेपर 1 और पेपर 2 में क्या अंतर है?

पेपर 1: कक्षा 9-10 (सेकेंडरी लेवल) के लिए.
पेपर 2: कक्षा 11-12 (सीनियर सेकेंडरी) के लिए.

STET पास करने के बाद क्या करना चाहिए?

क्वालिफाई करने पर एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे बिहार सरकार की टीचर भर्ती (जैसे TRE) में अप्लाई कर सकते हैं.

Bihar STET 2025 Qualifying Marks क्या है?

पासिंग प्रतिशत क्वालीफाइंग क्राइटेरिया के आधार पर तय होता है, जो ऊपर दिए गए हैं. सामान्य कैटेगरी के लिए 50%, बैकवर्ड क्लासेस के लिए 45% और SC/ST/डिसेबिलिटी के लिए 40% पासिंग प्रतिशत है. यह प्रतिशत पेपर 1 (कक्षा 9-10 शिक्षक) और पेपर 2 (कक्षा 11-12 शिक्षक) दोनों के लिए लागू होता है. कुल पासिंग प्रतिशत की गणना प्राप्त अंकों के आधार पर की जाती है. यदि उम्मीदवार इन प्रतिशत को प्राप्त करते हैं, तो वे शिक्षक पात्रता प्राप्त कर लेंगे. बोर्ड द्वारा जारी स्कोरकार्ड में पासिंग स्टेटस स्पष्ट रूप से दर्शाया जाएगा.

vikash

Leave a Comment