Bihar STET Answer Key 2025 (Link Out): Download BSEB STET 2025 Provisional Answer Key & Response Sheet PDF, Raise Objection Date @bsebstet.org

Bihar STET Answer Key 2025:- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने Bihar Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2025 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी आज जारी कर दी है. यह उत्तर कुंजी उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो परीक्षा में दिए गए उत्तरों की जांच करने और अपनी स्कोरिंग का अनुमान लगाने में मदद करेगी. परीक्षा 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई थी, और अब Bihar STET Answer Key 2025 उत्तर कुंजी 24 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया गया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपनी प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकेंगे. और यदि कोई असहमति लगे, तो आपत्ति दर्ज करने का अवसर भी आज से उपलब्ध है.

यदि आपने भी बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 दिया है, और बोर्ड द्वारा Bihar STET Answer Key 2025 जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो आपको बता दें आधिकारिक तौर पर Bihar STET 2025 Answer Key प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दिया गया है, जिसे bsebstet.org से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑनलाइन के माध्यम से Bihar STET Answer Key 2025 चेक व डाउनलोड कैसे करना है? इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर किया गया है, साथ हीं डायरेक्ट लिंक्स भी उपलब्ध कराया गया है. ताकि परीक्षार्थी Bihar STET 2025 Answer Key Download कर सकें आसानी से…

Bihar STET Answer Key 2025 – Overviews

Name of the ArticleBihar STET Answer Key 2025
Board NameBihar School Examination Board (BSEB), Patna
Examination NameBihar Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2025
Date of Exam14th October to 16th November 2025
Bihar STET Answer Key Release Date24th November 2025
Mode of DownloadOnline
Bihar STET Answer Key Objection Last Date27th November 2025 28th November 2025 (Extended
Objection FeesRs. 50/- (Per Question)
CategoryAnswer Key
Official Websitebsebstet.org

BSEB ने जारी किया Bihar STET 2025 का उत्तर कुंजी, 27 नवंबर तक रहेगा अपलोड – यहाँ से कर पाएंगे चेक व डाउनलोड – Bihar STET 2025 Answer Key

बिहार एसटीईटी (बिहार सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की योग्यता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा BSEB, पटना द्वारा संचालित होती है. STET पास करने वाले उम्मीदवार बिहार में सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं. यदि आप इस परीक्षा में शामिल हुए है तो बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 24 नवंबर 2025 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2025) का उत्तर कुंजी Bihar STET Answer Key 2025 ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

जो भी कैंडिडेट्स बिहार सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET 2025) में सम्मलित हुए हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें उक्त परीक्षा का Response Sheet उत्तरकुंजी समिति के वेबसाइट bsebstet.org पर दिनांक 24.11.2025 से 27.11.2025 तक अपलोड रहेगा. संबंधित विद्यार्थी अपने User ID & Password के माध्यम से अपने Bihar STET 2025 Response Sheet देख सकते हैं.

Bihar STET Answer Key 2025

और यदि बोर्ड द्वारा जारी Response Sheet के उत्तरकुंजी में यदि किसी अभ्यर्थी को प्रतीत होता है की उत्तरकुंजी में किसी प्रश्न का उत्तर त्रुटिपूर्ण है तो अभ्यर्थी समिति के वेबसाइट पर निर्धारित अवधि 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से अपनी आपति दर्ज कर सकते हैं.

Raise Objections for Bihar STET Answer Key 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा Bihar STET Answer Key 2025 में किसी भी अभ्यर्थी को उत्तरकुंजी में किसी प्रश्न का उत्तर त्रुटिपूर्ण है तो अभ्यर्थी समिति के वेबसाइट पर दिए गए लिंक “Click Here for Objection STET 2025” पर क्लिक करके निर्धारित अवधि 28 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन के माध्यम से अपनी आपति दर्ज कर सकते हैं.

Bihar STET Answer Key 2025

हालाँकि, बिहार एसटीईटी उत्तर कुंजी 2025 के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न ₹50/- निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.

CategoryObjection Fees
All Candidates₹50/- (Per Question)
Payment ModeDebit Card/ Credit Card/ Net Banking

Bihar STET Answer Key 2025 Important Date

EventsDates
STET Exam Start Date14th October 2025
STET Exam End Date16th November 2025
STET Answer Key Release Date24th November 2025
Availability Period24th to 27th November 2025
Raise Objection Start Date24th November 2025
Raise Objection Last Date28th November 2025
Final Answer KeyNotify Soon
Bihar STET 2025 Result DateNotify Soon

Bihar STET Answer Key 2025 Download Link

यदि आप Bihar Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2025 में शामिल हुए हैं, और अब समिति द्वारा जारी ऑफिसियल बिहार एसटीईटी उत्तर कुंजी 2025 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर Response Sheet के उत्तरकुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए Bihar STET Answer Key 2025 डाउनलोड करने का लिंक इस लेख में निचे उपलब्ध कराया गया है, ताकि आप सभी अभ्यर्थी Bihar STET Answer Key 2025 Download कर सकें बिना किसी परेशानी के.

How to Check & Download Bihar STET Answer Key 2025?

अगर आप ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन Bihar STET Answer Key 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • Bihar STET Answer Key 2025 Download करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा इस प्रकार. –

Bihar STET Answer Key

  • यहाँ पर “CLICK HERER TO DOWNLOAD RESPONSE SHEET (ANSWER KEY) STET 2025” का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं लॉगिन पेज खुलकर आ जायेगा.
  • अब आपको अपना Login Details दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा, जहाँ से आप Response Sheet के उत्तरकुंजी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं, और अपनी प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं.

How to Raise Objection for Bihar STET Answer Key 2025?

वैसे अभ्यर्थी जो समिति द्वारा जारी Bihar STET Answer Key 2025 के खिलाफ अपनी आपति दर्ज करना चाहते हैं, वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आपति दर्ज करा सकते हैं. –

  • Bihar STET Answer Key 2025 Raise Objection के लिए समिति के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • होम पेज पर आपको “Click Here for Objection STET 2025” का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना Login Details दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा, जहाँ पर आपको Objection Link मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं Answer Key Objection Form खुल जायेगा.
  • अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरें, जैसे कि प्रश्न संख्या, उत्तर पर आपत्ति का प्रकार, और जो भी ऑब्जेक्शन है उसका कारण साफ-साफ भरना होगा.
  • इसके बाद प्रति प्रश्न के लिए ₹50/- के हिसाब से ऑब्जेक्शन शुल्क Debit Card/ Credit Card/ Net Banking के माध्यम से भुगतान करना होगा.
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक कर देना है, इस तरह आपका ऑब्जेक्शन सफलतापूर्वक दर्ज हो जायेगा.

Important Links

Direct Link to Download Bihar STET Answer Key 2025Click to Download 
Bihar STET Answer Key 2025 Official NoticeDownload
Bihar STET Answer Key 2025 Objection Last Date (Extended) NoticeDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdateClick Here

Conclusion

यदि आप बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 में शामिल हुए हैं, तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Bihar STET Answer Key 2025 चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर कुंजी डाउनलोड करने का लिंक 24 नवंबर 2025 रात 09:00 PM तक सक्रिय हो जायेगा, सभी अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करके Response Sheet उत्तर कुंजी डाउनलोड कर पाएंगे. और यदि समिति द्वारा जारी ऑफिसियल उत्तरकुंजी में किसी प्रश्न का उत्तर त्रुटीपूर्ण रहता है तो 27 नवंबर 2025 तक अपनी आपति दर्ज कर सकते हैं.

FAQ’s – Bihar STET Answer Key 2025

बिहार STET उत्तर कुंजी 2025 कब जारी होगा?

समिति द्वारा बिहार STET उत्तर कुंजी 2025 24 नवंबर 2025 रात 09:00 PM को जारी कर दिया जायेगा.

बिहार STET उत्तर कुंजी 2025 पीडीएफ कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 में सम्मलित हुए अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://bsebstet.org/ से डाउनलोड कर सकते हैं, जब लिंक सक्रिय हो जायेगा.

क्या मैं बिहार STET उत्तर कुंजी 2025 के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकता हूं?

हाँ, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जारी नोटिस के अनुसार 24 नवंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक आपत्ति विंडो खुला रहेगा.

प्रोविजनल और फाइनल उत्तर कुंजी में क्या अंतर है?

प्रोविजनल कुंजी आपत्तियों के लिए खुली होती है, जबकि फाइनल कुंजी सभी चुनौतियों की समीक्षा के बाद जारी की जाती है और परिणाम के लिए उपयोग की जाती है.

बिहार STET उत्तर कुंजी 2025 के लिए आपत्ति शुल्क क्या है?

आपत्ति शुल्क प्रति प्रश्न 50 रुपये है, जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान किया जा सकता है.

बिहार STET उत्तर कुंजी 2025 का उपयोग करके अंक कैसे गणना करें?

अपनी उत्तरों को कुंजी से मिलाएं; प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1 अंक जोड़ें, गलत या अनुत्तरीत के लिए कोई नेगेटिव नहीं, अस्थायी स्कोर अनुमानित करें.

Bihar STET Answer Key 2025 क्यों महत्वपूर्ण है?

यह स्कोर अनुमानित करने, मूल्यांकन की सटीकता सत्यापित करने, विसंगतियों को चुनौती देने और अंतिम परिणाम में निष्पक्षता सुनिश्चित करने में मदद करती है.

बिहार STET 2025 में मार्किंग स्कीम क्या है?

प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1 अंक, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

Bihar STET Result 2025 कब जारी होगा?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा STET Result 2025 जल्द हीं घोषित किया जायेगा.

vikash

Leave a Comment